सैफ अली खान-ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।
फिल्म के ट्रेलर में धांसू एक्शन देखने को मिल रहा है।
फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड किरदार में हैं।
यह फिल्म आर मधावन और विजय सेतुपति स्टारर तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है।
फिल्म में दो बड़े बॉलीवुड स्टार्स के होने की वजह से फैंस के दिलों में उम्मीदें जाग गई हैं।
फिल्म का 2 मिनट 50 सेकंड लंबा ट्रेलर पुलिस ऑफिसर विक्रम और गैंस्टर वेधा के ऊपर आधारित है।
विक्रम वेधा पुष्कर-गायत्री की तरफ ले लिखी और डायरेक्ट की गई एक एक्शन-थ्रिलर है।
विक्रम वेधा की कहानी ट्विस्ट और टर्न से भरी है, क्योंकि सख्त पुलिस वाला विक्रम एक खूंखार गैंगस्टर वेधा की कहानी है।
इस फिल्म की कहानी विक्रम और बेताल की कहानी से प्रेरित हैं।