Ram Charan किसी पहचान के मोहताज नहीं है। ये साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार चिरंजीवी के बेटे है।
Ram Charan के कैरियर की शुरुवात 2007 में chirutha फिल्म से हुई थी।
Ram Charan ने Rangasthalam और RRR जैसी कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मे दिए है।
Ram Charan अपनी जिंदगी राजा जैसी जीते है। इनके पास किसी चीज़ की कमी नहीं है।
Ram Charan हैदराबाद के सबसे महंगे घर में रहते है जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ है।
Ram Charan के पास एस्टन मार्टिन, रॉल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज जीएल 350 जैसी बहुत की गाड़िया है।
Ram Charan हैदराबाद के सबसे अमीर परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
Ram Charan महीने का 3 करोड़ से अधिक कमा लेते है और सलना 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेते है।
Ram Charan की टोटल नेट वर्थ करीब 1300 करोड़ से भी ज्यादा है।