नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप जानने वाले है Miss You Status in Hindi , Miss You Quotes In Hindi तो चलिए शुरुवात करते है। ऐसे स्टेटस आपको जिसकी भी याद आ रही है उसे भेजकर उससे अपना प्यार जाता सकते है।
इन Miss You Status in Hindi को हमने बहुत ही खोजबीन करके आपके सामने प्रदर्शित किया हुआ है। ज्यादातर लोग ऐसे Miss You Quotes अपनी गर्लफ्रेंड, माँ , Wife , या लड़किया को भेजते है। और उनके प्रति अपने प्यार को जताते है।
तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए Miss You Status in Hindi की शुरवात करते है।

Miss You Status in Hindi

पगली तुझे हिचकियाँ नहीं आती क्या रातों में, न जाने कितना तुझे याद करते है हम अपनी तनहाइयो में।
कैसे करूं मैं साबित कि तुम याद बहुत आती हो, एहसास तुम समझती नहीं और जताना हमें आता नहीं।
ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए,
जिसकी याद में तड़प रहे हैं हम उसे ख़बर हो जाए|
Miss You Status in Hindi

जब भी तेरी याद आती है, तब मै अपने दिल पे हाथ रखता हूं, क्योंकि मुझे पता है, तू कही मिले न मिले लेकिन यहा जरुर मिलेगी।
काश कोई ऐसा चमत्कार हो जाये जिससे तू मेरी जिंदगी में फिर से वापस लौट आये। – I Miss You
अगर फुर्सत कभी मिले तो हमें भी याद कर लेना,
हम तो हर पर आपके याद में खोया रहेते है ,
एक हिचकी आने से भी हम तो खुश हो जाते है |
Miss You Status in Hindi

जिंदगी में हर चीज हैं मेरे पास, पर अफ़सोस बस तेरा साथ ही नहीं हैं मेरे पास।
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी सी हो गयी हैं, तेरी यादों के सहारे जीना ही मेरी मज़बूरी हो गयी हैं।
ख्वाहिश तो बस अब हमारी एक ही हैं की जल्द से जल्द हमारी उनसे मुलाकत हो जाये।
Miss You Status in Hindi
काश उन्हें पता चल जाये की हम उनके बिना खुद को कितना अधूरा मेहसूस कर रहे हैं।
हर दूरी मिटानी पड़ती है, हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है आपके के पास वक़्त ही नहीं है,
इसलिए आज कल, खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है|
तरस रहे हैं हम बहुत तुझसे मिलने के लिए, अगर थोड़ा सा भी वक्त हैं तो Please आ जाओ हमसे एक बार मिलने के लिए।