Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi: भाई की फिक्र और जिम्मेदारियों में ही उनका प्यार छुपा होता है। भाई से रिश्ता सिर्फ खून का नहीं होता, बल्कि वक्त के साथ दोस्ती का बन जाता है। हर वक्त लड़ने झगड़ने वाला भाई जरूरत पड़ने पर दुनिया जहान से आपकी सुरक्षा करता है। लड़का हो या लड़की लोग अपने भाई के सपोर्ट के कारण खुद में अधिक आत्मविश्वास महसूस करते हैं और समाज में निडरता से रह पाते हैं।
वहीं भाई छोटा हो या बड़ा वह हमेशा अपनी बहन को लेकर प्रोटेक्टिव रहता है। भाई के साथ इस गहरे रिश्ता और इसी लगाव को भारत में हिंदू परंपरा के मुताबिक रक्षाबंधन और भाई दूज के मौके पर सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन भाई के साथ ये अटूट रिश्ता केवल भारत में ही नहीं दुनियाभर में भी उतना ही शक्तिशाली होता है। इस कारण हर साल दुनियाभर में लोग धूमधाम से ब्रदर्स डे सेलिब्रेट करते हैं। 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

“भैया, आप हमारी ज़िंदगी के सच्चे हीरो हो। भगवान ने आपको हमारे जीवन में भेजकर हमें आपसे बहुत प्यार और समर्पण की शिक्षा दी है। भैया दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!”
“तुम्हारी मुस्कान मेरे जीवन को सुनहरा बनाती है। तुम्हारे साथ गुजरे पलों ने मेरे जीवन को रंगीन बनाया है। भैया, आपकी कमी अब से भी अधिक महसूस होती है। भैया दिवस मुबारक हो!”
“भैया होते हैं वो स्नेह और सम्मान की पहचान, जो हमारे जीवन को खुशियों से भर देते हैं। आपके साथ बिताए हर पल पर अभिमान है। भैया दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!”
“तुम्हारा मस्त और मुस्कानी भरा होनहार व्यक्तित्व मेरे जीवन को आनंदित करता है। भैया, तुम मेरी ज़िन्दगी का संगीत हो। भैया दिवस की शुभकामनाएं!”
“जिंदगी में तुम्हारा साथ मिला होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। तुम्हारी हर मुसीबत में तुम्हारा समर्थन मेरे लिए अनमोल है। भैया दिवस मुबारक हो!”
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

Happy Brothers Day Wishes in Hindi
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
भाई – एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार
जो एक पिता, मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज पूरी लगन से निभाता है
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
प्यारा भाई यह मेरा है
इस छोटे भाई के जीवन में बड़े भाई की अहमियत पिता से थोड़ी भी कम नहीं
क्योंकि हर तकलीफ के समय
तुम मेरे साथ जो खड़े होते हो
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

बहिन को चाहिए भाई का प्यार
नही चाहिए सोने के हार
यू ही बना रहे यह रिश्ता सालो साल
मिले भाई को खुशियाँ अपार
आँखों में शराफ़त चाल में नजाकत
दिल में सच्चाई और चहेरे में सफ़ाई
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको भाई
माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते है
लेकिन खुल के कैसे है जीना
भाई हमें सिखाते हैं
Happy Brothers Day Wishes in Hindi

प्यार भी करती है,
मुझे डांटती भी है,
वो बहन ही है जो,
मुझे सबसे ज्यादा चाहती भी है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
मेरे हर गम को अपना बना लेता है,
वो मेरा भाई ही तो है,
जो खुद रोकर भी मुझे हंसा देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
मुझ पर मुसीबत आती है तो वो संभाल लेता है,
पीछे हटने का भाई नाम नहीं लेता है,
खुश रहूं मैं और मेरा परिवार सारा,
इसी सोच के साथ वो हर काम को अंजाम देता है.
सिबलिंग डे की शुभकामनाएं
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi
चांद से चांदनी लाए हैं,
बहारों से फूलों के साथ खुशबू लाए हैं,
सजाने आपका जन्मदिन हम,
दुनिया की सारी खुशियां लाए हैं।
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाईशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।
हम लड़ते जरूर हैं लेकिन मैं तुम्हें,
दिल से प्यार करता हूँ !
मेरे प्यारे भाई तुम्हें जन्मदिन मुबारक हो !
जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे भाई,
आपके साथ प्यार और देखभाल,
के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !
फूलो सा महके जीवन तुम्हारा,
हर खुशियां चूमे कदम तुम्हारा,
बस यूँ ही बना रहे साथ हमारा !
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं।
खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात
भाई हमेशा साथ होता है।
तुम्हारे साथ मेरा बचपन यादगार रहा
तुम्हारे साथ मेरा हर दिन मजेदार रहा
जिंदगी भर इसी तरह बनकर रहना
मेरे पार्टनर इन क्राइम
मुबारक हो तुमको ब्रदर्स डे मेरे भाई।
साथ-साथ खेले, साथ पले-बढ़े
मेरे भाई का प्यार कभी न कम पड़े।
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

माना तुमसे लड़ती हूं, झगड़ती हूं मैं,
पर हक से तुमसे सब कह सकती हूं मैं,
भाई का प्यार दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता है,
तुम्हारे होने से दुनिया की सबसे लकी बहन हूं मैं,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं
भाई का होना तोहफे से कम नहीं,
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं.
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं भाई
खुशनसीब है वो बहन,
जिसके पास भाई होता है,
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात,
भाई हमेशा साथ होता है,
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi
भाई,एक बहन के जीवन का ऐसा किरदार है,
जो एक पिता,मित्र और भाई की भूमिका
और फर्ज पूरी लगन से निभाता है.
हैप्पी ब्रदर्स डे मेरे भाई
दुनिया से एक ही आवाज़ आई,
हम दोंनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई.
हे प्रभू मेरी शुभकामनाओं में इतना असर रहे
मेरा भाई अपने जीवन में हमेशा खुश रहे।
राम को जैसे मिले थे लक्ष्मण,
बलराम को मिले थे कन्हाई,
ऐसे ही इस जन्म में मुझको,
मिला है मेरा प्यारा भाई.
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
मेरा भाई मेरे साथ हो।
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi

तेरे बिना जहां चल सकूं ऐसा नहीं कोई ‘वे’
इसलिए आज कहता हूं हैप्पी ब्रदर्स डे।
हम लड़ते हैं, खेलते हैं,
एक साथ खाते हैं,
राज साझा करते हैं,
एक दूसरे को ब्लैकमेल करते हैं,
लेकिन एक चीज जो स्थिर है,
वह है तुम, मेरे भाई को,
हैप्पी ब्रदर्स डे की दिवस की शुभकामनाएं।
दूर हैं तो क्या हुआ, आज का दिन तो हमें याद है,
तुम ना ही पर तुम्हारा साया हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते हैं,
पर देख लो ब्रदर्स डे याद है मुझे।
खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता।
आये न कभी दरार मन में बस ऐसे ही दिल मिलें
साथ-साथ चलते-चलते कट जाएंगे सब गिले – शिकवे।
ब्रदर्स डे की बधाई!
Happy Brothers Day 2023 Wishes in Hindi
पिता, दोस्त, शिक्षक तुम्हीं हो
तेरे लिए सब शब्द कम हैं
कैसे लिखूं तेरी भूमिका।
ब्रदर्स डे की शुभकामनाएं!
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है,
ब्रदर्स डे की बधाई।
भाई का होना तोहफे से कम नहीं
बिना भाई के जीवन में रंग नहीं।
हे प्रभू मेरी शुभकामनाओं में इतना असर रहे
मेरा भाई अपने जीवन में हमेशा खुश रहे।
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो,
मेरा भाई मेरे साथ हो।
मेरा भाई मेरी जान है
वो ही मेरी शान है।