नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Urdu Captions in Hindi 2022 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।
हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Urdu Captions In Hindi 2022 डाले है। आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये। तो चलिए शुरू करते है।
Urdu Captions In Hindi 2022

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा ।
मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा ।।
वो बारिश में कोई सहारा ढूँढता है फ़राज़ ।
ऐ बादल आज इतना बरस
की मेरी बाँहों को वो सहारा बना ले ।।
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा।
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा ।।
Urdu Captions In Hindi

काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’।
शर्म तुम को मगर नहीं आती।।
अपने हर इक लफ़्ज़ का ख़ुद आईना हो जाऊँगा ।
उसको छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा ।।
खुद को मनवाने का मुझको भी हुनर आता है ।
मैं वह कतरा हूं समंदर मेरे घर आता है ।।
Urdu Captions In Hindi

यूँ देखते रहना उसे अच्छा नहीं ‘मोहसिन’ ।
वो काँच का पैकर है तो पत्थर तिरी आँखें ।।
शमा भी, उजाला भी मैं ही अपनी महफिल का ।
मैं ही अपनी मंजिल का राहबर भी, राही भी ।।
इशरत-ए-क़तरा है दरिया में फ़ना हो जाना।
दर्द का हद से गुज़रना है दवा हो जाना।।
Urdu Captions In Hindi

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं ।
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं ।।
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता ।
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता ।।
ये सोचना ग़लत है के’ तुम पर नज़र नहीं ।
मसरूफ़ हम बहुत हैं मगर बेख़बर नहीं ।।
Urdu Captions In Hindi

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं ।
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं ।।
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे ।
तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर ।।
वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन ।
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा ।।
Urdu Captions In Hindi

अपनी इस आदत पे ही इक रोज़ मारे जाएँगे ।
कोई दर खोले न खोले हम पुकारे जाएँगे ।।
सुब्ह होती है शाम होती है ।
उम्र यूँही तमाम होती है ।।
मैं हर रात सारी ख्वाहिशों को खुद से पहले सुला देता ।
हूँ मगर रोज़ सुबह ये मुझसे पहले जाग जाती है।।
Urdu Captions In Hindi

दोस्ती अपनी भी असर रखती है फ़राज़ ।
बहुत याद आएँगे ज़रा भूल कर तो देखो ।।
कोई हाथ भी न मिलायेगा,
जो गले लगोगे तपाक से ।
ये नये मिज़ाज का शहर है,
ज़रा फ़ासले से मिला करो ।।
क़र्ज़ की पीते थे मय लेकिन समझते थे कि हां।
रंग लावेगी हमारी फ़ाक़ा-मस्ती एक दिन।।
Urdu Captions In Hindi

अब तो ख़ुद अपने ख़ून ने भी साफ़ कह दिया ।
मैं आपका रहूंगा मगर उम्र भर नहीं ।।
कल थके-हारे परिंदों ने नसीहत की मुझे ।
शाम ढल जाए तो ‘मोहसिन’ तुम भी घर जाया करो ।।
सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं ।
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं ।।
Urdu Captions In Hindi

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले।
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले।।
तेरी नफरतों को प्यार की खुशबु बना देता ।
मेरे बस में अगर होता तुझे उर्दू सीखा देता ।।
शोर की तो उम्र होती हैं ।
ख़ामोशी तो सदाबहार होती हैं।।
Urdu Captions In Hindi For Instagram
मुझे सहल हो गई मंजिलें वो
हवा के रुख भी बदल गये।
तिरा हाथ, हाथ में आ गया कि
चिराग राह में जल गये।।
दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से ।
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से ।।
ज़रा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है ।
नदी का साथ देता हूं, समंदर रूठ जाता है ।।
Urdu Captions In Hindi For Instagram
ज़रा सा क़तरा कहीं आज अगर उभरता है ।
समुंदरों ही के लहजे में बात करता है ।।
हमको मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन।
दिल के खुश रखने को ‘ग़ालिब’ ये ख़्याल अच्छा है।।
वो अक्सर दिन में बच्चों को सुला देती है इस डर से ।
गली में फिर खिलौने बेचने वाला न आ जाए ।।
Urdu Captions In Hindi For Instagram
ये जिस्म क्या है कोई पैरहन उधार का है ।
यहीं संभाल के पहना, यहीं उतार चले ।।
जो कभी हर रोज़ मिला करते थे फ़राज़ ।
वो चेहरे तो अब ख़ाब ओ ख़याल हो गए ।।
तमाम रिश्तों को मैं घर पे छोड़ आया था ।
फ़िर उस के बाद मुझे कोई अजनबी नहीं मिला ।।
Urdu Captions In Hindi
न पाने से किसी के है न कुछ खोने से मतलब है।
ये दुनिया है,, इसे तो कुछ न कुछ होने से मतलब है ।।
‘ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइज़ बुरा कहे ।
ऐसा भी कोई है कि सब अच्छा कहें जिसे ।।
वहाँ से एक पानी की बूँद ना निकल सकी “फ़राज़” ।
तमाम उम्र जिन आँखों को हम झील लिखते रहे।।
Urdu Captions In Hindi For Instagram
नादान हो जो कहते हो क्यों जीते हैं “ग़ालिब”।
किस्मत मैं है मरने की तमन्ना कोई दिन और।।
देख ज़िन्दां के परे जोशे जुनूं,
जोशे बहार।
रक्स करना है तो फिर पांव की
ज़ंजीर ना देख।।
दिन कुछ ऐसे गुज़ारता है कोई ।
जैसे एहसान उतारता है कोई ।।
Urdu Captions In Hindi
मैंने मौत को देखा तो नहीं,
पर शायद वो बहुत खूबसूरत होगी।
कमबख्त जो भी उससे मिलता हैं,
जीना ही छोड़ देता हैं।।
रात के टुकड़ों पे पलना छोड़ दे ।
शमा से कहना के जलना छोड़ दे ।।
रोक सकता हमें ज़िन्दाने बला क्या मजरूह ।
हम तो आवाज़ हैं दीवारों से छन जाते हैं ।।
Urdu Captions In Hindi
कल का हर वाक़िआ तुम्हारा था।
आज की दास्ताँ हमारी है।।
एक सो सोलह चाँद की रातें ,
एक तुम्हारे कंधे का तिल।
गीली मेहँदी की खुश्बू झूठ मूठ के वादे,
सब याद करादो, सब भिजवा दो,
मेरा वो सामान लौटा दो।।
सभी रिश्ते गुलाबों की तरह ख़ुशबू नहीं देते।
कुछ ऐसे भी तो होते हैं जो काँटे छोड़ जाते हैं।।
Urdu Captions In Hindi
मजरूह लिख रहे हैं वो अहल-ए-वफ़ा का नाम।
हम भी खड़े हुए हैं गुनहगार की तरह ।।
किसने रास्ते मे चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे।
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।।
आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।।।
ये आग और नहीं दिल की आग है नादां।
चिराग हो के न हो, जल बुझेंगे परवाने।।
Urdu Captions In Hindi
कभी लफ़्ज़ों से गद्दारी न करना
ग़ज़ल पढ़ना ,अदाकारी न करना।
मेरे बच्चों के आंसू पोंछ देना
लिफ़ाफ़े का टिकट जारी न करना।।
ऐसा डूबा हूँ
तेरी याद के समंदर में “फ़राज़”।
दिल का धड़कना भी
अब तेरे कदमों की सदा लगती है।।
किसी से कोई भी उम्मीद रखना छोड़ कर देखो।
तो ये रिश्ते निभाना किस क़दर आसान हो जाये ।।
Urdu Captions In Hindi
सामने आए मेरे, देखा मुझे, बात भी की,
मुस्कुराए भी, पुरानी किसी पहचान की ख़ातिर।
कल का अख़बार था, बस देख लिया, रख भी दिया।।
पलक से पानी गिरा है, तो उसको गिरने दो।
कोई पुरानी तमन्ना, पिंघल रही होगी। ।
तकदीर का शिकवा बेमानी,
जीना ही तुझे मंजूर नहीं।
आप अपना मुकद्दर बन न सके,
इतना तो कोई मजबूर नहीं।।
Urdu Captions In Hindi
तुम्हारी राह में मिट्टी के घर नहीं आते।
इसीलिए तो तुम्हें हम नज़र नहीं आते ।।
दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता।
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता ।।
थी खबर गर्म के ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्ज़े ।
देखने हम भी गए थे पर तमाशा न हुआ।।
Urdu Captions In Hindi
टूट जाना चाहता हूँ, बिखर जाना चाहता हूँ,
में फिर से निखर जाना चाहता हूँ।
मानता हूँ मुश्किल हैं,
लेकिन में गुलज़ार होना चाहता हूँ।।
उसकी बातें मुझे खुशबू की तरह लगती हैं।
फूल जैसे कोई सेहरा में खिला करता है।।
मुझे पढ़ता कोई तो कैसे पढ़ता।
मिरे चेहरे पे तुम लिक्खे हुए थे।।
Urdu Shayari In Hindi
लाग् हो तो उसको हम समझे लगाव ।
जब न हो कुछ भी , तो धोखा खायें क्या ।।
तुम्हें जब रू-ब-रू देखा करेंगे ।
ये सोचा है बहुत सोचा करेंगे ।।
अब सोचते हैं लाएंगे तुझ सा कहाँ से हम ।
उठने को उठ तो आए तीरे आस्ताँ से हम ।।
Urdu Shayari In Hindi
हाथ में हाथ उन का यूँ आया,
ज़िन्दगी मेरे हाथ लग गयी हो जैसे. .
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गयी,
दोनों को एक नज़र में रज़ामंद कर गयी. .
खुदा करे के सारी उम्र हमें मंज़िल न मिले,
बहुत मुश्किल से मनाया है उसे साथ चलने को. .
Urdu Shayari In Hindi
शेर-ओ-सुख़न क्या कोई बच्चों का खेल है,
जल जाती हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में. .
यूँ तो उसके चेहरे पे नक़ाब था मगर,
क़त्ल करने को निग़ाहें खुली छोड़ दी. .
शर्म से झुक रहीं हैं निग़ाहें मेरी,
कहा था न इतने पास मत आओ. .
Urdu Shayari In Hindi
बड़ी बेशर्म हो गयी हैं दिल की हसरतें,
मैं लाख समझाऊँ पर ये तुझे ही चाहती हैं. .
चल रहें हैं ज़माने में ऱिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे के मुझ से मुहब्बत कर लो. .
उठती नहीं आँखें किसी और की तरफ,
पाबंद कर गयी है किसी की नज़र मुझे. .
Urdu Captions In Hindi
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ‘ज़ालिम’
दर्द हो तो समझ लेना के मुहब्बत अब भी बाकि है. .
उसे ये ज़िद के मुहब्बत की भीख माँगूँ मैं,
मेरी ये ज़िद के तक़ाज़ा मेरा उसूल नहीं. .
फूल खिल जाएँ तो उस सख्स से काम-काम मिलना,
ऐसे मौसम में मुहब्बत पे ज़वाल आते हैं. .
Urdu Captions In Hindi
मैं और उसको भूल जाऊ, कैसी बातें करते हो,
सूरत तो फिर भी सूरत है, उसका तो नाम भी प्यारा लगता है. .
पहली मुलाक़ात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो ज़ुल्फ़ें न संभल पायी और हम खुद को. .
मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख़-ए-वफ़ा,
के मैंने भी लुटाया है मुहब्बत में सुकून अपना. .
Urdu Captions In Hindi
दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है आख़िर इस दर्द की दवा क्या है,
हमको उनसे है वफ़ा की उम्मीद जो नहीं जानते वफ़ा क्या है?. .
तुझको पाने की आरज़ू करना,
आँधियों में दिया जलाना था. .
ज़िंदगी तेरे बिना अब कटती नहीं है…
तेरी याद मेरे दिल से मिटती नही…
Urdu Captions In Hindi
तुम बसे हो मेरी निगाहो में…
आँखो से तेरी सूरत हटती नही!
कुछ सोचूँ तो तेरा ख़याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे,
प्यार आ जाता है!
Urdu Captions In Hindi
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे,
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी..
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे।
रह जाएगी दिल में एक कसक सारी उम्र,
रह जाएगी ज़िन्दगी में तेरी कमी सारी उम्र,
Urdu Captions In Hindi
कट तो जायेगा यह ज़िन्दगी का सफर लेकिन
रह जाएगी ख्वाहिश तुझे पाने की सारी उम्र।
सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता?
बस पत्थर बन के रह जाता ‘ताज महल’,
अगर इश्क़ इसे अपनी पहचान ना देता.
Urdu Quotes In Hindi
‘ग़ालिब’ बुरा न मान जो वाइज़ बुरा कहे
ऐसा भी कोई है की सब अच्छा कहें जिसे
अमल से भी माँगा वफ़ा से भी माँगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी माँगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी माँगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी माँगा।
Urdu Quotes In Hindi
मेरे बारे में इतना मत सोचना ,
दिल में आता हूँ ,
समझ में नही ।
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको,
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको,
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल,
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको।
Urdu Quotes In Hindi
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नही होता,
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता!
रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
Urdu Quotes In Hindi
क्यू देखते है हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतेज़ार होता है?
सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।
क्या मेरे कट्टा की दा उश जाफा सा ताबा हे,
उह-ओहद-पशी का का पासी
Urdu Captions In Hindi
पास होकर भी दूरिया महसूस कर रहा हू,
मे तो सह लूँगा दर्द-ए-ज़ख़्म पर तेरी फिकर कर रहा हू,
तुम मेरे इतने करीब आ गई हो की कैसे बताउ,
तुम्हारी खामोशियो से मे पल पल मर रहा हू!
तेरे वादे पर जिए हम तो ये जान झूठ जाना
की ख़ुशी से मर न जाते अगर एतबार होता
Urdu Captions In Hindi
आपकी वफ़ा हमेशा मुझपर उधार रहेगी,
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी,
दिया है आपने इतना प्यार मुझे,
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी!
तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे…
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती ।
Urdu Captions In Hindi
जहाँ Care मिलती है ना
वहाँ Love हो ही जाता है….
बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है!
Urdu Captions In Hindi
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
इतनी सादगी से बरबाद कोई गैर नहीं करता।
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ़्ज़ों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।
Urdu Captions In Hindi
कौन है जो नहीं है हाज़त-मंद
किस की हाजत रवा करे कोई
इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों,
प्यार में खुद को मिटा कर,
प्यार बन जाएँ हम दोनों
मैं कुछ लम्हा और तेरा साथ चाहता हूँ,
आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता हूँ,
Urdu Captions In Hindi
देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
Urdu Captions In Hindi
एक अच्छा फ्यूचर देने वाली तो सबको मिल जाती है
लेकिन सच्चा प्यार करने वाली किस्मत से मिलती है.
बिछड़ा इस कदर से के रुत ही बदल गयी,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर कर गया।
अगर तुम कहो तो मैं फूल बन जाऊं,
ज़िंदगी का तुम्हारी एक उसूल बन जाऊं,
Urdu Captions In Hindi
सुना है की रेत पर चलने से तुम महक जाते हो,
कहो तो अबके ज़मीन की धूल ही बन जाऊं,
नायाब है वो लोग जिन्हे तुम अपना कहते हो,
इज़ाज़त दो की मैं भी इस क़दर अनमोल बन जाऊं!
छुपा लूँ इस तरह तुझे अपनी बाहों में,
की हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
Urdu Captions In Hindi
हो जाऊं इतना मदहोश तेरे इश्क़ में,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे,
हम अपनी रूह तेरे जिस्म में ही छोड़ आये फ़राज़,
तुझसे गले लगाना तो बस एक बहाना था।
एक बात कहू बुरा तो नहीं मनोंगी ,
आपको जब भी लगे की आप मेरे हो ,
आने मैं देर मत करना…!
Urdu Captions In Hindi
धड़कन दिल की रुक जाती है,
साँसे अक्सर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब Boyfriend से शादी करने की नौबत आती है!
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.
Urdu Captions In Hindi
आंसू हैं ये इन्हें ओस का कतरा न समझना,
कहीं ऐसा तुम्हें चाहत का समन्दर न मिलेगा।
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता,
जज़्बात न समझ सको इतने नादान तो तुम भी नहीं।
काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’
शर्म तुम को मगर नहीं आती
Urdu Captions In Hindi
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है,
जो नहीं मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है,
कितने खड़े है राहों पे,
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है.
दुनिया तेरे वजूद को करती रही तलाश,
हमने तेरे ख्याल को दुनिया बना लिया।
Urdu Captions In Hindi
100%* डिस्काउंट चल रहा है मेरी मोहब्बत पर
* लूट ले आ कर pagli
किसी और का होने से पहले*
जी ढूंढता है फिर वही फुर्सत के रात दिन
बैठे रहें तसव्वुर-इ-जानां किये हुए
“काश तुम मेरे होते?”
साँस थम जाती
गर ये लफ्ज तेरे होते.
Urdu Captions In Hindi
चेहरे पे मेरे ज़ुल्फो को फैलाओ किसी दिन,
क्यों रोज़ सिर्फ़ गरजते हो,
बरस जाओ किसी दिन,
खुश्बू की तरह गुज़रो मेरे दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझ पर बिखर जाओ किसी दिन!
अब जुदाई के सफ़र को मिरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो. .