नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Suvichar In Hindi For Success जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। यह सुविचार आपका पूरा दिन अच्छा बना देंगे। और आप इन सभी सुविचार को आपने परिजनों को भेज भी सकते है। तो चलिए शुरू करते है कामयाबी पर सुविचार।
Suvichar In Hindi For Success 2022

अपने मिशन में सफल होने के लिए,
आपको अपने लक्ष्य के प्रति
एकचित्त भाव से समर्पित होना पड़ेगा।
यदि आप किसी ऐसे खास चीज पर कार्य कर रहे है
जिसकी आपको वास्तव में परवाह है,
तब आपको आगे बढ़ने के लिए कहना नही होगा।
आपका नजरिया आपको आगे बढ़ा देगा।
कुछ लोग केवल सफल होने के सपने देखते है,
जबकि अन्य लोग जागते है और
इसके लिये कठिन मेहनत करते हैं।
Suvichar In Hindi For Success

सफल होने का कोई राज़ नही हैं।
यह आपके द्वारा की गयी तैयारी,
कठिन परिश्रम और असफलता से
सीखने का प्रतिफल हैं।
एक मिनट की सफलता वर्षों की
असफलता की कीमत चुका देती हैं।
यदि आप अपने सपने साकार नही करेंगे
तो कोई और खुद के लिए
आपको भाड़े पर रख लेगा।
Suvichar In Hindi For Success

यदि आप वही करते हैं,
जो आप हमेशा से करते आये है
तो आपको वही मिलेगा,
जो हमेशा से मिलता आया हैं।
सफलता अनुभव से आती है
और अनुभव हमेशा बुरे अनुभव से आता हैं।
यदि पहली बार में आप सफल नही होते है,
तो इसका मतलब है आप अन्य औसत
लोगों की तरह कर रहे हैं।
Suvichar In Hindi For Success

एक सफल व्यक्ति वह है जो औरों
द्वारा अपने ऊपर फेंके गए ईंटों
से एक मजबूत नींव रख सकता हैं।
अपने छोटे-छोटे कामों में भी अपने दिल,
दिमाग और आत्मा को लगा दीजिये।
यही सफलता का रहस्य हैं।
सकारात्मक सोच के साथ आपके द्वारा
किये गये सकारात्मक कार्य
से सफलता मिलती हैं।
Suvichar In Hindi For Success

किसी भी चीज से बढ़कर तैयारी,
सफलता की कुंजी हैं।
हमारे आलस्य की सजा सिर्फ
हमारी असफलता नहीं है;
दूसरों की सफलता भी हैं।
मुझे सफलता का मंत्र नहीं पता,
पर सभी को खुश करने का प्रयास
करना ही असफलता का मंत्र हैं।
Suvichar In Hindi For Success

सफलता का एक आसान फ़ॉर्मूला है,
आप अपना सर्वोत्तम दीजिये और
हो सकता है लोग उसे पसंद कर लें।
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है
पर उससे ज़रूरी है
अपनी असफलता से सीख लेना।
हर दो मिनट की शोहरत के पीछे
आठ घंटे की कड़ी मेहनत होती हैं।
Suvichar In Hindi For Success

एक सफल पुरुष वह होता है जो
अपने व्यापार में अपने प्रतिस्पर्धियों
से पहले जो मायने रखता है उसे ढूंढ लेता हैं।
कभी हार मत मानो। आज कठिन है,
कल और बदतर होगा लेकिन कल
के बाद का दिन सुनहरा होगा।
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते,
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी।
Suvichar In Hindi For Success

यदि मुझे एक पेड़ काटने के लिये 8 घंटे दिये
जाये तो मैं 6 घंटे कुल्हाड़ी की
धार तेज़ करने में बिताऊंगा।
यदि हार की कोई संभावना ना हो
तो जीत का कोई अर्थ नहीं हैं।
जब आप असफलता को जानते हो
तो जीत और भी मींठी हो जाती हैं।
Suvichar In Hindi For Success

सफलता, असफलता तो शब्द मात्र है,
असली मज़ा तो काम में होता हैं।
कुछ आरम्भ करने के लिए आप
का महान होना कोई आवश्यक नही।
लेकिन महान होने के लिए आप
का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक हैं।
बेहतर काम न करने की वजह या वक्त न होने
का बहाना मत बनाइये,
आपका दिन भी 24 घंटे का ही होता है
और सफल लोगों का भी।
Suvichar In Hindi For Success

कामयाब लोग अपने फैसले
से दुनिया बदल देते है,
और नाकामयाब लोग दुनिया
के डर से अपने फैसले बदल लेते हैं।
दूसरों की ग़लतियों से सीखे,
आप कभी इतना लम्बा नही जी
सकते की सारी ग़लतियाँ
खुद करने का मौका मिले।
आपको जीवन में इतना मिलेगा
कि आप सपने में भी नहीं सोच सकते
लेकिन उससे पहले अपने फील्ड
के पक्के खिलाड़ी तो बनो।
कामयाबी पर सुविचार
सफलता; करना है, पाना नहीं,
सफलता प्रयास में है, जीत में नहीं।
जीतने वाले लोग कोई अलग चीज नहींकरते हैं
बल्कि वह चीजों को अलग तरीके से करते हैं।
उन लोगों की सलाह के आधार
पर अपने निर्णय न लें,
जिन्हें आगे आने वाले परिणामों
से कोई लेना-देना नही होगा।
कामयाबी पर सुविचार
भीड़ हमेशा आसान रास्ते पर चलती है,
जरूरी नहीं वो सही है। अपने रास्ते खुद चुनिए,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता।
कामयाबी पाने के लिए नजरिया उतना
ही ज़रूरी है जितनी की काबिलीयत।
आपको खेल के नियम सीखने होंगे।
और फिर आपको किसी भी
और से बेहतर खेलना होगा।
कामयाबी पर सुविचार
तुम्हारा काम है अपनी दुनिया को खोजना और
फिर दिलो-जान के साथ खुद को उसमें डुबो देना।
जो इंतज़ार करते हैं उन तक भी चीजें पहुँच सकती हैं,
लेकिन सिर्फ वही चीजें जो संघर्ष करने वाले छोड़ देते हैं।
सफलता पाने के लिए कोई लिफ्ट नही है।
आपको सीढ़ियों से होकर जाना होगा।
कामयाबी पर सुविचार
किसी चीज को बहुत जल्दी से बुरा
करार मत कर दीजिये। यह वो हो सकता है
जो आपको सफलता दिला देगी।
सफल होने के लिए जरूरी है कि
आपमें सफलता की इच्छा असफलता
के डर से कहीं अधिक हो।
थोड़ी सी और दृढ़ता, थोड़ा सा और प्रयास;
और जो एक निराशाजनक असफलता दिख
रही थी वह एक शानदार सफलता में बदल सकती हैं।
कामयाबी पर सुविचार
सफलता आमतौर पर उन लोगों को
मिलती है जो इसे तलाशने
में बहुत व्यस्त हैं।
एक सफल जीवन का सबसे बड़ा रहस्य
यह पता लगाना है कि मुझे वह कौन सा
एक विशेष कार्य करना हैं।
और फिर उसे कर दीजिये।
आपके जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण दिन वो
दिन हैं जिस दिन आपका जन्म हुआ है
और जिस दिन आप पता कर लेंगे की क्यों हुआ हैं।
कामयाबी पर सुविचार
उड़ान बड़ी चीज होती है,
रोज उड़ो पर शाम को नीचे आ जाओ क्योंकि
आप की कामयाबी पर ताली बजाने वाले
और गले लगाने वाले सब नीचे ही रहते हैं।
एक विचार लो। उस विचार को अपना जीवन बना लो
उसके बारे में सोचो उसके सपने देखो, उस विचार को
जीयों। अपने मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, शरीर के हर
हिस्से को उस विचार में डूब जाने दो, और बाकी सभी
विचार को किनारे रख दो। यही सफल होने का तरीका हैं।
दो तरह के लोग है; जो आपसे कहेंगे
कि आप इस दुनिया में कोई अंतर नहीं ला सकते।
वो जो प्रयास करने से डरते हैं और
वो जो डरते हैं कि आप सफल हो जायेंगे।
कामयाबी पर सुविचार
अगर आप अपने समय की कीमत नहीं समझेंगे,
तो और लोग भी नहीं समझेंगे। अपने समय
और प्रतिभा को बर्बाद करना रोकिये।
जो आप जानते हैं उसकी कद्र करिए
और उसके लिए चार्ज करना शुरू करिए।
सफलता इससे नहीं मापी जाती कि आपने क्या पाया है,
बल्कि इससे मापी जाती है कि आपने
किन विरोधों का सामना किया है,
और कितने साहस के साथ मुश्किलों
के विरुद्ध अपना संघर्ष जारी रखा हैं।
हमेशा याद रखिये कि सफलता के लिए
किया गया आपका अपना संकल्प किसी
भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता हैं।
कामयाबी पर सुविचार
साहस, डर के अगले कदम पर आता है।
वापस जाने से पहले एक बार पीछे
मुड़कर ज़रूर देखें कि आप
कितनी दूर आ चुके है।
प्रतियोगता ढूंढना है तो
अयेने को देख लीजिए।
कामयाबी पर सुविचार
डर के उस पार आपको वह सब
मिलगाएगा जो आप पाना चाहते है।
दर्द मिट जायेगा, परन्तु किसी चीज़ को बीच
में छोड़ने का दर्द आपको जिंदेगी भर तरपाएगा।
जो दर्द आप जो आज महसूस कर रहे हैं,
उसकी ताकत आपको कल महसूस होगी।
Suvichar In Hindi For Success
दर्द को गले लगाएं क्योंकि वह एक ईंधन है
जिसको जलाकर आप अपनी यात्रा पूरी करने वाले है।
समस्याएं ही आपके सर्वश्रेष्ठ को जन्म देती है।
याद रखें कि यह सिर्फ एक बुरा दिन है,
एक बुरा जीवन नहीं है।
Suvichar In Hindi For Success
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सही थे या नहीं,
प्रश्न यह है कि क्या आपने उसके लिए
प्रयास की भी या नहीं?
चुनौतियां ही जीवन को रोचक बनाती हैं।
उन पर काबू करने में और मज़ा आता है।
एक बार स्वयं पर विश्वास करे,
आप कई गुना ज़्यादा प्राप्त कर सकते है,
उसकी तुलना में जो आप अभी पा रहे है,
बस एक निडर कदम कि ज़रूर है,
जो आपको वहां ले जाने वाला है।
Suvichar In Hindi For Success
जुनून को पहले रखिए,
और सब कुछ अपनी जगह पर बैठ जाएगा।
कठिन सड़कों से ही आपको सबसे ज़्यादा
सिख मिलती है। एक सीधी सड़क तो
आंखे बंद करके भी पार की जा सकती है।
यह कभी सरल नहीं होता,
केवल आप बेहतर बनते है।
Suvichar In Hindi For Success
आपका मन एक शक्तिशाली जगह है,
अगर आप इसे सकारात्मक विचारों से
सीचेंगे तो यह आपको सफलता
के फलों की भेंट देगा।
सफलता की नाव तब अपने तट पर पहुंचती है,
जब वह निराशा की लहरों से विजय प्राप्त कर लेती है।
मैंने कभी अवसर का इंतजार नहीं किया,
जब मै अपने कार्य में डूब गया तब मैंने पाया
कि अवसर मेरे इंतजार में खड़े थे।
Suvichar In Hindi For Success
कभी भी कोई विजय प्राप्ति,
स्वयं पर विजय प्राप्ति से
बड़ी नहीं हो सकती।
आत्मविश्वास वह अस्त्र है जो आपके
जंग के मैदान में उतरने से पहले ही,
दूर से आपके विजय कि घोष्रना शुरू कर देता है।
वह चीज़ जो आपको बहाने बनाने से रोके,
समझ जाइए की सफलता की चाभी वहीं कहीं है।
Suvichar In Hindi For Success
आप हमेशा प्रेरित नहीं रह सकते,
आपको स्वयं को अनुशासन
से शिक्षित करना होगा।
प्रेरणा सिर्फ आपके साथ काम
की शुरुआत तक खड़ी रहती है,
इसके बाद आपकी आदते है
जो इसको पूरा करती है।
कोशिश करना न छोड़े, विश्वास करना मत छोड़े,
कभी हार स्वीकार न करे
बस आपका दिन जल्दी है आने वाला है।
Suvichar In Hindi For Success
जब तक आप जो कर रहे हैं,
उसमे गौरव महसूस ना करे तब तक न रुके।
यदि आप इसे सही में प्राप्त करना चाहते हैं तो
आपको एक रास्ता मिल जायेगा,
नहीं तो एक बहाना मिल जायेगा।
ताकत उन चीजों से नहीं आती जो
चीज़े आपके लिए करना आसान हैं,
यह उन चीजों को पूरा करने से आती है,
जो आपको एक समय लगता था
कि आप नहीं कर पायेंगे।
Suvichar In Hindi For Success
साहस डर का अभाव नहीं
बल्कि इस पर विजय हैं।
अपना लक्ष्य इतना बड़ा सेट करे कि
यदि आप रुके तो आपकी अधूरी
सफलता भी उनकी पूरी जीत से कई गुना बड़ी हो।
वह विश्वास ही हैं, जो कि आपको हिम्मत देता है
अपने सपनों को हकीकत में परिवर्तित करने में।
Suvichar In Hindi On Success
यदि आप थक जाते हैं,
तो आराम करना सीखें,
उसे छोड़ना नहीं।
अगर वह आपको चुनौतियां नहीं से रही,
तो वह आपको बदलने में आसक्षम है।
जितने अच्छे कपडे पहन कर देखलो,
जीतना उसे ही है जिसके कड़ी मेहनत
के कपड़े को तुम नहीं देख पाए थे।
Suvichar In Hindi On Success
सफलता उन लोगो के लिए है जो
प्रयास करते है और प्रयास करते रहते है।
सफलता की निर्माण में विशास
के इंट की जरूरत होती है।
निरंतरता, सफलता का एक
रहस्यमय उद्देश्य होता है।
Suvichar In Hindi On Success
एक अथेलीट के लिए सफलता
का मतलब कई सालो के कड़ी
मेहनत और समर्पण है।
आप असल में सफल होने से
पहले अपने दिमाग से सफलता
को आकर्षित करते है।
सफलता में सारा दिमाग का खेल है,
पहले आपको अपना मन काबू में करना होगा।
Suvichar In Hindi On Success
मैं जितना आज सफल हूं,
उतना ही मै असफल हुआ था।
सफलता क्या है एक मार्ग चुन कर
उस पर तब तक आगे बढ़ते रहना
जब उसका अंत नहीं आता।
एक सफल और असफल व्यक्ति के
बीच का अंतर ताकत या ज्ञान की
कमी नहीं यह इच्छाशक्ति की कमी है।
Suvichar In Hindi On Success
खुशी और दुख कि तरह ही सफलता भी
एक मन की स्थिति है, जब आपके विचार
सफलता के बारे में होते है,
तब सफलता असल हो जाती है।
वे ही सफल होते है जिनको ये
पता होता है कि वे हो सकते है।
सफलता एक योग्य लक्ष्य या
आदर्श का प्रगतिशील अहसास है।
Suvichar In Hindi On Success
सभी सफलता का प्रारंभिक बिंदु इच्छा है।
दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.
ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.
Suvichar In Hindi On Success
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.
अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.
अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.
Suvichar In Hindi On Success
लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.
किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.
सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.
Suvichar In Hindi For Success
हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.
जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.
उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.
Suvichar In Hindi For Success
झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.
मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.
कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.
Suvichar In Hindi For Success
मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.
हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.
किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं.
Suvichar In Hindi For Success
पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.
बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है.
जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.
Suvichar In Hindi For Success
किसी की तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसीकी भी की जा सकती हैं.
तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगी
जो भी दिया है वही बहुत है.
जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है.
Suvichar In Hindi For Success
निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.
दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.
ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.
Suvichar For Success In Hindi
अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.
किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.
भिक और सिख,
ठोकरें खा कर ही मिलती हैं.
Suvichar For Success In Hindi
बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.
जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का
तरीका बदल जाता हैं.
उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.
Suvichar For Success In Hindi
शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.
ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.
जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.
Suvichar For Success In Hindi
वो भी क्या दिन थे जब घडी
एकाध के पास होती थी,
और समय सबके पास होता था.
प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं,
जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है.
Suvichar For Success In Hindi
आँखों में गर हो गुरुर,
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना ही मकान नहीं दिखता.
सुनो..
अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.
दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब,
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.
Suvichar For Success In Hindi
तुम क्या किसी को समझाओगे,
खुद भगवान कृष्ण भी
नहीं समझा पाए थे दुर्योधन को.
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे.
हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं.
Suvichar For Success In Hindi
हसरत पूरी ना हों तो ना सही,
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं.
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.
हजार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है.
Suvichar In Hindi For Success
बहुत कम लोग हैं,
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं,
जो मुझे समझ पाते हैं.
टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी.
मुस्कराहट कहाँ से आती है,
मुझे नही पता.
पर जहाँ भी होती है वहाँ,
ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है.
Suvichar In Hindi For Success
वो अपने ही होते हैं,
जो लफ्जों से मार देते है.
ज़िन्दगी में,
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.
Suvichar In Hindi For Success
उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता.
बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष,
अपने अंदर झाँकलो उड़ जाएंगे होश.
ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.
Suvichar In Hindi For Success
आज तक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी.
यहाँ रोटी नहीं
उम्मीद सब को जिंदा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.
रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ..
Suvichar In Hindi For Success
ना जाने कैसा परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.
हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!
वक्त वक्त की बात है,
कल जो रंग थे,
आज दाग हो गए.
Suvichar In Hindi For Success
मैं थक गया था, परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ, आराम सा है !
रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.
मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.
Suvichar In Hindi For Success
कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.
जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.
Suvichar In Hindi For Success
बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.
हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
Suvichar In Hindi For Success
हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.
ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.
Suvichar In Hindi For Success
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.
Suvichar In Hindi For Success
जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.
गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.
Suvichar In Hindi For Success
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.
जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.
समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.
Suvichar In Hindi For Success
कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !
आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.
शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.
Suvichar In Hindi For Success
अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.
मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.
कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.
Suvichar In Hindi For Success
सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.
किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.
Suvichar In Hindi For Success
कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.
बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.
आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.
Suvichar In Hindi For Success 2022
कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.
जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.
उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.
जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.