Best 199+ Suvichar In Hindi For Students 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Suvichar In Hindi For Students जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। यह सुविचार आपका पूरा दिन अच्छा बना देंगे। और आप इन सभी सुविचार को आपने परिजनों को भेज भी सकते है। तो चलिए शुरू करते है प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी 

Suvichar In Hindi For Students 2022

Suvichar In Hindi For Students
Suvichar In Hindi For Students

समस्याएं तो रोज आएंगी,
उनसे लड़ना सीखना होगा.

वक्त बीत जाने के बाद सोचते है कल बेहतर था,
लेकिन आप यह भूल जाते है आज भी बेहतर है.

आप एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाओ,
दुश्मन आपको खैरात में मिल जाएंगे.

Suvichar In Hindi For Students

Suvichar In Hindi For Students 2022
Suvichar In Hindi For Students 2022

अगर आपको लोग जरूरत के समय याद करते है,
तो समझ जाएं आप कोई खास व्यक्ति है.

दूसरों को राय देने से पहले एक बार सोच लें,
आपकी एक राय से किसी का बन भी सकता है
तो उजड़ भी सकता है.

कभी भी बिना पूछे किसी को राय न दें.

Suvichar In Hindi For Students

Suvichar In Hindi For Students 2022
Suvichar In Hindi For Students 2022

विरोधी हमेशा विरोध करते रहेंगे,
आपको अपने लक्ष्य से नहीं भटकना है.

अगर लोग आपको जरूरत के समय याद करते है,
तो नाराज मत होइए क्योंकि लोग
तो जिंदगी भी जरूरतों के लिए जीते है.

आपकी खुशी में वह लोग
शामिल होते है जिन्हें आप चाहते है,
आपके दु:ख में वह शामिल होते है
जो आपको चाहते है.

Suvichar In Hindi For Students

विद्यार्थियों के लिए सुविचार
विद्यार्थियों के लिए सुविचार

जिस समय आप किसी को नीचा दिखाते हो,
उसी समय आप अपनी पहचान को देते हो.

बड़ों की बातें हमेशा ध्यान से सुनो,
क्योंकि वे जब भी कुछ कहते है तो
अपने तजुर्बे से कहते है.

कभी-कभी समस्या दूसरों में नहीं आप में होती है.

Suvichar In Hindi For Students

विद्यार्थियों के लिए सुविचार
विद्यार्थियों के लिए सुविचार

अगर आप जीवन में कुछ बनना चाहते है,
तो उन व्यक्ति से दूर रहे है जो
आपका समय पर बात करते है.

जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसको बर्बाद कर देता है.

सफलता का रहस्य तो वही जानता है,
जो इसके लिए प्रयत्न करता है.

Suvichar In Hindi For Students

Suvichar For Students In Hindi
Suvichar For Students In Hindi

उन लोगों से हमेशा दूर रहे
जो दूसरों की बुराइयां करते है,
क्योंकि एक दिन वह आप की बुराइयां करेंगे.

संयम और सावधानी से ही आप
विफलता के चक्रव्यूह को तोड़ सकते है.

बड़ी सफलता को प्राप्त करने के लिए
ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी ही पड़ती है.

Suvichar In Hindi For Students

Suvichar For Students In Hindi
Suvichar For Students In Hindi

जीवन और संघर्ष दोनों साथ-साथ चलते है,
इसके बिना जीवन जीना व्यर्थ है.

जैसे किसी फसल के लिए अच्छे
वातावरण की जरूरत होती है,
उसी प्रकार सफलता के लिए आपके
आसपास अच्छे लोग होने चाहिए.

“अवसर” चाहे छोटा हो या बड़ा हो
कभी भी गवाना नहीं चाहिए.

Suvichar In Hindi For Students

Suvichar For Students
Suvichar For Students

हमेशा याद रखें हर कोई
अपने स्वार्थ के लिए आप से जुड़ा हुआ है.

अपनी इच्छाओं पर काबू करना सीखें,
क्योंकि यह कभी समाप्त नहीं होती.

आपका व्यवहार ही आपको
दूसरों से जोड़े रखता है.

Suvichar In Hindi For Students

Suvichar For Students
Suvichar For Students

बूढ़े लोग अनुभवो कि वो खान है,
जो कम ही लोगों को नसीब होती है.

नसीब सबका ऊंचा होता है,
बस आपको उसे पॉलिश
करके चमकाना होता है.

जो दूसरे के इशारों पर जिंदगी जीता है,
उसे जिंदगी जीना नहीं उम्र काटना कहते है.

Suvichar In Hindi For Students

आप हमेशा से ही बादशाह होते है,
लेकिन अपनी सोच के कारण
सिपाही बन जाते है.

याद रखें मुश्किल फैसले ही,
जिंदगी को आसान बनाते है.

बुरे वह लोग नहीं जो आपको बुरा कहते है,
बुरा तो आपका दिमाग है
जो उनकी बात मान लेता है.

Suvichar In Hindi For Students

चुनौतियों को स्वीकार करने
वाले ही सिकंदर कहलाते है.

अतीत अतीत होता है,
आने वाला कल आपका
भविष्य होता है.

अक्सर असामान्य दिखने
वाले लोग ही सामान्य होते है.

Suvichar In Hindi For Students

तकदीर जिंदगी का छोटा सा हिस्सा होता है
इसे पूरी जिंदगी ना समझे.

आपकी जुबान ही काफी है
लोगों को जोड़ने और तोड़ने के लिए.

आपके कर्म ही है
जो आप को रुलाते भी हैं
और हंसाते भी है.

Suvichar In Hindi For Students

कड़वा बोलने वाले अक्सर सच बोल जाते है.

अपनी हार और जीत के लिए
आप स्वयं जिम्मेदार होते है.

आसमान में भी छेद हो सकता है,
बस एक पत्थर तबीयत से उछालने की देरी है.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

याद रखिए आप सब कुछ सीख सकते है,
क्योंकि बचपन में आपको अपनी
भाषा भी नहीं आती थी.

दूसरों पर आरोप लगाने से
पहले स्वयं को परख ले.

हमेशा अर्थ और अनर्थ
दोनों आपके हाथ में होते है.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

“आज” और “कल” में फर्क सिर्फ इतना होता है,
कि “आज” को आप जी रहे है और “कल” बीत चुका है.

बीते हुए कल की बातें याद करके,
आज का दिन बर्बाद न करें.

बड़े सफर की शुरुआत,
एक छोटे से कदम से ही होती है.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

हौसलों से कुछ नहीं होता,
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
कार्य भी करना पड़ता है.

जीवन में हमेशा आशावादी रहेगे,
तभी आप लक्ष्य प्राप्त कर सकते है.

पूरा संसार एक मंच है जहां
पर सभी लोग अपनी अपनी
कला दिखा रहे है.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

बड़ो का आर्शीवाद ले क्योंकि
अंत तक वही आपके साथ रहता है.

उबड़ – खाबड़ रास्तों से नहीं घबराने
वाला ड्राइवर मंजिल तक पहुंच पाता है.

अगर आप कल अच्छा चाहते है,
तो आज आपको कठिन परिश्रम करना होगा.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

सत्य कभी छुपता नहीं यह देर
सवेर आंखों के आगे आ ही जाता है.

असल मायनों में जिंदगी वही है,
जो टूट कर भी बिखरती नहीं.

अच्छे कार्य की शुरुआत करने के लिए
किसी मंदिर या मस्जिद में जाने
की आवश्यकता नहीं होती.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

हमेशा याद रखें आप ही
अपनी पहचान बना सकते है
और आप भी अपनी पहचान बिगाड़ सकते है.

समय पर किया गया हर कार्य सफल होता है.

किसी ताकतवर को हराने के लिए
हमेशा ताकत की नहीं
ज्ञान की जरूरत होती है.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

सफलता पाना आसान है लेकिन
उस को बरकरार रखना बहुत मुश्किल है.

ज्ञान पाने के लिए आपको
मौन रहना पड़ेगा.

सफलता किस्मत पर निर्भर नहीं करती है,
यह तो आपके कर्म पर निर्भर करती है.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

आकाश में उड़ने के लिए
परिंदों को भी पंख
फड़फड़ाने पड़ते है.

उम्मीदें ही आपको कठिनाइयों से
लड़ने की ताकत देती है.

परीक्षा के समय हमेशा शांत रहे,
बोखलाते वो है
जिन्होंने पूरी तैयारी नहीं की.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
एक लक्ष्य का होना जरूरी है.

जब भी आप का विरोध हो रहा हो,
तो समझ जाए आप
कुछ नया करने जा रहे है.

धन बर्बाद करते समय ध्यान रखें,
यह वापस अथक
परिश्रम से ही हासिल होगा.

विद्यार्थियों के लिए सुविचार

कठिन समय में समझदार
व्यक्ति रास्ता खोजता है और
कायर व्यक्ति बहाना.

सपने वो नहीं होते जो सोने पर आते है,
सपने वह होते है जो सोने नहीं देते.

जिंदगी में कभी निराश मत होइए,
क्योंकि हर पल नए अवसर के समान है.

Suvichar In Hindi For Students

एक चींटी अपने से दो गुना वजन
उठाकर अपने लक्ष्य तक पहुंच जाती है,
तो आप तो फिर भी एक इंसान है.

आपकी हार तब तक नहीं होती,
जब तक आप स्वयं हार नहीं मान लेते.

अगर आप कुछ नया नहीं कर रहे,
तो आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते.

Suvichar In Hindi For Students

अपने लक्ष्य को वही व्यक्ति हासिल कर सकता है,
जिसको लक्ष्य के अलावा
और कुछ दिखाई नहीं देता.

कभी किसी पर उंगली उठाने से पहले यह देख ले,
कि चार अंगुली आपकी तरफ भी उठ रही है.

जो अपनी असफलताओं से सीख
कर आगे बढ़ते है वही इतिहास रचते है.

Suvichar In Hindi For Students

जो व्यक्ति अपनी असफलताओं
से कोई सीख नहीं देता वह कभी
भी आगे नहीं बढ़ सकता

अपने गुरुओं की बात ध्यान से सुने,
असफलता आपके आसपास भी नहीं होगी.

संसार में ज्ञान ही एक ऐसी वस्तु है,
जिसे जितना बाटे उतनी ही बढ़ता है.

Suvichar For Students In Hindi

कठिनाइयों का डटकर सामना
करने वालों की ही जीत होती है.

आप में से ही नौकरी देने वाला और
नौकरी करने वाला बनेगा,
अब आपको तय करना है
कि आपको क्या बनना है.

जीवन में एक बार सदा याद रखें,
विश्वास और ईमानदारी इंसान
की अमूल्य धरोहर है.

Suvichar For Students In Hindi

सही दिशा में किए गए परिश्रम
का फल अवश्य प्राप्त होता है.

कभी भी अपनी क्षमताओं को कम मत आंको,
क्योंकि जिसने सफलता प्राप्त की है
वह भी एक साधारण इंसान है.

कोयला को हीरा बनने के लिए तपना पड़ता है,
उसी प्रकार सफलता प्राप्त करने के लिए
परिश्रम करना पड़ता है.

Suvichar For Students In Hindi

आपके द्वारा प्राप्त किया गया ज्ञान,
कभी व्यर्थ नहीं जाता है.

ज्ञान ही वह नींव है जिस पर
सफलता का झंडा लहरा सकता है.

जब आप हार मान लेते हो,
तो सफलता आपसे क्षण
भर दूर ही होती है.

Suvichar For Students In Hindi

जब आप अपनी पसंद का कार्य करेंगे,
तो आप जीवन में कभी कोई कार्य नहीं करेंगे.

खुशी में किसी से वादा ना करें
और क्रोध में किसी से बात ना करें.

कल के भरोसे मत बैठिए,
क्या पता कल कोई ना.

Suvichar For Students In Hindi

आज जो आप कर रहे है,
वही आपके भविष्य
का निर्माण करेगा.

बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए,
बड़ा सोचना भी पड़ता है.

अगर आप कोई बदलाव चाहते है,
तो स्वयं से शुरुआत करें.

Suvichar For Students In Hindi

समस्याओं से दूर ने भागे,
समस्याओं का समाधान करना सीखे.

अपनी असफलताओं के लिए बहाने न बनाएं,
बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढ़ जाए.

अगर आप अपनी अलग
पहचान बनाना चाहते है
तो कुछ नया करें.

Suvichar For Students In Hindi

आपकी सफलता और असफलता
का राज आप स्वयं जानते है.

धन आपसे कोई भी छीन सकता है,
लेकिन ज्ञान आपके पास हमेशा बना रहेगा.

गिरने से डरोगे तो
कभी खड़े नहीं हो पाओगे.

Suvichar For Students In Hindi

कभी किसी का भरोसा ना तोड़े,
क्योंकि यह एक बार टूट जाता है
तो दोबारा नहीं जुड़ता है.

कभी-कभी आंखें भी धोखा दे जाती है,
इसलिए हमेशा अपने आंख और
कान दोनों खोल कर रखें.

हर समस्या का समाधान आपके पास होता है,
क्योंकि समस्या आप से ही उत्पन्न हुई है.

Suvichar For Students In Hindi

अच्छे लोगों से हमेशा मित्रता बनाकर रखें.

जिस तरह बूंद बूंद से घड़ा भरता है,
उसी तरह रोज थोड़ा थोड़ा पढ़ने से ही
सफलता प्राप्त होती है.

अहंकार कभी ना करें,
सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें.

Suvichar In Hindi For Students 2022

कभी किसी से झूठ ना बोले क्योंकि
एक झूठ को छुपाने के लिए
और झूठ बोलने पड़ते है.

सदा अपने ऊपर विश्वास रखो,
कभी धोखा नहीं खाओगे

विकास और विनाश दोनों
एक सिक्के के दो पहलू है,
अब चुनना आपको है कि
आपको क्या बनना है.

Suvichar In Hindi For Students

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता,
इसे एक-एक सीढ़ी चढ़कर ही
प्राप्त किया जा सकता है.

अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है,
तो आप किसी भी लक्ष्य को प्राप्त सकते है.

समस्या का समाधान ढूंढे,
उससे दूर न भागे.

Suvichar In Hindi For Students

सफलता का दरवाजा हमेशा खुला रहता है,
यह तो आप पर निर्भर करता है,
कि आप उसे पार कर पाते हैं या नहीं.

जब तक आप सीखते रहेंगे,
तब तक आप का विकास होता रहेगा.

अगर आपको अपने ऊपर विश्वास है,
तो आप किसी भी बाधा को पार कर सकते है.

Suvichar In Hindi For Students

सफल और असफल दोनों
विद्यार्थियों के पास दिन
में घंटे का वक्त होता है.

सपने देखना बुरी बात नहीं है
लेकिन उन सपनों को साकार
करने के लिए कार्य नहीं
करना यह बुरी बात है.

कभी भी किसी को अपने से कम ना समझे.

Suvichar In Hindi For Students

सफलता की शुरुआत तभी हो जाती है
जब आप उसके लिए कार्य करने लग जाते हैं

अगर आप स्वयं अपने ऊपर
विश्वास नहीं कर सकते,
तो दूसरे आपके ऊपर विश्वास कैसे करेंगे.

अगर आप दूसरों के बारे में भी सोचते है
तो आप सच्चे इंसान है.

Suvichar In Hindi For Students

कठिनाइयां तभी आती है
जब आप कुछ कार्य करते है.

सफलता आपको तब तक प्राप्त नहीं हो सकती,
जब तक आप विफलता के बारे में सोचते रहेंगे.

लगातार परिश्रम करना ही
सफलता की कुंजी है.

Suvichar In Hindi For Students

सफलता का असली महत्व
वही समझ सकता है,
जिसने कठिन परिश्रम किया है.

हमेशा अपने से बड़ों का सम्मान करें.

कल आपने जितना किया,
अगर आज उससे ज्यादा कर रहे है,
तो आप सफलता की ओर बढ़ रहे है.

Suvichar In Hindi For Students 2022

सत्य की कोई परिभाषा
नहीं वह तो बस अटल है.

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी
का हिस्सा होता है।

भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में।

Suvichar In Hindi For Students

जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने
जरूरी नहीं है,
यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।

टूट जाओ रो लो बिखर भी जाओ
लेकिन हिम्मत मत हारो फिर देखो
आप दुनिया में कितने ऊपर उठते हो।

एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता
एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता है
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल सकता है।

Suvichar In Hindi For Students

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते।

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता
यह सृष्टि के खूबसूरत घटना है
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।

परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।

Suvichar In Hindi For Students

हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
और हार से पहले हार, कभी नहीं माननी चाहिए।

हर किसी के अंदर अपनी ताकत और कमजोरी
होती है, मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता।

लक्ष्य सही होना चाहिए, क्योंकि काम तो
दिमक भी दिन रात करते हैं, पर वह
निर्माण नहीं, विनाश करती है।

Suvichar In Hindi For Students

खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।

कहते हैं कि एक ग़लतफहमी
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।

इंतजार मत कीजिये,
सही समय कभी नहीं आता है।

Suvichar In Hindi For Students

आशावादी व्यक्ति हर आपदा
में एक अवसर देखता है,
निराशावादी व्यक्ति हर अवसर
में एक आपदा देखता है।

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,
कसम खाता हूं, ऐसा वक्त लावुंगी की
मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ, कल
अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!

Suvichar In Hindi For Students

दोस्तों कामयाब इंसान ख़ुश रहे ना रहे, लेकिन
ख़ुश रहने वाला इंसान जरूर क़ामयाब होता है।

जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं
उनके पास हर चीज,
किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।

समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है,
और न ही किसी की बुराई करता है।

Suvichar In Hindi For Students

जीवन वह नही है जिसकी आप चाहत रखते है,
अपितु यह तो वैसा बन जाता है,
जैसा आप इसे बनाते है।

गलत तरीके अपनाकर सफल होने से
यही बेहतर है सही तरीके के साथ
काम करके असफल होना।

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खींचे हुए रबड़ की तरह होती है,
एक सीमा से ज्यादा खींच जाने
पर उसका टूटना तय है।

Suvichar In Hindi For Students

दोस्तों यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दुख
में बीता तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें।

जीतने से पहले जीत
और हार से पहले हार
कभी नहीं माननी चाहिए।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था
आज अपनी तलाश मैं हूँ!

Suvichar In Hindi For Students

दोस्तों सपने तो हर रोज़, हर लोग,
हज़ारो देखते है पर
तुम में उन्हें,
पूरा करने की जिद भी होनी चाहिए।

दोस्तों डरने वालो को मिलता नहीं
कुछ जिंदगी में लड़ने वालो के
कदमो में जहाँ होता है।

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों का
जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था कि मैं मुसिबतों
से अकेले हि निपट सकता हूं।

Suvichar In Hindi For Students

जो सिरफिरे होते हैं
वे इतिहास लिखते है,
समझदार लोग तो सिर्फ
उनके बारे में पढ़ते है।

इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है
इसलिए जीवन की हर स्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।

अपनी खराब आदतों पर विजय हासिल करना,
सफलता की ओर बढ़ाया गया
सबसे बड़ा कदम होता है।

Suvichar In Hindi For Students

आपके पास दो विकल्प है,या तो
आप फालतू के काम करके,
अपना वक्त बर्बाद कर लीजिए,
या फिर अच्छे कामों में वक्त लगा कर,
जिंदगी बना लीजिए।

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं
हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच
सकते है और हम वो सब सोच सकते है,
जो आज तक हमने नहीं सोचा

जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति
और दूसरी समझ शक्ति।

Suvichar In Hindi For Students

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।

गुरुर मत करो जो आज आपके पास है
वह कल दूर भी हो सकता है
और जिसको आप पत्थर समझते हैं,
वह कोहिनूर में हो सकता है।

लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।

Suvichar In Hindi For Students

झूठी शान के परिन्दे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे
बिना अच्छे दिन नहीं आते।

मान और सम्मान की लड़ाई में,
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने ना देना,
खुद का सामना करोगे तभी,
दूसरों से मान पाओगे।

Suvichar In Hindi For Students

मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुँचता है,
बल्कि जब वह तैयार होता है,
तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते हैं।

“धर्म” से “कर्म” इसलिए महत्वपूर्ण है, क्यों की
“धर्म” करके भगवान से मांगना पडता है,
जबकि “कर्म” करने से भगवान को
खुद ही देना पडता है।

कहते हैं कि एक ग़लतफहमी,
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ,
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।

Suvichar In Hindi For Students

पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे
जीवन भर साथ रहती है।

भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है, किस्मत को
दोष देने में।

अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।

Suvichar In Hindi For Students

अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि
सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और
जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए परिश्रम का फल
सफलता हि है।

दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो,
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में,
तुम्हारी आयु कम पड़ जायेगी।

Suvichar For Students In Hindi

कल से सीखे आज के लिए,
कल के लिए उम्मीद करें,
क्योंकि आज है जो वही सच है,
कल जो होगा वह उम्मीद होगी।

जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती
बस जीने की वजह बदल जाती है।

सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

श्रेष्ठ वही है जिसमे,
दृढ़ता हो, जिद नहीं,
बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं,
दया हो, कमजोरी नहीं।


Read More ⇓