Best 199+ Suvichar In Hindi For School 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Suvichar In Hindi For School जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। यह सुविचार आपका पूरा दिन अच्छा बना देंगे। और आप इन सभी सुविचार को आपने परिजनों को भेज भी सकते है। तो चलिए शुरू करते है प्रेरक सुविचार इन हिंदी 

Suvichar In Hindi For School 2022

Suvichar In Hindi For School
Suvichar In Hindi For School

श्रेष्ट आदतों में सर्वप्रमुख है
नियमितता की आदत.

महानता के विकास में
सबसे बड़ी बाधा असंयम हैं.

सफलता की अपेक्षा नीति श्रेष्ट हैं.

Suvichar In Hindi For School

Suvichar In Hindi For School 2022
Suvichar In Hindi For School 2022

आत्म निर्माण सबसे
बड़ा पुण्य पुरुषार्थ हैं.

भूल सुधार मनुष्य का
सबसे बड़ा विवेक हैं.

उत्कृष्ट चरित्र ही मानव
जीवन की सच्ची कसौटी हैं.

Suvichar In Hindi For School

Suvichar In Hindi For School 2022
Suvichar In Hindi For School 2022

चरित्र साधना का मूलाधार
मानसिक पवित्रता हैं.

फल की आतुरता प्रगति के
मार्ग में सबसे बड़ी बाधा हैं.

मनुष्य स्वयं ही अपना शत्रु
और स्वयं ही अपना मित्र हैं.
इसलिए अपने को उठाओ गिराओ मत.

Suvichar In Hindi For School

बोलने वाले सुविचार
बोलने वाले सुविचार

उठों, ज़ागो और तब तक़ मत रुकों,
ज़ब तक लक्ष्य क़ी प्राप्ति न हों।

ख़ुद को कमज़ोर
समझ़ना सबसे बडा पाप हैं।

तुम्हे क़ोई पढा नही सकता,
कोईं आध्यात्मिक नही ब़ना सक़ता।
तुमक़ो सब कुछ ख़ुद अन्दर से सीख़ना हैं।
आत्मा से अच्छा कोईं शिक्षक नही है।

Suvichar In Hindi For School

बोलने वाले सुविचार
बोलने वाले सुविचार

सत्य को हज़ार तरीको
से ब़ताया ज़ा सकता हैं,
फ़िर भी हर एक़ सत्य ही होगा।

बाहरीं स्वभाव क़ेवल अन्दरूनी
स्वभाव का बडा रूप हैं।

सफ़लता का रास्ता इमानदारी
क़ी पटरी से होक़र ही ज़ाता हैं.

Suvichar In Hindi For School 2022

छोटे बच्चों के लिए सुविचार
छोटे बच्चों के लिए सुविचार

सोचनें मे अपना समय व्यर्थं मत कीजिये,
अभीं अपना कार्यं प्रारम्भ कर दे.

समय की बर्बांदी आपक़ो
विनाश क़ी ओर ले ज़ाती हैं.

“समय” राज़ा से रंक ब़ना सकता हैं,
रंक से राज़ा बना सक़ता हैं.

Suvichar In Hindi For School

छोटे बच्चों के लिए सुविचार
छोटे बच्चों के लिए सुविचार

अग़र आप सफ़ल होना चाहतें हैं,
तो अपने अन्दर की प्रतिभा क़ो पहचानिये.

ब्रह्मांण्ड की सारी शक्तिया पहलें से हमारी है।
वों हम ही है, जो अपनी आंख़ो पर हाथ रख़ लेते है
और फ़िर रोतें है कि कितना अन्धकार हैं।

विश्व एक़ विशाल व्याय़ामशाला हैं,
ज़हां हम ख़ुद को मज़बूत
बनानें के लिये आते है।

Suvichar In Hindi For School

Suvichar In Hindi For School Assembly
Suvichar In Hindi For School Assembly

दिल और दिमाग़ के
टक़राव मे दिल क़ी सुनों।

क़िसी दिन, ज़ब आपकें सामने
कोईं समस्या न आये
आप सुनिश्चित हो सक़ते है कि
आप ग़लत मार्ग पर चल रहें है।

एक़ समय मे एक़ काम करों और
ऐसा करतें समय अपनी पूरीं आत्मा
उसमे डाल दों और ब़ाकी सब क़ुछ भूल जाओं।

Suvichar In Hindi For School

Suvichar In Hindi For School Assembly
Suvichar In Hindi For School Assembly

ज़ब तक जींना, तब तक़ सीख़ना
अनुभव ही ज़गत मे सर्वश्रेंष्ठ शिक्षक हैं।

ज़ब तक आप ख़ुद पर विश्वास नही करतें,
तब तक़ आप भगवान् पर
विश्वास नही क़र सकते।

सफ़लता का कोईं मन्त्र नही हैं,
यह तो सिर्फं परिश्रम का फ़ल हैं.

बोलने वाले सुविचार

बोलने वाले सुविचार
बोलने वाले सुविचार

डर दों पल क़ा होता हैं,
नीडरता आपकें साथ
जिन्दगी भर रहती हैं.

शिक्षक़ केवल सफ़लता
का रास्ता ब़ता सक़ता हैं,
लेकिन उस रास्तें पर
चलना आपकों ही पडेगा.

अपनें मित्रो का चुनाव सम्भल कर
करे क्योकि यहीं आपकें
सुख़ दुख़ मे काम आयेगे.

बोलने वाले सुविचार

ज़ो अग्नि हमे गर्मीं देती हैं,
हमे नष्ट भीं क़र सकती हैं,
यह अग्निं का दोष नही है।

चिन्तन करों, चिन्ता नही,
नये विचारो को ज़न्म दो।

हम वों है, ज़ो हमे हमारीं सोच ने ब़नाया हैं।
इसलिये, इस बात का ध्यान रख़िए
कि आप क्या सोचतें है।
शब्द गौंण है, विचार रहते है,
वें दूर तक़ यात्रा क़रते है।

बोलने वाले सुविचार

ज़ैसा तुम सोचतें हो, वैंसे ही बन ज़ाओगे।
ख़ुद को निर्बंल मानोगे, तो निर्बंल और
सब़ल मानोगे, तो सबल ही ब़न जाओगें।

क़ुछ मत पूछों, बदलें मे कुछ मत मांगो।
जो देना हैं वो दों, वो तुम तक़ वापस आयेगा,
लेक़िन उसकें बारे मे अभीं मत सोचों।

ज़ो कुछ भी तुम्हे कमज़ोर ब़नाता हैं
शारीरिक़, बौद्धिक़ या मानसिक़
उसे ज़हर की तरह त्याग दों।

बोलने वाले सुविचार

तुम फुटबॉल के ज़रिए स्वर्गं के ज्यादा निक़ट होगें,
बज़ाए गीता का अध्ययन करनें के।

सफ़लता का रस्ता विफ़लता के
रास्तें से होक़र ही गुज़रता हैं

ज़िस प्रक़ार सूर्यं स्वय ज़लकर प्रकाश फैंलाता हैं,
उसी प्रकार अथक़ प्रयास से
ही सफ़लता हासिल होती हैं.

बोलने वाले सुविचार

आप जैंसा सोचतें हैं वैंसा ही क़रते हैं.

परींक्षा उन्ही की होतीं हैं
जो उसक़े लायक होतें हैं.

जो झ़ुकता नही वह टूट़ ज़ाता हैं
इसलिये हमेशा अहकार से दूर रहे.

बोलने वाले सुविचार

समय ब़हुत तेज़ी से बींत रहा हैं,
जो क़रना है अभीं करले.

क़ल करे सो आज़ कर,
आज़ करे सो अब क़र.

भाग्य पर नही,
चरित्र पर निर्भर रहों

बोलने वाले सुविचार

आशा सर्वोत्तम प्रकाश हैं.
और निराश घोर अन्धकार हैं.

आत्मा की पुकार अनसुनी न करें.

छोटी छोटी भूलों पर ध्यान
दें और अपना सुधार करें

बोलने वाले सुविचार

आलसी लोगों के पास से
सफलता दूर दूर ही रहती हैं.

आज का काम कल पर मत टालिए

वही उन्नति कर सकता है जो
स्वयं को उपदेश देता हैं.

बोलने वाले सुविचार

धैर्य और साहस संसार की हर
आपत्ति का अमोघ उपचार हैं.

आत्म विशवास अपने उद्धार
का एक महान संबल हैं

धनवान नही चरित्रवान सुख पाते हैं.

बोलने वाले सुविचार

अपने जीवन को प्यार करो,
तो वह तुम्हे प्यार करेगा.

जो सत्य के प्रति वफादार नही है,
वे कायर और कमजोर हैं.

जो जैसा सोचता है और करता है,
वह वैसा ही बन जाता हैं.

Suvichar In Hindi For School 2022

परोपकार से बढ़कर और
निरापद कोई दूसरा धर्म नही

सदाचार की शक्ति अनाचार
से हजार गुणा बढ़कर हैं.

विश्वास खो बैठना मनुष्य
का अशोभनीय पतन हैं.

Suvichar In Hindi For School

भय हमारी स्थिरता और
प्रगति से सबसे बड़ा बाधक हैं.

दृढ आत्मविशवास ही
सफलता की एकमात्र कुंजी हैं.

बिना श्रम के अपनी
आवश्यकता पूरी करना चोरी हैं.

Suvichar In Hindi For School

इस संसार में कमजोर
रहना सबसे बड़ा अपराध हैं.

मनुष्य अपने भाग्य
का निर्माता आप हैं.

अपना सुधार संसार
की सबसे बड़ी सेवा हैं.

Suvichar In Hindi For School

चरित्रवान का वैभव
कभी क्षीण नहीं होता.

आलसी और प्रमादी
धरती के भार हैं.

शीलवान होना किसी भी
वस्त्रालंकार से बढ़कर हैं.

Suvichar In Hindi For School

असत्य सदा हारता हैं.

जमाना तब बदलेगा,
जब हम स्वयं बद्लेगे.

ह्रदयहीन होना मनुष्य जीवन
का सबसे बड़ा अभिशाप हैं.

Suvichar In Hindi For School

भाग्यवाद हमें नुपसंक
और निर्जीव बनाता हैं.

क्रोध स्वास्थ्य और
शांति का शत्रु हैं.

आत्म निर्माण का ही दूसरा
नाम भाग्य निर्माण हैं.

छोटे बच्चों के लिए सुविचार

जीवन का सच्चा
मूल्य कर्तव्य पालन हैं.

बच्चों को स्कूल अच्छा नहीं लगता है
परन्तु बच्चों के जीवन को
स्कूल ही अच्छा बनाता हैं.

वो जो स्कूल के दरवाजे खोलता है,
जेल के दरवाजे बंद करता है.

छोटे बच्चों के लिए सुविचार

बहुत दिनों बाद स्कूल के सामने
से निकला तो स्कूल ने पूछा :
मुझसे तो तू बहुत परेशान था अब
ये बता कि जिन्दगी के इम्तिहान कैसे चल रहे हैं?

स्कूल तो ज्ञान का एक झरना है,
जहाँ कुछ विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते हैं,
कुछ एक दो घूँट पीते है और कुछ सिर्फ कुल्ला करते हैं.

जिन दोस्तों के एक दिन स्कूल
ना आने पर एक लम्हा नहीं कटता था.
आज उन्हीं दोस्तों के बिना कई साल बीत जाती हैं.

छोटे बच्चों के लिए सुविचार

जब हमने स्कूल छोड़ा था तो ऐसा
लगा जैसे खुशियों से नाता तोड़ा था.

स्कूल में बोले गये झूठ की
कीमत पूरे जीवन चुकाना पड़ता हैं.

जब एक विद्यार्थी स्कूल जाता है तो
उस स्कूल के महत्व को अच्छी तरह नहीं समझ पाता है
परन्तु जब वह स्कूल की कीमत अच्छी तरह समझ
जाता है तो फिर स्कूल नहीं जा पाता हैं.

छोटे बच्चों के लिए सुविचार

अनुभव एक ऐसा स्कूल है
जो सब कुछ सिखा देता हैं
पर कीमत (फीस) बहुत ज्यादा लेता हैं.

जिन्दगी का कोई रूल नहीं होता हैं
जो माँ-बाप अपने बच्चे को सिखाते हैं
उसे सिखाने का कोई स्कूल नहीं होता हैं.

जब मैं अपने जीवन में सफल हुआ
तो मुझे अपने गुरू की वो फटकार याद आई,
पढ़ाई का काम पूरा न होने पर
उनकी हल्की सी मार याद आई.

छोटे बच्चों के लिए सुविचार

स्कूल पर पीते थे अंजुलि से पानी,
कितनी दिल लुभानी थी स्कूल के दिनों की कहानी.

एक माँ-बाप में एक स्कूल,
एक अध्यापक, एक रक्षक और वो सारी
चीजें झुपी होती है जो एक बच्चे
की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदत करती हैं.

एक इंसान को जो ज्ञान और
अनुभव जिंदगी की चुनौतियाँ देती हैं,
वो अनुभव वह व्यक्ति किसी
स्कूल या विद्यालय में नहीं पा सकता हैं.

छोटे बच्चों के लिए सुविचार

स्कूल में पाठ पहले पढ़ाया जाता है
और फिर परीक्षा ली जाती है
जबकि जीवन में पहले परीक्षा होती है
और फिर सबक सीखने को मिलता हैं.

कॉलेज के दिन,
दोस्तों के बिन अच्छे नहीं लगते हैं.

कॉलेज ही एक छात्र के भविष्य को तय करता हैं
कि वह उन 3-4 सालों में क्या करता हैं.

Suvichar In Hindi For School

स्कूल के दिनों से ही कॉलेज जाने की बेसब्री रहती हैं
क्योंकि जब मन होगा पढूँगा,
जब मन होगा क्लास करूँगा और
पूरी तरह आजाद रहूँगा.

हर व्यक्ति के जीवन में कॉलेज के
दिन सबसे हसीन दिन होते हैं.

कॉलेज (COLLEGE) का यार और
कॉलेज का प्यार,
जिन्दगी में बहुत ख़ास होता हैं.

Suvichar In Hindi For School

सफलता शक्ल देखकर कदम चूमा नहीं करती
बल्कि सफलता मेहनत की दीवानी होती है।

ये जीवन चुनौती की तरह है
इसलिए आपको इन चुनौतियों के लिए
हमेशा तैयार रहना चाहिए।

कभी हार न मानो
क्या पता कामयाबी आपकी
एक और कोशिश का प्रतिशा कर रही हो।

Suvichar In Hindi For School

अगर इंसान को अच्छी बात पढ़नी की आदत हो तो
अच्छी बात करने की आदत अपने आप बन जाती है।

जितना कठिन आपकी ये रातें होगी
उतना ही मजबूत आपका
आने वाला सवेरा होगा।

ज़िन्दगी में कभी निराशा को कभी
अपने ऊपर हाभी मत होने देना
क्या पता आने वाला वो दिन हो
जिसका तुम्हे बेसब्री से इंतजार था।

Suvichar In Hindi For School

अनुभव की भट्टी में जो तपकर जलते हैं
दुनिया के बाज़ार में बस वही सिक्का चलते हैं।

आपके इरादों को कमज़ोर बनाती है
आपकी नींद लक्ष्य को हासिल करने
वाला इंसान कभी देर तक नहीं सोया करता।

बुरे लोगो की संगति से अच्छा लाभदायक
अकेलापन अच्छा होता है।

Suvichar In Hindi For School

विश्वास एक शक्ति है
जिससे उजड़े संसार में
प्रकाश लाया जा सकता है।

कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं
होता हारा वही है जिसने कभी लड़ा नहीं।

जो अपने को काबू न कर पाया
समझ लेना वह सब कुछ हार गया।

Suvichar In Hindi For School Assembly

जिस इंसान को कोई सुधार नहीं पाता
उसे वक़्त सुधार देता है।

अपनी बातें करने वाली जुबान हमेशा
साफ रखो कपड़े गंदे हो तो भी चल जाएगा।

विजेता वही कहलाता जो कभी हार नहीं मानता
और हार मानने वाला कभी विजेता नहीं बन पाता।

Suvichar In Hindi For School Assembly

हार से पहले कभी हार और जीत से
पहले कभी जीत नहीं माननी चाहिए।

गलत दिशा में बढ़ रही भीड़ का हिस्सा
बनने के बजाय सही दिशा में अकेले चलें।

सफलता की खुशी मनाना अच्छी बात है
लेकिन उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है अपनी
सफलता से सीख लेना।

Suvichar In Hindi For School Assembly

सफलता की परिभाषा अपने से वादा
मजबूत इरादा परिश्रम ज़्यादा।

भलाई करते रहें बहते पानी की तरह
बुराई खुद ही किनारे लग
जाएगी कचरे की तरह।

हर एक कार्य अपने समय पर होता है
जैसे पेड़ों पर फूल और फल समय पर आते हैं।

Suvichar In Hindi For School Assembly

किसी की भलाई करना कर्तव्य नहीं आनंद है…
और यही तुम्हारे स्वास्थ्य और सुख को बढ़ाता है।

कभी भी किसी के लिए बुरा सोचो न बुरा करो
बुराई तुम में भी है
और जुबान उनके पास भी है।

हार को एक सबक की तरह लेनी चाहिए
जो आपको सुधरने का मौका देती है।

Suvichar In Hindi For School Assembly

हर बिगड़े हुए रिश्तों का एक ही हल है
माफी मांग लो या माफ कर दो।

कमज़ोर तब रुक जाते हैं जब
वो थक जाते हैं
और विजेता तब रुक जाते हैं जब
वो जीत जाते हैं।

हमें अकेले ही लड़नी पड़ती है
ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग सिर्फ तसली देते है
पर साथ नहीं।

Suvichar In Hindi For School Assembly

ताकत अपने बातों में डालो
अपनी आवाज पर नहीं क्योंकि
फसल भी बारिश होने से होती है
बाढ़ आने से नहीं।

इंसानियत आपके दिल में होनी चाहिए
हैसियत में नहीं
ऊपरवाला आपका कर्म देखता है
वसीयत नहीं।

हमारी ज़िन्दगी साईकिल चलाने जैसे ही है
संतुलन बनाए रखने के लिए
आपको चलते रहना होगा।

स्कूल थॉट हिंदी एंड इंग्लिश

आपकी तारीफ करने वाले लोगो से ज़्यादा
आपकी गलतियों निकालने वाले
लोगों को गंभीरता से लें।

बड़ी सफलता के लिए जिद्दी होना पड़ता है
और हारने के लिए बस एक डर ही काफी है।

अगर आप उस व्यक्ति की खोज कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदल देगा तो आइने में देख लें।

स्कूल थॉट हिंदी एंड इंग्लिश

जहां हिम्मत दम तोड़ देता है
वहां से हार की शुरुआत होती है।

वक़्त का काम बस गुजरना है
अगर बुरा हो तो सब्र करो
और अच्छा हो तो शुक्र करो।

मंजिले चाहे जितनी भी ऊंची हो
पर रास्ते तो हमेशा पैरों के नीचे होते हैं।

स्कूल थॉट हिंदी एंड इंग्लिश

अपनी पढ़ाई और समय पर
अभी पसीना बहा लो वरना
बाद में सिर्फ़ आंसू ही बहाने पड़ेंगे।

अगर आपको हारने से डर लगता है
तो आप जीतने की इच्छा कभी मत रखना।

संयम ही हमारे चरित्र की कीमत बढ़ाते हैं
जबकि दोस्त और परिवार हमारे
जीवन की कीमत बढ़ाते हैं।

स्कूल थॉट हिंदी एंड इंग्लिश

दूसरो की तरह बनने की कोशिश में लोग
अपनी खुद की पहचान भी खो देते हैं।

जब ये दुनिया बोलती है
हार मान लो
तब दिल के किसी कोने से आवाज़ आती है
एक बार फिर कोशिश करो।

एक आपको बड़ा बनना है तो
हमेशा मर्यादा में रहना सीखो
जैसे बड़ी बड़ी कंपनी के पीछे भी
लिमिटेड लिखा होता है।

स्कूल थॉट हिंदी एंड इंग्लिश

इच्छा इस संसार की सबसे बुरी चीज़ होती है
अगर पूरी न हो तो क्रोध बढ़ता है,
और अगर पूरी हो गई तो लोभ बढ़ता है।

याद रखें
सफलता पाने वाले लोग अलग चीज़े नहीं करते
बल्कि वो चीजों को कुछ अलग तरीके से करते हैं।

ज़िन्दगी में कभी किसी से आपकी तुलना मत कीजिये,
आप जैसे भी है, सर्वश्रेष्ठ है,
इश्वर की हर एक रचना सर्वोत्तम है।

Suvichar In Hindi For School

हमेशा आप अपनी दिल की सुनो
आपको जो सही लगे वही करो
क्योंकि लोग अपनी छोड़ दूसरो की
आलोचना ही करते आए हैं।

अगर आप अपने अतीत को ही याद करते रहेंगे तो
आपका वर्तमान में जीना मुश्किल हो जाएगा,
और आने वाला भविष्य तो असंभव प्रतीत होने लगेगा,
इसलिए वर्तमान में जीए।

अगर बिता हुआ कल तुम्हारे वर्तमान
पर नकारात्मक प्रभाव डालने लगे,
तो बीते हुए कल को जहर समझकर छोड़ देना चाहिए।

Suvichar In Hindi For School

एकता का बना घर सबसे सुरक्षित होता है,
न घर टूटता है और न उसमें रहने वाला
कभी उदास होता है।

इंसान सिर्फ एक बात से तब अकेला पड़ जाता है
जब अपने ही लोग उसे गलत समझने लगते हैं।

चिंता एक काली दीवार की तरह
चारों ओर से घेर लेती है,
जिसमें से निकलने की
फिर कोई गली नहीं सूझती।

Suvichar In Hindi For School

इंसान का सबसे अच्छा आभूषण है
उसकी नम्रता और उसके मीठे वचन
और बाकी बस नाम के भूषण।

अपने जीवन में ऐसा लक्ष्य का चुनाव करो
जो तुम्हें रोज़ सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दे।

हर नई शुरुआत इंसान को थोड़ा ज़रूर डराती है
पर याद रखें सफलता मुश्किलों के पार ही नज़र आती है।

Suvichar In Hindi For School

शिक्षा क्या है जो तब तक याद रहता है
जब तक उसे अपने जीवन में लागू करते है
नही तो वह सीखकर भुलाया गया एक पल है।

भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं
और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब
भूलने के बाद जो याद रहता है,
वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश
सर्वोत्तम भुगतान करता है।

Suvichar In Hindi For School

ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है।
प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा,
प्रगति का आधार है।

मुझमें कोई विशिष्ट प्रतिभा नहीं है।
मुझे केवल जुनून की हद तक उत्सुकता है।

इस दुनिया में किसी के साथ खुद
की तुलना मत करो यदि आप ऐसा करते हैं,
तो आप खुद का अपमान कर रहे हैं।

Suvichar In Hindi For School

सीखने के लिए जुनून पैदा कीजिये,
यदि आप ऐसा करते हैं,
तो आप कभी भी आगे बढ़ने से नहीं घबराएंगे

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है;
शिक्षा ही जीवन है।

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है
जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं।

Suvichar In Hindi For School

यह एक शिक्षित दिमाग का लक्षण है,
जो एक विचार को स्वीकार किए बिना
भी उससे मनोरंजन करने में सक्षम है।

आप हमेशा एक छात्र हैं,
कभी मास्टर नहीं हैं आपको
आगे चलते रहना होगा।

शिक्षा का उच्चतम परिणाम सहनशीलता है।

Suvichar In Hindi For School

शिक्षा सज्जनता को शुरू करती है,
लेकिन पढ़ाई, अच्छी कंपनी और
दिखावा उसे खत्म कर देता है ।

किसी भी प्रकार का भय और
अधूरी इच्छा ही हमारी दुखों का कारण है

हम जितना अधिक संघर्ष कर सकते है
जीत हमारी उतनी ही शानदार होगी।

Suvichar In Hindi For School

आप तभी तक सीख सकते है
जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है
क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है

शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है
जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए
उपयोग कर सकते हैं।

भगवान सिर्फ उन्ही की सहायता करता है
जो लोग खुद अपनी सहायता स्वयं करते हैं

Suvichar In Hindi For School

जिस दिन आपके सामने कोई समस्या न आए
उस दिन आप यकीन कर सकते है कि
आप गलत रास्ते पर जा रहे है

मुझमे कोई प्रतिभा नहीं है
बस मै जानना चाहता हूँ

इस बात से फर्क नहीं पड़ता तुम कितनी
ग़लती करते हो या कितनी धीरे बढ़ रहे हो,
उन लोगों से बहुत आगे हो जो कोशिश ही नहीं करते

Suvichar In Hindi For School

अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करो और
सभी दूसरे विचार को अपने दिमाग से
निकाल दो यही सफलता की पूंजी है

शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,
और शिक्षक अपने छात्रों के
जीवन पर स्थायी प्रभाव डालते हैं
जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।

जो लोग सोचना जानते हैं,
उन्हें किसी सिखाने वाले की ज़रूरत नहीं होती।

Suvichar In Hindi For School

जैसा तुम सोचते हो वैसा ही बन जाते हो

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके
से नहीं जीओगे तो लोग अपने
तरीके तुम पर लाध देंगे |

तुम कभी नहीं जीत सकते जब
तक तुम शुरू नहीं करते

Suvichar In Hindi For School 2022

शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना
सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र
यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।

मार्टिन लूथर किंग जूनियर

शिक्षा जीवन की तैयारी नहीं है;
शिक्षा ही जीवन है।

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने
के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है।
ज्ञान का निवेश भुगतान करता है।

शिक्षा अचानक से प्राप्त नहीं की जा सकती
इसे उत्साह और परिश्रम के द्वारा
प्राप्त किया जाना चाहिए।

किसी भी कार्य करने के लिए तुरन्त उठो,
जागो और तब तक नही रुकना जब
तक लक्ष्य हासिल न हो जाए

Read More ⇓