Best 199+ Smile Captions In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Smile Captions in Hindi 2022 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।

हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Smile Captions In Hindi 2022 डाले है। जो आपके चहेरे में मुस्कान लेन के लिए बहुत ही कारगार साबित होंगे और आप इन कैप्शंस को सोशल मीडिया में शेयर करके लोगो के चहेरे पे भी मुस्कान ला सकते है। आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये। तो चलिए शुरू करते है।

Smile Captions In Hindi 2022

Smile Captions In Hindi
Smile Captions In Hindi

जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिक़वे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना क्योंकि जिंदगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास,
ना दूसरों को उदास रहने दो।

मुस्कान थके हुए के लिए विश्राम है,
उदास के लिए दिन का प्रकाश है,
और कष्ट के लिए प्रकृति का सर्वोत्तम उपहार है।

Smile Captions In Hindi

Smile Captions In Hindi 2022
Smile Captions In Hindi 2022

क्या लूटेगा जमाना ख़ुशियों को हमारी,
हम तो खुद अपनी ख़ुशियाँ दूसरों पर लुटाकर जीते हैं।

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से,
अपनों के चेहरे पर हर पल मुस्कान चाहिए।

यूं ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब,
मस्त रहना है तो दिल से रहना।

Smile Captions In Hindi

Smile Captions In Hindi For Instagram
Smile Captions In Hindi For Instagram

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते हैं,
दवा का नाम क्या है।

थोड़ी सी स्माइल, थोड़ी सी खुशी,
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान
और प्यारा इंसान कहलाएगा।

जिंदगी एक हसीन ख़्वाब है,
इसमें जीने की चाहत होनी चाहिए,
गम खुद ब खुद खुशी में बदल जाएगा,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए।

Smile Captions In Hindi 2022

Smile Quotes In Hindi
Smile Quotes In Hindi

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की।

एक शौक बेमिसाल रखा करो,
हालात कैसे भी बदल ही जाएगे,
अपने चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखा करो।

खुश रहना हो तो,
अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
ना मिले कोई अपने जैसा,
तो खुद से ही प्यार कर लो।

Smile Captions In Hindi

Smile Captions In Hindi
Smile Captions In Hindi

मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र है,
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों को पर छिड़केंगे​
उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे।

अब और क्या लिखू उसके प्यारी मुस्कान के बारे में,
बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद है लाख सितारों में।

कभी इच्छाए भले ही पूरी ना हो,
पर अपनी प्यारी सी मुस्कान को हमेशा जिंदा रखें।

Smile Captions In Hindi

Smile Captions In Hindi
Smile Captions In Hindi

कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पे लगे पहरे हटा कर देखना,
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी,
खुद पर कुछ लम्हे लुटा कर देखना।

दूसरों की सुनोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे,
लेकिन खुद मुझसे मिलोगे,
तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे।

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर खुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहे या ना रहे,
आप यू ही मुस्कुराते रहना।

Smile Captions In Hindi

Smile Status In Hindi
Smile Status In Hindi

हम न अजनबी हैं,
ना पराए हैं,
आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आप की मुस्कुराहटों में समाए हैं।

बहुत खूबसूरत लगती हो,
जब जब मुस्कुराती हो,
जिंदगी हसीन लगने लगती है,
जब तुम साथ होती हो।

बेकार बंदूके ताने खड़ी है दुनिया,
तबाह तो मुस्कुराहटे भी करती है।

Smile Captions In Hindi

Smile Shayari In Hindi
Smile Shayari In Hindi

फरेबी मुस्कानों ने चाहे लाख को दिल ही लुटे हो,
मासूम मुस्कानों में अक्सर रूह को छू ही लेती है।

सबसे प्यारी मुस्कुराहट उसी की होती है,
जो अंदर से टूटा हुआ होता है।

जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की,
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।

Smile Captions In Hindi

Smile Captions In Hindi
Smile Captions In Hindi

जब जिंदगी में मुस्कुराने के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना।

एक प्यारी सी मुस्कान चेहरे के
कितने राज छुपाते हैं।

कभी-कभी मुस्कुराहट को भी
नजर लग जाती है।

Smile Captions In Hindi

कभी मुस्कुराए खुद के लिए
और कुछ अपनों के साथ मुस्कुराना अच्छा होता है।

दर्द में मुस्कुराना इतना आसान नहीं होता,
कुछ दर्द आँखो से झलक जाते हैं।

मुस्कुराहट हमारी ताकत होती है,
जब भी दुखी हो तो आईने में देखकर,
छोटा सा मुस्कुरा कर देखो,
चेहरा खिल उठेगा।

Smile Quotes In Hindi 2022

जिंदगी छोटी सी है इसलिए हर पल मुस्कुराओ,
कभी भी अपनी मुस्कान को होठो से दूर जाने मत देना,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे पूरी दुनिया पड़ी है।

मुस्कान हमारे चेहरे का वह खूबसूरत हिस्सा है,
जिससे कई समस्या का हल किया जा सकता है।

मजबूत इंसान वह होता है,
जो दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं।

Smile Captions In Hindi

जिंदगी के आधे दुख तो मुस्कुराने से दूर हो जाते हैं,
तो उदास होने की बजाए मुस्कुराओ।

दुनिया कितनी खूबसूरत है जरा मुस्कुरा कर देखो,
वरना भीगी पलकों से तो दुनिया धुंधली दिखेगी,
उदासी में तो आप ही तकलीफ में दिखोगे।

समस्या तो जिंदगी का एक हिस्सा है,
और हमेशा मुस्कुराना तो हर एक व्यक्ति की कला है।

Smile Captions In Hindi

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है,
जो दिल का अमीर हो।

अनमोल होती है मुस्कान,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।

मुस्कान है जीवन का अनमोल खजाना,
मुस्कान से बनता है जीवन सुहाना,
सफलता का एक सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ भी हो जाए मुस्कान मत गवाना।

Smile Captions In Hindi

आपकी मुस्कान आपका लोगो है,
आपका व्यक्तित्व आपका बिज़नेस कार्ड है,
अपने साथ के अनुभव से आप दूसरों
को कैसा महसूस कराते हैं,
वह आपका ट्रेडमार्क बन जाता है.

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है!

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..

Smile Status In Hindi 2022

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।

मैं कल मुस्कुरा रहा था,
मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा।
महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी
चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।

एक सरल मुस्कान.
यह आपके दिल खोलने और
दूसरों के प्रति दयावान होने की शुरुआत है.

Smile Captions In Hindi

चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें ,
क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।

अपनी मुस्कान का इस्तेमाल
दुनिया बदलने के लिए करों;
दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो.

सबकी मुस्कान की भाषा एक होती है.

Smile Captions In Hindi

कभी ऐसी किसी चीज़ पर पश्चाताप न करें,
जिसने आपको हँसाया हो.

जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!

Attitude‬ होने से कुछ नही होता,
SMILE‬ ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

Smile Captions In Hindi

मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी
आउट ऑफ़ फैशन नही होता,
इसलिए मुस्कारते रहो.

तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है,
अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको।

सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है,
विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है,
और निंदा से वीर बनता है.

Smile Captions In Hindi For Instagram

एक स्नेही मुस्कान उदारता की सर्वभौमिक भाषा है.

मुस्कुराहट निश्चित रूप से सबसे
अच्छे सौंदर्य उपचारों में से एक है.
यदि आपकी विनोदप्रियता अच्छी है
और जीवन के प्रति दृष्टिकोण अच्छा है,
तो वह सुंदर है.

मुस्कान हर समस्या का सामना करने,
हर डर को कुचलने और हर दर्द को
छिपाने का सबसे बढ़िया तरीका है.

Smile Captions In Hindi

जब आप बस मुस्कुराएंगे,
तो आप पाएंगे कि जीवन अभी भी सार्थक है.

एक मुस्कान मुसीबत से निकलने
का सबसे अच्छा तरीका है ,
तब भी जब ये बनावटी हो ।

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप
बिना खरीदे पहन सकते हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है
आपको सुंदर दिखने के लिये,
किसी और चीज की जरुरत नहीं है !

Smile Captions In Hindi

यदि आप अपनी मुस्कान का
उपयोग नहीं कर रहे हैं,
तो आप उस व्यक्ति की तरह हैं,
जिसके बैंक में मिलियन डॉलर्स हैं
और चेकबुक नहीं है.

अगर आप तब मुस्कुराते हैं जब आप अकेले हैं,
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।

अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो.
ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है.

Smile Captions In Hindi

मुस्कान आपके झरोखे से आती हुई
वह रोशनी है,
जो दूसरों को बताती है कि वहाँ
अंदर एक सबका ध्यान रखने और
सबसे साझा होने वाला इंसान है.

हमेशा किसी को हँसाने और रोजमर्रा
की जिंदगी में दया के कोई भी
कार्य करने का अवसर खोजें.

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी….
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….

Smile Shayari In Hindi 2022

महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर
कोई हथियार नहीं है जिसके आगे पुरुष
इतना असहाय पड़ जाएं।

इसलिए मत रो की सब ख़त्म हो गया,
मुस्कुराओ कि ऐसा हुआ।

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..

Smile Captions In Hindi

यदि आप ये पढ़ रहे हैं तो बधाई हो ,
आप जीवित हैं।
अगर मुस्कुराने के लिए ये एक कारण नहीं है
तो मुझे पता नहीं क्या है।

मैं कल मुस्कुरा रहा था,
मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा।
महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी
भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।

कभी-कभी आपकी ख़ुशी आपके
मुस्कान का कारण होती ,
लेकिन कभी-कभी आपकी मुस्कान
आपके ख़ुशी का स्रोत हो सकती है।

Love Smile Captions In Hindi

आप अपनी मुस्कान बस कुछ
ही देर तक बनाये रह सकते हैं,
उसके बाद बस दांत रह जाते हैं।

अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो
उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं .

अगर मैं तुम्हारी आँखों में दर्द देख सकूँ
तो मेरे साथ अपने आंसू बांटो ।
अगर मैं तुम्हारी आँखों में खुशियां देख सकूँ
तो मेरे साथ अपनी मुस्कान बांटो।

Smile Captions In Hindi

तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है ,
अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको।

चलिए एक काम करते हैं ,
जब मुस्कुराना मुश्किल हो
तब हम एक दुसरे से मुस्कुराते हुए मिलें।
एक दुसरे पर मुस्कुराओ,
अपने परिवार में एक-दुसरे के लिए समय निकालो।

चलिए हम हमेशा एक दुसरे
से मुस्कान के साथ मिलें ,
क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।

Fake Smile Captions In Hindi

जिस किसी के चेहरे पे निरंतर मुस्कान रहती है,
वह एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है जो
लगभग भयावह होती है।

मैं तुम्हारे चेहरे पे मुस्कान और
आँखों में दुःख से मोहित हो गया हूँ।

मुस्कुराने और भूल जाने में बस
एक क्षण लगता है ,
फिर भी जिसे इसकी ज़रुरत हो ,
उसके लिए ये जीवन भर बनी रहती है।

Smile Captions In Hindi

एक मुस्कान मुसीबत से
निकलने का सबसे अच्छा तरीका है ,
तब भी जब ये बनावटी हो।

अगर आप तब मुस्कुराते हैं जब आप अकेले हैं,
तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहे होते हैं।

दुनिया एक दर्पण की तरह है;
आप इस पर क्रोधित होइए ,
और यह आप पर क्रोधित होगी।
आप मुस्कुराइए और यह भी मुस्कुराएगी।

Soft Smile Captions In Hindi

महिलाओं के शस्त्रागार में
मुस्कान से बढ़कर कोई हथियार नहीं है
जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं।

आप मुस्कान के साथ बहुत आगे
तक जा सकते हैं।
आप मुस्कान और बन्दूक के
साथ कहीं आगे तक जा सकते हैं।

हर उस व्यक्ति के लिए मुस्कान रखो
जिससे तुम मिलने और मारने की
योजना रखते हो।

Smile Captions In Hindi

एक पल के लिए ही सही ,
किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।

आँखें बंद करके चलाना खंजर मुझपे
कही तुम मुस्कुरा दिए तो
हम बिना खंजर ही मर जायेगे

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए

Smile Captions In Hindi

उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे
होश उड़ा दिए
हम होश में आ ही रहे थे की
वो फिर मुस्कुरा दिए

चाहत की हसरत पूरी हो न हो
मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है

धडकनों को कुछ तो काबू में कर
ऐ दिल
अभी तो पलकें झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका

Cute Smile Captions In Hindi

आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को
और भी खूबसूरत बना सकता है

किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है

शब्दों के इत्तेफाक में यूं बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख

Smile Captions In Hindi

जाने किस गम को छुपाने की तमन्ना है उसे
आज हर बात पर हँसते हुए देखा उसको

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है

दर्द से नाता तोड़ो और
मुस्कुराहट से अपना नाता जोड़ो

Smile Captions In Hindi

जीवन में मुस्कुराहट से दर्द तो कम होते ही हैं
और हमें सफलता भी मिलती है

अगर जीवन में दर्द भी है तो
अपने चेहरे पे मुस्कुराहट ऐसी रखो
की दर्द का एहसास ही न हो

मुस्कुराहट एक ऐसी चीज है
जिसे आप दूर नहीं कर सकते
यह हमेशा आपके पास वापस आ जायेगी

Smile Captions In Hindi

अपनी मुस्कुराहट से आप दूसरों का दिल जीत लेते हो और
दूसरों को मुस्कुराहट देकर आप दुनिया जीत सकते हो

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है

दृढ़ व्यक्ति वे हैं जो
दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं

Smile Captions In Hindi

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं
तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं

अगर आपके जीवन में स्माइल नहीं है
तो चिंता मत करो मैं तुम्हें अपनी मुस्कुराहट दूंगा

अगर जीवन में कुछ समझ न आए तो बस करो
इससे कठिन समय आसानी से कट जाएगा

Smile Captions In Hindi

क्या पता मोहब्बत ही हो जाएगी
हमे तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था

उदास लोगों की मुस्कराहट
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है

वो जो मुस्कुरा दे तो
उदासियाँ भी कहती है माशाल्लाह..!!

Smile Captions In Hindi

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया
कोमा से जागे मरीज़ को परमानेंट सुला दिया

ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है

सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है
क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी
मुस्कुराहट ही काफी है

Royal Smile Captions In Hindi

सुबह आइना देखें,
मुस्कुराएं और धन्यवाद करें
ये सब आपके जीवन में बदलाव लाने का माध्यम है

मुस्कराहट से बड़ी कोई चीज़ नहीं
अगर ये है तो दुनिया हसीन
वरना दुनिया सबसे बदतरीन

मुस्कुराएं क्योंकि आप यूनिक हैं
आपके जैसा कोई भी नहीं है इस धरती पे

Smile Captions In Hindi

ख़ुशी रहे आबाद रहें क्योंकि
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता
आप मरें या जियें

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे

बात करने से ही बात बनती है
स्माइल ना करने से बातें बन जाती है

Smile Captions In Hindi

तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है
अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको

जरा मुस्कुरा के देखो
दुनिया हँसती नजर आएगी

मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की

Smile Captions In Hindi

किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो
तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
यदि आप अपनी मुस्कान का उपयोग नहीं कर रहे हैं

तो आप उस व्यक्ति की तरह हैं
जिसके बैंक में मिलियन डॉलर्स हैं और चेकबुक नहीं है.

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी…
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी…

Smile Captions In Hindi

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है
मुस्कुरा वही सकता है जो दिल का अमीर हो!

आप Smile नही करोंगी तो,
मेरी Smile बुरा मान जाएँगी.

जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसारो को अपनी SMILE देकार,
उसका दिल जीत लेता हे,

Smile Captions In Hindi

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है!

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी…
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं…

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!
Attitude होने से कुछ नही होता, ‎
Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

Smile Captions In Hindi

दृढ़ व्यक्ति वे हैं,
जो दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं.

जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी,
हम तो खुद अपनी खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है

Smile Captions In Hindi

Attitude होने से कुछ नही होता, ‎
Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

ए-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
केजिसके भी लबो पे उभरे,
मुस्कराहट के साथ उभरे.

जिन्दगी में हर दम हँसते रहो,
हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं,
जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग कहें,
वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.

Smile Captions In Hindi

जिन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो,
जिन्दगी प्यार से अपनी सजा लो,
जिन्दगी यूँ ही गुजर जायेगी,
बस कभी ख़ुद हँसों तो कभी रोते हुए को हँसा लो.

ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते हैं रोज भगवान् से अपनों
के चेहरे पे हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए.

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपकीतो खुदा आपको उससे दुगनी मुस्कान दे.

Smile Captions In Hindi

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये.

आपके होंठो की हसी हमें
जिन्दा रहने की वजह देती है.

Smile Captions In Hindi

दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें.

मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ ही हो जातेक्या जरूरत थी मुस्कुराने की.

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.

Best Smile Captions In Hindi 2022

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है
आपको सुंदर दिखने के लिये,
किसी और चीज की जरुरत नहीं है!

यदि आप अपनी मुस्कान का उपयोग नहीं कर रहे हैं
तो आप उस व्यक्ति की तरह हैं
जिसके बैंक में मिलियन डॉलर्स हैं और चेकबुक नहीं है.

Read More ⇓