Best 199+ Shok Sandesh In Hindi 2022 | शोक सन्देश इन हिंदी

नमस्कार दोस्तों , आज के  इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Shok Sandesh In Hindi, शोक सन्देश इन हिंदी । ऐसे  मैसेज  का  प्रयोग आप जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उससे भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने के लिए इन Shok Sandesh In Hindi से आप अपने दुःख भरे भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.

इस लेख में हमने बहुत ही Unique Shok Sandesh In Hindi शोक सन्देश इन हिंदी, message को आपके सामने व्यक्त किया है |

दोस्तों यह बात तो आप भी जानते है की इस धरती पे जिस भी मनुष्य ने जन्म लिया है उसका अंत भी निश्चित है और ऐसे में हमारा बहुत करीबी  या दोस्त या  रिश्तेदार  की मृत्यु हो जाती है तो आप ऐसे Shok Sandesh In Hindi  भेजकर उनके परिवार को दुःख सेहने की सहनुभूति प्रदान कर सकते है

तो आपका ज्यादा समय न जाया करते हुए Best Shok Sandesh In Hindi की शुरुआत करते है |

Shok Sandesh In Hindi
Best Shok Sandesh In Hindi

Best Shok Sandesh In Hindi 2022

Shok Sandesh In Hindi
Shok Sandesh In Hindi

वे सूरतें इलाही किस मुल्क बस्तियाँ हैं
अब देखने को जिन के आँखें तरसतियाँ हैं
ये हिजरतें हैं ज़मीन ओ ज़माँ से आगे की
जो जा चुका है उसे लौट कर नहीं आना।

साथ छूट गयी, बात रह गयी,
आशा की लौ बुझ गयी,
नजरे है भगवान के द्वार पर,
राह देख रहे है हम,
आपके पुनर्जन्म की।

याद आता है वो प्यार जो उनकी हर
डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल जो
उनके साथ गुजारा था।


Best Shok Sandesh In Hindi

Best Shok Sandesh In Hindi
Best Shok Sandesh In Hindi

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव-आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें।

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं।

समय बीत रहा है, जख्म भर रहे है,
उनके साथ बिताये वो हर पल, याद आ रहे है।


Best Shok Sandesh In Hindi

Shok Sandesh In Hindi
Shok Sandesh In Hindi

दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा।

होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें।


शोक संदेश शायरी

Best Shok Sandesh In Hindi
Best Shok Sandesh In Hindi

साथ छूट गयी, बात रह गयी,
आशा की लौ बुझ गयी,
नजरे है भगवान के द्वार पर,
राह देख रहे है हम,
आपके पुनर्जन्म की।

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं।

समय बीत रहा है, जख्म भर रहे है,
उनके साथ बिताये वो हर पल, याद आ रहे है।


Best Shok Sandesh In Hindi

Shok Sandesh In Hindi
Shok Sandesh In Hindi

दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये
समय आपको हारने नहीं देगा।

प्यार मेमोरी में
आप हमारे विचारों और प्रार्थनाओं में हैं
सबसे यादगार यादें
आप की सोच और आपको आशा और आराम की पेशकश
आपको याद रखने वाली यादों में शांति और प्रेम मिल सकता है।

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा।


Best Shok Sandesh In Hindi

फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर
की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने का
पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।

जब हम अपने जीवन में अपने सबसे प्यारे व्यक्ति को खो देते हैं
तो समय थमा हुआ सा प्रतीत होता है लेकिन यह जरुरी है
कि आप खुद को व परिवार को संभालें और बाकी का
कार्य हौसलों के साथ शुरू करें, ताकि उनकी आत्मा को
सुकून मिले और वो स्वर्ग में शांति से विराजें।

प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं जो
हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना।


शोक संदेश शायरी

आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे।
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे।

जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये,
दर्द में ये दवा का काम करते हैं,
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो,
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं,
लेकिन थोड़ा हौसला भी रखें
परिवार जनों को संभालें।


Best Shok Sandesh In Hindi

Best Shok Sandesh In Hindi
Best Shok Sandesh In Hindi

जब हम अपने जीवन में इस तरह के
एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है हालांकि,
यह महत्वपूर्ण है कि हम आपके चेहरे
पर एक मुस्कान से शुरू करें,
ताकि हम उसकी आत्मा को खुश कर सकें,
जैसे ही हम नहीं कर सकते।

जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।

परिवार में हुई दुःखद घटनाके
बारे में मुझे आज ही पता चला।
सुन कर बहुत दुःख हुआ।
ईश्वर आपको और परिवार
वालों को शक्ति और हिम्मत दे।


Best Shok Sandesh In Hindi

जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।

परिवार में हुई दुःखद घटनाके
बारे में मुझे आज ही पता चला।
सुन कर बहुत दुःख हुआ।
ईश्वर आपको और परिवार
वालों को शक्ति और हिम्मत दे।

उनका प्यार हमेशा हमारी यादों में रहेगा,
हम आपके हालिया नुकसान के बारे में बहुत दुखी हैं,
वे आज भी सूक्ष्म रूप से हमारे बिच मौजूद हैं,
उनका आशीष आप और आपके परिवार पर सदैव है।
ॐ शांति!


Best Shok Sandesh In Hindi

श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

उनकी आत्मा को शांति मिले,
मुझे विश्वास है कि भगवान ने
उसे इस धरती पर रहते हुए
जो भी अच्छा काम किया है,
उसके लिए खुले हाथों से स्वीकार करेंगे।

[Name], हम आपको बस यह जानना चाहते हैं
कि हम आपके पिता के बारे में सुनकर
वास्तव में खेद व्यक्त करते हैं,
वह एक अद्भुत व्यक्ति थे।
उनको शांति मिले।


Best Shok Sandesh In Hindi

Best Shok Sandesh In Hindi
Best Shok Sandesh In Hindi

यदि इंसान के शरीर और उसके विचारों के
बीच की तुलना की जाए तो
विचार मानव शरीर से अधिक समय तक
जीवित रह सकता है। RIP

जीवन शाश्वत है,
और प्रेम अमर है और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है … ॐ शांति

अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं….


Best Shok Sandesh In Hindi

ज़िन्दगी के इस सफर में मौत और
अच्छा वक़्त बिन बुलाए मेहमान की तरह आते हैं।
इस कठिन समय ऊपरवाला आपके
परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।

मृत्यु कब मिलेगी कोई नहीं जानता
पर ज़रूर मिलेगी यह हर कोई जानता है।

हमारी गहरी संवेदनाएं सहानुभूति के साथ,
हमारे विचार आपके और आपके परिवार के साथ हैं …


Best Shok Sandesh In Hindi

हालांकि कोई शब्द उनके व्यक्तित्व को उजागर नहीं कर सकता
और कोई शब्द आपके दुःख को बयां नहीं कर सकता
आप स्वयं को बिलकुल भी अकेला न मानें आप
हमारें हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।

भले ही अब हमारा मिलना न होगा,
लेकिन आपकी स्मृति सुगंध देती रहेगी,
जीवन के हर मोड़ पर आपकी से सीख हमें शिक्षा देगी…
भावभीनी श्रद्धांजलि

किसी के चले जाने से बड़ा कोई अन्य दुःख नही हो सकता लेकिन,
लेकिन इस भवबंधन से कौन बच सका है,
इस दुःख की घड़ी में इन शब्दों के द्वारा आपके दुःख को कम करने की,
ये हमारी नगण्य कोशिश है,
आप के ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं आप हिम्मत रखें। ॐ शांति।


Best Shok Sandesh In Hindi

Best Shok Sandesh In Hindi
Best Shok Sandesh In Hindi

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है …
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव
आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।

जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे,
लेकिन आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे।
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।


Best Shok Sandesh In Hindi

आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन,
हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि
वह उनकी आत्मा को शांति दे।
भले समय ने तुम्हें हमेशा के लिए
मुझसे दूर कर दिया है …
मैं तुम्हें याद करता रहूंगा ..
जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक।

जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है …
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि जो जीव–आत्मा
आज हमारे बीच नहीं है प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें ..

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।

 जख्म तो वक्त से साथ भर ही जायेंगे,
लेकिन आप वापिस कैसे लौट कर आयेंगे।
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे।

आज वो हमारे बीच नहीं रहे लेकिन,
हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए
कि वह उनकी आत्मा को शांति दे।


Best Shok Sandesh In Hindi

भले समय ने तुम्हें हमेशा के लिए
मुझसे दूर कर दिया है …
मैं तुम्हें याद करता रहूंगा ..
जब तक मेरी सांसें चलेंगी तब तक।

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई….
बहुत याद आओगे दोस्त

जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें।


Best Shok Sandesh In Hindi

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।

होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे।

अच्छे लोगों को भगवान् सचमुच अपने पास ही रखना चाहते हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और
आपको धैर्य प्रदान करें
हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं
सादर चरण स्पर्श।

जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को शान्ति दें।

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।


श्रद्धांजलि के शब्द

आपकी मौसी के निधन पर आपको और
आपके परिवार को हमारी संवेदना।
हो सकता है कि हमारी दोस्ती और
प्रार्थना आपको इस कठिन समय से गुज़ारे।

इस दुःख भरी घड़ी में हम ईश्वर
से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शन्ति दें…!

मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।


श्रद्धांजलि के शब्द

हालांकि कोई भी शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना,
में उनके बहुत करीब हैं।
ॐ शांति!

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !


श्रद्धांजलि के शब्द

आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे,
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे !

जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !

“नाम” जी के का निधन सुन कर  गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें !


श्रद्धांजलि के शब्द

मैं आपके नुकसान के लिए सच में माफी चाहता हूँ।
आपका चाचा छूट जाएगा और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले।

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति

जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है
भगवान आपके पिताजी की आत्मा को शांति दे ,
हम सदैव आपके साथ रहेंगे !

अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुला लेता
उन्हीहें अपने साथ  रखना चाहते हैं
ऐसी दिवंगत आत्मा को सत-सत प्रणाम
ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे !

मैं आपको और आपके परिवार को हमारी
गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !

मैं यह दुखद हादसा सुनकर  हैरान रह गया
आपकी प्यारी माँ का स्वर्ग-वास हो गया,
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है !


Best Shok Sandesh In Hindi

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए !

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें !

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !

हम आपके और आपके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे।
भगवान जो करता है उसके पीछे कुछ न कुछ छिपा होता है,
हो सकता है कि इस बार उसने आपकी माँ के लिए फैसला किया हो,
ताकि वह आराम कर सके,
भगवन आपकी माताजी की आत्मा को शांति दें !

मत सहल हमें जानो फिरता है
फ़लक बरसों तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं !


Best Shok Sandesh In Hindi

उतना शायद ही किसी को हो
पर दुःख की इस घड़ी में
आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं
इस दुःख की घडी में हम सब आप के साथ हैं !

मैं यह दुखद हादसा सुनकर  हैरान रह गया
आपकी प्यारी माँ का स्वर्ग-वास हो गया,
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है !

अभी अभी सुन कर बहुत ही दुःख हुआ की
आप के छीटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गयी
भगवान् आपके छोटे भाई की आत्मा को शांति प्रदान करे…


Best Shok Sandesh In Hindi

मैं यह दुखद हादसा सुनकर  हैरान रह गया
आपकी प्यारी माँ का स्वर्ग-वास हो गया,
आपके और आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है !

मैं आपके नुकसान के लिए सच में माफी चाहता हूँ।
आपका चाचा छूट जाएगा और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले।

इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !


Best Shok Sandesh In Hindi

मैं आपको और आपके परिवार को हमारी,
गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !

जब हम अपने जीवन में इस तरह,
के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है।
भगवान आपके पिताजी की आत्मा को शांति दे ,
हम सदैव आपके साथ रहेंगे !

अच्छे लोगों को भगवान अपने पास जल्द बुला लेता
उन्हीहें अपने साथ  रखना चाहते हैं।
ऐसी दिवंगत आत्मा को सत-सत प्रणाम
ईश्वर इनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करे !

शोक संदेश स्टेटस

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं..

बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे।

हालांकि कोई भी शब्द वास्तव में आपके द्वारा सहन
किए जाने वाले दुःख को कम नहीं कर सकता है,
बस यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना
में बहुत करीब हैं।

प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

एक दोस्त,
एक बेहतरीन लड़की के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे !

शोक संदेश स्टेटस

ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे !

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !

शोक संदेश स्टेटस

“नाम” जी के का निधन सुन कर गहरा दुःख हुआ.
उनका इस तरह से हम सभी को छोड़ के जाना
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को शक्ति प्रदान करें !

उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ.
यह हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शन्ति दे और
परिजनों को संबल प्रदान करें !

वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
भावभीनी श्रद्धांजलि
ॐ शांति ॐ

भगवान ने यह कैसा कहर बरपाया है,
मेरे यार को बीच राह में ही मुझसे बिछड़ाया है।

हंसती खेलती दुनिया उठा ले गया
ऐ रब तेरी माया निराली है,
बीच राह में में ही पूरा हो गया सफर
यह कैसी माया रचा ली है।

समय का कोई भरोसा नहीं
कौन कब छोड़ जाए साथ,
हंसते खेलते जी रहे थे
अब आंखों की है आंसुओं से मुलाकात।

अखंड सत्य है मृत्यु पर
पीछे परिवार के हो जाते हैं खंड,
ऐ रब तुझे देनी थी सजा
तो दे देता कोई और दंड।

हर राह को सूनी कर दिया,
जीवन को दुखों से भर दिया,
हर आंख में आंसू है
हे भगवान यह तूने क्या किया।

सुना है अपने साथ छोड़ते हैं
यहां तो अपनों ने संसार छोड़ दिया,
दिलों में गम को भर दिया।

घर को सूना कर दिया
यह कैसी आई है प्रलय की क्रांति,
दुआ करता हूं ऊपर वाले से
दिवंगत आत्मा को मिले शांति।

वक्त के साथ जख्म भर जाएगा
पर यह जो दर्द है दिल का
कभी दूर नहीं जाएगा।
आप सदा आओगे!
Miss You

यार जो मजे करने थे तेरे साथ
वो नहीं कर पाया,
तू छोड़ गया हमें
हमसे क्यों बिछड़ गया।

प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !

एक दोस्त,
एक बेहतरीन लड़की के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे !

ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !

दुःखद समाचार प्राप्त हुआ.
इस दुःख भरे समय में
ईश्वर आपको और आपके
परिवार को शक्ति और साहस दे !

अच्छे लोग दिलों में इस तरह
उतर जाते हैं ,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं !

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

महान कलाकार के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि.
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें !

परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !

जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !

जीवन की यह एक सच्ची कहानी हैं,
मृत्यु एक दिन सबको आनी हैं !

आपके माताजी/पिताजी के निधन का दुखद समाचार मिला,
सुनकर हमे भी बहुत दुख हुआ,
ईश्वर करे उनकी आत्मा को शांति दे,
और आपको यह कठिन समय से गुजर ने के लिए साहस दे !

अयंत दुःख भरी घड़ी में
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे !

जाने वाले कभी नहीं आते
जाने वालों की याद आती है !

मृत्यु दुःख जरूर है,
पर आप अकेले नहीं है,
हिम्मत और हम आपके साथ हैं !

मैं आपके नुकसान के लिए सच में माफी चाहता हूँ।
आपका चाचा छूट जाएगा और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले।


हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा बताए गयी  Shok Sandesh in Hindi बहुत पसंद आयी होंगी।  दोस्तों आपको इन संदेशो में सबसे ज्यादा अच्छी कोनसा  Shok Sandesh  लगा  हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और पोस्ट को  ज्यादा  से ज्यादा लोगो तक शेयर करे।

Read More ⇓