Sad Shayari In Hindi For Girlfriend 2022

पर अब आँख भर आती है पर तू नज़र नहीं आती
क्योकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है
अपना भी नहीं बनाया और किसी का होने भी नहीं दिया
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है
रो पड़े ये देखकर के क्या-क्या खोया है हमने ए जिंदगी
के में रोउ और वो मेरे आंसू पढ़ ले
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता ,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा
जिनका प्यार उनकी कदर भी करता है और इज़्जत भी
हम तन्हा जरूर है मगर फिजूल नहीं
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

कोई बात दिल पर लगी है,
या दिल कहीं लगा बैठे हो
क्योकि मोहोब्बत जबरदस्ती नहीं होती
लवों में मुस्कान और आँखों में आँशु आ जाते है,
ये सोचकर की कितना कुछ बाल गया है
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

जिन्हें हद से ज्यादा समय दिया जाता है
बरना तकलीफ तो जिंदगी भी बहुत देती है
और जो छोड़ जाए वो प्यार कैसा
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

बे-क़दर लोग ही मिलते है
कुछ दर्द आवाज चीन लिया करते है
या फिर अपनी मोहोब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज दे
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

एकबार उसके हालात समझने की कोशिस करो
शोक-शोक में जिंदगी बर्बाद कर बैठे
अब दर्द इतना है की सहा नहीं जाता,
न रोक पलकों से खुल कर उछलने दे
अब यूं इन आँखों में रहा नहीं जाता
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

तुम जिसको याद करके रो रहे हो,
वो किसी और को खुस करने में मसरूफ है
हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाटने की
दवा की नहीं किसी की दुआ की जरूरत होती है
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

खिलौना छोड़कर जज्बातों से खेलते है
मेरी गरीबी मेरी मोहोब्बत की कातिल निकली
ख्बाब वो देखा करो जो पुरे हों,
रोज़-रोज़ हमसे भी रोया नहीं जाता
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend

पर भरोसा सिर्फ एक बार ही होता है
मेरी बर्बादी में तेरा भी तो हाथ है
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है
किसी की तस्वीर को सीने से लगाकर रोए
जो वादा किया था हमने किसी से
हम उस वादे को निभाकर रोए।
ख़ामोशी को इख्तियार कर लेना
अपने दिल को बेक़रार कर लेना
जो लेना हो ज़िन्दगी का असली दर्द
तो किसी से बेपनाह प्यार कर लेना
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है!
दिल न चाह कर भी, खामोश रह जाता है!
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है!
कोई कुछ न कहकर भी, सब बोल जाता है!
खुद में हम कुछ इस तरह खो जाते है,
बीती हुयी यादो को लेकर रो जाते है,
नींद नहीं आती रातो में पर,
उनको ख्वाब में देखने के लिए सो जाते है
क्या चीज है ये प्यार, सिर्फ दर्द देता है
फिर भी इस दर्द में अजीब ही नशा है दोस्तों
पता नहीं चलेगा कब खुद को मिटा चले.
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
प्यार करने से पहले ये जान लेना
अगर सत्चा हुवा तोह दिल टूटेगा
और जादा हुवा तो तुम टूट जाओगे.
तू जितना भी सता ले हमको
फिर भी हर दुवा मैं सिर्फ तूम ही तूम हो
खुश रहो, आबाद रहो.
हर पल इंतजार रहेगा तुम्हारा
कहा था तुमने हमें न चोर के जाना हमें
खुद ही ये कह कर खुद से ही हमें दूर कर दिया..
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
न दिन की खबर है हमें न रात का डर सताता है,
हर चेहरे में तेरा ही चेहरा धून्द्त है
आ जाओ मेरे पास अब नहीं जिया जाता..
वो चाँदनी का बदन खुशबुओं का साया है,
बहुत अजीज़ हमें है मगर पराया है,
उसे किसी की मोहब्बत का ऐतबार नहीं,
उसे ज़माने ने शायद बहुत सताया है।
अब क्यूँ तकलीफ होती है तुम्हें इस बेरुखी से,
तुम्हीं ने तो सिखाया है कि दिल कैसे जलाते हैं।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
तुमने कहा था आँख भर कर देख लिया करो मुझे,
पर अब आँख भर आती है
और तुम नज़र नहीं आते हो.
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले,
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले,
ये सोच लेना भुलाने से पहले,
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले.
मोहब्बत मुकद्दर है कोई ख़्वाब नही।
ये वो अदा है जिसमें हर कोई कामयाब नही।
जिन्हें मिलती मंज़िल उंगलियों पे वो खुश है।
मगर जो पागल हुए उनका कोई हिसाब नही।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
दर्द को दर्द अब होने लगा है।
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है।
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा।
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है।
दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे।
आँखों से मोती निकलते रहेगे।
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो।
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
ऐ बेवफा थाम ले मुझको मजबूर हूँ कितना,
मुझको सजा न दे मैं बेकसूर हूँ कितना,
तेरी बेवफ़ाई ने कर दिया है मुझे पागल,
और लोग कहतें हैं मैं मगरूर हूँ कितना।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
चेहरे पर हँसी छा जाती है।
आँखों में सुरूर आ जाता है।
जब तुम मुझे अपना कहते हो।
अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है।
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
काश तेरा घर मेरे घर के पास होता !
तुझसे बात करना ना सही !
तुझे देखना तो नशीब होता॥
वादा करता हूँ उम्र भर तेरा इंतज़ार करूंगा,
तेरे जाने के बाद भी मैं तुमसे प्यार करूंगा,
माना मेरी किश्मत में तू नहीं !
लेकिन खुदा से तुझे पाने की दुआ हर बार करूंगा !!
तूने कहा था तेरा हक़ है मांगा मत कर !
आज तुझे मांगता हूँ मना मत कर !
हम दोनों साथ में बड़े प्यारे लगते है ,
तू हम दोनों को जुदा मत कर !!
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
मैं तुम पर नहीं, तुम्हारी बातों पर मरता हूँ !
आजकल मिल नहीं पा रहें है,
तो क्या हुआ मैं तो अपनी दूरियों से भी प्यार करता हूँ।
उन्हें क्या बताऊ मोहोब्बत की थी,
और अब हर रोज़ मरती हूँ
की वो बेचैन है इतना की ठहरता ही नहीं
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
बस सहने की आदत हो गयी है
बस जिसका-जिसका दिल भरता गया ,
वो खुद-म-खुद दूर जाता गया
डर है कही कह न दे की ये हक्क तुम्हे किसने दिया
Best Sad Shayari For Girlfriend In Hindi
उसे एक सितारे की कमी कभी मेहसूस ही नहीं होती
न कोई मेरा अपना मेरे साथ है और न मेरी खुसी मेरे संग
रुख हवा का देखकर अक्सर बदल जाते है लोग
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
पर हज़ारों यार बनते है जब पैसा पास होता है
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है
काश ये दिल भी ये मान ले की सब सपना था
Best Sad Shayari For Girlfriend In Hindi
खुस तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना
जब वो लोग ही बिछड़ गए जो जिंदगी थे हमारी
मुझे तुम्हे याद करने से फुर्सत नहीं,
और तुम्हे मुझे याद करने की फुर्सत नहीं
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
क्योकि जिंदगी भर कोई साथ नहीं देता
ये दुनिया है, यहाँ लोग दिल से नहीं,
जरूरत से प्यार करते है
एक दर्द ही तो है,
जो तुम्हारे जाने के बाद भी
मेरा साथ दे रहा है
Best Sad Shayari For Girlfriend In Hindi
तो आंसू निकलने अपने आप बंद हो जाते है
तो बताओ अब क्या हुआ,
हम वो नहीं रहे या दिन वो नहीं रहे
बरना मतलब के रिश्ते रखने वालों को तो कोई भी नहीं रुला सकता
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
मुद्द्त बाद उन्होंने हाल पूछ के बेहाल कर दिया
मुझे मालूम है तेरी वफ़ा की डिग्री फर्जी है
दर्द तो इस बात का है की मोहोब्बत तो उसे भी थी
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
ना ही किसी को खोने का डर है,
और न ही किसी को पाने की चाह
वफ़ा सबसे करो, मगर वफ़ा की उम्मीद किसी से मत करो
बरना ख्वाहिसे रखना कोई गुन्हा तो नहीं
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
इतना सब किया तूने, सिर्फ मेरे साथ Timepass करने के लिए
बरना अगर किसी को बेपन्हा चाहोगे तो बिखर जाओगे
जब वही इंसान धोखा देता है,
तो मन करता है मर ही जाओ
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
भर गया दिल हमसे और मजबूरी का बहाना बना दिया
पर मुझे छोड़ जाने का जुलम मत कर
जो तू नहीं तो कुछ भी नहीं
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
तन्हा रोने से ज्यादा तकलीफ देता है
प्यार की मोहताज़ है मेरी जिंदगी,
हंस लेता हूँ लोगों को दिखाने लिए,
बरना दर्द की किताब है मेरी जिंदगी
किसी को पाकर खो देने के बाद कुछ बाकी भी नहीं रहता
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है
किसी को हम नहीं मिले,
तो कोई हमें नहीं मिला
खरीददार दर्द भी दे गया, और दिल भी ले गया
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
लेकिन ये याद रखना की हम बदल गए तो,
तुम करवटें बदलते रह जाओगे
मुनाफा कम है पर गुज़ारा हो ही जाता है
सब कुछ काबिल-ए -मरम्त है एतबार के सिबा
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
मैं तुम्हे बेपन्हा चाहूंगा और तुम मुझे बेवजह छोड़ जाना
पता ही नहीं था की कीमत चेहरों की होती है दिल की नहीं
ना वो हाथ थामो जो छूट जाए,
मत आने दो करीब किसी को इतना,
की उसके दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाए
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है,
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोइ क्यों???
अकेले थे हम अकेले ही रह जाते है
जो आँख से बेह नहीं पाता
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
की लुटा भी कुछ नहीं, और बचा भी कुछ नहीं
जान जाओगे की आखिर हम मुस्कुराना क्यों भूल गए
तुमने तो बस मेरी हंसी देखी है
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं
Duniya agar hoti chaman to wirane kaha jate
Chalo acha hua apno me koi gair to nikla,
Sabhi agar hote apne to begane kaha jaate…
Tarap k dekh kisi ki chahat main…
To pata chale k intazar kya hota ha…
Youn he mil jae agar koi bina tarpe….
To kase pata chale ke pyar kya hota hai.
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता
मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था;
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था;
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी;
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।
किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाये,
काश तुझे मुझ पर ऐतबार हो जाये,
तेरी पलकें झुके और इकरार हो जाये,
काश तुझे भी मुझसे प्यार हो जाये।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
क्यूँ वो रूठे इस कदर कि मनाया ना गया,
दूर इतने हो गए कि पास बुलाया ना गया,
दिल तो दिल था कोई समंदर का साहिल नहीं,
लिख दिया जो नाम वो फिर मिटाया ना गया।
Mujhe uski is maasum ada
par bahut pyar ata hai,
Naaraz mujhse hota hai,
Gussa sab ko dikhata hai….
मोहब्बत से इनायत से वफ़ा से चोट लगती है,
बिखरता फूल हूँ मुझको हवा से चोट लगती है,
मेरी आँखों में आँसू की तरह इक रात आ जाओ,
तकल्लुफ़ से बनावट से अदा से चोट लगती है।
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend 2022
Tere laut aane ki fariyad karte hai hum,
Andhero mein tanhaiyo se teri baat karte hai hum,
Tum bhool gaya hume ye sahi
Par her ghadi her lamha tujh yad karte hai hum..
छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर!
ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हूँ,
कर सके जो दर्द कम, वोह नशा ढूंढता हूँ,
वक़्त से मजबूर, हालात से लाचार हूँ मैं,
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हूँ!
Best Sad Shayari In Hindi For Girlfriend
क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ,
हस्ती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है ,
एक सवेरा था जब हसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है.
आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!
काँच का तोहफा ना देना कभी
रूठ कर लोग तोड दिया करते हैं
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना
अकसर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है…!!!
मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं
मौसम की तरह लोग… बदल जाते हैं
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं…!!!
आदत बदल सी गई है
वक्त काटने की
हिम्मत ही नहीं होती
अपना दर्द बांटने की…!!!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता…!!!
किसी की याद दिल में आज भी है
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं…!!!
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत
तो भूलके तुमको संभालना हमें भी आता है
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना
तेरी तरह बदल जाना मुझे भी आता है…!!!
आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे
मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे
अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे
पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे…!!
गुजारिश हमारी वह मान न सके
मज़बूरी हमारी वह जान न सके
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे
जीते जी जो हमें पहचान न सके…!!!
ना जाने क्यूँ खुद को अकेला सा पाया है
हर एक रिश्ते में खुद को गँवाया है
शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में
तभी हर किसी ने हमें यूँ ही ठुकराया है…!!!
हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो
तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो
मर जाए तो हमको कोई गम नहीं
बस आखिरी वक्त तक साथ तुम्हारा हो…!!!
सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तुम अभी जानते नहीं…!!!
कौन किसे दिल में जगह देता है
पेड़ भी अपने सूखे पत्ते गिरा देता है
वाक़िफ़ हैं हम दुनिया के रिवाजों से
जी भर जाए तो हर कोई भुला देता हैं…!!!
जिंदगी सुन्दर हैं पर जीना नही आता
हर चीज मे नशा हैं, पर पीना नही आता
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बीना जीना नही आता…!!!
रिश्तों के कुछ लिहाजदारी में
रुह यू अजर-अमर हो गए
इंतज़ार था जिनके लौट आने की
वो आये, जब आंसू पत्थर हो गए…!!!
मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं…!!!
तुमने कहा था आँख भर कर देख लिया करो मुझे
पर अब आँख भर आती है
और तुम नज़र नहीं आते हो…!!!
उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली…!!!
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोई हैं आँखें मुस्कुराने से पहले…!!!
उसकी बातों को बार बार याद करके रोये
उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये
उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया फिर
उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये…!!!
वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ो से जब
दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता हैं…!!!
चेहरे की उदासी उनकी
खामोश चाहत का इज़हार करती है
लब उनके खामोश सही
मगर उनकी नज़रे बेकरार करती है…!!!
कुछ तेरा काम था कुछ मेरा काम था
तेरी गलियों में आशिक मैं बदनाम था
इतनी शिद्दत से चाहा था तुझको सनम
जान निकली तो तुझ पर ही इल्ज़ाम था…!!!
कही मिले तो उसे यह कहना
गए दिनों को भुला रहा हूँ
वह अपने वादे से फिर गया है
मैं अपने वादे निभा रहा हूँ…!!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई…!!!
हर ख़ुशी मेरी हराम है
ये ज़िन्दगी दर्द भरी शाम है
खुशियो से क्या मेरा वास्ता
ये ज़िन्दगी बस यु ही तमाशा है…!!!
दर्द का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो
अपनी आँखों में किसी को उतार कर देखो
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे
ये एहसास जानना हो तो दिल हार कर देखो…!!!
ना वो सपना देखो जो टूट जाये
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये
मत आने दो किसी को करीब इतना
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये…!!!
मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे
आज बहुत उदास है मन मेरा
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज़ दे…!!!
सिलसिले की उम्मीद थी उनसे
वही फाँसले बढ़ाते गए
हम तो पास आने की कोशिश में थे
ना जाने क्यों वह हमसे दूरियाँ बढ़ाते गए…!!!
इश्क हमें जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है
इश्क नहीं किया तो करके देखो जालिम
हर दर्द सहना सीखा देता है…!!!
नाराज़ क्यों होते हो?
चले जाएंगे तुम्हारी महफ़िल से,
लेकिन पहले मुझे मेरे दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो।
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता
जो हमारी हालत है वो तुम्हारी होती
जो रात हमने गुजारी तड़प कर
वो रात तुमने भी गुजारी होती…!!!
परवाह करनेवाले अक्सर रुला जाते है
अपना कहकर पराया कर जाते है
वफ़ा जितनी भी करो कोई फर्क नहीं
मुझे मत छोड़ना कहकर खुद छोड़ जाते है…!!!
अल्फाजों की समझ नहीं है मुझमें
हाँ पर जज्बात लिखने का हुनर जानकी हूँ
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि
इसमें एक लम्हा जीने के लिए
सौ बार मरना पड़ता है
जिनकी आँखें आँसू से नम नहीं
क्या समझते हो उसे कोई ग़म नहीं
तुम तड़प के रो दिए तो क्या हुआ
ग़म छुपा के हँसने वाले भी कम नहीं
वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया !!”
रास्ता ऐसा भी दुशवार न था
बस उसको हमारी चाहत पे ऐतबार न था
वो चल न सकी हमारे साथ वरना
हमे तो जान देने से भी इनकार न था
इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था
कोई क़त्ल तो नहीं
आजा तेरी नज़र उतार लू ,
ये तेरी उलझी झुलफें संवार लू।
ये ज़िन्दगी कम पड़ जाएगी ,
तुझे इतना मैं प्यार दू।
कितना मुश्किल है उस शख़्स को मानना
जो रूठा भी न हो और बात भी न करे
जिस नज़ाकत से लहरें पैरों को छूती है
यकीन नही होता कि इन्होने
कभी कश्तियाँ भी डुबाई होंगी
इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब,
मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल
अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों,
न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।
रो दूं सामने अगर तुम्हारे, तो समझ जाना तुम,
मेरी बर्दाश्त की वो आखिरी हद थी
चेहरे की संजीदगी बताती है
दिल नहीं भरोसा टुटता है..
पानी .में तैरना. सिख लीजिए मेरे दोस्तों,
आंखों में .डूबने का अंजाम बुरा होता है।
एक पल मैं जो बर्बाद कर देते है दिल की
बस्ती को फ़राज़वो लोग दिखने में
बड़े मासून होते है
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह करते हो
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद के
लिए तरसते हो
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी
संभल कर किया करो गैरों से
हमारी बुराई, तुम जा कर
जिसे जताते हो वो आकर हमें बतातें हैं।
Read More ⇓
- Sad Shayari In Hindi 2022
- Sad Shayari In Hindi For Boyfriend 2022
- Sad Shayari In Hindi For Wife 2022
- Sad Shayari In Hindi For Husband 2022