Best 199+ Retirement Wishes In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Retirement Wishes In Hindi. अक्सर ऐसा होता है की कोई न कोई अपनी job से रिटायरमेंट लरता ही है। और वो दिन उस व्यक्ति के लिए एक खास दिन होता है। तो आप उस दिन Retirement Wishes In Hindi भेज कर उसका दिन और भी जयदा अच्छा बना सकते है।

हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Retirement Wishes In Hindi डाला है। जो आपको और जिसे आप भेज रहे है उसे बहुत पसंद आय्रेगा।

आप आपसे गुजारिश करते है की आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है Retirement Wishes In Hindi.


Retirement Wishes In Hindi 2022

Best Retirement Wishes In Hindi
Best Retirement Wishes In Hindi

अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा।।

काम से रिटायर होने का मतलब जीवन से रिटायर होने से बिल्कुल भी नहीं है।

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई
हो रही आज आपकी विदाई
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।


Best Retirement Wishes In Hindi 2022

Best Retirement Wishes In Hindi
Best Retirement Wishes In Hindi

रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।।

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे।।


Best Retirement Wishes In Hindi 2022

Retirement Wishes In Hindi
Retirement Wishes In Hindi

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम।।

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।।

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।


Best Retirement Wishes In Hindi

Retirement Wishes In Hindi
Retirement Wishes In Hindi

रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं
अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।।

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।


Best Retirement Wishes In Hindi

Retirement Wishes In Hindi 2021
Retirement Wishes In Hindi 2021

मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब हमारी चिंता को दोगुना करना है।
जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है और फिर काम ना होने की चिंता होती है।

लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।


Best Retirement Wishes In Hindi

Retirement Wishes In Hindi 2021
Retirement Wishes In Hindi 2021

कई लोगों के लिए रिटायरमेंट,
उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना।।

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।।


Best Retirement Wishes In Hindi

Retirement Wishes In Hindi
Retirement Wishes In Hindi

आपके साथ.. कुछ लम्हे…
कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।।

ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।।

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।।


Retirement Quotes In Hindi 2022

Retirement Wishes In Hindi
Retirement Wishes In Hindi

एक रिटायर्ड पति,
हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।।

यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।


Best Retirement Wishes In Hindi

Retirement Wishes In Hindi 2021
Retirement Wishes In Hindi 2021

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा-हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा-हाफ़िज़।।

सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय जीवन का अंत नहीं है,
बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं,
जो आप करना चाहते हैं।।


Best Retirement Quotes In Hindi

Heart Touching Retirement Wishes In Hindi
Hear touching Retirement Wishes In Hindi

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई।।

कई लोग रिटायरमेंट के बाद अपना
सारा समय अपने बच्चों के साथ गुजारना पसंद करते हैं।

विदाई तो है दस्तुर जमाने का पुराना
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसै छोड़ जाना की
हर कोई गुनगुनाएँ तुम्हारा ही तराना।।


Best Retirement Wishes In Hindi

उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।।

इक शुरुआत सी, ख़ुशनुमा हो गई
मिल के चलने की रुत सी, यहाँ हो गई
जीत जाने की लौं, आपसे जो मिली
वो धुवाँ बन उठी, आसमाँ हो गई।

कुछ लोग अपने रिटायरमेंट को मृत्यु जैसा मानते हैं।


Best Retirement Quotes In Hindi

भगवान के आशीर्वाद से आपकी सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों।
आप अपने समय का आनंद लें! जितना हो सके अपने सपनों को जियो।
हैप्पी रिटायरमेंट।

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।।


Best Retirement Wishes In Hindi

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ, शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है।।

ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है
और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।


Best Retirement Wishes In Hindi

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।।

नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो।।


Best Retirement Wishes In Hindi

हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए।।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।।

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।।


Quotes On Retirement In Hindi 2022

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई।।

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।।


Best Retirement Wishes In Hindi

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।

विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हरेक अभिलाषा।।

आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।


Quotes On Retirement In Hindi

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है।।

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।।


Quotes On Retirement In Hindi

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।


Best Retirement Wishes In Hindi
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

 होंगे जुदा ऐसी खबर आई है,
दिल भी है बेचैन, साँसे थम आई है,
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
दूर होने की है बेचैनी और आँखे भर आई है।

आप जैसा सज्जन कहीं नहीं है,
आपके जैसा सरल मन कहीं नहीं है,
आपको हम विदा कर दें मगर,
सीनियर जैसा धन कहीं नहीं है।


रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

हमने मांगा था साथ उनका,
गम दे गए, दे गए वो जुदाई,
हम यादों के सहारे जी लेते,
कसम दे गए, रह गई केवल तन्हाई।

जब कदम बेहिचक चल पड़े,
थामते गए तुम, हम अगर गिर पड़े,
कैसे कर दें विदा जिनसे सबकुछ सीखा, 
कोई बड़ी बात नहीं अगर आंसू निकल आएं।

विदाई का दिन है, माहौल गमगिन है,
विदाई की घड़ी है, मुश्किल बड़ी है।


Best Retirement Wishes In Hindi

जाने वाले से मुलाकात ना हो पाई,
दिल की दिल में ही रही बात ना हो पाई।

माना की ये दौर बदल जायेंगे,
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे,
मगर आपकी कमी हमेशा रहेगी,
हम आपको पल भर न भूल पाएंगे।

चाहे धूप हो या आये तेज आंधियां,
हम आपकी याद कभी नहीं खोते,
मुस्कुरा देती है ये आंखे तुझे सोच कर,
लगता है हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।


रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं

अगर तलाश की जाए तो कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को कौन समझाएगा।

लोग आते हैं जाते हैं हर जगह नई यादें बनाते हैं,
आज तुम भी हमें अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे।

सेवानिवृत्ति का मतलब आपके
सक्रिय जीवन का अंत नहीं है,
बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं,
जो आप करना चाहते हैं।


Best Retirement Wishes In Hindi

यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई,
हो रही आज आपकी विदाई,
हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना
पुरी हो जीवन की हर कामना।

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज,
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।

मिली- जुली खुशी,
गम की भावनाओं के साथ शुभकामना है
आज विदाई के मौके पर यह कि हो
आपके जीवन की शुभ शुरुआत।


Best Retirement Wishes In Hindi

पथ दिखाकर हमें लो चले छोड़कर,
हाथ मझधार में लो चले छोड़कर ,
है बड़ा बेरहम यह विदाई का दिन,
हमारे सबके फेवरेट बॉस,
लो चले हमें छोड़कर।

 रिटायरमेंट बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि इस समय में,
आप कोई भी चिंता किए बिना कुछ भी कर सकते हैं।
 दिमाग समप्रीत कर डाला जिंदगी समप्रीत करे

डाला बूंद बूंद शर्म से ही हमने सेवा सागर  भर ढाला..


Best Retirement Wishes In Hindi
थक गया हूं कामकाज करते करते
उम्र बीत गई है आराम के इंतजार में,,

 नया जीवन नया आश्रम नहीं अभी ना सही
नया लक्ष्य नया कदम नई मंजिलें नई रुकावटें

नया कुछ छुटने की यादें कुछ अपनों
से तो कुछ खुद के लिए नहीं वादे


रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी

सन्नाटा है परशुराम फिर भी
एक सूर्या खत्म हुआ है  जीवन
का एक दूर हैप्पी रिटायरमेंट..

आपसे मैं क्या जीत लूंगा आपने
तो जिंदगी को भी मौत से हराया है  |

 सपने अधूरे रह गए अधूरी रह गई है
बातें पकड़े गए हैं  जो वह लौट के नहीं आते  |


Best Retirement Wishes In Hindi
 लगाना  न सका कोई उसके कद का अंदाज 
वह आसमां था मगर सर झुका कर चलता था

खूब वक्त मिला है कर दो दूर घड़ी योग को 
सुईयो से बड़ा अपमान किया है वचन

अब ना करूंगा दूसरे के लिए दिया है
खुद के लिए जी लूंगा खुद ही मैं जी लूंगा..


रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी

तुमने ही तो थी  तुम ही है और
तू ही रहेगी द रियल किंग
हैप्पी हैप्पीडेंट रिटायरमेंट..

तरस गए देखने को हमें तेरे
उस पुराने अंदाज को शायद वह
कुछ ज्यादा ही था कांधे पे तेरे ..

देख आज मेरी वजह से कितना मजबूर हो गया हूं
लेकिन अफसोस इस बात का है
कि अब तुझसे दूर जा रहा हूं |


Best Retirement Wishes In Hindi
खत्म सब लग रहा था जब क्रांति 
बनकर तू उड़ा खून की उल्टियां करके
भी अपने काम में जुटा रहा..|

 कोई है नहीं किसी के बस में नहीं है
इसी का जेल का तू ही है नहीं एक छोटी
लो जुनून है तो इस खेल का ..

फिल्म तेरे  चाहने को कोई हो हम
साथ खड़े हैं तेरे आज भी जान ले


Best Retirement Wishes In Hindi
वह कि तूफान है तो वह
इस खेल का भी  यमराज है

जिंदगी की जंग हार जाऊं भले ही
विश्व कप तो मैं खेलूंगा आखिरी
सांस तक में अपनी सेवानिवृत्ति
धर्म को निभाऊंगा

उसकी कहानियां उसको सुनाना दोस्तों
खून की उल्टियां करते हुए भी और
देश के लिए सेवानिवृत्त तन करता रहा..


Shayari On Retirement In Hindi

माना कि  अब मैं रिटायरमेंट हो जाऊंगा
आप मगर सदा याद आओगे

 पहले की सीमा पर सेवा फ्री
यूनिवर्सिटी में परिवार के साथ वक्त बिता लूंगा

 कभी दिल किसी का दुखाया नहीं
मैंने दुआ है हर खुशी लाइफ में पाऊंगा |


Best Retirement Wishes In Hindi
 यूं तो मिलते हैं साथी तुम्हें और
बीनणी पर अब किसी चमन कहकर बुलाओगे तुम

 माना कि पास अब नहीं रहेंगे-हम
आपके दिल से याद करने से हमें पास पाओगे !

 ऐसे तो रिटायरमेंट मत हो बाबू जी
कविता अनुशीर्षक में है अभी  !!

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

आप जितना कठिन काम करते हैं,
उतना ही कठिन इसका आत्मसमर्पण करना है।।

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ,
शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो
तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है।।

ऐसा काम चुने जिसे करना आपको अच्छा लगता है
और आपको इसके अगले दिन नहीं करना पड़े।

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।।

नहीं मिला देने को कुछ खास
क्योंकि है ही नही इस दुनिया में कुछ
ऐसा जो रहे हमेशा साथ
इसलिए देते हैं शुभकामनाएँ दुनिया
की सारी हमेशा सफलताओं
और खुशियों से झोली भरी रहे तुम्हारी।।

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो।।

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

रिटायरमेंट के बाद अगर हमारे बच्चे हमें अच्छी तरह से रखते हैं
तो वास्तव में जीवन में सुख ही सुख होता है।।

उस गली ने ये सुन के सब्र किया
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं।।

हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए
हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए।।

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।।

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल।।

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई।।

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।।

है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला,
पर है खुशी का साथ… है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।

विदाई का है दिन, माहौल है गमगिन
है ये आशा पूरी हो तुम्हारी, हरेक अभिलाषा।।

आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।

कुछ लोग इस तरह असर कर जाते हैं,
टूटे हुए शीशों मे भी खूब नज़र आते हैं
मिलते तो हैं पल भर के लिए,
मगर दिल में हमेसा के लिए उतर जाते हैं।

उस गली ने सुन के सब्र किया,
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं

मिलना बिछड़ना दुनिया की रीत है
इसको ख़ुशी से निभाते रहो
कब किससे दिल मिल जाए
राहों में दोस्त बनाते रहो

भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

आप जैसा बड़प्पन किसी और में नहीं
आप बातो जैसा भोलापन किसी और में नहीं
आपको आज हम विदा कर रहे हैं मगर
आपके काम जैसे ईमानदारी किसी और में नहीं

तेरी मंजिल तेरा हौसला आजमाएगी
तेरे सपनो को तेरी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुझे चलना सिखाएगी।

हमारी हर परेशानी को समझा अपना,
पूरी शिद्दत के साथ पूरा कराया हर सपना,
रिटायरमेंट की बधाई हो पापा,
आपको आपकी तरह ही मुझे भी,
किसी काम में कभी ना थमना।