Best 199+ Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Retirement Wishes In Hindi For Teacher. अक्सर ऐसा होता है की कोई न कोई अपनी job से रिटायरमेंट लरता ही है। और वो दिन उस व्यक्ति के लिए एक खास दिन होता है। तो आप उस दिन Retirement Wishes In Hindi For Teacher भेज कर उसका दिन और भी जयदा अच्छा बना सकते है।

हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Retirement Wishes In Hindi For Teacher डाला है। जो आपको और जिसे आप भेज रहे है उसे बहुत पसंद आय्रेगा।

आप आपसे गुजारिश करते है की आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है Retirement Wishes In Hindi For Teacher.


Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023

Retirement Wishes In Hindi For Teacher
Retirement Wishes In Hindi For Teacher

आपके जैसा टीचर नहीं कोई,
आपके जैसा सज्जन नहीं कोई,
आपको आज विदा तो हम कर देंगे
लेकिन आपके जैसे दूजा नहीं कोई।

आपने हमे हर गलत और सही का फर्क सिखाया हैं
आप मेरे प्रिय शिक्षक रहे हैं

आप हमारे स्कूल से जा रहे हैं
पर हमारे दिल से नहीं


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes In Hindi For Teacher
Retirement Wishes In Hindi For Teacher

अब आप घर में आराम पाए और
स्कूल की टेंशन को करे bye bye

आपने हर प्रश्न को आसानी से हल किया
और अब आपको हम कैसे कर दे यु ही विदा।

भोर गमगीन होकर, ख़बर लाई है
दिन भी बैचेन है, धूप घबराई है
आपको हम फेयरवेल, दे दें मगर
दिल सुबकने लगा, आँख भर आई है।

Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023

Best Retirement Wishes In Hindi For Teacher
Best Retirement Wishes In Hindi For Teacher
अनगिनत आपके, हम पे अहसान हैं
फिर भी इस बात से, आप अंजान हैं
भाग्य से ऐसे गुरुवर मिले, आजकल
इस जहाँ में कहाँ, ऐसे इंसान हैं।
विद्वता की प्रखर, आप पहचान हैं
आप टीचर नहीं, एक संस्थान हैं
हम थे कंकण, मणी आपने कर दिया
हम सभी शिष्य के, आप भगवान हैं।
आपसे सद्गुरु, किस्मतों से मिले
रौशनी भर गई, नूर से खिल उठे
जीत जाएंगें हम, हमको है ये यकीं
आपके मार्गदर्शन में, हम चल पड़े।


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Best Retirement Wishes In Hindi For Teacher
Best Retirement Wishes In Hindi For Teacher
पथ दिखा कर हमें, लो चले छोड़कर
हाँथ मझधार में, लो चले छोड़कर
है बड़ा बेरहम, ये विदाई का दिन
मेरे गुरुवर हमें, लो चले छोड़कर।
आप ना होते, तो ताकत ना होती
आप ना होते, तो गंभीरता नहीं होती
आप ना होते, तो हमारे इस स्कूल में
श्रेष्ठ करने की, ऐसी अधीरता नही होती।
ऐसा नहीं कि हम, सहते नहीं हैं
बस दिल का दर्द, हम कहते नहीं है
जब से आपकी विदाई की ख़बर सुनी है
बस तबसे हम, थोड़ा खुश रहते नहीं हैं।


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023
Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023
धूल थे हम सभी, आसमाँ बन गये
चाँद का नूर ले, कहकशाँ बन गये
ऐसे सर को भला, कैसे कर दें विदा
जिनकी शिक्षा से हम, क्या से क्या बन गये।

जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना
जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023
Retirement Wishes In Hindi For Teacher 2023

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो

अब तो जाते हैं बुत-कदे से ‘मीर’
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes For Teacher In Hindi
Retirement Wishes For Teacher In Hindi

जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes For Teacher In Hindi
Retirement Wishes For Teacher In Hindi

छोड़ने मैं नहीं जाता उसे दरवाज़े तक
लौट आता हूँ कि अब कौन उसे जाता देखे

विदाई के इस उपलक्ष्य में
शुभकामना है यही की
जीत मिले तुम्हे हर साधित लक्ष्य में।।

अजीब होते हैं आदाब-ए-रुख़स्त-ए-महफ़िल
कि वो भी उठ के गया जिस का घर न था कोई


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes In Hindi For Teacher
Retirement Wishes In Hindi For Teacher

यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा

अब के जाते हुए इस तरह किया उस ने सलाम
डूबने वाला कोई हाथ उठाए जैसे


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

Retirement Wishes In Hindi For Teacher
Retirement Wishes In Hindi For Teacher

मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ
शुभकामना है आज विदाई के इस मौके में ये
कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।

चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है


Retirement Message In Hindi For Teacher

“गुरु” और “सड़क” दोनों एक जैसे होते हैं
खुद जहा है वही पर रहते हैं
पर दूसरों को उनकीं मंजिल तक पहुंचा ही देते हैं

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ

धुल थे हम सभी आसमां बन गये
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये


Retirement Message In Hindi For Teacher

जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं

ज्ञान देने वाले गुरू का बंदन है
उनके चरणों की धूल भी चंदन है

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है


Retirement Message In Hindi For Teacher

लक्ष्य प्राप्त कर सकू, आपने मुझे इस योग्य बनाया
जब महसूस किया मैंने हारा
आपका दिया ज्ञान बहुत काम आया

जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से

धरती कहती है, नदियां कहती है
अंबर कहते बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

हर काम आसान हो जाता है
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव

आपकी सीखें हमे बहुत कुछ सीखा गई,
आपकी विदाई हमे आंसुओं को दिखा गई।

रौशनी इतना साफ़ नहीं
दिखा सकती जितना साफ़
रास्ता आपने दिखाया है,
ज़िन्दगी भी कभी वो नहीं
सीखा सकती जो गुरू जी आपने हमे सिखाया है।


सेवानिवृत्ति पर दो शब्द

किसी से मंज़िल को पाने के लिए
आपका आशीर्वाद ही काफी है,
मैं आपके क़दमों पर और मेरे लिए
आपका मेरे सर पर हाथ ही काफी है।

अगर विद्यालय मंदिर है तो
शिक्षक इस मंदिर के भगवान् के सामान है,
अगर विद्यार्थी जीवन तपस्या है तो
शिक्षक इस विद्या का वरदान है।

आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा,
मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए
मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।


सेवानिवृत्ति पर दो शब्द

आप नहीं दिखाते कामियाबी का रास्ता तो
नहीं चल पाते हम कभी इस राह पर,
नहीं चूका सकता आपका क़र्ज़ मैं चाहकर।

मंज़िल के रास्तों पर चलना सीखा दिया,
मेहनत की धुप में चलना सीखा दिया,
हमे तो ऊँची लगती थी कामियाबी की
डौर पकड़ना पर आपने हमे उछलना सीखा दिया।

 इतना बड़ा नहीं की आपकी बढ़ाई कर सकूंगा,
लगता नहीं की मैं कभी औरे तक चढ़ाई कर सकूंगा।


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

हम बीमार थे आपने दवा दिखाई,
हम गूंगा समझते थे खुद को आपने जुबां दिखाई,
हर ख्वाहिश तो पूरी ही थी क्यूंकि
आपने हमे जो दुआ सिखाई।

हमारा रिश्ता हमेशा दिव्या रहेगा,
मैं कुछ भी पा लूँ आप मेरे गुरु और
मैं आपका शिष्य रहूंगा।

मैंने बातूनी से मौन सीखा,
असहिष्णु से सहनशीलता सीखी
और निर्दयी से दया सीखी लेकिन फिर भी विचित्र है
कि मैं इन शिक्षकों के प्रति कृतघ्न हूँ।


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

एक अच्छा शिक्षक आशा को प्रेरित कर सकता है,
कल्पना को प्रज्वलित कर सकता है,
और सीखने के प्रति प्रेम पैदा कर सकता है।

अगर आप सीखना नहीं चाहते तो कोई भी आपकी
सहयता नहीं कर सकता।
अगर आप सीखने के लिए दृढ संकल्प हैं
तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता।

मेरी माँ एक महान शिक्षक थी,
करुण ,प्रेम और निर्भयता की शिक्षक।
यदि प्रेम फूल की तरह मीठा है,
तो मेरी माँ प्रेम का वह मीठा फूल है।


Retirement Wishes For Teacher In Hindi

एक औसत शिक्षक बताता है।
एक अच्छा शिक्षक विवरण देता है,
एक उत्कृष्ट शिक्षक प्रमाणित करता है
और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है।

जन्म देने वालों से अच्छी शिक्षा देने
वालों को अधिक सम्मान दिया जाना चाहिए;
क्योंकि उन्होंने तो बस जन्म दिया है,
पर उन्होंने जीना सीखाया है।

एक अच्छे शिक्षक को एक अच्छे मनोरंजन करने
वाले की तरह पहले अपने दर्शकों को बांधना
आना चाहिए उसके बाद ही वो अपना पाठ पढ़ा सकता है।


Retirement Wishes For Teacher In Hindi

हर किसी की सफलता की नींव में
एक शिक्षक की भूमिका अवश्य होती हैं।
बिना प्रेरणा के किसी भी ऊँचाई तक
पहुंचना असम्भव हैं।

एक शिक्षक के लिए सफलता का सबसे बड़ा संकेत…
यह कह पाना है कि,” बच्चे अब ऐसे काम कर रहे हैं
जैसे कि मेरा कोई अस्तित्व ही ना रहा हो.”

कौन लेता था नाम मजनूँ का
जब कि अहद-ए-जुनूँ हमारा था


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

इक़रार में कहाँ है इंकार की सी सूरत
होता है शौक़ ग़ालिब उस की नहीं नहीं पर

किन नींदों अब तू सोती है ऐ चश्म-ए-गिर्या-नाक
मिज़्गाँ तो खोल शहर को सैलाब ले गया

आए हो घर से उठ कर मेरे मकाँ के ऊपर
की तुम ने मेहरबानी बे-ख़ानुमाँ के ऊपर


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

किसू से दिल नहीं मिलता है या रब
हुआ था किस घड़ी उन से जुदा मैं

इश्क़ है इश्क़ करने वालों को
कैसा कैसा बहम क्या है इश्क़

कितनी बातें बना के लाऊँ लेक
याद रहतीं तिरे हुज़ूर नहीं


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

आदम-ए-ख़ाकी से आलम को जिला है वर्ना
आईना था तो मगर क़ाबिल-ए-दीदार न था

कोई तुम सा भी काश तुम को मिले
मुद्दआ हम को इंतिक़ाम से है

इश्क़ है तर्ज़ ओ तौर इश्क़ के तईं
कहीं बंदा कहीं ख़ुदा है इश्क़


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

कोहकन क्या पहाड़ तोड़ेगा
इश्क़ ने ज़ोर-आज़माई की

आग थे इब्तिदा-ए-इश्क़ में हम
अब जो हैं ख़ाक इंतिहा है ये

कुछ हो रहेगा इश्क़-ओ-हवस में भी इम्तियाज़
आया है अब मिज़ाज तिरा इम्तिहान पर


Retirement Wishes In Hindi For Teacher

इश्क़ ही इश्क़ है जहाँ देखो
सारे आलम में भर रहा है इश्क़

कुछ करो फ़िक्र मुझ दीवाने की
धूम है फिर बहार आने की

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम।।

उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।।

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।

रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं और
अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं
अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा।।

श्रेय इनका बड़ा, कुछ जो हम कर सके
बेफिकर हो के अध्यन, गहन कर सके
यूँ कदम दर कदम, मार्गदर्शन मिला
मुश्किलें ढेर थीं, पर सहन कर सके।

मै सोचता हु की रिटायरमेंट मतलब
हमारी चिंता को दोगुना करना है।
जिसमे हमें पहले काम की चिंता होती है
और फिर काम ना होने की चिंता होती है।

लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।

विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।

कई लोगों के लिए रिटायरमेंट,
उनके निजी विकास का समय होता है,
जिसमें वे पूरी तरह से आजाद होते हैं।

जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना।।

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम।।

आपके साथ.. कुछ लम्हे…
कई यादें बतौर ईनाम मिले,
एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।।

ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।।

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।।

एक रिटायर्ड पति,
हमेशा ही पत्नी की फुल टाइम जॉब होती है।।

यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।

थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।

आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा-हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा-हाफ़िज़।।

सेवानिवृत्ति का मतलब आपके सक्रिय
जीवन का अंत नहीं है,
बल्कि आप वह सभी चीजें कर सकते हैं,
जो आप करना चाहते हैं।।

ये रब ही जाने कि क्या क्या, ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के, सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद, हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का, हाल क्या होगा।

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़

होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आई है
दिन भी है बेचैन, साँसे थम आई है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन…
होने लगी है बेचैनी और आँखे भर आई है।

याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल

रेल देखी है कभी सीने पे चलने वाली
याद तो होंगे तुझे हाथ हिलाते हुए हम

ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा-हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा-हाफ़िज़

तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना
लौट कर हम ज़रूर आएँगे

तुम्हारी मंजिल तुम्हारा हौसला आजमाएगी
तुम्हारे सपनो को तुम्हारी आँखों से हटाएगी
कभी पीछे मुड़कर न देखना ए दोस्त…
रास्ते की ठोकर ही तुम्हे चलना सिखाएगी।

अब मुझ को रुख़्सत होना है अब मेरा हार-सिंघार करो
क्यूँ देर लगाती हो सखियो जल्दी से मुझे तय्यार करो

विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे
है शुभकामना हमारी
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।

दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया
अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।

जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई

कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा||
चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।


Read More ⇓