नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Retirement Wishes In Hindi For Papa. अक्सर ऐसा होता है की कोई न कोई अपनी job से रिटायरमेंट लरता ही है। और वो दिन उस व्यक्ति के लिए एक खास दिन होता है। तो आप उस दिन Retirement Wishes In Hindi For Papa भेज कर उसका दिन और भी जयदा अच्छा बना सकते है।
हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Retirement Wishes In Hindi For Papa डाला है। जो आपको और जिसे आप भेज रहे है उसे बहुत पसंद आय्रेगा।
आप आपसे गुजारिश करते है की आप यह पोस्ट अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए शुरू करते है Retirement Wishes In Hindi For Papa.
Retirement Wishes In Hindi For Papa 2022

भगवान के आशीर्वाद से आपकी
सभी व्यक्तिगत आकांक्षाएं पूरी हों।
आप अपने समय का आनंद लें!
जितना हो सके अपने सपनों को जियो।
हैप्पी रिटायरमेंट।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं
थे कदम के निशां, बेहिचक चल पड़े
थामते आये हैं, हम अगर गिर पड़े
जिनसे सीखा उन्हें, कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
Retirement Wishes In Hindi For Papa

चाहे हो तेज़ धुप या हो तेज़ आंधियाँ
हम आपकी याद कभी नहीं खोते
तुम्हे याद करने से मुस्कुरा देती है ये आँखे…
इसलिए तो हम दूर होकर भी दूर नहीं होते।
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा…
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए।
कुछ भी आपके वास्ते कर जायेंगे,
इशारा दो आप हम हद से गुजर जायेंगे,
हमको मंजूर है आपकी हर खुशी लेकिन,
आपको विदा हम भला कैसे कर पायेंगे।
उदास क्या होना बदहवास क्या होना, फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।।
Retirement Wishes In Hindi For Papa

आपको जाना है यहाँ से विदा होकर आज
शुभकामना है पुरी हो आपकी हर मनोकामना।।
रिटायरमेंट का दिन वो दिन होता है,
जब आप काम से लौटते हैं |
और अपनी प्रिय पत्नी से कहते हैं
अब मै हमेशा तुम्हारी सेवा में हाजिर हूं।
आप सीनियर भल ही है लेकिन आप में
काम करने के जोश की नहीं है कमी,
आपकी सेवानिवृत्ति पर बहुत खुशी है पापा
आंखों में भी है थोड़ी-थोड़ी नमी।
Retirement Wishes In Hindi For Papa

हर दिल की धड़कन हो आप पापा
आपके जैसा इंसान नहीं संसार में,
काम से सेवानिवृत्ति मिल रही है आपको
कभी कमी नहीं रखी आपने हमारे प्यार में।
Happy Retirement Papa Ji
हमारी हर परेशानी को समझा अपना,
पूरी शिद्दत के साथ पूरा कराया हर सपना,
रिटायरमेंट की बधाई हो पापा आपको
आपकी तरह ही मुझे भी
किसी काम में कभी ना थमना।
सदैव ऊंचा रखा अपने काम को
अच्छे तरीके से निभाई हर जिम्मेदारी,
रिटायरमेंट की घड़ी आई है
पापा कर रहे हैं
पोस्ट रिटायरमेंट लाइफ की तैयारी।
Retirement Wishes In Hindi For Papa

हर व्यक्ति का सम्मान किया
कभी ना की किसी से लड़ाई,
मेरे पिताजी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ढेर सारी बधाई।
सिखा हूं एक बात आपसे
मुश्किलों में भी कभी ना थमना,
मैं भी आपके जैसा बन पाऊं
बस यही है मेरे दिल की तमन्ना।
पापा को रिटायरमेंट की मुबारकबाद!
कई साल कर ली जॉब
अब हो रहे हैं अपने काम से आजाद,
बड़ी खुशी की घड़ी है परिवार के लिए
रिटायरमेंट की पापा को बहुत-बहुत मुबारकबाद।
Retirement Wishes In Hindi For Papa

अपने काम को सदैव प्राथमिकता दी
बेईमानी आपके लिए तुच्छ है,
कुछ नहीं था एक दिन
आज आपके पास सब कुछ है।
प्रिय पिताजी को बेटे की तरफ से रिटायरमेंट की बधाइयां!
हमारे सामने आने से
पहले ही आपने मिटा दी
हमारे जीवन की मुश्किलों की खाईयां,
पापा को बेटे की तरफ से सेवानिवृत्ति की हार्दिक बधाइयां।
सदा सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहे
कभी ना देखा पीछे मुड़कर,
अपने हर सपने को पूरा किया
खुशियों से भरा रखा जीवन सफर।
हैप्पी रिटायरमेंट पापा जी!
Retirement Wishes In Hindi For Papa

रास्ते में ठोकरें अनेक थी
लेकिन मेरे पापा कभी ना घबराएं,
आज पापा जी की सेवानिवृत्ति का दिन है
मेरी तरफ से पापा जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
हम बच्चों की हर इच्छा को पूरा किया
अकेले करते गए हर समस्या का सामना,
आज अपनी सेवा से निवृत्ति पा रहे हैं पापा
दिल से पापा को बहुत-बहुत शुभकामना।
बचपन में हम खूब बदमाश थे
पापा ने अपनी कठोरता से बना दिया लायक,
पापा की रिटायरमेंट पर एक ही बात कहना चाहूंगा
मेरे पापा है मेरी जिंदगी के नायक।
Retirement Wishes In Hindi For Papa

अपने उच्च विचारों से
न सिर्फ परिवार को
बल्कि समाज को दी है ऊंचाई,
बड़ी खुशी का दिन आया है आज
पिताजी को सेवानिवृत्ति की बधाई।
चेहरे पर कभी चिंता की शिकन नहीं देखी
चाहे तेज धूप थी या घनी आंधियाँ,
हर वक्त मुस्कान को अपने चेहरे का आभूषण रखा
पिताजी को रिटायरमेंट की ढेर सारी बधाइयां।
आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया
अब परिवार के साथ वक्त गुजारें,
क्या कहूं मैं आपके बारे में
आप तो पापा है बहुत प्यारे।
Happy Retirement to father from daughter!
Retirement Wishes In Hindi For Papa

बेटे बेटी में ना किया भेद
सदा रखा एक समान,
मेरी हंसी का कारण हो आप
पूरे परिवार की हो जान।
Happy retirement to papa from son!
अब नहीं रहेगी काम की चिंता
जिंदगी को जीना होगा नए तरीके से,
जॉब से रिटायर हुए हैं पापा
अब जीवन को जिएंगे नए सलीके से।
हर इंसान है आपकी कलाओं पर फिदा,
आप हो मेरे लिए इंसान सबसे पसंदीदा,
मेरे पापा कह रहे हैं
अपनी जॉब को अलविदा।
Happy Retirement to My Father!
Retirement Message In Hindi For Papa

हर जीत को हार में तब्दील कर दें
ऐसा है आपका हौसला,
अब रिटायरमेंट हो गई आपकी
तो हमें भी सिखा देना यह कला।
पिताजी को हैप्पी रिटायरमेंट!
सेवानिवृत्त हो गए हैं
अब अपने दोस्तों से गप्पे लड़ाना,
पुराने यारों को बुलाकर
बचपन को फिर से जीना।
रिटायरमेंट की बहुत-बहुत मुबारक हो!
अपनी सेवा पूरी कर ली
लेकिन चमक अब भी बरकरार है,
मेरे पापा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार है।
Retirement Message In Hindi For Papa
इतना हौसला और ताकत भरी है आपमें
हम नहीं लगा सकते आपके कद का अंदाजा,
सेवानिवृत्ति की बधाई हो आपको
हम शुरू हो रहा है जीवन एक ताजा।
जॉब से अलविदा हो रहे हो
अपनी चमक को यूं ही बनाए रखना बरकरार
मैं क्या दूं आपको उपहार
आप ही हो मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार।
पापा को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं!
हम सब आपके साथ हैं
जीवन में कभी कोई दुख की घड़ी ना आएं,
मेरे पिताजी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ह्रदय से हार्दिक शुभकामनाएं।
Retirement Message In Hindi For Papa
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं
आपको हम विदा, आज कर दें मगर
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं।
चमन से रुख़्सत-ए-गुल है न लौटने के लिए
तो बुलबुलों का तड़पना यहाँ पे जाएज़ है||
आप के साथ सब, प्रश्न हल हो गये
आप थे तो, हवा सारे छल हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।
Retirement Wishes In Hindi For Papa
दस्तूर है जमाने का यह पुराना,
लगा रहता है यहां आना और जाना,
रहो जहां अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना,
हर कोई गुनगुनाता रहे आपका ही तराना।
आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
आपके जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे।
कांटों की राह को आपने,
गुलों का बिछौना कर दिया,
बड़ा था पहाड़ मुश्किलों का,
आपने उसे बौना कर दिया।
Retirement Wishes In Hindi For Papa
भले ही आप जा रहे हैं यहां से, पर शान हम बनाएंगे,
हमेशा ही विजेता रहने की, यही पहचान हम बनाएंगे,
गम न करो कि आपके जाने के बाद यहां क्या होगा,
कंपनी को ऊंचाई तक पहुंचाने की उड़ान हम बनाएंगे।
बहुत सीखा आपसे और नए-नए काम मिले,
आपने हमेशा यही चाहा कि हमें नई पहचान मिले,
सच कहूं, तो कुछ नहीं था मैं आपसे मिलने से पहले,
निकले थे सफर पर एक ही और तज़ुर्बे तमाम मिले।
मानो आप ही थे मेरा परिवार,
और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा,
संभाला था आपने मुझे हर बार।
Retirement Wishes In Hindi For Papa
मैं सीखा और बहुत कुछ सिखाया है आपने,
तरक्की का असली मतलब बताया है आपने,
चले जाओगे माना हमारा साथ छोड़कर,
पर हमारे दिल में घर बनाया है आपने।
देने को मेरे पास नहीं है कुछ खास,
सोच कर मेरा मन बहुत है उदास,
चले हो हमको बीच राह मे छोड़कर,
पर रहोगे हमेशा हमारे दिल के पास।
कहते थे कि पूछ लेना अगर कोई सवाल होगा,
शेयर जरूर करना अगर कोई ख्याल होगा,
कौन पूछेगा यह सब यहां से आपके जाने बाद,
यही सोच-सोच कर आएगी आपकी बहुत याद।
Retirement Wishes In Hindi For Papa
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,
गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं।
आज की सुबह एक खबर लाई है,
जिसे सुनकर हर जगह शांती छाई है,
हम फेयरवेल दें, तो कैसे दें आपको,
बिछड़ने के गम में हर आंख भर आई है।
आपके हम पर अनगिनत एहसान हैं,
इस बात से फिर भी आप अनजान हैं,
भाग्य से ऐसे सीनियर मिले थे हम सबको,
जहां में कहीं नहीं आप जैसा इंसान है।
Retirement Wishes For Papa In Hindi
आप जैसे सीनियर किस्मत से मिलते हैं,
जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते हैं,
चले जाओगे हमको अकेला छोड़कर,
हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते हैं।
चले जा रहे हो हमको अकेला छोड़कर,
लेकिन नहीं जाना हमसे मुंह मोड़कर,
सीखा है आपसे जीने की कला को,
रखेंगे दिल में आपकी यादोंं को जाेड़कर।
कहां रोक सका है जाने वाले को कोई,
जाने से तुम्हारे देखो हर आंख है रोई,
नहीं था यहां और ना होगा कोई तुम-सा,
तुम्हारे जाने से हमने एक रोशनी है खोई।
पापा के रिटायरमेंट पर कविता
ये दौर ये मौसम बदलते जाएंगे,
कई आएंगे और कई और जाएंगे,
रहेगी आपकी कमी हमेशा दिल में,
हम कभी भी आपको भूल नहीं पायेंगे।
जिंदगी के हर मोड़ पर गिरने से बचाया,
कैसे जीना है दुनियां में ये सबको बताया,
चले हो कहीं ओर हमें कामयाब बनाकर,
आप-सा सीनियर हमने किस्मत से पाया।
दिल की बात कहना आपने सिखाया था,
मुसीबतों से लड़ना आपने सिखाया था,
फेयरवेल में आपके क्या तोहफा दूं आपको,
दुआओं में याद रखना आपने बताया था।
Retirement Wishes For Papa In Hindi
आप सा कोई जहां में, हमराह कहां मिलेगा,
दिल को जो जीत ले कहां ऐसा दिलदार मिलेगा,
दिल में यहीं सोच कि कैसे विदा कर दें आपको,
दुनियां में आपके दिल जैसा प्यारा कहां मिलेगा।
कुछ भी आपके वास्ते कर जायेंगे,
इशारा दो आप हम हद से गुजर जायेंगे,
हमको मंजूर है आपकी हर खुशी लेकिन,
आपको विदा हम भला कैसे कर पायेंगे।
साथ में आप के सारे प्रश्न हल हो गये,
कठिन थे रास्ते आप थे तो सरल हो गये,
बहुत डर था जब अकेले चले थे हम,
आप आए तो कंटीले रास्ते भी गुल हो गये।
पापा के रिटायरमेंट पर कविता
आपकी छांव में हर काम हम कर सके,
हर बुलंदियों को हासिल हम कर सके,
मिला मार्गदर्शन हर कदम पर आपका,
मुश्किलों को भी आसनी से हल कर सके।
दिखाया हमें पथ फिर चले वो छोड़कर,
बीच मंझधार में हाथों को छोड़कर,
बड़ा बेरहम विदाई का दिन है यह,
लो चले हमारे फेवरेट बॉस हमें छोड़कर।
आपके न होने पर कुछ कर दिखाने की ताकत न होती,
आपके न होने पर जिंदगी में कोई गंभीरता न होती,
इस संस्थान में आप गुरु और दोस्त के जैसे थे हमारे,
आपके न होने पर कुछ बेहतर पाने की लालसा न होती।
Retirement Wishes For Papa In Hindi
एक सच्चा गुरु और दोस्त अपना वादा निभाता है,
पहुंचाकर मंजिल तक जीत का एहसास दिलाता है,
आप मेरे दोस्त और गुरु दोनों ही एक साथ थे,
जो दिल करीब होता है वही छोड़कर चला जाता है।
कली थे हम हमें फूल बनाया आपने,
जीने का सही तरीका सिखाया आपने,
आपके जाने पर भर आया है दिल सभी का,
छोटे से छोटे को भी गले लगाया आपने।
कदम थे छोटे पर आपने चलना सिखाया,
कांटाें की राहों पर आपने संभलना सिखाया,
चले हो आप यूं ही हमें राहों में छोड़कर,
मुश्किल मंजिल को हासिल करना सिखाया।
Retirement Wishes In Hindi For Papa
गुरु बनकर आपने सब कुछ सिखाया था,
उन्नति की राहों को आसान बनाया था,
अलविदा कर रहें हैं नम आंखों से आपको,
आपने ही इस ऑफिस को जन्नत बनाया था।
किसी को अलविदा कहना आसान नहीं है,
इस दुनिया में आपके जैसा इंसान नहीं है,
सीखा के मुझ को चल दिए आराम करने,
फिर भी हमें आपसे कोई शिकवा नहीं है।
महफिल में आज की एक मेरा ये फसाना है,
संसार का नियम तो बस आना और जाना है,
कुछ खुशियों के और कुछ गम के पल समेट लो,
पंछी को वहीं जाना है जहां उसका नया ठिकाना है।
Retirement Wishes In Hindi For Papa
सीखा दिया सबको जीतने का तराना,
छोड़ कर हमें अब आपको है जाना,
क्या पता अब आपका यहां कब हो आना,
रे पंछी चल उड़ जा कि ये देश हुआ बेगाना।
न हम होंगे कल और ना ही कोई गिला होगा,
सिमटी हुई यादों का सिर्फ एक सिलसिला होगा,
हंस कर बिता लें जो लम्हें आज मिले हैं चलो,
कल जिंदगी का जाने का क्या फैसला होगा।
बाग में हर फूल लगाए ही नहीं जाते,
महफिल में हर लोग बुलाए ही नहीं जाते,
याद नहीं आता है पास होकर भी कोई तो,
दूर होकर भी तुम जैसे दोस्त भुलाये नहीं जाते।
आपने हमें ईमानदारी,
सत्यनिष्ठा और अच्छे व्यवहार के
साथ कभी समझौता नहीं करना सीखाया है।
आप सेवानिवृत्ति पर सबसे अविश्वसनीय
प्रशंसा के पात्र हैं।
विदा होकर जहाँ भी आप जाओगे,
शुभकामना है हमारी,
जीवन में खुशियाँ ही पाओगे।।
आपकी सेवानिवृत्ति आपके
जीवन में सब कुछ अद्भुत लाए!
अपने जीवन के इस नए चरण के
दौरान एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह,
एक जंगली पक्षी की तरह जिएं।
रिटायरमेंट किसी भी रोड का अंत नहीं है,
बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुआत है।
”आपके साथ.. कुछ लम्हे… कई यादें बतौर ईनाम मिले, एक सफर पर निकले और तजुर्बे तमाम मिले।”
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ,
आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
”मिली-जुली, खुशी-गम की भावनाओं
के साथ शुभकामना है,
आज विदाई के मौके पर यह हो
आपके जीवन की शुभ शुरुआत।”
”विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना,
पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना,
कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना।”
लोग आते हैं जाते हैं
हर जगह नई यादें बनाते हैं
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे
शुभकामनाएँ हैं हमारी ना रहे कोई ख्वाहिश अधूरी तुम्हारी।।
यादों की लड़ी सी है छाई
आज विदाई की घड़ी है आई
हम दे रहे मन से तुम्हे दुआओं के साथ शुभ विदाई।।