Best 199+ Rain Captions In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Rain Captions in Hindi 2022 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।

हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Rain Captions In Hindi 2022 डाले है। आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये। तो चलिए शुरू करते है।

Rain Captions In Hindi 2022

Rain Captions In Hindi
Rain Captions In Hindi

वर्षा के बाद का सूर्य वर्षा होने के पहले के
सूर्य से कहीं अधिक सुन्दर होता है।
महमत मूरत इडलां

शायद कोई ख्वाहिश रोती रहती है,
मेरे अन्दर बारिश होती रहती है

बारिश के दिन घर में एक कप चाय और
एक अच्छी पुस्तक के साथ
व्यतीत करने चाहिए।

Rain Captions In Hindi

Rain Captions In Hindi 2022
Rain Captions In Hindi 2022

अपने रास्ते को कभी भी अपनी मंज़िल मत समझिये।
सिर्फ इसलिए कि अभी तूफ़ान चल रहा है,
इसका मतलब यह नही कि
आप रौशनी की तरफ नही बढ़ रहे हैं।

बारिश शराबे अर्श है ये सोचकर कर
अदम बारिश के सब
हरूफ को उल्टा के पी गया।

बारिश का उत्सव मनाओ; इसका तात्पर्य यही है
कि सूर्य पहले से कहीं अधिक
बड़ा और चमकदार नज़र आएगा।

Rain Captions In Hindi

Rain Captions In Hindi 2022
Rain Captions In Hindi 2022

सिर्फ कुछ लोग ही बारिश को
अंदर से महसूस कर पाते हैं,
बाकी लोग बस भीग जाते हैं।

किस को ख़बर थी साँवले बादल बिन बरसे
उड़ जाते हैं सावन आया
लेकिन अपनी क़िस्मत में बरसात नहीं

एक वर्षा का दिन पाठकों के लिए एक
तोहफे के समान होता है।

Rain Captions In Hindi

Rain Captions In Hindi For Instagram
Rain Captions In Hindi For Instagram

बारिश की मासूम बूंदे ,
लगभग सभी घटनाओं को ,
प्राकृतिक बना देती हैं।
विसार ज़िति

अश्रु से मधुकण लुटाता आ यहाँ मधुमास!
अश्रु ही की हाट बन आती करुण बरसात!

तुम्हारा इंतज़ार करना ठीक वैसा ही है
जैसे किसी अकाल में वर्षा का इंतज़ार करना।
व्यर्थ और निराश करने वाला।

Rain Captions In Hindi

Rain Captions In Hindi For Instagram
Rain Captions In Hindi For Instagram

धुप सा रंग है और खुद है वो छाँवो जैसा
उसकी पायल में बरसात का मौसम छनके

अकेले भीगना उदासीन होता है।
अपने सबसे प्रिय मित्र के साथ भीगना किसी
साहसिक कार्य के जैसा होता है।

मैंने ये सीखा है कि आप एक व्यक्ति के बारे में
बहुत कुछ बता सकते हैं, उसके इन तीन चीज़ों :
एक वर्षा का दिन, खोये हुए सामान और उलझी हुई
क्रिसमस के पेड़ की लड़ियो ,
के साथ किये गये बर्ताव को देखकर।
माया एंजेलो

Rain Captions In Hindi

Rain Quotes In Hindi
Rain Quotes In Hindi

सीने में समुन्दर के लावे सा सुलगता हूँ
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ

मेरे जीवन में उड़ते हुए बादल आ गए, वर्षा या
तूफ़ान लाने के लिए नहीं, बल्कि मेरे सूर्यास्त के
समय के आसमान में रंग भरने के लिए।

चाहा था कि भीगें तेरी बारिश में
हम मगर अपने ही
सुलगते हुए ख्वाबों में जले हैं।

Rain Captions In Hindi

Rain Quotes In Hindi
Rain Quotes In Hindi

बारिश मेरी आत्मा पर गिरती है और मेरी रूह तक को भिगो देती है।

अब्र के चारों तरफ बाढ लगा दी जाये
मुफ्त बारिश में नहाने पे सजा दी जाए।

जीवन तूफ़ान के गुज़र जाने का इंतज़ार करना नही है।
यह तो बारिश में नृत्य करना सीखने के समान है।

Rain Captions In Hindi

बारिश पर सुविचार
बारिश पर सुविचार

अपने घर संग-ए-मलामत की हुई है
बारिश बेगुनाही की सनद हम जो दिखाने निकले

सभी को खुशियां चाहिए और
दुःख किसी को भी नही चाहिए,
लेकिन थोड़ी सी भी वर्षा के बिना
आपको इंद्रधनुष नही मिल सकता।

वर्षा का एक दिन समकारी होता है।
आपको नही पता होता कि आगे क्या होगा।
आप वो ले लेते हो, जो भी आपको मिल सकता है।

Rain Captions In Hindi

बारिश पर सुविचार
बारिश पर सुविचार

कल रोशनी की बरसात थी,
आज फिर अँधेरी रात,
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया।

एक साफ़ चमकीले दिन में,
आप अपने शरीर को सुधार सकते हो;
एक वर्षा के दिन में, आप अपने मस्तिष्क
को ठीक कर सकते हैं।

हमे बारिश से अधिक जाग्रत कोई
भी नही कर सकता।
डेजन स्टोजनोविक

Rain Captions In Hindi

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी
याद आई कुछ अपना ज़माना याद
आया कुछ उनकी जवानी याद आई

कुछ लोग बारिश के दिनों की तैयारियों में इतना
व्यस्त रहते हैं कि वे आज की
खिलखिलाती धूप को निहारना ही भूल जाते हैं।
विलियम फेदर

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है
किस छत को भिगोना है !!

Rain Captions In Hindi For Instagram

यदि आप बारिश के लिए प्रार्थना करते हो,
तो आपको कीचड़ से निपटने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।
यह भी इसी का एक हिस्सा है।

कई ऐसी चीज़ें हैं जो मैं अपने मनोरंजन के लिए करता हूँ,
लेकिन अपनी ख़ुशी के लिए
मैं अपनी यादों को इकट्ठा करता हूँ
और बारिश में टहलने के लिए निकल जाता हूँ।

अबके बरसात की रुत और भी भड़कीली है,
जिस्म से आग निकलती है,
क़बा गीली है !!

Rain Captions In Hindi For Instagram

आँखें इतनी नई, दर्द से भरी हुईं।
सर्दी वाली बारिश की दो बूँदें…
और यह आँखें अब और आंसू नही झेल सकतीं,
क्योंकि यह बहुत कुछ देख चुकी हैं।

बारिश के दिन घर में एक कप चाय और एक
अच्छी पुस्तक के साथ व्यतीत करने चाहिए।
बिल वाटर्स

बरसात का मज़ा तेरे गेसू दिखा गए,
अक्स आसमान पर
जो पड़ा अब्र छा गए !!

Rain Captions In Hindi For Instagram

अपने जीवन में वर्षा को धन्यवाद दीजिये क्योंकि
यह आपकी आत्मा के फूलों को
पानी से भिगोती है।

वर्षा का एक दिन पाठकों के लिए एक
तोहफे के समान होता है।
एमी माइल्

होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये!

Rain Captions In Hindi For Instagram

कभी भी तालाब में नही जाइये,
जब आपके जूते में छेद हो
( हमेशा अपने जूते पहले ही उतार लेने चाहिए)।

वर्षा! जिसके मुलायम रचनात्मक हाथों में पत्थर तक को काटने
की शक्ति होती है, जिनके द्वारा यह बड़े,
शानदार पर्वतों तक को आकार प्रदान करती है।
हेनरी वार्ड बीचर

आलोचना, बारिश की तरह ही,
सौम्य रूप से की जानी चाहिए,
जो मनुष्य का पोषण उसकी जड़ों को
तबाह किये बिना कर सकें।

Rain Captions In Hindi For Instagram

बिजली के तूफ़ान भी हमारे उतने ही मित्र हैं
जितनी की सूरज की धूप।

सब जगह वर्षा हो रही है,
यह पेड़ों और खेतों पर गिर रही है,
यह छतरियों के ऊपर गिर रही है,
और यह समुद्र में जहाजों पर भी गिर रही है।

हर किसी की ज़िन्दगी में कुछ बारिशें ज़रूर होनी चाहिए,
कुछ दिन गहरे और दुःख से भरे ज़रूर होने चाहिए।

Rain Captions In Hindi For Instagram

बारिश गिरती है क्योंकि बादल उसका वज़न और
अधिक देर तक सहन नही कर सकता ।
आंसू गिरते हैं क्योंकि दिल और
अधिक दर्द सहन नही कर सकता।

भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं
अब न वो बारिश का पानी है

स्याही का सा एक दाग है दिल में,
जो धुलता नहीं अश्कों की बरसात में भी।

Rain Captions In Hindi For Instagram

जीवन ख़ूबसूरती से भरा हुआ है। इस पर गौर करें।
मधुमक्खियां, छोटे बच्चे, और मुस्कुराते हुए चेहरे इन्हें देखिये।
बारिश की खुशबू सूंघिये और हवा को महसूस कीजिये।
अपने जीवन को अपनी पूरी क्षमता तक जियें
और अपने सपनों के लिए लड़िये।

मैं तुम्हारे लिए सिर्फ बारिशें नही चाहती, मेरे प्रिय,
मैं तुम्हारे लिए तूफ़ान की ख़ूबसूरती भी चाहती हूँ।

अब्र आँखों से उठे हैं तिरा दामन मिल जाए
हुक्म हो तेरा तो बरसात मुकम्मल हो जाए

Rain Captions In Hindi

बे मौसम बरसात से अंदाज़ा लगता हूँ मैं,
फिर किसी मासूम का दिल टुटा है
मौसम-ए-बहार में।

ईश्वर एक बादल है,
जिस पर से बारिश गिरती है।

मुझे बारिश की सुगंध से प्रेम है और मुझे
सागर की लहरों की ध्वनि से भी प्रेम है।

Rain Captions In Hindi

हम तो समझे थे के बरसात में बरसेगी
शराब आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया !!

एकांत वह मिट्टी है जिस पर बुद्धिमान
का जन्म होता है, उसकी रचना शक्ति बढ़ती है,
और किवदंतियां खिलती हैं,
अपने आप पर विश्वास रखना
उस बारिश के जैसा है जो तूफ़ान से लड़ने के लिए
एक नायक का निर्माण करती है, और एक
नए संसार या नए वन की उत्पत्ति करती है।

गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में

Rain Captions In Hindi

सबसे अच्छी खुशबू तब आती है
जब बारिश की बूँदें मिटटी को स्पर्श करती हैं।

बारिश के कारण आप किसी गलत शरण में ना चले जाएं;
वह छाँव आपकी संरक्षक साबित हो सकती है
या भक्षक भी साबित हो सकती है,
और कभी कभी बारिश ही आपको बारिश से बचा सकती है।

पेडों की तरह हुस्न की बारिश में नहा लूं ,
बादल की तरह झूम के
घिर आओ किसी दिन !!

Rain Captions In Hindi

मुझे बारिश में चलना और भीगना बहुत पसंद है
क्योंकि बारिश का मतलब सिर्फ भीगना नही
होता बल्कि इसे महसूस करना होता है।

दर ओ दीवार पे शक्लें सी बनाने आई,
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई !

बारिश का उत्सव मनाइये; इसका अर्थ
बस यह है कि सूर्य पहले से बड़ा
और चमकदार दिखाई पड़ेगा।

Rain Captions In Hindi

बारिश आपकी उँगलियों से उतनी ही आसानी से फिसलती है,
जितनी आसानी से शब्द हवा में घुल जाते हैं,
और तब भी इसके पास आपके पूरे संसार
को तबाह करने की शक्ति होती है।

एक वर्षा का दिन समकारी होता है।
आपको नही पता होता कि आगे क्या होगा।
आप वो ले लेते हो,
जो भी आपको मिल सकता है।

बारिश के बाद, सूर्य दोबारा नज़र आएगा।
ज़िन्दगी रहेगी। दर्द के बाद,
ख़ुशी फिर भी यहाँ आएगी।
ईश्वर सबके लिए अच्छा होता है।

Rain Captions In Hindi

सूरज अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगों के
लिए चमकता है, और वर्षा भी दोनों तरह के
लोगों पर होती है। ईश्वर ने वर्षा सिर्फ
बुरे लोगों के लिए नही बनाई है।

जैसे ही उसने मुझे चूमा,
मुझे आश्चर्य हुआ कि एक आंधी के बीच में मैं कैसे
महसूस कर सकता था कि मैं जिंदा जल रहा था..❗

बारिश के बाद हमेशा कुछ बेहतर होता है..❗

बारिश के बिना जीवन नहीं है..❗

Rain Captions In Hindi

मुझे बस कोई ऐसा चाहिए,
जो मुझे बारिश में चूम ले,
उदास होने पर मुझे कस कर पकड़ ले,
और जब मुझे ठंड लगे तो
अपनी बाहें मेरे चारों ओर लपेट लें..❗

आप बारिश के लिए प्रार्थना करते हैं,
आप कीचड़ से भी निपटते हैं।
वह इसका एक हिस्सा है ..❗

बारिश से नाराज़ मत हो,
वह बस ऊपर की ओर गिरना नहीं जानती..❗

Rain Captions In Hindi

कुछ लोग बारिश में चलते हैं,
अन्य बस भीग जाते हैं..❗

बारिश हो रही है, बारिश हो रही है।
इंस्टाग्राम परेशान कर रहा है।
बारिश का आनंद लें..❗

मनोरंजन के लिए मैं कई चीजें करता हूं,
लेकिन खुशी के लिए मुझे अपनी
यादों को इकट्ठा करना और
बारिश में टहलना पसंद है..❗

Rain Quotes In Hindi

जब भी बारिश होती है,
तो मेरे दिमाग में सबसे पहले आप ही आते हैं..❗

मैं हमेशा आपका हाथ पकड़कर
बारिश में चलने का सपना देखता हूं..❗

बारिश दिल को रोमांटिक कर देती है।
बरसात का मौसम मुबारक।
बारिश की स्थिति..❗

Rain Quotes In Hindi

जिंदगी एक तूफान है या तो
छाता मिल जाए या बारिश में नाचना सीखो..❗

सबसे अच्छी बात यह हो सकती है
कि जब बारिश हो रही है
तो इसे बारिश होने दें..❗

बारिश की सबसे अच्छी बात यह है
कि यह हमेशा रुकती है..❗

Rain Quotes In Hindi

बारिश के बाद का सूरज बारिश से
पहले के सूरज की तुलना में बहुत सुंदर होता है..❗

बारिश की सबसे अच्छी बात यह है
कि यह हमेशा रुकती है..❗

प्रिय सूर्य, मुझे पता है कि
तुम हमेशा बादलों के पीछे छिपे रहते हो।
लेकिन लुका-छिपी खत्म हो गई है,
चलो कुछ धूप करें..❗

Rain Quotes In Hindi

तुम्हारी याद आती है और
तुम्हें चूमते हुए बारिश का आनंद लेते हुए..❗

मुसीबतों के बिना जीवन बारिश
के बिना पूरे साल के समान है..❗

यदि आप इंद्रधनुष देखना चाहते हैं,
तो आपको बारिश से गुजरना होगा।
अगर आप सच्चा प्यार देखना चाहते हैं,
तो आपको दर्द से गुजरना होगा..❗

Rain Quotes In Hindi

मुझे ऐसा लगता है कि जब भी बारिश होती है
तो मैं तुम्हारे आसपास होता हूं..❗

जब भारी बारिश होती है,
तो मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है
और काश मैं तुम्हें और जोर से चूम पाता..❗

हो सकता है कि आपको बारिश पसंद न हो
लेकिन यह फसलों के लिए महत्वपूर्ण है।
हो सकता है कि आपको समस्याएं पसंद न हों,
लेकिन सीखने के लिए एक सबक है..❗

Rain Captions In Hindi

एक पौधे की तरह,
बारिश मेरी आत्मा की वर्षा करती है
और मेरी आत्मा को सींचती है..❗

अगर मैं कुछ कर सकता था,
तो वह साल के सबसे बारिश वाले दिन,
सड़क के बीच में तुम्हें चूमना..❗

जब बारिश होती है तो मैं हमेशा प्रेरित होता हूं
कुछ भी नहीं करने के लिए..❗

Rain Captions In Hindi

मुझे बस कोई ऐसा चाहिए,
जो मुझे बारिश में चूम ले,
उदास होने पर मुझे कस कर पकड़ ले,
और जब मुझे ठंड लगे तो अपनी
बाहें मेरे चारों ओर लपेट लें.

मुझे बारिश की आवाज़ में सोना पसंद है..❗

भारी बारिश की बारिश मुझे जीवन में
चुनौतियों की याद दिलाती है।
हल्की बारिश के लिए कभी न पूछें।
इसके बजाय,
एक बेहतर छतरी के लिए प्रार्थना करें..❗

Rain Captions In Hindi

मुझे बस कोई ऐसा चाहिए,
जो मुझे बारिश में चूम ले..❗

मानसून प्यार को और भी
रोमांटिक बना देता है..❗

बारिश के बिना,
जीवन नहीं होता..❗

Rain Captions In Hindi

बारिश दिल को रोमांटिक कर देती है..❗

मुझे पसंद जब बारिश होती है..❗

मुझे बारिश में शांति मिलती है..❗

Rain Captions In Hindi

मुझ पर बारिश होने दो..❗

एक कप चाय के साथ
बारिश का लुत्फ उठाते हुए..❗

ये बारिश मुझे आपकी और भी
ज्यादा याद करती है..❗

Rain Captions In Hindi

एक कप चाय और बारिश के साथ
बहुत मज़ा आता है..❗

जब मैं छोटा था,
मैं बारिश की दो बूंदों को एक खिड़की से लुढ़कते हुए
देखता था और दिखावा करता था कि यह एक दौड़ है..❗

एक कप कॉफी के साथ
बारिश का मजा लेते हुए..❗

Rain Captions In Hindi

मेरा जीवन एक तूफान है;
क्या तुम मेरे साथ बारिश में नाच सकते हो..?

काश मैं बारिश में बैठ पाता और
इसे अपनी सारी चिंताओं को दूर करने देता..❗

बारिश में रोने का मन करता है..❗

Rain Captions In Hindi

बारिश की तरह पहला
प्यार हमेशा ताजा रहता है..❗

वर्षा कृपा है, यह आकाश है जो
पृथ्वी पर उतरता है।
बारिश के बिना, जीवन नहीं होता..❗

एक कप कॉफी और बारिश,
एक अच्छा संयोजन..❗

Rain Captions In Hindi

बारिश के बिना फसल नहीं होगी।
अपने जीवन के तूफानों को गले लगाना सीखें..❗

कुछ लोग बारिश को महसूस करते हैं।
दुसरे सहते हैं..❗

बारिश को ढलने दो और
कल के सारे दर्द धो दो..❗

Rain Captions In Hindi

बारिश की सबसे अच्छी बात यह है
कि यह हमेशा रुकती है..❗

जीवन तूफान के गुजरने का इंतजार करने
के बारे में नहीं है,
यह बारिश में नृत्य करना सीखने के बारे में है..❗

यह अब तूफानी हो सकता है,
लेकिन हमेशा के लिए बारिश नहीं होगी..❗

बारिश पर सुविचार

बारिश के बाद हमेशा कुछ बेहतर होता है.

सीने में समुन्दर के लावे सा सुलगता हूँ
मैं तेरी इनायत की बारिश को तरसता हूँ

चाहा था कि भीगें तेरी बारिश में हम
मगर अपने ही सुलगते हुए ख्वाबों में जले हैं।

बारिश पर सुविचार

अब्र के चारों तरफ बाढ लगा दी जाये
मुफ्त बारिश में नहाने पे सजा दी जाए।

अपने घर संग-ए-मलामत की हुई है
बारिश बेगुनाही की सनद हम जो दिखाने निकले

कल रोशनी की बरसात थी,
आज फिर अँधेरी रात,
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया।

बारिश पर सुविचार

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ
उनकी जवानी याद आई

बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने,
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है !!

अबके बरसात की रुत और भी भड़कीली है,
जिस्म से आग निकलती है, क़बा गीली है !!

बारिश पर सुविचार

बरसात का मज़ा तेरे गेसू दिखा गए,
अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए !!

होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये!

बरसात का मज़ा तेरे गेसू दिखा गए,
अक्स आसमान पर जो पड़ा अब्र छा गए !!

बारिश पर सुविचार

होंठो पे हंसी तो हो मगर,
आँखों में बरसात ना आये!

कल रोशनी की बरसात थी,
आज फिर अँधेरी रात,
बुझते हुए दीयों ने हम को भी बुझा दिया।

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ
उनकी जवानी याद आई

बारिश पर सुविचार

भला काग़ज़ की इतनी कश्तियाँ हम क्यों बनाते हैं,
न वो गलियाँ कहीं हैं अब न वो बारिश का पानी है

स्याही का सा एक दाग है दिल में,
जो धुलता नहीं अश्कों की बरसात में भी।

अब्र आँखों से उठे हैं तिरा दामन मिल जाए
हुक्म हो तेरा तो बरसात मुकम्मल हो जाए

बारिश पर सुविचार

बे मौसम बरसात से अंदाज़ा लगता हूँ मैं,
फिर किसी मासूम का दिल टुटा है
मौसम-ए-बहार में।

हम तो समझे थे के बरसात में बरसेगी
शराब आई बरसात तो बरसात
ने दिल तोड़ दिया !!

गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं
गुलज़ारों में जल रहा हूँ
भरी बरसात की बौछारो में

Rain Captions In Hindi

पेडों की तरह हुस्न की बारिश में नहा लूं ,
बादल की तरह झूम के घिर आओ किसी दिन !!

दर ओ दीवार पे शक्लें सी बनाने आई,
फिर ये बारिश मेरी तन्हाई चुराने आई !!

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब वो आ जाये तो जम के बरस
पहले न बरस के वो आ न सके
फिर इतना बरस के वो जा न सके

Rain Captions In Hindi

एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात,
इक तो साथ नही तेरा, उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात,
मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात।

तुम्हारे चेहरे का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं थोडा लुफ्त उठा लू अगर बुरा न लगे !

मोहब्बत तो वो बारिश है जिसे छूने की चाहत मैं
हथेलियां तो गीली हो जाती है
पर हाथ खाली ही रह जाते है !!

Rain Captions In Hindi

दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था

मुझे ऐसा ही ज़िन्दगी का एक पल चाहिए,
प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए।

मै आज भी अपने मुकद्दर से शर्त लगाता हूँ,
भरी बरसात में कागज की पतंग उड़ाता हूँ।

Rain Captions In Hindi

पहले बारिश होती थी तो याद आते थे ,
अब याद आते हो तो बारिश होती है

बारिश में भीगना तो पुरानी बात हो गई है
क्योंकि हमारा जीवन
घड़ी के हाथों में खो गया

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.

Rain Captions In Hindi

हमारी किस्मत में लिखी है ये दूरियां,
वरना हम भी तेरी बाहों में मरना चाहते हैं।

बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई,
कुछ अपना ज़माना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई.

हैरत से तकता है सहरा बारिश के नज़राने को
कितनी दूर से आई है ये रेत से हाथ मिलाने को

Rain Captions In Hindi

बरिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है
किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है
फिजा भी सर्द है यादें भी ताज़ा हैं
यह मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है

कुछ तो चाहत होगी इन बूंदों की भी,
वरना कौन छूता है…
इस जमीं को उस आसमान से टूटकर।

ये बारिश मेरे सारे आँसुओं की साक्षी है,
जो सिर्फ तुम्हारे लिए बहता था।

Rain Captions In Hindi

ए बादल इतना बरस की नफ़रतें धुल जायें,
इंसानियत तरस गयी है प्यार पाने के लिये..!!

ये बरसात का मौसम कुछ याद दिलाता है,
किसी के साथ रहने का मन करता है
फ़िज़ा भी ठंडी है, यादें भी ताज़ा हैं,
यह मौसम किसी के दिल में प्यार जगा देता है।

दीवारो पर बस एक नाम लिखा था मुहब्बत,
बारिश की बूंदों ने उसे चूम चूम के मिटा दिया।

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशो में भीगने का।

 

Read more ⇓