Best 99+ Quotes On Life In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Best Quotes On Life In Hindi. जो आपको बहुत पसंद आएगी।

हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Best Quotes On Life In Hindi जिससे आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते है।

तो चलिए शुरू करते है Best Quotes On Life In Hindi.


Best Quotes On Life In Hindi

Quotes On Life In Hindi
Quotes On Life In Hindi
“हम सोचते थे ज़िन्दगी बदलने में बहुत समय लगेगा !
 पर क्या पता था बदलता हुआ समय ज़िन्दगी बदल देगा !!”
“अपनी ज़िन्दगी में वही इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना और रूठें को मनाना आता हैं !!”
“जिन्हें किसी चीज़ का लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!”

Best Quotes On Life In Hindi

Best Quotes On Life In Hindi
Best Quotes On Life In Hindi
“अगर आपमें अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!”
ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती !
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!”
ज़िन्दगी में आदमी को केवल अमीर नहीं होना चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!”

Best Quotes On Life In Hindi

Quotes On Life In Hindi
Quotes On Life In Hindi
“अपनी ज़िन्दगी में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो !
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”
“अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है !!”
“हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं !!”

Best Quotes On Life In Hindi

Quotes On Life In Hindi
Quotes On Life In Hindi

किसी ने बहुत अच्छी बात कही है…..
मैं तुम्हें इसलिए सलाह नहीं दे रहा कि मैं ज़्यादा समझदार हूँ…..
बल्कि इसलिए दे रहा हूँ कि मैंने ज़िंदगी में ग़लतियाँ तुमसे ज़्यादा की हैं. 

बात कड़वी है पर सच है।
लोग कहते है तुम संघर्ष* करो हम तुम्हारे साथ है।
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष* की जरुरत ही नहीं पड़ती।

खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है!


Best Quotes On Life In Hindi

Best Quotes On Life In Hindi
Best Quotes On Life In Hindi

बहुत ही खूबसूरत शब्द लिखे थे,
दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों को नीचे दिखाना छोड़ दो.

किसी के बुरे वक़्त में उसका हाथ
पकड़ो, सहारा दो और उसे हिम्मत
दो, क्यूँकि बुरा वक़्त तो थोड़े समय में
चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ
ज़िंदगी भर देते रहेगा. 

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.


Best Quotes On Life In Hindi

एक बात सदा याद रखना दोस्त!!
सुख में सब मिलते है, लेकिन दुख में सिर्फ भगवान मिलते है.

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।

जीवन में कबि यह मत सोचो की..
मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।


Best Quotes On Life In Hindi

सांप घर पर दिखाई दे तो लोग डंडों से मारते हैं,
और यदि साँप शिव लिंग पर दिखाई दे तो दूध पिलाते हैं,
लोग सम्मान आप का नहीं,
आप के स्थान और स्थिति का करते हैं. 

“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी शैतान बना देती है।
लेकिन “नम्रता” भी कम शक्तिशाली नही है।
वह साधारण इंसान को “फ़रिश्ता” बना देती है। 

“प्रभु, सुख देना तो बस इतना देना कि जिससे अहंकार ना आये और दुख देना तो बस इतना कि जिससे आस्था ना खो जाये…!!!”


Best Quotes On Life In Hindi

“सच” बोलने से हमेशा
‘दिल’ साफ़ रहता हैं,

“अच्छाई” करने से हमेशा
‘मन’ साफ़ रहता हैं,

“मेहनत” करने से हमेशा
‘दिमाग़’ साफ़ रहता हैं,= 

आज का विचार
ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,
ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है 

जब रिश्ता नया होता है,
तो लोग बात करने का बहाना ढ़ुढ़ते है,
और जब वही रिश्ता,
पुराना हो जाता है,
तो लोग दूर होने का बहाना ढूढ़ते है ।


Best Quotes On Life In Hindi

“अगर किसी परिस्थिती के लिए आपके पास सही शब्द नहीं हैं
तो सिर्फ मुस्कुरा दीजिये.
शब्द उलझा सकते हैं
पर मुस्कराहट हमेशा काम कर जाती है…… !

मैने एक बुजुर्ग से पूछा..?
आज के समय में सच्ची इज्जत किसकी होती है…?
बुजुर्ग ने जवाब दिया:-इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,जरुरत की होती है….
“जरुरत ख़त्म तो इज्जत ख़त्म!” 

सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,
‎लेकिन‬ दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”


Best Quotes On Life In Hindi

कोई_अनजान नहीं होता,
अपनी बेरूखी और खताओं से।
बस… हौसला नहीं होता,
खुद की नजरों में खुद को
कटघरे में लाने का! 

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..
आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!

क्रोध के समय
थोडा रुक जायें
और
गलती के समय
थोडा झुक जायें
दुनिया की सब समस्याये हल हो जायेगी…


Best Quotes On Life In Hindi

बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !! 

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं.
कोई सपनों की खातिर “अपनों” से दूर रहता हैं…..
और , कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर. 

कितना अजिब हैं…..दुनिया का दस्तूर,
लोग इतनी जल्दी बात नहीं मानते, जितनी जल्दी बुरा मान जाते है !!


Best Quotes On Life In Hindi

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है..
ये वक्त-वक्त कि बात है, सबका वक्त आता है…!! 

सबको उसी तराजू में तोलिए जिसमें खुद को तोलते हो,
फिर देखना लोग उतने भी बुरे नहीं हैं जितना हम समझते हैं।

‘मीठा झूठ’ बोलने से अच्छा है ‘कड़वा सच’ बोला जाए..
इससे आपको ‘सच्चे दुश्मन’ जरूर मिलेंगे लेकिन
‘झूठे दोस्त’ नहीं!


Best Quotes On Life In Hindi

हम वक्त को, रोक लेंगे तुम्हारे लिए..
तुम बेवक्त, मिलना तो शुरू करो!!!

सुकून बस उन्हें देख के ही मिलता है ..
और वो है की रोज मिलते ही नहीं .

कुछ लोगों की फितरत किराए के मकान के जैसी होती है
कितना भी सजाओ अपने नही होते


Best Quotes On Life In Hindi

चुप थे तो चल रही थी ज़िँदगी लाज़वाब,
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं.. तो बवाल हो गया…!!!

हमारी पसंद अपनी, निगाह से न तोलिये..
यह दिल के मामले हैं, इनमें न बोलिये!

तुम ज़िन्दगी की छोड़ो अपनी बात करो,
उस से कहीं ज्यादा तुमने सताया है मुझे..


Best Quotes On Life In Hindi

नींद बिस्तर से हासिल नहीं होती साहब।
दिल में सुकून चाहिए इसे पाने के लिए।

खोखली बन जाती है ज़िदंगी,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग.!!

फिलहाल किसी की तलब भी नहीं हमें …
अभी हम अपनी ही तलाश में हैं !!!!


Best Quotes On Life In Hindi

कहाँ जरूरत पड़ती हैं लफ़्ज़ों की।
जब एहसास ही जुबान -ऐ- दिल बन जाए।

वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,
जहां कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं। 

कितना और बदलूँ खुद को,  जीने के लिए ऐ ज़िंदगी…
थोड़ा सा तो, मुझको मुझमें रहने दे!!!


Best Quotes On Life In Hindi

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है…!!

जानबूझकर जो पीया हमने
उस जहर का नाम इश्क है

जिसके हिस्से में रात आई है
यक़ीनन उसके हिस्से में चांद भी होगा..


Best Quotes On Life In Hindi

क़ाबिल-ऐ-तारीफ़ है,,,आपकी हर अदा,,!
वो आपका ना,ना कहना,,,
और फ़िर,,, मेरी बांहों में चले आना,,,,,!!

सिखा न सकी , जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे ,…
करीब से कुछ चेहरे पढ़े , और न जाने कितने सबक सीख लिए ,…

शौक से निकालिए हम में नुक़्स हुजूर..!
आप नहीं होंगे तो हमें तराशेगा कौन..!!


Best Quotes On Life In Hindi

वक़्त क्या है उनसे पूछिए …
जो रोज़ बची तनख़्वाह गिनते हैं….!!

बचपन से निकल गया मैं अब
समझ लेना मोहब्बत मेरी आखरी शरारत थी

पत्थरों को शिकायत है कि… पानी की मार से टूट रहे है हम…
पानी का गिला ये है कि… पत्थर हमें खुल कर बहने नही देते…!!


Best Quotes On Life In Hindi

माना कि तुम बडे. प्यारे हो..
डुब मरो कौन से हमारे हो

रहने दे कुछ बातें यूँ ही अनकही सी,
कुछ जवाब तेरी मेरी खामोशी में अटके ही अच्छे है !!

उन्हें कामयाबी में सुकून नजर आया तो वो दौड़ते गए,
हमें सुकून में कामयाबी दिखी तो हम ठहर गए…!


Best Quotes On Life In Hindi

ख़्वाईशो के बोझ में बशर तू क्या क्या कर रहा है..
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है… 

इश्क़ भी हो ….और सुकून भी मिले
खुदा ने ये सहूलियत बनायीं ही नही !!

ख्वाहिशों के बोझ में तू क्या क्या  रहा है
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है 


Best Quotes On Life In Hindi

वक़्त किसी का नहीं……
बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा…
जो कभी पूरा बाजार खरीदने की  ताकत रखते थे. . .!!!

” इन्सान ” इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
” अपनो” को छोडने की सलाह ” गैरों” से लेता है 

 “अवसर” और  “सूर्योदय” में एक ही समानता है,
देर करने वाले,  इन्हें हमेशा खो देते हैं।


Best Quotes On Life In Hindi

खोई हुई चीज़ याद न कर
जो मिला है उसे बर्बाद न कर

मुझे मालूम है ख्वाब झूठे हैं  और ख्वाहिशें अधूरी हैं
पर जिन्दा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां जरूरी  हैं 

खुदा मंहगी घड़ी सबको दे
पर मुश्किल घड़ी किसी को न दे


Best Quotes On Life In Hindi

तुम परवाह करना छोड़ दो
लोग तकलीफ देना छोड़ देंगे

जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक बन जाओगे
उस दिन आपको कोई रुला नहीं सकता

उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा


Best Quotes On Life In Hindi

किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी
ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे 

सिर्फ सुनो मत सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो

ज़िंदगी की कसौटी से
हर रिश्ता गुज़र गया,
कुछ निकले खरे सोने से,
कुछ का पानी उतर गया..!! 


Best Quotes On Life In Hindi

तुम कहीं वक़्त की  बातों मैं न आ जाना
ये हमसे भी कहता था.. में तेरा हूँ !! 

लोग आपसे नहीं आपकी स्थिति से हाथ मिलाते हैं

कतार में खड़े हैं खरीदने वाले
शुक्र है मुस्कान बिकाऊ नहीं


Best Quotes On Life In Hindi

मैंने कब कहा तू मुझे गुलाब दे,
या फिर अपनी मोहब्बत से नवाज़ दे,
आज बहुत उदास है मन मेरा,
गैर बनके ही सही तू बस मुझे आवाज दे!!! 

जिंदगी में ख़ुशी चाहते हो तो
सपनो से ज्यादा अपनों की कदर करो

जिम्मेदारियां जब कन्धों पर पड़ती हैं
तब अक्सर बचपन याद आ जाता है


Best Quotes On Life In Hindi

झुकने से अगर रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार अगर आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ

उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं

भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए.. 


Best Quotes On Life In Hindi

छत टपकती है उसके कच्चे मकान की …..
वो किसान फिर भी बारिश की दुवा करता है .. 

उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल…
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा…  

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए,
आराम कमाने निकलता है आराम छोड़कर।


Best Quotes On Life In Hindi

एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें,
की अब बस “खुबियां” ही रह गयी हैं मुझमें.. 

इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते ,
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी। 

तेरी नाराजगी जायज है
मैं खुद भी खुद से खुश नहीं हूँ आजकल


Best Quotes On Life In Hindi

जिंदगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है

कसूर तो बहुत किये जिंदगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम

कोई मुट्ठीभर.. बीज बिखेर दो, दिलों की जमीन पर…भी
बारिश का.. मौसम आ रहा है, शायद..  कुछ अपनापन.. पनप जाए.!! 


Best Quotes On Life In Hindi

हँसते रहिये मुस्कुराते रहिये,ये चेहरे पर उदासी कैसी.. 
जो पसंद आये उसे छीन लो, जमाने की ऐसी की तैसी 

भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है,
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है… 

अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा। 


Best Quotes On Life In Hindi

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगों के, जब हम महफिल में कदम रखते हैं। 

छोटा है मुहब्बत लफ्ज, मगर तासीर इसकी प्यारी है.
इसे दिल से करोगे तुम, तो ये सारी दुनियाँ तुम्हारी है.  

रोक कर बैठे हैं जिंदगी को…
कि तुम आओ तो…   जीना शुरू करें 


Best Quotes On Life In Hindi

काबिल दोस्तों का होना भी शायद तक़दीर होती है…
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है…

लगी हैं मुझको गुलाबों की बददुआ शायद……..
जिनको तोडा था मैंने कभी तेरे लिए…….. 

तन्हाई से इस कदर मोहब्बत हो गयी हमें……..
अपना साया भी साथ हो तो भीड़ सी लगती है…….. 


Best Quotes On Life In Hindi

मैने अभी अभी खुदको तसल्ली दी है,
किसी को चाहने से कोई अपना नही होता।

दिल रोज़ पूछता है तेरे बारे में..
मैं रोज़ कहता हूँ बस आती होगी..

तलब करें तो ये आँखें भी इन को दे दूँ मैं
मगर ये लोग इन आँखों के ख़्वाब माँगते हैं 


Best Quotes On Life In Hindi

कोई तुझे खुश करने के बहाने ढूंड रहा था,
मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे..!! 

सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना…
पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती… 

ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर.


Best Quotes On Life In Hindi

शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए.

इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर और होता है…!!
इश्क तो इश्क है जो होता है बे हिसाब होता है…!! 

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ मे आयी पांव जलने लगे…


Best Quotes On Life In Hindi

हम लोग भी कितने अजीब हैं….!
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं…!! 

और कब तक खेलेगा तू मुझसे मेरे खुदा………..
अब तो अपना खिलौना बदल ले, या मैं खुदा बदल दूं.

अब मुझे डूबने का कोई खौफ नही​​
​ ​नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे..!!


Best Quotes On Life In Hindi

अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है तो आपको किसी और दुश्मन की कोई ज़रुरत नहीं

रूठती हमेशा खुशियाँ ही है , दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं

ज़िन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती उन्हें तज़ुर्बे ज़रूर देती है


Best Quotes On Life In Hindi

रिश्ते जलकर भी राख नहीं होते , बस सुलगते रहते हैं

वो सारी अधूरी हसरतें ज़िन्दगी की , आती है कभी कभी आज भी हिसाब करने

आँसुओं का connection दिल से होता है , दिमाग से नहीं


Best Quotes On Life In Hindi

रिश्ता क्या है ये जानने से अच्छा है इसमें कितना अपनापन है ये महसूस कीजिए

साँसे थी तो अकेला था.. साँसे गई तो सब आ गए …

बचपन की वो बिमारी भी अच्छी लगती थी , जिस में स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी


Best Quotes On Life In Hindi

अगर चाहते हो कि भगवान् मिले ,तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले

दिल्लगी कर ज़िन्दगी से, दिल लगा कर चल…. ज़िन्दगी है थोड़ी, थोड़ा मुस्कुरा के चल…

सोच गहरी हो जाए तो फैसले कमज़ोर हो जाते है


Best Quotes On Life In Hindi

ख्याल रखा करो अपना , एक ही cartoon है मेरे पास

आए थे कुछ लोग मेरा दुःख बाँटने , पर जैसे ही मैं थोड़ा खुश हुआ वो नाराज़ होकर चल दिए

चर्चा उसी की होती है, हर महफ़िल में …… जिसके दिल में प्रेम की धारा बहती है


Best Quotes On Life In Hindi

परखो तो कोई अपना नही….. समझो तो कोई पराया नहीं

ना किस्सों में ना किश्तों में , ज़िन्दगी का मज़ा है सच्चे रिश्तों में

सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है


Best Quotes On Life In Hindi

मित्र और चित्र दिल से बनाओगे तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे

मीठे लोगों से मिल कर जाना कि कड़वे लोग अक्सर सच्चे होते है

इंसान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले


Best Quotes On Life In Hindi

“मौका ” जितना छोटा ये शब्द है , उतनी ही देर के लिए ये आता है

अनुशासन ही है जो आपको आपकी मंज़िल तक पहुंचा सकता है

जो दो लफ़्हज़ों को ना समझ सका , उसे ज़िन्दगी की किताब क्या देते


Best Quotes On Life In Hindi

विश्वास ही वो चीज है जो दिल से पहले टूटती है

तूफ़ान आना भी ज़रूरी होता है ज़िन्दगी में तभी पता चलता है कौन हाथ पकड़ता है और कौन साथ छोड़ जाता है

एक बार फिर सुलह हुई हैं ज़िन्दगी से पर 1 शर्त पर उसने कहा है कि तू अब दिल की नहीं दिमाग की सुनेगा


Best Quotes On Life In Hindi

यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं

तुम्हारी ज़िन्दगी में हम जैसे हजारों होंगे लेकिन हमारी ज़िन्दगी में तुम जैसी एक हो

सपना खुली आंखो से देखो नही तो सपना सपना ही रह जाता है


Best Quotes On Life In Hindi

Best 99+ Truth Of Life Quotes In Hindi