Best 199+ Mountain Captions In Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Mountain Captions in Hindi 2023 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।

हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Mountain Captions In Hindi 2023डाले है। आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये। तो चलिए शुरू करते है।

Mountain Captions In Hindi 2023

Mountain Captions In Hindi
Mountain Captions In Hindi

मत पूछो मुझे की मैं कहाँ जा रहा हूँ
मैं खुद अनजान हूँ
की ये रास्ता मुझे कहाँ ले जा रहा है।

नक़्शे की दुनिया सभी ने देखी है
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है।

जो यात्रा नहीं करते वो
नामात्र का जीवन ही जी रहे हैं।

Mountain Captions In Hindi

Mountain Captions In Hindi 2023
Mountain Captions In Hindi 2023

माना की ठहरना भी ज़रूरी है
पर केवल मृत व्यक्ति ही
जीवन भर एक ही
जगह पर ठहरा रह सकता है।

यात्रा करने के लिए धन की आवश्यकता
नहीं बल्कि मन की आवश्यकता होती है।

पर्वतों के किनारे रहना किसे नहीं भाता है
यह सुहाना दृश्य किसे नहीं लुभाता है.

Mountain Captions In Hindi

Mountain Captions In Hindi 2023
Mountain Captions In Hindi 2023

कुछ समस्याएँ पर्वत की तरह जिंदगी में आती है
और सब कुछ तबाह करके हीं जिंदगी से जाती है.

चलो पर्वत पर हम तुम चलते हैं
तन्हाई में हम अकेले मिलते हैं.

बहुत कुछ सिखाते हैं हमें पर्वत
हमारा जीवन बनाते हैं पर्वत.

Mountain Captions In Hindi

Mountain Captions For Instagram In Hindi
Mountain Captions For Instagram In Hindi

पर्वतों का आबाद रहना जरूरी है,
इन्सान के आबाद रहने के लिए.
जैसे-जैसे पर्वत बर्बाद होंगे,
प्रकृति मनुष्य का साथ छोड़ते चली जाएगी.

अगर आप सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति हैं,
तो यकीनन पर्वत आपको प्रेरित करेंगे.

खूबसूरत पर्वत किसे आकर्षित नहीं करते हैं,
किसके दिल में अमिट छाप नहीं छोड़ते हैं.

Mountain Captions In Hindi

Mountain Captions For Instagram In Hindi
Mountain Captions For Instagram In Hindi

मनुष्य हमेशा प्रगति करना चाहता है,
इसलिए पर्वतों से उसे हमेशा लगाव रहा है.

किसी भी पर्वत के शिखर को छुआ जा सकता है,
बर्शते आप धैर्य और बुद्धिमानी से लगातार
आगे बढ़ते चले जाएँ.

पर्वत पर चढ़ने वाला व्यक्ति हीं जान सकता है
कि अगर दिल में जोश ना हो तो
एक चढ़ाई को चढ़ने के बाद दूसरी
चढ़ाई चढ़ना कितना कठिन होता है.

Mountain Captions In Hindi

Pahad Captions For Instagram In Hindi
Pahad Captions For Instagram In Hindi

छोटे पर्वत हमारे कदमों को
अपने ओर आकर्षित करते हैं.

पर्वतों के शिखर पर खड़ा होने
का लालच किसके मन में नहीं आता है.

ठंडे पर्वतों से निकली नदियाँ जीवनदायिनी हैं.

Mountain Captions In Hindi

Pahad Captions For Instagram In Hindi
Pahad Captions For Instagram In Hindi

पर्वतों पर चढ़कर चारों तरफ देखने
का मजा हीं कुछ और है.

अडिग और स्थिर रहना सीखो पर्वत से.

भीड़-भाड़ और शोर से दूर रहने के लिए
पर्वत से ज्यादा बेहतर स्थान
और कौन सा हो सकता है.

Mountain Captions In Hindi

Captions On Pahad Hindi
Captions On Pahad Hindi

हर लक्ष्य को पर्वत की तरह समझकर,
उसे पार करने करना.
लक्ष्य पाने में मदद करता है.

चमकता सूरज और पर्वत
किसे आकर्षित नहीं करते हैं.
मैंने जब भी पर्वतों के पास जाता हूँ
तो बहुत कुछ सीखता हूँ.

पर्वत प्रकृति के अनूठे
संसाधनों का खजाना होते हैं.

Mountain Captions In Hindi 2023

Captions On Pahad Hindi
Captions On Pahad Hindi

पर्वत पर चलने और चढ़ने का जूनून जिनमें होता है,
ऐसे लोग कम होते हैं.
ऐसे लोगों में अद्भुत साहस भरा होता है.

पर्वत वर्षा करने में मददगार साबित होते हैं,
इसलिए पर्वतों का महत्व हमेशा महत्वपूर्ण रहेगा.

पर्वतों के आसपास अक्सर
नदियाँ पाई जाती है.

Mountain Captions In Hindi

मत पूछो यह पर्वत
कितने अनूठे होते हैं.

हिमालय को पर्वतों का राजा कहा जाता है।

कभी भी किसी पर्वत की ऊंचाई को मत मापो जब तक
आप उसके शिखर तक नहीं पहुंच जाते ,
फिर आप देखेंगे यह कितना छोटा था।

Mountain Captions In Hindi

पहाड़ बुला रहे हैं हमें जाना चाहिए।

जब कोई पहाड़ की उंची चोटी से
जोर से आवाज़ लगाता है
तो यही आवाज़ पहाड़ों पर टकरा कर
वापिस उसे ही सुनाई देती है
जिसका अर्थ है हम जिन्दगी में वही पाते हैं
जो हम दूसरों को देते हैं।

पहाड़ उस वक्त के लिए समस्या लगते हैं
जब वे आपसे बड़े होते हैं।
आपको अपने आप को इतना विकसित करना
होगा के आप जिन पहाड़ों का सामना कर रहे हैं
उससे आप बड़े हो जाएं।

Mountain Captions In Hindi

शीर्ष सदैव किसी दूसरे के नीचे होता है।

केवल व लोग जो बहुत ऊंचे जाने का रिस्क उठाते हैं
संभव वह ये पता लगा सकते हैं
वह कितना ऊपर जा सकते हैं।

पहाड़ की चोटी तक पहुंचने की बजाय
मानव जीवन कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।

Mountain Captions In Hindi

आप पहाड़ों में नहीं पहाड़ आप में हैं।

हिमालय में प्रकृति की सुंदरता समायी हुई है।

पहाड़ हमें अलग दुनिया का एहसास कराते हैं।

Mountain Captions In Hindi

पहाड़ों को ध्यान से देखें आप एक
और चीज़ बेहतर ढंग से देख पाएंगे।

पहाड़ों पर चढ़ने का एक असूल होता है
के हमेशा झुक कर चढ़ें दौड़ो मत
जिंदगी भी हमें बस यही सिखाती है।

चोटी पर पहुंचने के लिए ताकत की जरूरत पड़ती है
चाहे वो पहाड़ की चोटी हो जा फिर आपका पेशा।

Mountain Captions In Hindi

पहाड़ों की चोटियां सदैव आत्मा के रंग पहनती हैं

आज सींचोगे तो कल फल जरूर मिलेगा
ये वो रिश्ता है जहां कभी धोखा नहीं मिलेगा

सौंदर्यता से प्रकृति भरी पूरी है,
इसकी रक्षा भी उतनी ही जरूरी है

Mountain Captions In Hindi

जो गर आज काटोगे तुम पेड़-पौधे
तो कल नहीं होगी हरियाली
कल जो होगी संतान तुम्हारी
वो फिर कैसे काटेगी जिंदगानी

विकासवाद की अंधी दौड़ में
काट रहें हम पेड़ों को क्यों?
पा लेंगे कुछ जमीं का टुकड़ा
पर मत पूछो हम खो देंगे क्या?

हमने गर लगाए खूब सारा पेड़
काम वो हमारे ही आएगा
सींचेंगे गर हम उसे रोज
साथ वो हमारा जीवन भर निभाएगा

Mountain Captions In Hindi

आप खुद से मिलते हैं
जब आप Nature को करीब से देखते हैं

कुछ इस तरह मैं मिज़ोरम का हुआ
वहां के हर एक पल ने मेरी रूह को छुआ

फिज़ा के रंग सभी अभी बरकार हैं;
जो पहुँच के पार है, वहीं पर बहार है

Mountain Captions In Hindi

काल कह रहा है तुमसे
प्रकृति पर मत करो प्रहार
जब यह बिगड़ जायेगी तो
मचेगा जग में हाहाकार

कुछ ठहरा सा दिखता है
कुछ गहरा सा दिखता है;
किसी पाक़ नज़र या कुदरत का
पहरा सा दिखता है.

हवा के झोकों के जैसे आज़ाद रहना सीखो
तुम एक दरिया हो
लहरों की तरह बहना सीखो

Mountain Captions For Instagram In Hindi

जब मैं प्रकृति से मिला
फिर किसी और से मिलने की चाह ना रही

उलझे से रहते हैं हम,
कभी खुद को नहीं ढाल पाएंगे

कुदरत के हैं ये खेल,
हम कभी नहीं समझ पाएंगे..

Mountain Captions For Instagram In Hindi

प्रकृति की बदलती आबहवा में,
ढलने वाले ढल जाएंगे

जो ना ढल सके उनके
आस्तित्व भी मिट जाएंगे..

बहुत जरूरी था
प्रकृति के कहर का भी आना

Mountain Captions For Instagram In Hindi

यहाँ हर कोई खुद को
खुदा समझ बैठा था..

जो लोग अकेले हैं और दुखी हैं,
उनका एक ही अच्छा उपाय है
बाहर निकालिए और
प्रकृति का आनंद लीजिए।

हम प्रकृति को अपनी आँखों से नहीं,
बल्कि अपनी समझ और
अपने दिलों से देखते हैं।

Mountain Captions For Instagram In Hindi

हमारा लक्ष्य होना चाहिए अपने दिल की
धड़कन को ब्रह्माण्ड की धड़कन से मिलाना
और अपने सवभाव को प्रकृति से मिलाना।

प्रकृति से दोस्तों,
थेरेपी से अच्छी है।

पेड़ों में और हवा में,
प्रकृति की शांति और
आनंद को ढूंढो।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति के भीतर ही
मानवता का इलाज है।

प्रकृति की हर चीज में कुछ न
कुछ अद्भुत जरूर है।

Mother Nature के साथ साथ चलें,
इस से आपके मन,
शरीर और आत्मा का पोषण होगा।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति को हमेशा अपना शिक्षक बने रहने दो।

प्रकृति के साथ चलना हजारों
चमत्कारों को देखने जैसा है।

केवल जीना ही काफी नहीं है,
जीवन में स्वतंत्रता,
ख़ुशी और प्रकृति का आनंद लेना भी जरूरी है।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति के प्रति अपना प्यार जताना ही
कला को अधिक से अधिक
समझने का सही तरीका है।

हर सूर्यास्त एक नई सुबह
का वादा करके जाता है।

ये दुनिया में जो सन्नाटा है
वो बता रहा है कि प्रकृति के साथ
कितना खिलवाड़ किया है हमने।

Mountain Captions In Hindi

सूर्यास्त का रंग अभी भी मेरा पसंदीदा रंग है,
और इंद्रधनुष उसके बाद आता है।

बारिश की आवाज़ को किसी
अनुवाद की आवश्यकता नहीं होती।

पहाड़ों के ऊपर और
सितारों के नीचे.. जन्नत।

Mountain Captions In Hindi

सुन्दर चीजों को किसी का ध्यान
अपनी तरफ खींचने की जरूरत नहीं पड़ती

जो पेड़ बहती नदी के साथ होता है,
वह ज्यादा फल देता है।

यह धरती गाती है,
शांत रहो और सुनो।

Pahad Captions For Instagram In Hindi

जब आप कुदरत से प्यार करते हो तो
आप और भी सुंदर हो जाते हो।

प्रकृति में कुदरत को खोजना
ही हमारा कर्तव्य है।

यह धरती अपने
फूलों में मुस्कुराती है।

Pahad Captions For Instagram In Hindi

प्रकृति की हर चीज में कुछ ना कुछ
अद्भुत जरूर होता है।

अगर आप आज पेड़ लगाते हो तो
इसका मतलब आप कल
में विश्वास रखते हो।

जब हर पत्ती एक फूल होती है तो
पतझड़ भी बसंत बन जाती है।

Pahad Captions For Instagram In Hindi

चलो आज एक नई प्रार्थना करते हैं,
धैर्य, त्याग, अनुशासन और समर्पण से,
अपने संस्कारों को सींचते हैं,
लोभ, मोह, स्वार्थ और द्वेष को छोड़ते हैं,
चलो हम प्रकृति से कुछ सीखते हैं।

कुदरत का करिश्मा है,
देखो चारों तरफ हरियाली है,
हम इनको हैं काटते और
यह करती हमारी रखवाली है।

वो इंसान दुनिया में सबसे धनवान है,
जो कम से कम में भी संतुष्ट है,
क्योंकि संतुष्टि ही प्रकृति की दौलत है।

Pahad Captions For Instagram In Hindi

दुनिया वो नहीं जो दिखती है,
दुनिया तो वो है जो प्रकृति की देन है,
जिसे हम महसूस करते है,
और प्रकृति की सुंदरता सात रंगों से ही खिलती है।

प्रकृति ही है जो इस जीवन में स्वार्थहीन है,
वरना मनुष्य तो अपने स्वार्थ के लिए
अपनों तक को नहीं छोड़ता।

कुदरत को देखने का अपना नजरिया गहरा करें,
तो ये दुनिया आपको बहुत खूबसूरत लगने लगेगी।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति मुफ्त में हवा बेशकीमती देती है,
सांस लेने और जिंदा रहने का आधार देती है,
लोग वेंटिलेटर के ऑक्सीजन को कीमती समझते हैं,
जिंदगी देने वाले पेड़ और प्रकृति से खिलवाड़ करते हैं।

कुदरत साथ ना दे तो दुनिया साथ नहीं देती,
मेरी अपनी ही परछाई धूप आने के बाद मिली।

प्रकृति जीवन देती है,
मानव का सम्पूर्ण जीवन प्रकृति पर ही आधारित है,
प्रकृति से ही है जीवन का आधार,
इसके बिना सबका जीवन है बेकार।

Mountain Captions In Hindi

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे
बिना अच्छे दिन नहीं आते।

पता नहीं हम अपनों से क्यों
रिश्तों को तोड़ देते हैं,
प्रकृति फिर भी किसी न किसी
बहाने हमसे रिश्ता जोड़ लेती है।

प्रकृति कहना चाहती है हमसे,
बचा है वक्त संभल जाओ अभी से,
बहुत हुआ दोहन और चली मनमर्जी,
नहीं सुधरे, तो फिर दिखेगी प्रकृति की सख्ती।

Mountain Captions In Hindi

दुनिया में हमें वही मिलता है,
जो हम दूसरे को देते है,
प्रकृति की ही एक ऐसी व्यवस्था है,
जो सिर्फ देती है,
बदले में कुछ लेती नहीं।

जब आप प्रकृति से सच्चा प्यार करते हैं तो,
आपको दुनिया की हर जगह,
हर चीज खूबसूरत लगेगी।

जब भी कभी उदास होना तो,
निकल पड़ना कुदरत को देखने,
जितनी ये खूबसूरत है,
आपको भी उतना ही खूबसूरत बना देगी।

Captions On Pahad Hindi

पुस्तक और प्रकृति से बेहतर दोस्त
इस दुनिया में और कोई नहीं।

फूलों से सीखिए सबके जीवन में रंग भरना,
पेड़ों से सीखिए ऊँचाईयों को छूना,
कलियों से सीखिए मुस्कुरा कर जीना,
काँटों से सीखिए कष्टों से उबरना।

आओ हम मिलकर पेड़ लगाए,
धरती को फिर से स्वर्ग बनाएं।

Captions On Pahad Hindi

जिस दिन प्रकृति नष्ट हो जाएगी,
उस दिन ये दुनिया,
मनुष्य सब कुछ नष्ट हो जाएगा,
इसलिए हमें प्रकृति को नष्ट होने से बचाना है।

गुनाह तो बहुत बड़े किए होंगे
हमने प्रकृति के साथ,
वरना गंगाजल की जगह
शराब से हाथ न धोने पड़ते।

जीवन में कुछ चीजें ऐसी हैं जो
आप सिर्फ शांति में सीख सकते हैं
और कुछ चीजें ऐसी हैं जो
आप सिर्फ तूफान में सीख सकते हैं।

Captions On Pahad Hindi

उलझे से रहते हैं हम,
कभी खुद को नहीं ढाल पाएंगे,

कुदरत को समझो,
उस से प्यार करो,
उसके पास रहो,
यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी।

कुदरत के हैं ये खेल,
हम कभी नहीं समझ पाएंगे।

Captions On Pahad Hindi

पत्तों से सीखिए मस्ती में झूमते रहना,
टहनियों से सीखिए दूसरों को सहारा देना,

पत्थर के सीने में भी
अमृत है जीवन का,
क्या मोल इस धन का,
प्रकृति के कण-कण का।

कुछ तो बात है इन हवाओं में,
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता I

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति भूख लगने पर औरों को
खाना खिलाना ये प्रकृति है,
इंसान भूख लगने पर दूसरों के खाने
को खा जाना ये विकृति है।

हरा मौन था, गीला प्रकाश था,
जून का महीना तितली
की तरह कांपता था।

उलझे से रहते हैं हम,
कभी खुद को नहीं ढाल पाएंगे,

Mountain Captions In Hindi

वसंत प्रकृति का कहने का तरीका है,
चलो पार्टी करें!

कुछ लोग बारिश में चलते हैं,
दूसरे बस भीग जाते हैं।

कुदरत को समझो,
उस से प्यार करो,
उसके पास रहो,
यह आपको कभी भी निराश नहीं करेगी।

Mountain Captions In Hindi

जब प्रकृति को काम कराना होता है,
तो वह इसे कराने के लिए एक प्रतिभा
का सृजन करती है.

खुशी पृथ्वी में फैल गई है भटके हुए
उपहारों के द्वारा जो कोई भी दावा करेगा।

कुदरत के हैं ये खेल,
हम कभी नहीं समझ पाएंगे।

Mountain Captions In Hindi

हम मानव निर्मित नियमों को चुनौती दे सकते हैं,
लेकिन प्रकृति के नियमों के विरुद्ध
हमारा बस नहीं चल सकता.

लाइव, यात्रा, रोमांच, आशीर्वाद,
और खेद मत करो।

कुछ तो बात है इन हवाओं में,
वरना साथ इन्हें पंछियों का ना मिलता

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति मानव हृदय नहीं है.

लोगों से संपर्क नहीं कर सकता।
बिना किसी देखभाल के मधुमक्खियों से
अधिक प्यार हो सकता है।
मधुमक्खियों की गुणवत्ता ऐसी है।

प्रकृति, भूख लगने पर औरों को
खाना खिलाना ये प्रकृति है,
इंसान, भूख लगने पर दूसरों के
खाने को खा जाना ये विकृति है।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति, मनुष्य की तरह,
कभी-कभी खुशी से रोती है.

मुझे रात पसंद है। अंधेरे के बिना,
हम कभी सितारों को नहीं देख सकते हैं।

प्रकृति एक अनंत क्षेत्र है
जिसका केंद्र हर जगह है और परिधि कहीं नहीं.

Mountain Captions In Hindi

हमारे समाज में नए मूल्यों की शुरूआत की बहुत आवश्यकता है,
जहां जरूरी नहीं कि बेहतर बेहतर हो,
जहां धीमी गति अधिक हो,
और जहां कम अधिक हो सकता है।

असल में चमत्कार प्रकृति के नियमों को नहीं तोड़ते.

मनुष्य ने प्रदर्शित किया है
कि वह हर चीज का स्वामी है
अपने स्वभाव को छोड़कर।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति आपको जीवन के पाठ का
सबसे अच्छा उदाहरण देगी,
बस अपनी आँखें खोलो और देखो.

सबसे अच्छी बात यह हो सकती है
कि जब बारिश हो रही है तो इसे बारिश होने दें।

इंद्रियों और बुद्धि की जटिलता की तुलना में
प्रकृति की जटिलता कई गुना अधिक है.

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति सादगी से प्रसन्न है।
और प्रकृति कोई डमी नहीं है।

आइए हम प्रकृति को उसके रास्ते जाने की अनुमति दें.
वह अपना कार्य हमसे बेहतर समझती है.

प्रकृति में तीन महान तत्व ध्वनि बारिश की आवाज़,
एक प्रधान लकड़ी में हवा की आवाज़ और
एक समुद्र तट पर बाहरी समुद्र की आवाज़ है।

Mountain Captions In Hindi

हमारी दूसरी माँ, प्रकृति भी उतनी ही महत्वपूर्ण है
जितनी पहली माँ जिसने तुम्हें जन्म दिया है.

प्रकृति एक अंतहीन संयोजन है
और बहुत कम कानूनों की पुनरावृत्ति है।

प्रकृति हमें कभी धोखा नहीं देती;
यह हम हैं, जो खुद को धोखा देते हैं.

Mountain Captions In Hindi

गर्मियों की धुंध रोमांटिक और
शरद ऋतु की धुंध सिर्फ उदास क्यों है?

प्रकृति हमें सफल बनाने का काफ़ी प्रयास कर रही है,
लेकिन प्रकृति हम पर निर्भर नहीं है.
हम ही एकमात्र प्रयोग नहीं हैं.

जब सूरज ढल चुका होता है,
तो कोई मोमबत्ती उसकी जगह नहीं ले सकती।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति हमारे सौंदर्यात्मक, बौद्धिक,
संज्ञानात्मक और यहाँ तक कि आध्यात्मिक
संतुष्टि की कुंजी संभाले रखती है.

यह सर्वश्रेष्ठ के लिए था,
इसलिए प्रकृति के पास इसे करने के
अलावा कोई विकल्प नहीं था।

मैं शांत और स्वस्थ होने,
और अपनी इंद्रियों को सुव्यवस्थित रखने
प्रकृति की शरण में जाता हूँ.

Mountain Captions In Hindi

तूफान में एक अनमना पेड़ टूट जाता है।

संगीत और कला की तरह,
प्रकृति का प्रेम एक साधारण भाषा है,
जो राजनीतिक या सामाजिक सीमाओं से
ऊपर उठ सकती है.

मैं आश्चर्यचकित था, हमेशा की तरह, छोड़ने
की क्रिया कितनी आसान थी,
और यह कितना अच्छा लगा।
दुनिया हमेशा संभावना से समृद्ध थी।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति ने कभी स्वतंत्रता की उद्घोषणा नहीं पढ़ी.
इसका हमें असमान बनाना जारी है.

और फिर, मेरे पास प्रकृति और कला और कविता है,
और अगर यह पर्याप्त नहीं है, तो क्या पर्याप्त है?

प्रकृति में न तो पुरस्कार हैं और न
ही दंड; यहाँ परिणाम हैं.

Mountain Captions In Hindi

आकाश प्यार से पृथ्वी और
उसके बच्चों पर मुस्कुराता है।

यदि आप प्रकृति से प्रेम नहीं करेंगे,
तो प्रकृति आपसे प्रेम नहीं करेगी.

​​पानी प्रकृति में प्रेरक शक्ति है।

Mountain Captions In Hindi

प्रकृति के पास आपके सभी सवालों के जवाब हैं,
बस प्रकृति के पास जाओ और पूछो.

मनुष्य का एक रईस व्यक्ति प्रकृति से सेवा करता है,
अर्थात्, सौंदर्य का प्यार।

यदि आप वास्तव में प्रकृति से प्यार करते हैं,
तो आपको हर जगह सुंदरता मिलेगी.

Mountain Captions In Hindi

यह अभी भी प्रकृति की चुप्पी में है
जहाँ कोई सच्चा आनंद पाएगा।

प्रकृति एक स्तुति-गान है,
जो कभी गायन बंद नहीं करता.

प्रकृति कभी एक चीज़ और
ज्ञान दूसरे को नहीं कहती है।

Mountain Captions In Hindi

जल संपूर्ण प्रकृति की प्रेरक शक्ति है.

प्रकृति में हर चीज हमें लगातार आमंत्रित
करती है कि हम क्या हैं।

प्राकृतिक दुनिया की सुंदरता विस्तार में निहित है.

Mountain Captions In Hindi

दुनिया में सुंदरता को देखते हुए,
मन को शुद्ध करने का पहला कदम है।

मैं भी प्रकृति के निकट हो गया हूँ,
और अब उस सुंदरता की सराहना करने में सक्षम हूँ,
जिससे यह संसार परिपूर्ण है.

स्वादिष्ट शरद ऋतु!
मेरी बहुत आत्मा को यह विश्वास है,
और अगर मैं एक पक्षी होता तो मैं लगातार शरद
ऋतु की तलाश में पृथ्वी के बारे में उड़ता।

Mountain Captions In Hindi

जो लोग प्रकृति के सभी गुणों में सुंदरता पाते हैं,
वे जीवन के रहस्यों के साथ स्वयं को एकाकार पाएंगे.

अगर मैं एक पेड़ होता,
तो मेरे पास इंसान से प्यार करने का
कोई कारण नहीं होता।

हम अब भी एक प्रतिशत के उस
हजारवें हिस्से को नहीं जानते,
जो प्रकृति ने हमारे समक्ष प्रकट किया है.

Mountain Captions In Hindi

यहां तक ​​कि सबसे मजबूत बर्फ़ीले तूफ़ान
एकल हिमपात से शुरू होते हैं।

यौवन प्रकृति का उपहार है,
लेकिन उम्र कलाकृति है.

जीवन का लक्ष्य प्रकृति के साथ
समझौता करना है।

Mountain Captions In Hindi

चाहे आपकी मनोदशा कैसी भी हो,
प्रकृति के नज़दीक आप हमेशा शांत
और अच्छा महसूस करते हैं.

मेरा मानना है कि,
दुनिया वैसी ही दिखती है;
जैसा आप उसे देखते हैं|

पेड़ तो हैं मानव जीवन का आधार|
इसको तो संरक्षित करो मेरे यार||

Read More ⇓