नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Motivational Suvichar In Hindi जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। यह सुविचार आपका पूरा दिन अच्छा बना देंगे। और आप इन सभी सुविचार को आपने परिजनों को भेज भी सकते है। तो चलिए शुरू करते है खूबसूरत सुविचार हिंदी।
Motivational Suvichar In Hindi 2022

मकान, दुकान, प्लाट के कर्ज की किस्तें याद
रखने वालों, कर्ज तो माँ – बाप का भी है
ये बात अलग है माँ – बाप अपना कर्ज नहीं मांगते !!
अगर आपकी सोच और आपकी नियत साफ है
तो इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि कोई
आपको अच्छा कहे या बुरा आप अपनी नियत से
पहचाने जाओगे दुसरो की सोच से नही !!
किसी के भरोसे में इतने भी अंधे ना बनो की, की
पास वाले के असली रंग ही दिखाई ना दे आपको !!
Motivational Suvichar In Hindi

नसीहत वो सचाई है, जिसे हम कभी ध्यान
से नही सुनते और तारीफ वो धोखा है,
जिसे हम हमेशा ध्यान से सुनते है !!
पराये कहे जाने वाले लोग है इस जीवन मे
साथ निभा देते है, अपने तो एक दुसरे
की हैसियत, नापने में लगे है !!
जिंदगी में कुछ दोस्ती नादानों से भी रखनी
चाहिए, क्योकि जरूरत पड़ने पर समझदार
लोग अक्शर व्यस्त रहते है !!
Motivational Suvichar In Hindi

बुराई ढूढ़ने का शौक़ है, तो शुरुआत खुद
से कीजिये दुसरो से नही !!
अगर आप कोई काम कर रहे है और उस काम
को करने में मजा नही आ रहा है, तो इसका
मतलब है कि वो काम आपके करने लायक नही है।
जिंदगी की कमाई, दौलत से नही नापी जाती,
अंतिम यात्रा की भीड़ बताती है, कमाई कैसी थी
Motivational Suvichar In Hindi

रिश्तों का गलत उपयोग कभी मत करना क्योकि
अच्छे लोग जिंदगी नसीब वालो को ही मिलते है।
लक्ष्य के पास पहुँचकर कभी वापस न लौटें,
क्योंकि वापस जाने पर भी आधा रास्ता पार
करना पड़ता है।
अपने द्वारा कर्म को बहुत ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना तो किसी की दुआ खाली जाती है,
और ना ही किसी की बद्दुआ।
Motivational Suvichar In Hindi

अपनी ज़िदंगी में हमेशा दूसरों को समझने की
कोशिश करे, परखने की नही
अगर आप दुनिया में आये हो तो,
कुछ ऐसा काम कर जाओ कि कल
वक्त भी मजबूर हो जाये आपके उस
काम की तारीफ करने के लिये !!
बदलेगा ये दुनिया, सोच तो बदल के देखो,
ये लक्ष्य होंगे पूरे, मेहनत तो करके देखो !
Motivational Suvichar In Hindi

इंसान मंज़िल बदल देता है रुकावटों को देखकर,
मंजिले इंसान को बदल देती हैं उनके इरादों को
देखकर, हारने वाले और जीतने वालो में बस
फर्क इतना है हारने वाले मुश्किलों को देखते है
और जीतने वाले मंज़िलो को !!
जब से मुझे पता चला है कि
मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है
तब से मैने ये सोचना बंद कर
दिया कि कौन मेरे खिलाफ है !!
जब चारों तरफ काला अंधेरा छा जाए,
रोशनी की कोई किरण नजर भी ना आए,
तो पूछना खुद से क्यों चल रहा था तू?
और अगर जवाब दिल को छू जाए,
तो एक बार फिर उठना और चलना,
और तब तक ना रुकना जब तक मंज़िल ना मिल जाए !!
खूबसूरत सुविचार हिंदी

खुद को जला दे तभी रोशनी मिलेगी तुझे,
वरना क्या पता इन अंधेरों में क्या रखा है,तू हंसे तो दुनिया हंसे,
वरना अकेले मुस्कुराने में क्या रखा है,
बनना है तो सूरज बन, वरना सितारे बनने में क्या रखा है !!
करे कोशिश अगर इंसान तो क्या-क्या नहीं मिलता,
वो सिर उठा के तो देखे जिसे रास्ता नहीं मिलता,
भले ही धूप हो, काँटे हों राहों में, मगर चलना तो पड़ता है,
क्योंकि किसी प्यासे को घर बैठे कभी दरिया नहीं मिलता
मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे
मुझे शिकवा न हो कभी किसी से हे ईश्वर
मुझे सुख और दु:ख के पार जीना सिखा दे !!
खूबसूरत सुविचार हिंदी

उम्मीदें तैरती रहती हैं, कश्तियाँ डूब जाती है,
कुछ घर सलामत रहते हैं, आँधियाँ जब भी आती है
बचा ले जो हर तूफां से, उसे “आस” कहते हैं
बड़ा मजबूत है ये धागा, जिसे “विश्वास” कहते है !!
ख्वाहिश भले ही छोटी हो या बड़ी
उसे पूरा करने के लिए दिल ज़िद्दी सा
होना जरूरी है !!
खूबसूरत सुविचार हिंदी

नकाम आदमी से कोई ताल्लुक नहीं
रखता ,थोडे सफल हो जाओ,
उसके बाद बहुत सारे नए रिश्तेदार
पैदा हो जाएंगे ! !
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक रोकेगी हमें उड़ने से,
हम पैरों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं !!
रख हौसला ओ मंजर भी आएगा ,
प्यासे के पास चलकर समन्दर भी आएगा !
खूबसूरत सुविचार हिंदी

इंतजार मत कीजिये,
सही समय कभी नहीं आता है।
जीवन ना तो भविष्य में है,
ना ही अतीत में है,
जीवन तो केवल वर्तमान में है।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नहीं देता,
और
घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नहीं देता।
खूबसूरत सुविचार हिंदी
एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता
एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता है
लेकिन
एक निश्चय सब कुछ बदल सकता है।
श्रेष्ठ वही है जिसमे,
दृढ़ता हो, जिद नहीं,
बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं,
दया हो, कमजोरी नहीं।
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो,
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में,
तुम्हारी आयु काम पड़ जायेगी।
खूबसूरत सुविचार हिंदी
अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।
शुक्र कर
फ़िक्र न कर
मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुँचता है,
बल्कि जब वह तैयार होता है,
तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते हैं।
खूबसूरत सुविचार हिंदी
झूठी शान के परिन्दे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में
पूरी दुनिया घूम ले,
अगर वह अपने में नहीं तो कहीं भी नहीं।
उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता है।
खूबसूरत सुविचार हिंदी
दर्पण में जब भी देखो,
केवल चेहरा न देखो,
मन का भाव भी देखो,
आत्मा का मैल भी देखो।
मित्र बनाने में धीमे रहिये,
और बदलने में और भी।
कल के लिए
सबसे अच्छी तैयारी यही है कि
आज अच्छा करो।
Motivational Suvichar In Hindi
एक समय में एक काम करो,
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।
एक कतरा ही सही,
मुझे ऐसी नीयत दे मौला,
किसी को प्यासा जो देखूँ,
तो दरिया हो जाऊँ।
बारिशों में भीगना,
गुजरे जमाने की बातें हो गई,
कपड़ो की कीमतें,
मस्ती से कहीं ज्यादा हो गई।
Motivational Suvichar In Hindi
कल की चिंता नहीं,
कल की उत्सुकता होनी चाहिए।
मेहनत करने से गरीबी नहीं रहती,
धर्म करने से पाप नहीं रहता
और मौन रहने से कलह नहीं होता।
अजीब बात है न कि,
रावण जलाने से पहले,
हम ही उसे बनाते हैं।
Motivational Suvichar In Hindi
सब से कठिन काम है,
सब को खुश रखना,
सब से आसान काम है,
सब से खुश रहना।
काम करने वालों की कदर करो,
कान भरने वालों की नहीं।
दिल भी झुकना चाहिए सजदे में सर के साथ,
दिल कहीं, सर कहीं, ये बंदगी अच्छी नहीं।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
दुनिया का डर नहीं,
जो तुझे उड़ने से रोके हैं,
कैद है तू अपने ही,
नजरिये के पिंजरे में।
मान और सम्मान की लड़ाई में,
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने ना देना,
खुद का सामना करोगे तभी,
दूसरों से मान पाओगे।
जो सब्र के साथ इंतजार करना जानते हैं,
उनके पास हर चीज,
किसी न किसी तरीके से पहुँच जाती है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
परिस्थिति कुछ भी हो डट कर खड़े रहना चाहिए,
सही समय आने पर खट्टी कैरी भी
बदलकर मीठा आम बन जाती है।
जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति
और दूसरी समझ शक्ति।
सपना एक देखो,
मुश्किल हजार आएगी,
लेकिन वह मंजर बड़ा खूबसूरत होगा,
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
सबको मिलता है,
वक्त सबका आता है,
कोई चाल चल जाता है,
तो कोई बर्दाश्त कर जाता है।
सेवा सबकी कीजिए,
मगर आशा किसी से मत रखिए,
क्योंकि सेवा का सही मूल्य भगवान ही दे सकता है,
इंसान नहीं।
आपके पास दो विकल्प है,
या तो आप फालतू के काम करके,
अपना वक्त बर्बाद कर लीजिए,
या फिर अच्छे कामों में वक्त लगा कर,
जिंदगी बना लीजिए।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
यह क्या सोचेंगे, वह क्या सोचेंगे,
दुनिया क्या सोचेगी?
इससे ऊपर उठकर कुछ सोच,
जिंदगी सुकून का,
दूसरा नाम हो जाएगी।
अगर कोई आपसे कुछ मांगे तो दे दिया करो,
शुक्र करो ऊपर वाले ने आपको देने वालों में रखा है,
मांगने वालों में नहीं।
समझदार इंसान ना तो किसी की बुराई सुनता है,
और न ही किसी की बुराई करता है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
हवा में सुनी हुई बातों पर यकीन ना करें,
कान के कच्चे लोग अक्सर,
अच्छे दोस्त को खो देते हैं।
वो रहिए जो आप हैं
और वो कहिए जो आप महसूस करते हैं,
क्योंकि जो लोग बुरा मानते हैं,
मायने नहीं रखते,
जो लोग मायने रखते हैं,
वह बुरा नहीं मानते।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिए जीवन की हर स्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खींचे हुए रबड़ की तरह होती है,
एक सीमा से ज्यादा खींच जाने
पर उसका टूटना तय है।
विचार ऐसे रखो कि
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े,
समुंदर बन कर क्या फायदा,
बनना है तो छोटा तालाब बनो,
जहाँ पर शेर भी पानी पिए,
तो गर्दन झुका क।
कोई हमारी ग़लतियाँ निकालता है तो,
हमें खुश होना चाहिए,
क्योंकि कोई तो है,
जो हमें पूर्ण दोष रहित बनाने के लिए,
अपना दिमाग और समय दे रहा है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
किसी के लिए समर्पण करना मुश्किल नहीं है,
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना,
जो आपके समर्पण की कद्र करें।
जीवन में सुखी रहने के लिए,
दो शक्तियों का होना जरूरी है,
पहले सहन शक्ति
और दूसरी समझ शक्ति।
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
गुरुर मत करो जो आज आपके पास है
वह कल दूर भी हो सकता है
और जिसको आप पत्थर समझते हैं,
वह कोहिनूर में हो सकता है।
लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता मत करो,
आपको क्या बनना है इस पर विश्वास करो।
झूठी शान के परिन्दे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर
नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे
बिना अच्छे दिन नहीं आते।
मान और सम्मान की लड़ाई में,
कभी अकेले रह जाओ तो रह लेना,
पर किसी के सामने खुद को टूटने ना देना,
खुद का सामना करोगे तभी,
दूसरों से मान पाओगे।
मनुष्य खुद ईश्वर तक नहीं पहुँचता है,
बल्कि जब वह तैयार होता है,
तो ईश्वर खुद उसके पास आ जाते हैं।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
“धर्म” से “कर्म” इसलिए महत्वपूर्ण है, क्यों की
“धर्म” करके भगवान से मांगना पडता है,
जबकि “कर्म” करने से भगवान को
खुद ही देना पडता है।
कहते हैं कि एक ग़लतफहमी,
अच्छे से अच्छे मित्रों को भी तोड़ देती है,
लेकिन वह रिश्ता अच्छा कैसे हुआ,
जो एक गलतफहमी से टूट जाता है।
पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,
लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।
प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
भाग्य बदल जाता है जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है, किस्मत को
दोष देने में।
अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।
अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि
सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।
Motivational Suvichar In Hindi
अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और
जुनूनी बनिए
विश्वास रखिए परिश्रम का फल
सफलता हि है।
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो,
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में,
तुम्हारी आयु कम पड़ जायेगी।
कल से सीखे आज के लिए,
कल के लिए उम्मीद करें,
क्योंकि आज है जो वही सच है,
कल जो होगा वह उम्मीद होगी।
Motivational Suvichar In Hindi
“जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती
बस जीने की वजह बदल जाती है।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
श्रेष्ठ वही है जिसमे,
दृढ़ता हो, जिद नहीं,
बहादुरी हो, जल्दबाज़ी नहीं,
दया हो, कमजोरी नहीं।
Motivational Suvichar In Hindi
हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी
का हिस्सा होता है।
भाग्य बदल जाता है,
जब इरादे मजबूत हो,
वरना जीवन बीत जाता है,
किस्मत को दोष देने में।
जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने
जरूरी नहीं है, यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।
Motivational Suvichar In Hindi
टूट जाओ रो लो बिखर भी जाओ
लेकिन हिम्मत मत हारो फिर देखो
आप दुनिया में कितने ऊपर उठते हो।
एक इच्छा से कुछ नहीं बदलता
एक निर्णय से थोड़ा कुछ बदलता है
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल सकता है।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते।
दैनिक सुविचार इन हिंदी
सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता
यह सृष्टि के खूबसूरत घटना है
जहाँ अंधकार को मिटाकर
सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता
वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।
हार के डर जाने से बेहतर है,
जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।
और हार से पहले हार, कभी नहीं माननी चाहिए।
दैनिक सुविचार इन हिंदी
हर किसी के अंदर अपनी ताकत और कमजोरी
होती है, मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती
और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता।
लक्ष्य सही होना चाहिए, क्योंकि काम तो
दिमक भी दिन रात करते हैं, पर वह
निर्माण नहीं, विनाश करती है।
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,
खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।
दैनिक सुविचार इन हिंदी
समय बहाकर ले जाता है
नाम और निशां
कोई ‘हम’ में रह जाता है
तो कोई ‘अहम’ में
भरोसा रखें..
हम जब कहीं किसी का अच्छा कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ अच्छा हो रहा होता है
पंछी कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए घोंसले बनाकर नहीं देते,
वे तो बस उन्हें ‘उड़ने’ की कला सिखाते हैं
दैनिक सुविचार इन हिंदी
भगवदगीता में लिखा है
कि जिस समय
कोई समस्या जन्म लेती है,
उसके साथ ही
उसका समाधान भी
जन्म लेता है
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा
चीज़ें दोनों ही नायाब हैं
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
दैनिक सुविचार इन हिंदी
लाइफ में पापा का होना भी
किसी खजाने से कम नहीं
जब आप कुछ नहीं कर सकते
तो एक चीज़ जरूर करें
जीवन में दो ही लोग
असफल होते हैं
एक वो जो सोचते हैं
लेकिन करते नहीं
दूसरे वो जो करते हैं
पर सोचते नहीं
दैनिक सुविचार इन हिंदी
चोरी, निंदा और झूठ,
ये तीन बातें चरित्र को नष्ट करती हैं
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है
तो सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी
कलम, कसम और कदम,
हमेशा सोच समझकर ही उठाना चाहिए
दैनिक सुविचार इन हिंदी
दुःख भी बड़ी अजीब चीज़ है
जब खुद पर बीतती है तो सच लगता है
और दूसरों पर बीतती है तो ड्रामा
जीवन की अजीब विडंबना है…
जैसे प्यासे को पानी की एक एक बून्द की,
और भूखे को अन्न के एक एक दाने की कीमत का पता होता है
ठीक वैसे ही जिस इंसान के पास जो सुख नहीं होता,
वही उस सुख का सबसे बढ़िया वर्णन कर सकता है
हर असफलता के पीछे सफलता
आपकी राह देख रही है
Motivational Suvichar In Hindi
दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए
बुरा वक्त बताकर तो नहीं आता
लेकिन बहुत कुछ सिखाकर कर जाता है
मेहनत
वो सुनहरी चाबी है
जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है
Motivational Suvichar In Hindi
नादान इंसान की जिंदगी का आनंद लेता है
ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा ही रहता है
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये
तेरे गिरने में तेरी हार नहीं
तू इंसान है, अवतार नहीं
गिर, उठ, चल, दौड़ फिर भाग
क्यूंकि
जीवन संक्षिप्त है
इसका कोई सार नहीं…
Motivational Suvichar In Hindi
दूसरों द्वारा की गयी गलतियों से सीखो
अपने ऊपर प्रयोग करके सीखने में तुम्हारी आयु कम पड़ जाएगी
मैं सब जानता हूँ
यही सोच इंसान को कुएँ का मेंढक बना देती है
इंसान अगर ठान ले तो असंभव कुछ भी नहीं
असंभव शब्द का इस्तेमाल कायर करते हैं
Motivational Suvichar In Hindi
जिन लोगों को अपने कदमों कि
काबिलियत पर विश्वास होता है वो
ही लोग अक्सर अपनी मंजिल तक पहुंचते है।
धीरे ही सही लेकिन हमेशा चलते ही
रहों क्योंकि एक समय के बाद ठहरा
हुआ पानी भी सड़ने लग जाता है।
भलाई करते रहिए बहते हुए पानी की तरह,
बुराई खुद ही किनारे लग
जाएगी कचरे की तरह।
Motivational Suvichar In Hindi
जो लोग आपके साथ बुरे है,
उनके साथ ना अच्छे रहो,
ना बुरे, सिर्फ उनसे दूर रहो।
जो लोग सब्र के साथ इंतजार करना जानते है,
उनके पास हर चीज किसी न किसी
तरीके से पहुंच जाती है।
जीवन में सबसे ज्यादा दुःख
बिता हुआ सुख देता है।
Motivational Suvichar In Hindi
जहर का भी अपना हिसाब होता है,
मरने के लिए थोड़ा सा और जीने के लिए
बहुत सारा पीना पड़ता है।
केवल आत्मविश्वास होना चाहिए,
जिंदगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
अगर इंसान और पतंग ज्यादा हवा में उड़े
तो समझ लेना वो कटने वाला है।
Motivational Suvichar In Hindi
जिन्दगी आपको वह नही देगी
जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी आपको वह देगी
जिसके तुम काबिल हो।
जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी जिंदगी के फैसले
कोई ओर लेता रहेगा।
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्योंकि शाबाशी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते है।
Motivational Suvichar In Hindi
अपनी लड़ाई खुद ही लड़नी होती है,
क्योंकि लोग बेमतलब ज्ञान तो देते है
लेकिन साथ नही।
मन में उतरना और मन से उतरना
केवल आपके स्वभाव पर निर्भर करता है।
कल के लिए सबसे अच्छी तैयारी यह है
की आज कुछ अच्छा करो।
Motivational Suvichar In Hindi
बिना करें भी तो पछताना पड़ता है,
इससे अच्छा है कुछ करके पछताओ।
जिस तरह आप पैसों का नियोजन करते है,
उसी प्रकार समय का भी कीजिए।
शिक्षा वह धन है जिससे मनुष्य
कभी गरीब नही हो सकता है।
Motivational Suvichar In Hindi
सफलता हाथों की लकीरों में नही,
माथे के पसीने में होती है।
सोच का ही फर्क होता है वरना कठिनाइयां हमको
कमजोर नही बल्कि ताकतवर बनाने आती है।
क्रोध में कभी गलत बातें मत बोलो
क्योंकि मूड तो ठीक हो ही जाता है,
लेकिन बोली हुई बातें वापस नही आती है।
Motivational Suvichar In Hindi
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा
की लाइफ के सभी अंधकार मिटा देती है।
सही फैसला लेना काबिलियत नही है
बल्कि फैसला लेकर उसे सही साबित
करना काबिलियत है।
रास्ते कभी बंद नही होते है,
अक्सर लोग हिम्मत हार जाते है।
Motivational Suvichar In Hindi
सब्र और सच्चाई एक ऐसी सवारी है जो
कभी अपने सवार को गिरने नही देती है,
ना किसी के कदमों में और ना किसी की नजरों में।
कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना किसी की दुआ खाली जाती है
और ना ही किसी की बद्दुआ।
रिश्तों का गलत इस्तेमाल कभी मत करना क्योंकि
अच्छे लोग लाइफ में बार बार नही आते है।
Motivational Suvichar In Hindi
इंसान को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए
खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है।
जो व्यक्ति समझदार होता है वो
खुद गलतियां नही करता है,
बल्कि दुसरो की गलतियों से ही
सब कुछ सिख लिया करता है।
लोग क्या कहेंगे, अगर ये सोचकर
आप कुछ नही कर रहे
तो आप लाइफ की पहली परीक्षा में हार गये।
Motivational Suvichar In Hindi
अगर आप लाइफ की दौड़ में धीरे चलते हुए
भी कभी रुके नही है,
तो यकीन मानिए आप सबसे तेज है।
अगर आप संतुष्ट नही है,
तो आप सक्सेसफुल भी नही है।
जो लोग सोच बदल लेते है,
वो लोग दुनिया बदलने की ताकत रखते है।
Motivational Suvichar In Hindi
शेर हमेशा पीछे होकर छलांग लगाता है,
वैसे ही जिन्दगी भी हमें पीछे करती है
ताकि हम और आगे बढ़ सकें।
धैर्य रखना कामयाबी प्राप्त
करने की पहली सीढ़ी है।
देखा हुआ सपना सपना ही रह जाता है,
जब तक व्यक्ति अपना पसीना नही बहाता है।
Motivational Suvichar In Hindi
समय से सब कुछ मिलता है,
समय से पूर्व की चाहत दुख का कारण बनती है।
सभी समस्या का हल मिल सकता है
बस आप शांति से उसका हल ढूंढे तो।
सब्र और सच्चाई
एक ऐसी सवारी है जो कभी
अपने सवार को गिरने नही देती
ना किसी के कदमों में और
ना किसी की नज़रों में
Motivational Suvichar In Hindi
जिंदगी की कमाई दौलत से
नही नापी जाती, अंतिम
यात्रा की भीड़ बताती है कमाई
कैसी थी…
सत्य केवल उनके लिए ही
कड़वा होता है जो लोग
झूठ में रहने के आदि हो चुके
हो।
जिंदगी में जीतने के लिए जिद
होनी चाहिए
हारने के लिए तो एक डर
ही काफी है..!!
Motivational Suvichar In Hindi
भरोसा रखें
जब हम किसी का अच्छा
कर रहे होते हैं,
तब हमारे लिए भी कहीं कुछ
अच्छा हो रहा होता है।
किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता
एक खिचे हुए धागे की तरह होती है,
एक सीमा से अधिक खिचे जाने
पर उसका टूटना तय है।
जिसकी फितरत हमेशा
बदलने की हो वह कभी किसी
का नही हो सकता, चाहे वह
समय हो या इंसान..!
Motivational Suvichar In Hindi
कर्म बहुत ध्यान से कीजिए,
क्योंकि ना किसी की
दुआ खाली जाती है और
ना ही किसी की बद्दुआ।
लोगों की निंदा से परेशान
होकर, अपना रास्ता ना बदलना
क्योंकि सफलता शर्म से नही,
साहस से मिलती है।
जीवन में आपको रोकने-टोकने वाला
कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो
बाग जल्दी ही उजड़ जाते हैं ।
Motivational Suvichar In Hindi
समय और स्थिति
कभी भी बदल सकती है
इसलिए कभी भी किसी
का ‘अपमान’ न करें
और न ही किसी को
‘कमज़ोर’ समझें
आप शक्तिशाली हो
सकते हैं, लेकिन ‘समय’
सबसे ज्यादा
शक्तिशाली होता है…
रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि
नही, दिल की शुद्धि होनी
चाहिए
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख
कहो, जो अपना हुआ वो
समझेगा, जो पराया हुआ वो
छूटेगा…
नेत्र हमे केवल दृष्टि प्रदान
करते हैं परंतु हम कब..
किसमे क्या देखते हैं ये
हमारी भावनाओं पर निर्भर
करता है।
Motivational Suvichar In Hindi
कोई भी रिश्ता अपनी मर्जी
से नही जुड़ता क्योंकि आपको
कब.. कहां.. किससे मिलना है ये
सिर्फ़ ऊपरवाला तय करता है।
मान और सम्मान की लड़ाई
में कभी अकेले रह जाओ तो
रह लेना ।
पर किसी के सामने
खुद को टूटने न देना ।
खुद का सम्मान करोगे तभी
दूसरों से मान पाओगे।
“नियत साफ और मकसद
सही हो तो यकीनन
किसी न किसी रूप में ईश्वर
भी आपकी मदद करते हैं।”
Motivational Suvichar In Hindi 2022
कभी मायूस मत होना
दोस्तों…
ज़िन्दगी अचानक कहीं से भी
अच्छा मोड़ ले सकती है।
कभी भी किसी पर आँख बंद करके
भरोसा ना करें, क्योंकि ये
दुनिया इतनी भी अच्छी नही कि
आपके
भरोसे को कायम रख सके…
दुआ कभी साथ नही छोड़ती
और
बद्दुआ कभी पीछा नही छोड़ती।
जो दोगे वही लौटकर आएगा।
फिर चाहे वह इज्ज़त हो
या धोखा।
Motivational Suvichar In Hindi
ख़त्म तो सब धीरे धीरे होता है,
बस पता अचानक चलता है !!
मौन रहना एक साधना
है और सोच समझ
कर बोलना एक कला है।
जो व्यक्ति स्पष्ट, साफ, सीधी
बात करता है उसकी वाणी तीव्र एवं
कठोर ज़रूर होती है लेकिन ऐसा व्यक्ति
कभी किसी को धोखा नही देता।
Motivational Suvichar In Hindi
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब
तक वो कचरे को साफ करता है बंधन
खुल जाने पर झाड़ू खुद कचरा बन
जाता है; इसलिए हमेशा अपनो से बंधे
रहिए, क्योंकि अनेकता में एकता होती
है…
लक्ष्य के आधे रास्ते पर जाकर
कभी वापस न लौटें…
क्योंकि वापस जाने पर भी
आधा रास्ता पार करना पड़ता है..!
किसी की गरीबी को देखकर,
रिश्ता मत तोड़ना।
क्योंकि जितना मान सम्मान,
गरीबों के घर पर मिलता है
उतना अमीरों के घर पर नही।
Motivational Suvichar In Hindi 2022
जो सुख में साथ दे,
वे रिश्ते होते हैं
जो दुख में साथ दे,
वे फरिश्ते होती हैं
प्रेम सिर्फ अपने काम और
ईश्वर से करो,
क्योंकि ये दोनो कभी
धोखा नही देते.!
रिश्तों का गलत इस्तेमाल
कभी मत करना
अच्छे लोग जिंदगी में
बार बार नही आते