Best 199+ Motivational Captions In Hindi 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Motivational Captions in Hindi 2022 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।

हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Motivational Captions In Hindi 2022 डाले है। आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये और आप खूब मोटीवेट हो और आपको आपकी लाइफ में खूब सफलता मिले। तो चलिए शुरू करते है।

Motivational Captions In Hindi 2022

Motivational Captions In Hindi
Motivational Captions In Hindi

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है
तो मेहनत पर विश्वास करें!
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं..

जीवन में शांति चाहते हैं तो
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है खुद को बदल लें।
क्योंकि पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने
से खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए..
विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है…!

Motivational Captions In Hindi

Motivational Captions In Hindi 2022
Motivational Captions In Hindi 2022

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो…

घायल तो यहां हर परिंदा है.
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है..

तरक्कियों की दौड़ में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया।

Motivational Captions In Hindi

Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

ज़िंदगी का सफ़र मानो तो मौज है
वरना समस्या तो रोज है।

हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

जो रातों को कोशिशों में गंवा देते हैं,
वहीं सपनों की चिंगारी को और हवा देते हैं..

Motivational Captions In Hindi

Motivational Quotes In Hindi For Success
Motivational Quotes In Hindi For Success

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर;
ज़िंदगी के हर सफर में हमसफ़र नहीं मिला करते!

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं
और अनुभव से अर्थ!!

जिंदगी जख्मों से भरी है
वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले
जिंदगी से जीना सिख लो।

Instagram Motivational Captions In Hindi

Best Motivational Captions In Hindi
Best Motivational Captions In Hindi

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा,
ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा…

ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर,
कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..

सीढीयों कि जरूरत उन्हें है,
जिन्हें छत तक जाना है।
मेरी मंजील तो आसमान है,
रास्ता भी खुद ही बनाना है।

Motivational Captions In Hindi 

Instagram Motivational Captions In Hindi
Instagram Motivational Captions In Hindi

धैर्य रखना, कभी निराश मत होना;
जिसने तुमको बनाया है
वो इस ब्रम्हांड का सबसे बड़ा लेखक है!

जीवन की अधिकांश गलतियां जल्दबाजी में लिए
गये फैंसलों के कारण होती है;
सोचें,
विश्लेषण करें और फिर उस पर काम करें।

दुनिया चुप रहती कब हैं,
कहने दो जो कहती है.

Motivational Captions In Hindi

Motivational Captions In Hindi
Motivational Captions In Hindi

मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम लोगों
का जिन्होंने बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ दिया
क्योंकि उन्हें भरोसा था
कि मैं मुसिबतों से अकेले हि निपट सकता हूं।

मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!

जिसने भी खुद को खर्च किया है
दुनिया ने उसी को Google पर search किया है

Motivational Captions In Hindi

Motivational Quotes In Hindi
Motivational Quotes In Hindi

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है
जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे
वह उतना ही निराश करेगा,
कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी
अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।

बीते हुए कल का अफ़सोस
और आने वाले कल की चिंता दो ऐसे चोर हैं,
जो हमारे आज की खूबसूरती को चुरा लेते हैं.

Motivational Captions In Hindi

Motivational Captions In Hindi
Motivational Captions In Hindi

जब इंसान की जरुरत बदल जाती हैं,
तो उसका आपसे बात करने का
तरीका बदल जाता हैं.

उस इंसान से कभी झूठ मत बोलिए,
जिसे आपके झूठ पर भी विश्वास हो.

शोहरत तो बदनामी से ही मिलती है,
सुना है लोग बदनामी के किस्से
कान लगाकर सुनते है.

Motivational Captions In Hindi

ताकत अपने लफ्जों में डालो,
आवाज में नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती हैं,
बाड़ से नहीं.

जिंदगी के सफर में
बस इतना ही सबक सीखा हैं,
सहारा कोई कोई ही देता हैं,
धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा हैं.

वो भी क्या दिन थे जब घडी
एकाध के पास होती थी,
और समय सबके पास होता था.

Motivational Captions In Hindi For Success

प्रशंसा से पिघलना मत
और आलोचना से उबलना मत.

उसूलों पे जहाँ आँच आये वहा टकराना ज़रूरी हैं,
जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना जरुरी है.

आँखों में गर हो गुरुर,
तो इंसान को इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो,
अपना ही मकान नहीं दिखता.

Motivational Captions In Hindi

सुनो..
अगर तुम अपना राज़ किसी को बताओगे,
तो तुम उसके गुलाम हो जाओगे.

दीदार की तलब हो तो
नज़रे जमाये रखना ग़ालिब,
क्यूंकि नकाब हो या नसीब सरकता जरूर हैं.

तुम क्या किसी को समझाओगे,
खुद भगवान कृष्ण भी
नहीं समझा पाए थे दुर्योधन को.

Motivational Captions In Hindi

उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरों में भी साथ दे.

हौसलें हो अगर बुलंद तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं.

हसरत पूरी ना हों तो ना सही,
ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं.

Motivational Captions In Hindi

इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोए रात थक कर सो गई.

हजार गम मेरी फितरत नहीं बदल सकते,
क्या करू मुझे आदत मुस्कुराने की है.

बहुत कम लोग हैं,
जो मेरे दिल को भाते हैं,
और उससे भी बहुत कम हैं,
जो मुझे समझ पाते हैं.

Motivational Captions In Hindi

टूटे हुए सपनो और छूटे हुए अपनों ने
मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सीखने आया करती थी.

मुस्कराहट कहाँ से आती है,
मुझे नही पता.
पर जहाँ भी होती है वहाँ,
ये दुनिया और भी खूबसूरत होने लगती है.

वो अपने ही होते हैं,
जो लफ्जों से मार देते है.

Motivational Captions In Hindi For Student

ज़िन्दगी में,
एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं हैं.

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट
अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.

उड़ा देती हैं नींदे
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स
आशिक नहीं होता.

Motivational Captions In Hindi

बहुत गिनाते रहे तुम औरों के गुण दोष,
अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश.

ऐ जिंदगी तू खेलती बहुत है,
खुशियों से हमारी,
हम भी इरादे के पक्के हैं,
मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे.

आज तक बहुत भरोसे टूटे,
मगर भरोसे की आदत नहीं छूटी.

Motivational Captions In Hindi

यहाँ रोटी नहीं
उम्मीद सब को जिंदा रखती है,
जो सड़को पर भी सोते हैं,
सिरहाने ख्वाब रखते है.

रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
ज़िन्दगी के सफर में,
मंजिले तो वही हैं,
जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ..

ना जाने कैसा परखता है मुझे मेरा खुदा,
इम्तिहान भी सख्त लेता है,
और मुझे हारने भी नहीं देता.

Motivational Captions In Hindi

हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं!

वक्त वक्त की बात है,
कल जो रंग थे,
आज दाग हो गए.

मैं थक गया था,
परवाह करते करते,
जब से बेपरवाह हूँ,
आराम सा है !

Motivational Captions In Hindi

रुतबा तो ख़ाँमोशियों का होता है,
अल्फाज का क्या?
वो तो बदल जाते हैं,
अक्सर हालात देखकर.

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

Motivational Captions In Hindi

किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है.

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.

Motivational Captions In Hindi

आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

Motivational Captions In Hindi

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

Motivational Quotes In Hindi

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

Motivational Captions In Hindi

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

Motivational Captions In Hindi

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

Motivational Captions In Hindi

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

Motivational Captions In Hindi

कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

Motivational Quotes In Hindi For Success

किसी ने पूछा,
इस दुनिया में आपका अपना कौन हैं?
मैंने हंसकर कहा- समय
अगर वो सही तो सभी अपने वरना कोई नहीं.

पैसा हैसियत बदल सकता हैं,
औक़ात नहीं.

बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है.

Motivational Captions In Hindi

जीतने वाला ही नहीं,
बल्कि कहाँ पर क्या हारना है,
ये जानने वाला भी सिकंदर होता है.

किसी की तारीफ़ करने के लिए जिगर चाहिए,
बुराई तो बिना हुनर के किसीकी भी की जा सकती हैं.

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ ज़िन्दगी
जो भी दिया है वही बहुत है.

Motivational Captions In Hindi

जरुरी नहीं की कुत्ता ही वफादार निकले,
वक़्त आने पर आपका वफादार भी
कुत्ता निकल सकता है.

निंदा उसी की होती हैं जो ज़िन्दा हैं,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ़ होती हैं.

दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता,
एक मुश्किल में साथ देने वाला,
दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला.

Motivational Captions In Hindi

ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर,
औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है.

अपनी झोपड़ी में राज करना,
दूसरों के महल में गुलामी करने से बेहतर हैं.

किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.

Motivational Captions In Hindi

भिक और सिख,
ठोकरें खा कर ही मिलती हैं.

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

Motivational Quotes In Hindi For Student

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

Motivational Captions In Hindi

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है
एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है
अपने साथ लेकर जाएगी.

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

Motivational Captions In Hindi

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

Motivational Captions In Hindi

सफल लोग कोई अलग काम नहीं करते,
वो बस अलग तरीके से काम करते हैं.

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गुरुर समझते है.

जमाना वफादार नहीं तो फिर क्या हुआ,
धोकेबाज़ भी तो हमेशा अपने ही होते हैं.

Motivational Captions In Hindi

उसकी कदर करने में देर मत करना,
जो इस दौर में भी तुम्हे वक़्त देता हैं.

झुक के जो आप से मिलता होगा,
यक़ीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा.

मुमकिन नहीं,
हर वक्त मेहरबां रहे ज़िन्दगी,
कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है.

Motivational Captions In Hindi

कहते है कि झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता खूब है.

मतलबी नहीं मैं बस दूर हो गया हूँ,
उन लोगों से जिन्हे मेरी कदर नहीं.

हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है,
बस कुछ लोगों की फिल्में रिलीज़ नहीं होती.

Motivational Captions In Hindi

प्रेरणादायक विचार हिंदी में
शहंशाही नहीं मुझे,
ईन्सानियत अदा कर मौला,
मैं लोगो पर नहीं,
दिलों पर राज करना चाहता हूँ.

इंसान का असली चरित्र सामने तब आता हैं,
जब वो नशे में होता हैं,
नशा चाहे पैसे का हो, रूप का हो, या शराब का.

याद रखना लड़कियों,
किसी को खुश करने के खातिर,
अपनी इज्जत कुर्बान मत करना.

Motivational Captions In Hindi

मन का झुकना बहुत जरुरी हैं,
मात्र सर झुकने से परमात्मा नहीं मिलते.

आप साल बदलते देख रहे हैं,
मैंने साल भर लोगों को बदलते देखा हैं.

तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.

Motivational Captions In Hindi

उजालों में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उस हिरे की हैं जो अंधेरों में भी साथ दे.

कभी नम न हो पाएँ घर के बुजर्गों की आँखे,
छत से पानी टपके तो दीवारें कमज़ोर होती हैं.

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की हैं.

Motivational Captions In Hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

मछलियां भी खुश हो गयी ये जानकर,
की आदमी ही आदमी को जाल में फ़साने लगा हैं.

मैं वो खेल नहीं खेलता
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

Motivational Captions In Hindi

मुर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अँधा हो जाता हैं की उसको खुद के बर्बाद
होने का पता नहीं चलता.

प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहाँ की कम पड़ेगी.

पूरी दुनिया नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है.

Motivational Captions In Hindi

Negativity एक ऐसी भयानक बीमारी हैं
जो जिन्दा इंसान को मुर्दा बना देती हैं.

माफ़ बार बार करों
मगर भरोसा सिर्फ एक बार.

मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है,
तोड़ने वाले को नहीं.

Motivational Captions In Hindi

खुद को सफल देखना चाहते हो तो
आज से खुद को सफल मानना शुरू कर दो.
क्योंकि सफलता की छाप पहले
हमारे दिमाग में बनती है
बाद में सच्चाई बन के सामने आती हैं.

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.

बहुत मुश्किल होता है
उस व्यक्ति को हराना
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.

Motivational Thoughts In Hindi

जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं.

जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.

Motivational Captions In Hindi

आप तब तक नहीं हार सकतें
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते.

जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.

उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई दें.

Motivational Captions In Hindi

आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.

यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं.

ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.

Motivational Captions In Hindi

खुदको बिखरने मत देना कभी किसी हाल में,
लोग गिरे हुए मकान की इंटे तक ले जाते है.

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

तक़दीर बदल जाती है
जब इरादे मजबूत हो,
वरना ज़िन्दगी बीत जाती है
किस्मत को दोष देने में.

Motivational Captions In Hindi

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.

Motivational Captions In Hindi

जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.

मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.

हमेशा याद रखना..
बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है.

Motivational Captions In Hindi

स्वाद जिंदगी के लो जनाब,
किसीके भरोसे के नहीं.

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.

Motivational Captions In Hindi

अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई..
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.

Motivational Captions In Hindi

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

चिंता और तनाव
दूर करने का बस एक ही उपाय हैं
आँखे बंद करके सुबह शाम बोलिए
“भाड़ में गई दुनिया”

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

Motivational Captions In Hindi

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

दुनिया का उसूल हैं
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं
वरना दूर से ही सलाम हैं.

एक दिन मुझसे लिपटकर समय भी रोयेगा,
कहेगा, तू तो बंदा सही था
मैं ही ख़राब चल रहा था.

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

Motivational Captions In Hindi

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

Motivational Captions In Hindi

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

Motivational Captions In Hindi

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,
क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.

Motivational Captions In Hindi

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

प्रेरक विचार हिंदी में
हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.

Motivational Captions In Hindi

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

जीवन में पैसा नहीं व्यवहार कमाओ
क्योंकि, शमशान में ४ करोड़ नहीं
४ लोग छोड़ने आएंगे.

Motivational Captions In Hindi

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !

दुनिया भर की पंचायती करने के बाद,
एक चीज समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा,
दुनिया सिर्फ बातें ही करती है,
कोई साथ नही देता।

Motivational Captions In Hindi

कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

इससे पहले कि परिस्थितियां
आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले,
उठो साहस दिखाओ और
अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालो।

अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है कि
जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते है,
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।

मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

अगर लोग केवल जरूरत पर ही आपको याद करते है,
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधकार होता है।

खुद की काबिलियत पर भरोसा रखो,
क्योंकि भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।

अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।

Motivational Captions In Hindi

मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए कभी भी किसी का अपमान मत करो,
माना कि आप शक्तिशाली हो,
पर समय आपसे भी अधिक शक्तिशाली है।

लोग कहते है बात उनसे करो,
जिससे बात करना पसंद हो,
पर हम कहते बात उनसे करो,
जिसको आपकी बाते सुनना पसंद हो।

ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में।

Best Motivational Captions In Hindi

किताब के पन्ने तो स्याही से लिखे जाते हैं,
किस्मत के पन्नों को लिखना है,
तो पसीने को स्याही बनाओ।

दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है,
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।

Motivational Captions In Hindi

कई बार सिर्फ सुन लिया करो,
इस दुनिया में अब और समझाने वालों की जरूरत नहीं है,
समझने वालों की है।

लोगों की निंदा से कभी भी अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।

इंसान सफल तब होता है,
जब वो ये समझ लेता है,
कि हर इंसान अपनी जगह सही होता है।

Motivational Captions In Hindi

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।

इस दुनिया में हर इंसान उसी चीज के लिए रोता है,
जो उसके पास नहीं है,
जब वो चीज उसके पास होती है,
तो उसका वो कद्र नहीं करता हैं।

उस पछतावे के साथ मत उठो
जिसे आप कल पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ उठो
जिसे आज आपको पूरा करना है।

Motivational Captions In Hindi

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।

जब भी हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना,
कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।

कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छिन लेती है।

Motivational Captions In Hindi

कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना,
अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा।

मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।

उड़ा देती है नीदें कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।

Motivational Captions In Hindi

जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।

जब तक आप खुद को Motivate नहीं करेंगे,
तब तक कोई आपको Motivate नहीं कर सकता।

चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।

Motivational Captions In Hindi

जो चाहो वो हर बार मिल जाए,
तो जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा।

जीवन तो बाँसुरी की तरह है,
इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो,
लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो, उसे जीना आ गया।

सिर्फ सूरज के निकलने से ही सवेरा नहीं होता,
विचारों को बदलने से भी नया दिन निकलता है।

Motivational Captions In Hindi

अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।

भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।

मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।

Motivational Captions In Hindi

नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।

ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।

Motivational Captions In Hindi

ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है।

खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है।

ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और
कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते!


Read More ⇓