Best 99+ Maa Quotes In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Best Maa Quotes In Hindi. जो आपको बहुत पसंद आएगी।

हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Best  Maa Quotes In Hindi जिससे आप किसी के भी साथ शेयर कर सकते है।

तो चलिए शुरू करते है Best Maa Quotes In Hindi.


Best Maa Quotes In Hindi

Best Maa Quotes In Hindi
Best Maa Quotes In Hindi

वह माँ ही है जिसके रहते
जिंदगी में कोई गम नहीं होता
दुनिया साथ दे या ना दे पर
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं

दिन भर की मशक़्क़त से बदन चूर है लेकिन
माँ ने मुझे देखा तो थकान भूल गई है


Best Maa Quotes In Hindi

Maa Quotes In Hindi
Maa Quotes In Hindi

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है

जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी
आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी


Best Maa Quotes In Hindi

Best Maa Quotes In Hindi
Best Maa Quotes In Hindi

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है

माँ भगवान का ही रूप होती है

भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया


Best Maa Quotes In Hindi

Best Maa Quotes In Hindi
Best Maa Quotes In Hindi

मातृत्व – सारा प्रेम वहीँ से आरम्भ और अंत होता है

बच्चे माँ के जीने का सहारा होते हैं

इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है


Best Maa Quotes In Hindi

माँ और क्षमा दोनों एक हैं
क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक हैं

उम्रभर ओ माँ तू मोहब्बत से मेरी खिदमत रही
अब मैं खिदमत लायक हुआ तो तू चल बसी

ये लाखों रूपए मिट्टी हैं
उस एक रुपये के सामने
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी


Best Maa Quotes In Hindi

बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा
वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना

जिस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है

माँ ने आखिरी रोटी भी मेरी थाली में परोस दी,
जानें क्यों फिर भी मंदिर में भगवान ढूढ़ता हूँ मैं
माँ के दिल जैसा दूनियाँ में कोई दिल नहीं…)


Best Maa Quotes In Hindi

एक बात हमेशा याद रखना !
मंदिर बनाना, मस्जिद बनाना, अनाथ आश्रम बनाना,
अस्पताल बनाना, गुरुद्वारा बनाना, चर्च बनाना, स्कूल बनाना पर कभी वृद्धा आश्रम मत बनाना।
अपने माता पिता को हमेशा दिल से लगाकर रखना।

माँ का दिल वो बड़ा दरिया है जिसमें दया और क्षमा भरी है

माँ सबसे महान शिक्षक है
दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है


Best Maa Quotes In Hindi

माँ कठोर मेहनत करती है
खुद महान बनने के लिए नहीं
बल्कि बच्चों को महान बनाने के लिए

बच्चे ही माँ के हृदय रूपी बगीचे से फूल होते हैं

माँ की कोमल गोद ही दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह है


Best Maa Quotes In Hindi

दुनिया की कोई दौलत माँ के दूध का कर्ज नहीं उतार सकती

एक हस्ती है जो जान है मेरी,
जो जान से भी बढ़ कर शान हे मेरी,
रब हुक्म दे तो कर दू सजदा उसे,
क्यूँ की वो कोई और नही
माँ है मेरी

एक मां है सबसे जरूरी,
बाकी रह जाए चाहे सारी दुनिया अधूरी!


Best Maa Quotes In Hindi

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !

मैंने कभी भगवान को नहीं देखा है,
लेकिन मुझे इतना यकीन हे की,
वो भी मेरी माँ की तरह होगा!

तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है


Best Maa Quotes In Hindi

500rs मांगो तो
400rs देती है,
1 रोटी बोलो तो
2 रोटी देती है,
इधर आप बिल्कुल नहीं मारूंगी
कहकर कुछ देती है
बताओ वह कौन है??

है एक कर्ज जो
हरदम सवार रहता है
वह मां का प्यार है
सफर उधार रहता है!!

हालातों के आगे जब साथ
ना जुदा होती है
पहचान लेती है
ख़ामोशी में हर दर्द
वह सिर्फ मां होती है…


Best Maa Quotes In Hindi

लोगों से कह दो हमारी
तकदीर से जलना छोड़ दें!
हम घर से दवा नहीं
मां की दुआ
लेकर निकलते हैं!

इस दुनिया में
बिना स्वार्थ से
सिर्फ मां प्यार
कर सकती है!

मैं जो कुछ भी हूं या होने की
आशा रखता हूं उसका श्रेय
सिर्फ मेरी मां को जाता है


Best Maa Quotes In Hindi

  हजारों गम हो फिर भी
मैं खुशी से फूल जाता हूं
जब हस्ती है मेरी मां
मैं हर गम भूल जाता हूं!

 मां भले ही पढ़ी-लिखी
हो या नहीं पर
संसार का दुर्लभ
व महत्वपूर्ण ज्ञान
हमें मां से ही
प्राप्त होता है…

हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगो की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखें!


Best Maa Quotes In Hindi

वाह प्रभु क्या तेरी लीला है,
बचपन में लड़ते थे..
मां मेरी है मां मेरी है,
और आज किसी बड़े को लड़ते
देखा ना तेरी है मां तेरी है!

“नींद अपनी भुलाकर हमको सुलाया,
अपने आंसूयों को आँखों में छिपाकर हमको हंसाया,
देना न देना ईश्वर की किस तस्वीर को,
ईश्वर भी कहता है माँ जिसको।”

“प्यार को निराकार से साकार होने का मन हुआ,
तो इस धरती पर माँ का सृजन हुआ।”


Best Maa Quotes In Hindi

“मंज़िल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी और फ़िक्र बहुत हैं,
मार डालता ये जहान कब का हमें,
पर मेरी माँ की दुआओं में असर बहुत है।”

“सैकड़ों फूल चाहियें माला बनाने के लिए,
कई दीपक चाहियें आरती सजाने के लिए,
अनगिनत बूँद चाहियें सागर बनाने के लिए,
सिर्फ एक माँ ही काफी है,
हमारी ज़िन्दगी स्वर्ग बनाने के लिए।”

“एक मुद्दत हो गई मेरी माँ नहीं सोई ,
एक बार मैंने कहा था की डर लगता है मुझे।”


Best Maa Quotes In Hindi

“मेरे पास जो भी शोहरत है वो मेरी माँ की बदौलत है,
ऐ खुदा और क्या देगा तू मुझे,
मेरी माँ मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है।”

“जिस बेटे का पहला शब्द बोलने पर ख़ुशी से चिल्ला उठी थी माँ ………
आज उसी बेटे के एक शब्द पर खामोश हो जाती है वो माँ।”

“दुनिया की सबसे अमूल्य चीज़ क्या होती है,
पूरी दुनिया कहती है की वो ‘जान’ होती है,
पर मेरी जान जिसमें बसी है वो,
इश्वर का सबसे शानदार सृजन माँ होती है ।”


Best Maa Quotes In Hindi

“बड़ी इबादत से पूछा मैंने उस खुदा से स्वर्ग का पता,
तो अपनी गोद से उतारकर खुदा ने माँ की बाहों में सुला दिया।”

“एक अच्छी माँ हर औलाद के पास होती है पर
एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती।”

“माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ,
माँ से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ।”


Best Maa Quotes In Hindi

“मैं रात भर स्वर्ग की सैर करता रहा यारों,
सुबह आँख खुली तो देखा ……सर माँ के क़दमों में था।”

“माँ जब भी दुआएं मेरे नाम करती है….
रास्ते की हर ठोकरें मुझे सलाम करती हैं।”

“मांगने पर जहाँ, हर मन्नत पूरी होती है,
माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है।”


Best Maa Quotes In Hindi

“मेरी माँ भी कितनी अनपढ़ है,
मैं रोटी एक मांगता हूँ वो दो दे देती है।”

“सहनशीलता पत्थर सी और दिल है मोम सा
मेरी माँ ना जाने किस मिट्टी की बनी है।”

“माँ की दुआएँ ज़िन्दगी बना देंगी,
खुद रोएगी पर तुम्हें हंसा देगी।
कभी ना रुलाना अपनी माँ को,
ये गलती पूरा अर्श हिला देगी।”


Best Maa Quotes In Hindi

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा, अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”

“जिस घर में माँ होती हैं, वहा सब कुछ सही रहता हैं।

“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था..।”


Best Maa Quotes In Hindi

“भगवान हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उसने माँ बनायीं।”

“इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं।”

“मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों, सुबह जब नींद खुलीं तो सर माँ के पैरो पे था।”


Best Maa Quotes In Hindi

“माँ तेरे दूध का कर्ज मुजसे कभी अदा नहीं होंगा.. अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा।”

माँ इकलौती ऐसी खूबसूरत दुआ है जो बिना मांगे ही खुदा क़बूल कर लेता है।

हताश मत होना ज़िन्दगी से याद रखना जिसे भी माँ मिली हुई है वो मामूली नहीं है।


Best Maa Quotes In Hindi

मुसीबत ना आती कभी मेरी मंज़िल की राहों में, अगर रास्ता मेरी माँ ने बनाया होता।

इंसान बुरी संगत के मिलने पर कम बिगड़ता है, लेकिन जब वह माँ का साथ छोड़ देता है तो ज्यादा बिगड़ जाता हैं। ।

जिस जन्नत में हर मन्नत क़बूल होती है वो जन्नत माँ के क़दम होते हैं।


Best Maa Quotes In Hindi

 माँ वो फरिश्ता है जो घर पर आई मुसीबत को अपने सर पर ले लेती है।

दिल भर जाता है जब कुछ औलादों का माँ के प्यार से तब माँ को अकेला छोड़ जाते है वो दिलबर के प्यार में।

खुदगर्ज़ दुनिया में खो जाने से तो बेहतर है की बच्चा अपनी माँ के पल्लू से बंधा रहे।


Best Maa Quotes In Hindi

खुदा बस इतना काबिल बना देना की मेरी माँ को मुझसे शिकायत का मौका ना मिले।

मेरी माँ ने मुझे सीख दी पर शिकायत का कभी मौका नहीं दिया।

विधाता मुझे बस मेरी माता में दिखाई देता है।


Best Maa Quotes In Hindi

मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूं उसका श्रेय सिर्फ मेरी मां को जाता है।
माँ तेरे दूध का कर्ज मुज से कभी अदा नहीं होगा, अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होगा।
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का तरीका, मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ तो दुसरे हाथ से रोटी खायी है।

Best Maa Quotes In Hindi

जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच, तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
माँ और क्षमा दोनों एक हैं, क्यूंकि माफ़ करने में दोनों नेक है।
मां का रिश्ता दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसमें सिर्फ प्यार ही प्यार छुपा रहता है।

Best Maa Quotes In Hindi

ओ जीवन में न कभी बर्बाद होता है, जिसके सिर पर माँ का आशीर्वाद होता है।
ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे, माँ तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे।
कौन कहता है के आसमाँ का अन्त नही होता है, देख लो आ से शुरू आखिर माँ पे खत्म होता है।

Best Maa Quotes In Hindi

वो ही मेरी दौलत है और वो ही मेरी शान है, उसके क़दमों में ही तो मेरा सारा जहान है।
माँ मुझे देख के नाराज़ न हो जाए कहीं, सर पे आँचल नहीं होता है तो डर होता है.
मेरे साथ अगर तेरी ममता की कहानी न होती, मैं तो होता मगर खुशनुमा ये जवानी न होती।

Best Maa Quotes In Hindi

माँ तू खुदा से कहकर एक ख्वाहिश पूरी करवा दे मुझे भी उससे कहकर अपने पास बुलवा दे।
जब जब में रोता था, तब तब माँ ने ही मुझे समझाया था, आज माँ नहीं साथ, पर माँ की यादों ने है समझाया।
ये दुनिया अंजानी है माँ मैं फिर उस दुनिया में जाना चाहता हूँ जहाँ तू ही मेरी दुनिया थी।

Best Maa Quotes In Hindi

यादों में याद करके देख लो, माँ की याद, कुछ होती है खास, बस जिसमे प्यार ही प्यार होती है।
मेरी जीत पर मेरी माँ को नाज़ होता था, मेरी माँ ही थी जिसके पास मेरे हार के ज़ख्मों का इलाज होता था।
माँ से दूर होने पर, आंसू छलक ही जाते है, चाहे जितना छुपा के रखो, माँ को नजर आ ही जाते है।

Best Maa Quotes In Hindi

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल मे सुलाओ,
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालो में मेरे,
एक बार फिर से बचपन कि लोरियां सुनाओ।

रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और तड़पती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,
जब मुसीबत आती है तो याद आती है माँ।

ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।


Best Maa Quotes In Hindi

वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता।

कही हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम,
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना कि माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।


Best Maa Quotes In Hindi

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसे कि,
वो अगर उदास हो तो हमसे श्री मुस्कुराया ना जाऐ।

किसी भी मुस्किल का अब,
किसी को हल नहीं निकलता ,
शायद अब घर से कोई,
माँ के पैर छुकर नहीं निकलता,

जिंदगी की पहली Teacher माँ,
zindagi की पहली Friend माँ ,
जिंदगी भी माँ क्योंकि,
zindagi देने वाली भी माँ,


Best Maa Quotes In Hindi

माँ मैं तुझको खोना नहीं चाहती,
तुझे देख रोना नहीं चाहती,
तुझ से जुड़ गया है दिल मेरा,
तुझे छोड़ कुछ पाना नही चाहती।

हर रिसते में मिलावट देखी है ,
कच्चे रंगो की सजावट देखी है,
लेकिन सालों साल देखा है, माँ को

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है
उसके सर का मक़ाम क्या होगा


Best Maa Quotes In Hindi

घुटनों से रेंगते-रेंगते जब
पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में,
जाने कब बड़ा हो गया।

हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर,
देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ, तेरी गोद में मुझे,
जन्नत का एहसास होता है।

इस दुनिया में जितने रिश्ते , सारे झूठे बेहरूप,,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा ,माँ है रब का रूप।


Best Maa Quotes In Hindi

हालातों के आगे जब साथ ना जुबौं होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ ” माँ ” होती है।

“माँ” की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हँसा देगी…
कभी भुल के भी ना “माँ” को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी…!!

माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ..!


Best Maa Quotes In Hindi

आँख खोलू तो चेहरा मेरी माँ का हो
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी जाऊं तो भी कोई गम नहीं
लेकिन कफ़न मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो!!

ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “..नौ..” महीने पेट में जगह दी….!!

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!


Best Maa Quotes In Hindi

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।

रूह के रिश्तों की ये गहराइयों तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियाँ में माँ को भले ही भूल जाये,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ|


Best Maa Quotes In Hindi

ऐ अंधेरे! देख ले मुंह तेरा काला हो गया
माँ ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..!

मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊं
मां से इस तरह लिपट जाऊं कि बच्चा हो जाऊं..!

खाने की चीज़ें मां ने जो भेजी हैं गांव से
बासी हो गई हैं मगर लज़्ज़त वही रही..!


Best Maa Quotes In Hindi

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है..!

जब तक रहा हूं धूप में चादर बना रहा
मैं अपनी मां का आखिरी ज़ेवर बना रहा..!

 “मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ उसका श्रेय सिर्फ मेरी माँ को जाता है.”


Best Maa Quotes In Hindi

Best 99+ Emotional Quotes In Hindi