नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Life Captions in Hindi 2022 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।
हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Life Captions In Hindi 2022 डाले है। यह सभी कैप्शंस आपको जिंदगी की सचाई बताने में मदत करेंगे और यह सभी कोट्स आप अपनी जिंदगी से जोड़ कर महसूस भी कर सकते है। आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये। तो चलिए शुरू करते है।
Life Captions In Hindi 2022

हजार चाहने वालों से
एक “निभाने” वाला बेहतर है।
‘फ़िक्र मत करो’ गुजर जाते हैं वो पल भी
जिनका गुजरना मुश्किल होता है।
ना झुकने का शौक है,
ना झुकाने का शौक है..
कुछ एहसास दिल से जुड़े हैं,
बस उन्हें निभाने का शौक है।
Life Captions In Hindi

बुरा वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है,
एक ही पल में सारे चाहने वालों के
चेहरे बेनकाब कर देता है।
बाहर से सुलझा हुआ दिखने के लिए,
अंदर से बहुत उलझना पड़ता है…
जिद उससे ही करो
जिससे पूरी होने की उम्मीद हो।
Life Captions In Hindi

गलतियां ढूंढ़ना गलत नही है,
बस शुरुआत खुद से करिए।
इंसान हंसता तो सबके सामने है,
लेकिन रोता उसी के सामने है,
जिस पर उसे खुद से ज्यादा भरोसा होता है।
माफी वही दे सकता है, जो
अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की
आग में जलते है।
Life Captions In Hindi

ठोकरों से गिरो तो कोई बात नही,
बस किसी की नज़रों से मत गिरना।
अगर बुरी आदत समय पर ना बदली जाए,
तो बुरी आदत समय बदल देती है।
जरूरी नही की इंसान हर बात लफ़्ज़ों से ही बयां करे,
कभी कभार उसकी खामोशी भी बहुत कुछ बयां कर देती है।
Life Captions In Hindi

ज़िन्दगी क्या है मत पूछो,
सवर गई तो तकदीर और
बिखर गई तो तमाशा।
किसी की बेज्जती हमेशा नाप तौल कर करना क्योंकि,
ये वो उधार है जो हर कोई ब्याज के साथ चुकाने की सोचता है।
जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी ही बड़ी तकलीफें होंगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होंगी
उतनी बड़ी कामयाबी होगी।
Life Captions In Hindi

ख़ुद का माइनस point जान लेना,
ज़िंदगी का सबसे बड़ा प्लस point है।
ज़िंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से हैं,
मगर हौंसले सबके अलग अलग हैं,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही, रातों से लड़ना पड़ता है।
Life Captions In Hindi

बाहर कितना भी बड़ा पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
पर इंसान को अंदर से मजबूत होना चाहिए।
हारे हुए की सलाह, जीते हुए का अनुभव और
खुद का दिमाग इंसान को कभी हारने नही देता है।
Life एक खेल है
अब ये आप पर depend करता है की
आपको खिलाड़ी बनना है या खिलौना।
Life Captions In Hindi

ईश्वर के हर फैसले पर खुश रहो,
“क्योंकि ईश्वर वो नही देता,
जो आपको अच्छा लगता है”
बल्कि, “ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है।”
मेहनत ही ऐसी करो की किस्मत भी,
तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो
घबराना मत क्योंकि बात तो
उन्ही की होती है “जिनमें कोई बात होती है।
Life Captions In Hindi

जो अपना ना हुआ उस पर कभी हक ना
जताना और जो समझ ना सके उसे कभी
दुःख ना बताना।।
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं!
दुनिया को छोड़ो, पहले उसे खुश रखो!
जिसको तुम रोजाना आइने में देखते हो!!
Life Captions In Hindi
क्रोध में बोला हुआ एक कठोर शब्द इतना जहरीला हो सकता है कि,
आपकी हज़ार प्यारी बातों को एक मिनट में नष्ट कर सकता है।
कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए
क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं
आपका, उनका और सच का…
कभी कुछ नया पाने के लिए वो
मत खो देना जो पहले से ही आपका है।
Life Captions In Hindi
जो समय पर साथ दे वही अपना है,
बाकी सब सपना है.!!
कभी कभी जवाब न देना ही…
सबसे बड़ा जवाब होता है..!
रिश्ते तोड़ने तो नही चाहिए,
लेकिन जहां कदर न हो
वहां निभाने भी नही चाहिए।।
Life Captions In Hindi
तलवार के घाव मिट जाते हैं लेकिन
बातों के घाव हमेशा याद रहते हैं।
ज़िंदगी में कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है,
बोलने के भी और चुप रहने की भी.!!
भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।
Life Captions In Hindi
“सुकून” दुनिया की सबसे महंगी चीज़ है।
समय हर समय को बदल देता है,
बस समय को थोड़ा समय चाहिए।
ज़िन्दगी बड़ी अजीब होती है
कभी हार तो कभी जीत होती है !
तमन्ना रखो समुन्द्र की गहराई छूने की किनारो
पर तो बस ज़िन्दगी की शुरुआत होती है !!
Life Captions In Hindi
ज़िन्दगी तो सभी के लिए एक जैसी है !
फ़र्क सिर्फ इतना है कि कोई दिल से जी रहा है
तो कोई दिल रखने के लिए जी रहा है !!
किसी के आने या जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती !
बस जीने का अंदाज़ बदल जाता है !!
जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी
लिया वही दिन आपके हैं !
बाक़ी दिन तो कैलेंडर की तारीखें हैं !!
Life Captions In Hindi
जीवन बांसुरी की तरह है जिसमे बाधाओं रूपी कितने भी छेद क्यूँ न हो !
लेकिन जिसको उसे बजाना आ गया उसे जीवन जीना आ गया !!
क्या लिखूँ मैं अपनी ज़िन्दगी के बारे में दोस्तों !
वो लोग ही बिछड़ गए जो कभी ज़िन्दगी हुआ करते थे !!
अपनी ज़िन्दगी में हर किसी को अहमियत दीजिये !
क्योंकि जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक़ देंगे !!
Life Quotes In Hindi 2022
ज़िन्दगी हमें बस एक ही बार मिलती है !
अगर सही से जी जाये तो एक ही बार काफ़ी है !!
कुछ मिनट में ज़िन्दगी नहीं बदलती !
लेकिन मिनट में सोचकर लिया हुआ
फैसला पूरी ज़िन्दगी बदल देता है इ
सलिए फैसलों को अहमियत दीजिए !!
जब तक यह जान पाते है कि ज़िन्दगी क्या है !
तब तक यह आधी ख़त्म हो चुकी होती है !!
Life Captions In Hindi
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!
ज़िन्दगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है
ज़िन्दगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी हैं !
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीं हमने अभी तो सारा आसमान बाक़ी है !!
ज़िन्दगी की उलझनों ने शरारतें कम कर दी !
और लोग समझते हैं हम बड़े हो गए !!
Life Quotes In Hindi
ज़िन्दगी तो उसकी है जिसकी मौत पर ज़माना
अफ़सोस करें !
वरना जन्म तो हर किसी का मरने के लिए होता है !!
ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन आपके
हक़ में एक दिन आपके खिलाफ !
जिस दिन आपके हक़ में हो उस दिन ग़ुरूर
मत करना जिस दिन आपके खिलाफ हो
उस दिन सब्र करना !!
ज़िन्दगी मैं तो मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का !
तू मुझसे जहाँ कहेगी उतर जाऊँगा !!
Life Quotes In Hindi
ज़िन्दगी जीने के लिए बस एक पल ही काफ़ी है !
बशर्ते आपने उसे किस तरह जीया !!
जीवन न तो भविष्य में है और न ही अतीत में है !
जीवन तो केवल इसी पल में है जिसे आप जी रहे हो !!
जीवन में कभी समझौता करना
पड़े तो कोई बड़ी बात नहीं है !
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है,
अकड़ तो मुर्दो की पहचान होती है !!
Life Captions In Hindi
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए !
लेकिन ज़िन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए !!
ज़िन्दगी बर्थडे केक की तरह है आप अपना हिस्सा लें !
लेकिन बड़ा हिस्सा छोड़ दें !!
अपना ज़िन्दगी पर कभी घमंड हो तो एक चक्कर क़ब्रिस्तान का लगाकर आ जाना !
न जाने तुम जैसे कितनो को खुदा ने मिट्टी से बनाकर मिट्टी में मिला दिया !!
Life Quotes In Hindi
ज़िन्दगी के Whatsapp के Last Seen जैसी है!
आपको अपनी छिपानी है दूसरों की देखनी है !!
ज़िन्दगी को ज़्यादा गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है दोस्तों !
यहाँ से ज़िंदा बचकर कोई नहीं जाएगा !!
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लो !
ये ज़िन्दगी भरोसे के क़ाबिल नहीं है !!
Life Captions In Hindi
ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको !
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है !!
इंतज़ार मत करो जितना आप सोचते हो !
ज़िन्दगी उससे कई गुना तेज़ी से निकलती जा रही है !!
ख़ुश रहना है तो ज़िन्दगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर लें !
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुःखी ही रहते हैं !!
Life Captions In Hindi
ज़िन्दगी में आप कितने ख़ुश है यह महत्वपूर्ण नहीं है !
बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आपकी वजह से कितने लोग ख़ुश हैं !!
ज़रूरत से ज़्यादा अच्छे बनोंगे तो !
लोग नींबू समझकर निचोड़ देंगे !!
ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है !
ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है !!
Life Captions In Hindi
हम क्या हैं वो बस हम ही जानते हैं !
लोग हमारे बारे में सिर्फ अंदाज़ा लगा सकतें हैं !!
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो !
बस सही बने रहो गवाही वक़्त खुद देगा !!
हमेशा समझौता करना सीखो,
क्योंकि थोड़ा सा झुक जाना !
किसी रिश्ते का हमेशा के लिए
खो देने से बेहतर है !!
Life Captions In Hindi For Instagram
ज़िन्दगी बहुत क़ीमती है !
इसे किसी पापा की परी के
लिए यूँ बर्बाद न कर !!
अगर अपनी ज़िन्दगी से कभी नफरत हो न !
तो एक बार आपने माँ बाप की उन क़ुर्बानियों
को याद कर लेना जो तुम्हारी ख्वाहिशों को
पूरा करने में दी गयी है !!
अगर ज़िन्दगी में कभी ऐसा लगे कि तुम्हें बहुत कम मिला है !
तो एक बार किसी गरीब बस्ती में चले जाना !!
Life Captions In Hindi For Instagram
ज़िन्दगी हमेशा दूसरा मौका ज़रूर देती है !
जिसे हम कल कहते हैं !!
ज़िन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ !
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !!
रिश्ते कभी खुद नही टूटते….
गलतफहमी और घमंड उन्हें तोड़ देता है।
Life Captions In Hindi For Instagram
वक़्त तो होता ही है बदलने के लिए,
ठहरते तो बस लम्हें हैं।
जिंदगी को कभी तो खुला छोड़ दो जीने के लिए… क्योंकि,
बहुत संभाल कर रखी चीज वक्त पर नही मिलती.!
राह तो बड़ी सीधी है
मोह तो सारे मन के हैं..
Life Captions In Hindi For Instagram
शरीर को स्पर्श करने वाले तो लाखों मिलते हैं,
पर जो दिल को स्पर्श कर जाए वही सच्चा प्रेम है।
किसी को force मत करो कि वो
आपको टाइम दे,
अगर वो सच में आपकी Care करते हैं तो
खुद टाइम निकाल लेंगे।
कभी गैरों की बातें सुनकर
अपनों से बहस मत करना।
Life Captions In Hindi
पूरी हो… न हो… अलग बात है
‘ख्वाहिशें’ हर दिल में होती हैं।
जिंदगी जीने के लिए कोई perfect इंसान नही चाहिए होता है बल्कि
एक ऐसा इंसान चाहिए होता है जो
आपकी Respect और Care करे..
खुद का दर्द खुद से ज्यादा,
कोई नहीं समझ सकता है।
Life Captions In Hindi
बात करने के लिए
टाइम, वक़्त और मूड की
जरूरत नही होती बस दिल में
एहमियत होनी चाहिए।
हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कहीं से भी शुरू हो सकती है।
वक़्त के साथ सबकुछ बदल जाता है,
लोग भी रिश्ते भी एहसास भी
और कभी कभी हम खुद भी।
Life Captions In Hindi
जिंदगी में जीत बस उसकी होती है
जो सबकुछ हारकर भी हार नही मानता।
सच्चाई और अच्छाई की तलाश में,
चाहे पूरी दुनिया घूम लो,
अगर वो “खुद” में नही तो कहीं भी नहीं.!!
जितना हो सके खामोश रहना ही अच्छा है,
क्योंकि सबसे ज्यादा गुनाह इंसान की ‘जुबान’ ही करवाती है।
Life Captions In Hindi
दुनिया में कोई भी चीज कितनी भी
कीमती क्यों ना हो,
परन्तु नीद, शांति, और आनंद से
बढ़कर कुछ भी नहीं।
बिना स्वार्थ किसी का भला करके देखिए,
आपकी तमाम उलझने ऊपरवाला सुलझा देगा।
खुशी एक ऐसी चीज है,
जो आपके पास नही हो, फिर भी…
आप दूसरों को दे सकते हैं।
Life Captions In Hindi
छमता और ज्ञान को हमेशा अपना गुरु बनाओ
अपना गुरुर नहीं!
हर कोशिश में शायद सफलता नही मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का कारण कोशिश ही होती है।
तुम बस अपने आप से मत हारना
फिर कोई दूसरा भी तुम्हे हरा नही पाएगा।
जीवन पर सुविचार
जीवन केवल एक अनुभव है,
ना कुछ उससे अधिक और ना कुछ उससे कम।
तजुर्बे उम्र से नही बल्कि
हालातों से होते हैं।
बस शौक पूरे कर लो ज़िन्दगी में,
क्योंकि जिंदगी तो एक दिन पूरी हो ही जानी है।
Life Captions In Hindi
यदि कोई आपसे जलता है तो
इसमें उसकी कोई गलती नहीं है
बल्कि ये आपकी काबिलियत है जो
उसे जलने पर मजबूर कर रही है।
आइने में ना देखा करो खुद को,
ये अक्सर दिलों की खूबसूरती नही दिखा पाता।
बात करने का तरीका ही बता देता है कि
रिश्तों में कितनी गहराई और कितना अपनापन है।
लाइफ कोट्स इन हिंदी
कौन, कब, किसका और कितना अपना है…
यह सिर्फ़ वक्त बताता है।
अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.
आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,
शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.
Life Captions In Hindi
रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,
इंसान हमेशा परेशान रहता हैं.
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.
Life Captions In Hindi
आईना तू बता,
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,
हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.
खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँ
मोबाईल अपना,
क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.
ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.
Life Captions In Hindi
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,
हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी.
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.
Hindi Quotes About Life
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए.
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.
लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.
वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते.
Life Captions In Hindi
खाना तलाशते कचरे में
जाहिर मज़बूरी करते हैं
मैं उस देश का वासी हु
जहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
Life Captions In Hindi
जैसे जैसे उम्र गुज़रती हैं,
एहसास होने लगता हैं,
माँ बाप हर चीज़ के बारे में सही कहते थे.
मिली थी जिंदगी
किसी के काम आने के लिए,
पर वक़्त बीत रहा है,
कागज़ के टुकड़े कमाने के लिए.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
Life Captions In Hindi
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए बातों से नही ,
रातों से लढना पड़ता है.
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का,
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया.
Life Thoughts in Hindi
एक और ईट गिर गई दीवार-ए-जिंदगी से,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो.
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.
Life Captions In Hindi
खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
जिसके साथ आप हस सकते हो,
उसके साथ आप पूरा दिन बिता सकते हो,
लेकिन जिसके सामने आप रो सकते हो,
उसके साथ आप पूरी जिंदगी बिता सकते हो.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
Life Captions In Hindi
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें.
Life Captions In Hindi
जो व्यक्ति खुदको कंट्रोल
कर सकता है वो ज़िन्दगी में कुछ
भी कर सकता है.
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
बच्चे को उपहार ना दिया जाए,
तो वह कुछ ही समय रोयेगा,
मगर संस्कार ना दिए जाए,
तो वह जीवन भर रोयेगा.
Life Captions In Hindi
कोई याद नहीं करता,
जब तक मैं खुद न ककोईरुँ याद,
ऐसी हालत में कैसे कह दू,
कि मेरे अपने बहुत हैं.
ज़िन्दगी ने सीखा दिया है अकेले जीना,
पर पता नहीं क्यों दिल हर बार,
लोगों के झांसे में आ जाता है.
वो अपने ही होते है,
जो लफ्जों से मार देते हैं.
Life Captions In Hindi
दो बातों की गिनती करना छोड़ दे,
खुद का दुःख और दूसरों का सुख,
जिंदगी आसान हो जाएगी.
ऐसा कौन हैं,
जिसके साथ आप अगले जन्म में भी
वही रिश्ता रखना चाहोगे,
जो इस जन्म में था.
स्कूल तो बचपन में जाते थे,
अब तो बस जिंदगी सिखाती हैं.
Life Captions In Hindi
तकलीफ अकेलेपन से नहीं,
अंदर के शोर से हैं.
लोगों के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल यही है कि,
भरोसे पर शक है और
अपने शक पे भरोसा है।
सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,
और झूठ हमेशा डरता है,
कोई उसे पहचान ना ले।
Life Captions In Hindi
बुरी आदतें अगर वक़्त पे ना बदलीं जायें,
तो वो आदतें आपका वक़्त बदल देती हैं।
ज़िन्दगी एक अध्यापक से ज़्यादा सख्त होती है,
अध्यापक सबक़ देकर इम्तिहान लेता है और
ज़िन्दगी इम्तिहान लेकर सबक़ देती है।
मूर्ख व्यक्ति दूसरों को बर्बाद करने की चाहत में,
इतना अंधा हो जाता हैं,
कि उसको खुद के बर्बाद होने का
पता नही चलता।
Life Captions In Hindi
ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में,
एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन आपके हक़ में हो
उस दिन ग़ुरूर मत करना,
जिस दिन आपके खिलाफ हो उ
स दिन सब्र करना।
नसीब से ज़्यादा क़ीमती दुआ होती है,
क्योंकि जब ज़िन्दगी में सब कुछ बदल जाए,
तब इंसान के पास दुआ ही बचती है,
नसीब बदलने के लिए।
सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ।
Life Captions In Hindi
ख्वाहिशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही।
सब्र और सहनशीलता कोई कमजोरी नहीं होती,
ये तो अंदरुनी ताकत है,
जो सब में नहीं होती।
कितना होसियार है मेरा यार
तोहफे में घडी तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
Life Captions In Hindi 2022
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से
रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?
कितनी अजीब बात है,
हमारी आँखें है तो black & white,
पर ख्वाब रंगीन देखती हैं।
घुटनों पर झुके हुए लोग,
टुकड़ो पर बिके हुए लोग,
करते है बरगद की बातें,
ये गमले में उगे हुए लोग।
Life Captions In Hindi
किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
की दर्द की कीमत क्या है,
हमने हँसते हुए कहा पता नहीं
कुछ अपने मुफ्त में दे जाते है।
परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं।
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगो ने अपने जज्बात बदल डाले।
Life Captions In Hindi
ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
परख तो हर कोई लेता है हर किसी को,
लेकिन कुछ सच बोल कर रिश्ते ख़त्म कर देते है,
तो कुछ खामोश रहकर रिश्ते निभा लेते है।
जो उड़ने शौक रखते है,
वो गिरने का खौफ नहीं रखते।
Life Captions In Hindi
नमक जैसी हो गयी है जिन्दगी,
अपने ही लोग स्वाद अनुसार इस्तेमाल करने लगे है।
“अवसर” और “सूर्योदय” में एक ही समानता है,
देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं।
समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
अगर जीनी है जिंदगी तो आगे देखो।
Life Captions In Hindi
मुझसे नफरत तभी करना,
जब आप मेरे बारे में सब कुछ जानते हो,
तब नहीं जब किसी से कुछ सुना हो।
पैर में मोच और गिरी हुई सोच,
कभी इंसान को आगे बढ़ने नहीं देती।
जिंदगी में अपनी तुलना किसी से मत करो,
जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती,
क्योंकि दोनों ही अपने –अपने वक़्त पर ही चमकते हैं।
Life Captions In Hindi For Instagram
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
Focus अपने काम पर करो,
लोगों की बातों पर नहीं।
जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
लाइफ में सबकुछ आसान है, जब आप busy हो,
लेकिन सब कुछ मुश्किल है, जब आप lazy हो।
Life Captions In Hindi
खटकता तो उनको हूँ साहब,
जहाँ में झुकता नहीं,
बाकी जिनको अच्छा लगता हूँ
वो मुझे कही झुकने नहीं देते।
जिंदगी तुम्हें वो नहीं देगी जो तुम्हे चाहिए,
जिंदगी तुम्हें वो देगी जिसके काबिल तुम हो।
सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक्सर जिंदगी “मीठी” कर दिया करते है।
Life Captions In Hindi
सिर्फ साँसों का नाम ज़िन्दगी नहीं होता,
इसलिए हर सांस लेने वाला जिंदा नहीं होता।
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं अपनों के बिना।
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
Life Captions In Hindi
ज़रूरी तो नहीं के शायरी वो ही करे जो इश्क में हो,
ज़िन्दगी भी कुछ ज़ख्म बेमिसाल दिया करती है।
खरीद सकते तो उसे ज़िन्दगी बेच कर खरीद लेते,
पर कुछ लोग कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।
मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
Life Captions In Hindi
हलकी फुल्की सी है ज़िन्दगी
बोझ तो सिर्फ ख्वाहिशों का है।
जिंदगी की राह पर अगर चलते-चलते थक जाओ,
तो थोड़ी देर बैठ जाना,
इतनी भी क्या जल्दी है गालिब।
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िन्दगी कहीं तो पहुँचा दे ख़त्म होने से पहले।
Life Captions In Hindi
देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
इंसान को अपनी औकात भूलने की बीमारी है,
और कुदरत के पास उसे याद दिलाने की अचूक दवा।
ऐ समंदर अपनी लेहरो को,ज़रा संभल कर रख,
मेरे अपने ही काफी,ज़िन्दगी में तूफ़ान लाने के लिए।
Life Captions In Hindi
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
अगर कोई आपसे उम्मीद करता है,
तो ये उसकी मजबूरी नहीं,
आपके साथ लगाव और विश्वास है।
Life Captions In Hindi 2022
कुछ बातों का जवाब सिर्फ ख़ामोशी होती है,
और यकीन मानो ये बहुत खुबसूरत जवाब होता है।
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही,
बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है।
इतनी ठोकरे देने के लिए शुक्रिया ए ज़िन्दगी,
चलने का न सही सम्भलने का हुनर तो आ गया।
New Life Captions In Hindi
बेरंग ही होती है,
हक़ीक़त-ए-ज़िन्दगी ऐ दोस्त,
वर्ना झूठ के चेहरों के तो,
हज़ारो रंग होते हैं।
धुप हैं किस्मत में लेकिन,
छाया भी कही तो होगी,
जहाँ मंजिले होगी अपनी,
कोई तो ऐसी ज़मीं होगी।
सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
Life Captions In Hindi
जाने कब आ के दबे पाँव गुज़र जाती है,
मेरी हर साँस मेरा जिस्म पुराना करके।
अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसलों को चुनता है।
विश्वास एक छोटा सा शब्द है,
उसको पड़ने को तो एक सेकेंड लगता है,
सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है,
पर साबित करने में तो जिंदगी लगाती है।
Best Life Captions In Hindi
लोग कहते हैं पैसा रखो,
बुरे वक्त में काम आएगा,
हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ रहो,
बुरा वक्त ही नहीं आएगा।
हर कोई चाहता है कि लोग उसकी भावनाओं को समझें,
पर कोई भी यह कोशिश नहीं करता,
कि वह खुद दूसरों की भावनाओं को समझें।
तस्वीर के रंग चाहे जो भी हो,
किन्तु मुस्कान का रंग,
हमेशा खुबसूरत ही होता है।
Life Captions In Hindi
एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें,
उम्र भर याद आती है,
पर वह उम्र नहीं आती।
दुःखी दिल पानी से भरे गिलास की तरह होता है,
मामूली ठेस पर भी छलक पड़ता है।
ढल जाती है हर चीज
अपने वक़्त पर,
बस एक व्यवहार और लगाव ही है
जो कभी बूढ़ा नही होता।
Life Captions In Hindi
विचार ऐसे रखो कि
तुम्हारे विचारों पर भी
किसी को विचार करना पड़े।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आतीं..
ज़िन्दगी दो लफ़्ज़ों में कुछ यूं अर्ज है…
आधी कर्ज है तो आधी फ़र्ज़ है।
Life Captions In Hindi
ख्वाहिशों को ख्वाहिश ही रहने दो…..
जरूरत बन गई तो, नीद नहीं आएगी..!!
लोगों का मुंह बंद करवाने से अच्छा है,
अपने कान बंद कर लो…
“ज़िन्दगी बेहतर हो जाएगी”
खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिलेंगे,
तलाश उसकी करो जो ख्याल भी रखे।
Life Captions In Hindi
मोड़ आए तो मुड़ना पड़ता है,
उसे रास्ता बदलना नही कहते।
सुख दुःख निभाना तो कोई फूलों से सीखे…
“बारात” हो या “जनाजा” साथ जरूर देते हैं।
कोई हाथ से छीन कर ले जा सकता है,
पर नसीब से नही।
Life Captions In Hindi
हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा नही होता….
कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते हैं।
सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी खत्म नही होंगी।
कुछ फासलों को मिटाने के लिए,
कुछ फैसलों को जहन से मिटाना जरूरी है।
सफर कल भी जारी था,
सफर तो आज भी जारी है,
माना कि कुछ उम्मीदें टूटी हैं
लेकिन कुछ ख्वाहिशें अभी बाकी हैं।
Read More ⇓
- Smile Captions In Hindi 2022
- Sad Captions In Hindi 2022
- Facebook Captions In Hindi 2022
- Love Captions In Hindi 2022
- Funny Captions In Hindi 2022