नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Best Karma Quotes In Hindi. जो आपको बहुत पसंद आएगी।
हमने इस आर्टिकल में बहुत ही शानदार Best Karma Quotes In Hindi. डाला है। तो आप से गुजारिश है की आर्टिकल अंत पढ़े।
चलिए शुरू करते है Best Karma Quotes In Hindi.
Karma Quotes In Hindi 2022

कोई मेरा बुरा करे वह उसका कर्म है।
में किसी का बुरा न करुँ, वो मेरा धर्म है
किसी काम को करने के
बारे में जरूरत से ज्यादा
सोचना अक्सर उसके बिगड़
जाने का कारण बनता है।
हिसाब रखो आपने अच्छे कर्मों
के साथ किये हुये बुरे कर्मों का भी…
ईश्वर उसके बदले भी तुम्हें कुछ देगा.!!
Karma Quotes In Hindi

ये जरूरी तो नहीं कि इंसान हर रोज मंदिर जाए..
बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की इंसान
जहाॅ भी जाए मंदिर वहीं बन जाए!!
काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी,
काम करते हुए सोचना सतर्कता और
काम करने के बाद सोचना मूर्खता है
इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नही,
ऊपरवाला कर्म देखता है वसीयत नही।
कर्म करो और फल की चिंता मत करो.
Karma Quotes In Hindi

किया हुआ पुरूषार्थ भाग्य का निर्माण करता है.
साक्षात ईश्वर भी पुरूषार्थहीन व्यक्ति
को कुछ देने के अधिकारी नही होते
इस संसार में कोई मनुष्य स्वभावतः
किसी के लिए उदार, प्रिय या दुष्ट नहीं होता।
अपने कर्म ही मनुष्य को संसार में गौरव
अथवा पतन की ओर ले जाते है।
अगर हमने कभी किसीका बुरा नहीं किया..
जिंदगी में कभी किसीका बूरा नहीं चाहा..
तो साहिब दिल कभी नहीं रोयेगा..
क्यूंकि कर्मा कभी नहीं सोता..
Karma Quotes In Hindi

ये बात समय रहते ‘जान’ लीजिए।
माता पिता ही है हमारे भगवान ये
बात आप ‘मान’ लीजिए।। करना है
कुछ अच्छा इस जग के लिए ये बात
मन मे ‘ठान’ लीजिए।।।
मेरे मालिक बस इतना सा कर्म कर दे।
इस दर्द – ए – दिल की सिफारिशें।
बस एक तेरे अलावा मुझे ।
कहीं और ना करनी पड़े।
अगर मनचाही बात हो जाए तो अच्छा है,
ना हो तो और अच्छा है,
ईश्वर वही काम पूरा करता है
जो हमारे लिए सही है।
Karma Quotes In Hindi 2022

भाग्य के दरवाजे पर सर
पीटने से बेहतर है,
कर्मो का तूफ़ान पैदा करें
सरे दरवाजे खुल जायेंगे!
जीवन की सबसे बडी क्षति मृत्यु नही है।
सबसे बडी क्षति तो वह है जो हमारे
अन्दर ही मर जाती है ।
योगस्थ होकर कर्मो को करो.
नीरस होकर कर्म मत करो.
Karma Quotes In Hindi

जिम्मेदारियों को निभाना कष्टकारक हो सकता है,
लेकिन जिम्मेदारियों से बचना स्थिति को और
ज्यादा दुखदायी बना देता है.
भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर करता है।
हर कोई अपने भाग्य के लिए जिम्मेदार है!
अतीत में ध्यान केन्द्रित नहीं करना,
ना ही भविष्य के लिए सपना देखना,
बल्कि अपने दिमाग को वर्तमान
क्षण में केंद्रित करना।
Karma Quotes In Hindi

कर्मा कभी हम पशु पक्षियों को कैद किया करते थे
आज खुद घरों में कैद होने पर मजबूर है आज वह
आजादी से घूम रहे और हम घरों में कैद हैं।
जो कर्म विद्या, श्रद्धा ओर योग से
युक्त होकर किया जाता है,
वही प्रबलतर होता है.
जो लोग दूरदर्शी नहीं होते हैं और
बहुत ज्यादा जल्दबाजी में या
अनावश्यक देरी से काम करने के आदि होते हैं.
उनका भविष्य मुश्किलों से भर जाता है.
Karma Quotes In Hindi

कार्य आरम्भ न करने से उद्देश्य सिद्ध नहीं होता,
परन्तु पुरूषार्थ करने से भी जिनके कार्य सिद्ध न हो,
वे भाग्य के मारे होते हैं.
कोई हमें नहीं बल्कि खुद को बचाता है।
कोई भी इसे कर नहीं सकता और कोई
भी इसे करने की कोशिश ना करे।
हमें खुद ही रास्ता चलना चाहिए
तुम जो भी कर्म प्रेम और सेवा की भावना से करते हो,
वह तुम्हे परमात्मा की ओर ले जाता है।
जिस कर्म में घृणा छिपी होती है,
वह परमात्मा से दूर ले जाता है।
Karma Quotes In Hindi 2022

अटल सत्य है की जैसे बछड़ा सौ
गायो में अपनी माँ को ढूंढ लेता है
उसी प्रकार कर्म अपने करता को
ढूंढ ही लेता है आज नहीं तो कल ॥
कर्मो से ही पहचान होती हैं
इंसानो की दुनिया में,
अच्छे कपड़े तो बेजान पुतलों को भी
पहनाये जाते है दुकानों में!
कार्य उद्यम से ही सिद्ध होते हैं,
मनोरथ मात्र से नहीं।
सोये हुए शेर के मुख में
मृग प्रवेश नहीं करते।
Karma Quotes In Hindi

व्यक्ति का कर्म अपने कर्ता को वैसे हीं हजारों लोगों
के बीच में पहचान लेता है, जैसे गाय का बछड़ा हजारों
गायों के बीच में अपनी माँ को पहचान लेता है.
यही कर्म का सिद्धांत है.
ईर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए
इस संसार में खुशी और हंसी स्थाई नहीं हो सकती।
अगर आप अँधेरे में डूबे हुए हैं,
तो आप रौशनी की तलाश क्यों नहीं करते।
अपने कार्य को पूरा करो और खरे बनकर पेट भरो.
बलवान, क्रियाशील, कर्त्यव्यपरायण,
ईमानदार और मेहनती व्यक्तियों को ही
जीवन का सर्वोच्च आनंद प्राप्त होता है. – ऋग्वेद
Karma Quotes In Hindi

दोस्तो आप जो करना चाहते हैं पूरा दिल
से कीजिए गलतियां भी होंगी,
रुकावटें भी आएंगी , संदेह करने वाले भी होंगे,
लेकिन अगर तुम अपने कर्म को सलाम करोगे
तो ये दुनिया एक दिन तुम्हें सलाम करेगी ।
तूफ़ान जीवन में सिर्फ़ अस्त–व्यस्त करने नही आते,
कुछ आपकी मंज़िलो के रास्ते साफ़ करने भी आते है।
कर्म ही धर्म का दर्शन है. समय-समय पर पुरातन दर्शन
की नये संदर्भ में समय के अनुसार बुद्धिमत्तापूर्ण
व्याख्या की आवश्यकता होती है. बुद्धिमान व्यक्ति.
पैगम्बर और ऋषि, जनसाधारण को पुरातन दर्शन को
वर्तमान सन्दर्भ में ही अपनाने का परामर्श देते हैं.
Karma Quotes In Hindi

कोई भी व्यक्ति किसी कार्य को सर्वोत्तम
ढंग से करना चाहता है तो उसे अपनी सम्पूर्ण
योग्यता पूरी सामर्थ्य उसमें लगा देनी चाहिए.
प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।
परोपकार से बड़ा कोई कर्म नहीं होता।।
जिन ज़ख्मों से हम अंजान थे,
वो ज़ख्म दे गए ना जो दर्द हमने सहा था,
वो तुम भी सह गए ना ? कर्मा
Karma Quotes In Hindi 2022
हमारे लिए चींटी से बढ़कर और
कोई उपदेशक नहीं है।
वह काम करती है
और खामोश रहती है।
सहर के इंतजार में है वो,
जो अंधेरे से प्यार करते थे।
एक मुद्दत से नहीं देखी है,
उन आंखों ने रोशनी, जो
कभी किसी की आंखों के
महताब हुआ करते थे।
कर्म के दर्पण में व्यक्तित्व
का प्रतिबिंब झलकता है.
Karma Quotes In Hindi
इंसानियत दिल में होती है हैसियत में नही,
ऊपरवाला कर्म देखता है वसीयत नही।
उसकी सहायता जरुर कीजिये,
जो खुद अपनी सहायता करने में सक्षम नहीं है
अपने कर्म को सलाम करो,
दुनियाॅं तुम्हे सलाम करेगी!
यदि कर्म को दूषित रखोगे तो,
हर किसी को सलाम करना पड़ेगा!
Karma Quotes In Hindi
काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी,
काम करते हुए सोचना सतर्कता और
काम करने के बाद सोचना मूर्खता है.
जो कर्म यज्ञ के लिए किये जाते हैं,
उनके अलावा हुए कर्मों से बंधन उत्पन्न हो जाते हैं.
लेने-देने ओर करने योग्य कार्य यदि तुरन्त नहीं कर
लिया जाता तो समय उसका रस पी जाता है. -नारायण पंडित
Karma Quotes In Hindi
Bad Karma आजकल की
Instant Coffee तरह ही है,
आपको ज्यादा इन्तजार
नहीं करना पड़ता।
कर्मा के अनुसार जिसे आप अपना कहते हैं
उन्हें धोखा देना सबसे दुखद,
घृणित और अपमानजनक बात है।
कर्म के नियम से कोई नहीं बच सकता।
ये केवल जीवनकाल में ही नहीं,
बल्कि मृत्यु के बाद भी काम करता है।
Karma Quotes In Hindi
इससे पहले कि आप किसी
से बदला लेना शुरू करें,
एक कब्र अपने लिए भी खोदें।
Karma का समय तय है,
आपको बस इन्तजार करना है।
ये कभी खाली नहीं जाता,
कुछ न कुछ Payback देकर जाता है।
आज जो भी कुछ हो रहा है वो कोई चमत्कार नहीं है।
ये अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी हो सकता है।
यह इस बात पर निर्भर करता है
कि आपने अतीत में क्या किया है।
Karma Quotes In Hindi
वर्तमान में अच्छा करो ताकि भविष्य
में आपके साथ बुरा न हो। यही कर्मा है।
हमारे साथ होने वाली हर चीज के पीछे
एक कारण है और वो कारण कर्मा है।
Karma क्या है? सीधे शब्दों में कहें तो
ये क्रिया की प्रतिक्रिया है..
चाहे वो अच्छी है या बुरी।
Karma Quotes In Hindi
कोई भी चीज सीधी रेखा में नहीं चलती,
बात चाहे दिल की धड़कन की हो
या फिर कर्म की ।
कुछ लोग पूछते हैं कि सफलता का राज क्या है,
मैं सीधे शब्दों में कहता हूँ – Good Karma.
किसी को प्यार में धोखा दोगे,
तो आपका karma भी
आपको धोखा ही देगा
Karma Quotes In Hindi 2022
शर्म करने के बजाय,
कर्म में लग जाइये
समय की कद्र करने वाले हमेशा
अपने कर्म में व्यस्त रहते है
परिभाषा में अगर फस जाए कभी अच्छे और
बुरे कर्मों की,
तो ऐतबार अपने मकसद पर कर लेना
Karma Quotes In Hindi
पृथ्वी पर जीवन के रूप अलग – अलग है,
एक लक्ष्य सब का कर्म करना ही है
अच्छे कर्मों में निवेश कीजिए,
जो आपको वापसी में मिलेगा वो
आपने उम्मीद से कहीं ज्यादा होगा
अगर आप कर्म पूरी ईमानदारी से करेंगे,
तो आपको परिणाम भी बिना
बेईमानी के ही मिलेगी
Karma Quotes In Hindi
सच्चा कर्म मनुष्य की कठिन परीक्षा लेता है,
उत्तीर्ण/(सफल) तभी होंगे
जब विश्वास अडिग हो
कर्म अच्छा है या बुरा इस
बात का फैसला आप नहीं,
कर्म का मकसद तय करते है
दूसरों के प्रति दयालु बनें भले ही
वे आपके लिए न हों
Karma Quotes In Hindi
प्यार फैलाते रहें,
भले ही आपको कोई
वापस प्यार न दे।
मददगार बनें,
भले ही आपकी मदद
करने वाला कोई न हो।
दूसरों के अनुसार
खुद को न बदलें।
Karma Quotes In Hindi
बस एक बात याद रखें कि यह आपके और
दूसरों के बीच नहीं है और यह हमेशा आपके
और भगवान के बीच है।
जब कर्म आपको चेहरे पर थप्पड़ मारने के लिए
वापस आता है, तो मैं वहां जाना चाहता हूं।
बस इसलिए कि उसे मदद की जरूरत हो।
बदला कभी भी कुछ भी हल नहीं
करेगा लेकिन कर्म करेगा।
Karma Quotes In Hindi
भाग्य से, संयोग से कुछ नहीं होता।
आप अपने कर्मों से अपना भाग्य खुद बनाते हैं।
वह कर्म है।
इससे पहले कि आप बदला
लेने का विचार करें,
दो कब्र खोदें।
जो जाता है वह वापस आता भी है।
Karma Quotes In Hindi
कर्म का कोई मेनू नहीं है।
आपको वह मिलता है
जिसके आप हकदार हैं।
लोग आपके साथ कैसा व्यवहार करते हैं
यह उनका कर्म है। आपकी कैसी प्रतिक्रिया है?
जब आप कुछ बुरा करते हैं,
तो यह बाद में आपके पास आता है।
Karma Quotes In Hindi
कर्म के नियम को विधि और
प्रभाव का नियम भी कहा जाता है।
कार्रवाई और प्रतिक्रिया: जैसा कि
आप बोते हैं, वैसा ही आप काटेंगे।
मुझे उम्मीद है कि मेरे कुछ करने से पहले
कर्म आपके चेहरे पर थप्पड़ मारेंगे।
Karma Quotes In Hindi
कर्म अपना समय काटता है।
आपको हमेशा बाहर देखना होगा।
आज कुछ अच्छा करो और भविष्य में,
तुम्हें कुछ अच्छा भी मिलेगा।
कुछ अच्छा करो और कुछ अच्छा पाओ।
आप परिणामों को नियंत्रित नहीं कर सकते,
केवल अपने कार्यों को कर सकते हो।
Karma Quotes In Hindi
यदि कोई आपसे घृणा करता है या आपसे लड़ता है,
तो जान लें कि यह आपका अपना पिछला कर्म है
जो आपके सामने खड़ा है।
जब आप एक अच्छे व्यक्ति को देखते हैं,
तो उसके जैसा बनने की सोचें।
जब आप किसी को इतना अच्छा नहीं देखते हैं,
तो अपने स्वयं के कमजोर बिंदुओं को प्रतिबिंबित करें।
अच्छा करो और अच्छा
तुम्हारा पीछा करेगा।
Karma Quotes In Hindi
भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर करता है।
हर कोई अपने भाग्य के लिए जिम्मेदार है!
मन को शांत करो,
और आत्मा बोलेगी।
जो लोग झूठ बोल चुके हैं और
धोखेबाज हैं वे अंततः
लंबे समय तक इसकी कीमत चुकाएंगे।
Karma Quotes In Hindi
जैसा जाएगा वैसा ही आएगा।
दूसरों के साथ वैसा करें जैसा
आप स्वयं प्राप्त करना चाहते हैं।
मेरे जीवन में अभी जो कुछ भी हो रहा है
वह अतीत में मेरे ही कर्मों का परिणाम है।
इसलिए, वर्तमान में केवल सर्वश्रेष्ठ का चयन
करें ताकि आपका भविष्य आपके जैसा ही सुंदर हो।
जब हम अपनी कहानियां सुनाते हैं,
तो देवता हमारे दुखों को सुनते हैं।
Karma Quotes In Hindi
किसी दिन लोग मुझसे पूछेंगे कि
मेरी सफलता की कुंजी क्या है,
और मैं बस कहूंगा, “अच्छा कर्म”।
अन्य लोगों के साथ वैसा व्यवहार करें
जैसा आप चाहते हैं कि वे आपका सम्मान करें
क्योंकि जो भी घूमता है
वह चारों ओर से वापिस आता है।
पुरुषों को उनके पापों के लिए दंडित नहीं किया
जाता है, बल्कि उनके पाप खुद करते हैं।
Karma Quotes In Hindi
कर्म, अगर सीधे शब्दों में कहें,
एक क्रिया है : अच्छा या बुरा।
अच्छे कर्मों के कर्म के बिना,
वे केवल खुद को नष्ट कर रहे हैं।
जब तक कर्म मौजूद है,
तब तक दुनिया बदलती है।
हमेशा कर्म का ध्यान रखना होगा।
Karma Quotes In Hindi
बेकार लोग अपने कर्म को दोष देते हैं।
यह आपका कर्म है। आप अभी नहीं समझे,
लेकिन आप बाद में समझेंगे।
दर्द का स्रोत आपके अपने बड़े
अभिव्यक्ति के भीतर है।
आपने कहा था कि कल जो भी लाएगा उससे
आप डरते नहीं हैं, तो कम से कम अपने कर्म से डरें।
Karma Quotes In Hindi
गुरुत्वाकर्षण की तरह,
कर्म भी इतना बुनियादी है कि
हम अक्सर इस पर ध्यान ही नहीं देते हैं।
हमारे लिए होने वाली हर चीज के लिए एक कारण है,
और ज्यादातर हम उस कारण में नहीं हैं।
आप किसी का नुकसान नहीं कर सकते क्योंकि
किसी ने आपका नुकसान किया है।
आप वैसे ही भुगतान करेंगे जैसे वे करेंगे।
Karma Quotes In Hindi
जैसा उसने रोपा है,
वैसे ही वह कटाई करता है;
ऐसा कर्म का क्षेत्र है।
मुझे पता है कि कर्म क्या है,
लेकिन यह उन लोगों के लिए
कभी नहीं होता है जिन्हें
इसकी आवश्यकता होती है।
जो आदमी दूसरों को बीमार करता है,
वह खुद भी उसे भुगतेगा।
Karma Quotes In Hindi
अच्छे काम बुरे लोग नहीं कर सकते।
जैसे धधकती आग लकड़ी
को राख में कम कर देती है,
उसी तरह, आत्म-ज्ञान की आग
सभी कर्म को राख में बदल देती है
अयोग्य रूप से आप अपने पिता
के पापों का प्रायश्चित करेंगे।
Karma Quotes In Hindi
पिछले कर्मों के कर्म के अनुसार,
किसी की नियति प्रकट होती है,
भले ही हर कोई इतना भाग्यशाली होना चाहता है।
अपने दुश्मनों के बारे में चिंता मत करो।
उनके अपने कर्म उन्हें सीधे उनके
चेहरे पर थप्पड़ मारते हैं।
जब एक पक्षी जीवित होता है त वह चींटियों को खा जाता
है जब पक्षी मर जाता है चींटियाँ पक्षी को खा जाती हैं।
समय और परिस्थिति किसी भी समय बदल सकते हैं
या किसी को चोट पहुँचा सकते हैं।
इसलिए अच्छे बनो और अच्छा करो।
Karma Quotes In Hindi
आप सभी से छुपा सकते हैं।
लेकिन फिर भी, कर्म आपको देख रहा है।
कर्म चाहे अच्छा हो या बुरा हम अपने
जीवन में जो करते हैं उसका परिणाम है।
कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारे लिए
दर्पण है जो हमने दूसरों के साथ किया है।
कर्म हमारे स्वयं के कर्मों
का वास्तविक जीवन है।
Karma Quotes In Hindi
हमें हमेशा यह याद रखना चाहिए कि
हम जो कुछ भी करते हैं, उसके परिणाम
हमारी प्रतीक्षा करते हैं।
आपके द्वारा की जाने वाली प्रत्येक क्रिया के प्रति
सावधान रहें। दूसरों के खिलाफ कुछ भी अच्छा या बुरा
करने से पहले जितना संभव हो सके सोचें,
क्योंकि कर्म बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।
कर्म हमें वह देने में कभी असफल
नहीं होते जिसके हम हकदार हैं।
Karma Quotes In Hindi
मुझे उम्मीद है कि कर्म वह सब कुछ करेगा
जो आपको दुखी करता है,
क्योंकि आपने मुझे दुखी किया है।
कभी भी अन्य की भावनाओं के साथ न खेलें क्योंकि
आप नहीं जानते कि कर्म कैसे खेल खेलते हैं।
हर किसी के साथ अच्छा व्यवहार करें
और हर अच्छी चीजों की उम्मीद करें।
Karma Quotes In Hindi
प्रिय कर्म, मुझे अपने दुश्मन के भाग्य पर भरोसा है।
मैं बस इंतजार करूंगा और उसका पतन देखूंगा।
मुझे आशा है कि आप मेरे द्वारा धोखा दिए गए
समय का आनंद लेंगे। और अब मेरी बारी है कि
मैं तुम्हें देखने का आनंद लूँ कैसे
कर्म धीरे-धीरे तुम्हें मारता है।
यदि आप दूसरों की भावनाओं को
आहत करने से डरते नहीं हैं,
तो डरें कि कर्म आपके साथ क्या कर सकता है।
Karma Quotes In Hindi
जो आपको मिलता है वही आपके योग्य है।
बदले में कुछ अच्छा करने की उम्मीद न करें
यदि आप इन सभी समय में अच्छे साबित नहीं हुए हैं।
कर्म उन लोगों को कभी नहीं भूलता है जो
उसकी सूची में शामिल हैं। यदि यह आज नहीं है,
तो किसी और दिन इसकी उम्मीद करें।
यह जानना अच्छा है कि
यदि आप इसे अब और नहीं कर सकते,
तो इसे लेने के लिए कर्म तैयार है।
Karma Quotes In Hindi
आप एक अच्छे लड़के की ज़िन्दगी के साथ खेले,
और अब आप उस बुरे दिखने वाले बुरे आदमी के साथ हैं।
यह कर्म कहलाता है।
मैं कभी भी दूसरे के खिलाफ कुछ बुरा नहीं करना चाहता
क्योंकि मुझे पता है कि कर्म अपना
हिस्सा कैसे निभाता है।
अपने शत्रु से नहीं बल्कि अपने कर्म से डरें।
यह एक भी शॉट मिस नहीं करता है।
Karma Quotes In Hindi
मुझे पता है कि किसी दिन आपको एहसास होगा
कि आपने क्या खोया है।
जब तक आप पीड़ित हैं तब तक मैं और खुश रहूंगा।
खैर, यह है कि कैसे काम करता है।
जैसा उसने रोपा है, वैसे ही वह
कटाई करता है; ऐसा कर्म का क्षेत्र है।
मुझे पता है कि कर्म क्या है,
लेकिन यह उन लोगों के लिए कभी नहीं होता है
जिन्हें इसकी आवश्यकता होती है।
सत्कर्म पर सुविचार
आपकी हाथों की रेखाएं आपको वहां तक भेजेगी
जहाँ तक उसे जाना है, परन्तु आपके कर्म
आपको वहां तक ले जाएंगे जहाँ आपको जाना है!
आपका भाग्य आपका भविष्य बताता है
परन्तु आपका कर्म आपका भविष्य बनाता है!
आपके कर्म ही आपकी पहचान है
वरना एक नाम के हजारों इंसान है!
सत्कर्म पर सुविचार
जीवन में जैसा कर्म करोगे
उसका दोगुना लौटकर जरूर आएगा
वह परमात्मा है प्रत्येक कर्म का फल
ब्याज सहित लौटाता है !
जो लोग झूठ बोल चुके हैं और धोखेबाज हैं
वे अंततः लंबे समय तक इसकी कीमत चुकाएंगे!
लालच और अहंकार का घमंड
अच्छे कर्मो से हमे दूर कर देते है!
सत्कर्म पर सुविचार
कर्म इंसान को इस तरह ढूंड लेता है
जैसे गाय का बच्चा हज़ारों गायों के बीच
खुद की माँ को ढूंड लेता है!
कर्म ना ही पूछता और ना ही बताता है
सीधा दस्तक देता है क्यूंकि
कर्म चेहरा और पता दोनों ही नहीं भूलता!
किस्मत को दोष ना दें क्योंकि
आपकी किस्मत आपके कर्मों के
अनुसार लिखी होती है !
सत्कर्म पर सुविचार
व्यक्ति के जो कर्म है उसे
वही जीवन में करना चाहिए!
अपने कर्म को सलाम करो
दुनिया तुम्हे सलाम करेगी
यदि कर्म को दूषित रखोगे तो
हर किसी को सलाम करना पड़ेगा!
खुश रहना चाहते हैं तो
अच्छे कर्म करो और धैर्य रखो!
सत्कर्म पर सुविचार
हमारे कर्म का हिसाब ना पूछो साहब,
हमनें तो उन्हें भी गले लगाया,
जिन्होंने हमारा बुरा चाहा!
आपके द्वारा किए गए कर्मों का फल
आपको सूत सहित मिलेगा
आपके कर्म चाहे अच्छे हो या बुरे हो !
भगवान् भी उन्ही का साथ देता है,
जिनके साथ उनके अच्छे कर्म होते हैं!
सत्कर्म पर सुविचार
किसी दिन लोग मुझसे पूछेंगे
कि मेरी सफलता की कुंजी क्या है
और मैं बस कहूंगा “अच्छा कर्म”!
जीवन ख़त्म होने के पश्चात
आपका धर्म क्या है ईश्वर नहीं देखेगा
ईश्वर बस आपके कर्म देखेगा!
नसीब से मिली कामयाबी सिर्फ तब तक रहती है
जब तक नसीब अच्छा रहता है
लेकिन कर्म से मिली कामयाबी हमेशा रहती है!
सत्कर्म पर सुविचार
हर व्यक्ति को उसके कर्म करने
की पूरी आज़ादी है लेकिन कर्म के
परिणामों में चुनाव उसके हाथ में नही!
यह विधि का विधान है
कर्म सबको भोगना ही है
जैसा कर्म वैसा उसका परिणाम है !
ज़िन्दगी मिलना नसीब पर निर्भर है
मौत आना वक़्त पर निर्भर है लेकिन
मौत के बाद भी लोगों के दिलों में याद रहना
हमारे कर्मों पर निर्भर है!
सत्कर्म पर सुविचार
ईश्वर हमें कभी सजा नहीं देते
हमारे कर्म ही हमें सजा देते हैं!
साहिब यह कर्म है सुत समेत देगा
किसी का ब्याज भी नहीं रखेगा!
कर्म का सारा दारोमदार
अपने कन्धों पर रखो
और फल का सारा दारोमदार
ऊपर वाले पर छोड़ दो!
सत्कर्म पर सुविचार
अगर आज के दिन आप कुछ अच्छा
करोगे तो आने वाले कल में
आपको कुछ अच्छा ही मिलेगा!
कर्म की तरह ईमानदार रहें
अच्छा हो या बुरा लौटकर
आपके पास जरूर आता है !
कर्मशील लोग शायद ही
कभी उदास रहते हो
कर्मशीलता और उदासी
दोनों साथ-साथ नहीं रहती है!
Karmo Ka Fal Status
इंसान की इज़्ज़त सिर्फ
उसके कर्मों से होती है
वरना मेहेंगे कपडे तो
पुतले भी पेहेनते है दुकानों में!
ये जरूरी तो नहीं कि
इंसान हर रोज मंदिर जाए
बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की इंसान
जहाॅ भी जाए मंदिर वहीं बन जाए!
कर्म अपने सबको याद होतें है,
नहीं तो गंगा किनारे
यूंही भीड़ नही होती!
Karmo Ka Fal Status
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हैं
हो जाते हैं और अच्छे
कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं!
दुनिया में प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं है
और जरूरतमंदों की सहायता
करने से बड़ा कोई कर्म नहीं है!
बहुत ताहजुब नही होता मुझे मेरे हालातो से
किसी को जरूर तड़पाया होगा तभी ये हाल है!
Karmo Ka Fal Status
चेहरे की खूबसूरती एक वेहेम है
सबसे ख़ूबसूरत तो हमारे कर्म है
चाहे तो वो दिल जीत ले या फिर दिल चीर दे!
जिसे पीठ दिखा के गया था
वही तेरे सामने आयेगा,
दुनिया गोल है प्यारे
कहा भाग के जायेगा!
कर्म ज़िन्दगी का ज़रूरी विषय है
लफ़्ज़ों के बदलने से भले ही
बात समझ में नहीं आती
लेकिन सच में हर इंसान
कर्म से ही जाना जाता है!
Karmo Ka Fal Status
हर कोई कर्म करने में खुद की
मर्ज़ी तो चला सकता है
लेकिन कर्म के फल भुगतने में नहीं!
अपने कर्म को महत्व दें
दुनिया तुम्हें महत्व देगी
अगर कर्म को महत्व नहीं दोगे
तो सफलता पाने से चूक जाओगे !
जीवन का फल कर्मानुसार
मिलता है धर्मानुसार नहीं!
Karmo Ka Fal Status
सब वक़्त वक़्त की बात है
कुछ लोग केह जाते है
तो कुछ लोग सेह जाते है!
कर्म वो आइना है जो
हमारा असली चेहरा
हमें दिखा देता है!
फल प्राप्ति के लिए केवल
सब्र करना आवशयक नहीं है
अपितु कर्म करना भी आवश्यक है!
Karmo Ka Fal Status
जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक
बुझ जाता है, उसी प्रकार कर्म के
क्षीण हो जाने पर दैव नष्ट हो जाता है!
तुम लाशें बिछाकर जन्नत की
सीढ़ियां बनाने में लगे हो और वहां
कर्म तुम्हारा तुम्हारी चीता सजाए बैठा है !
आज कुछ अच्छा करो और भविष्य में
तुम्हें कुछ अच्छा भी मिलेगा
कुछ अच्छा करो और कुछ अच्छा पाओ!
Karmo Ka Fal Status
अगर नीयत अच्छी हो तो
कर्म कभी बुरा नहीं होता है!
कर्म पर भरोसा रखो अगर तुमने कभी
किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया तो वह
कभी भी तुम्हारे साथ कुछ गलत नहीं होने देगा !
जो कर्म में विश्वास रखता है
वहीं असली जिन्दगी जीता है!
Karmo Ka Fal Status
कर्म करने से पहले यह तय कर लेना चाहिए
कि उससे पछतावा होगा या प्रसन्नता प्राप्त होगी!
कर्म की चाबी से हर दरवाजा खुलता है
किस्मत के दरवाजे तो कभी कभी खुलते हैं !
आप परिणामों को नियंत्रित नहीं कर सकते
केवल अपने कार्यों को कर सकते हो!
अच्छे कर्म पर शायरी
दुनिया में आपका नाम
याद नहीं रखा जाएगा
आपके कर्मो से
आपको याद किया जाएगा!
अपराध करके व्यक्ति कानून से बच सकता है
लेकिन इस अपराध के कर्म फल से नहीं !
दुनिया में जब हमारा अन्त होता है
तो लोग हमे नहीं
हमारे कर्मो को याद करते हैं!
अच्छे कर्म पर शायरी
कर्मफल का त्याग ही
सच्चा त्याग है, यही मुक्ति है!
जीवन में अनंत सुख पाना है
तो कर्म पर ध्यान दो कर्म फल पर नहीं
वह अपने आप आपके कर्म के अनुसार
आपको प्राप्त हो जाएगा !
इंसान भाग्यशाली नहीं होता कभी
भी जन्म से उसका भाग्य बनता है कर्म से!
अच्छे कर्म पर शायरी
भगवान क़िस्मत नहीं लिखते
हमारे कर्म हमारी किस्मत लिखते है!
कर्म अच्छे हो तो क़िस्मत दासी है
लेकिन नियत अच्छी हो
तो घर में मथुरा काशी है!
आज आप जो भी हो अपने
गुज़रे हुए कल की वजह से हो
और जो आप आने वाले कल में रहोगे
वो आपके आज के कर्मों पे निर्भर करेगा!
अच्छे कर्म पर शायरी
परमात्मा सर्वत्र है
वो आपके अच्छे और बुरे कर्मों को जानता है
आपके कर्मो के अनुसार कर्म फल देता है !
गर्व मत कर अपने धन पर
अगर कमाई तेरी कुकर्म की है!
भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर करता है
हर कोई अपने भाग्य के लिए जिम्मेदार है!
अच्छे कर्म पर शायरी
काम करने से पहले सोचना बुद्धिमानी
काम करते हुए सोचना सतर्कता
और काम करने के बाद सोचना मूर्खता है!
कर्म एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहा
कोई ऑर्डर देने की जरुरत नहीं है,
हमें वही मिलता है जो हमने पकाया है!
सच्चे मन से किया गया कर्म
भगवान को ऋणी बनाता है
और भगवान उसे ब्याज सहित
वापस लौटाने के लिए मजबूर हो जाता है !
अच्छे कर्म पर शायरी
कर्मों के नियम को जो मानता है
उसी का जीवन खुशियां से भारा होता है!
कर्म करने पर ही तुम्हारा अधिकार है
फल में नहीं, तुम कर्मफल का कारण
मत बनो और अपनी प्रवृति कर्म करने में रखो!
दूसरों के लिए दयालु बनिए
चाहे वो आपके लिए दयालु न हो!
कोई भी इंसान ऊँची जगह
पे बैठ कर ऊँचा नहीं होता
बल्कि अपने कर्मों से होता है!
Read More ⇓
- Jaya Kishori Quotes In Hindi
- Chanakya Quotes In Hindi
- Buddha Quotes In Hindi
- Osho Quotes In Hindi
- Lord Krishna Quotes In Hindi