Best 199+ Good Night Wishes In Hindi For Wife 2022

नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाले हो Good Night Wishes In Hindi for Wife जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी। हमने इस लेख में बहुत ही जबरदस्त Good Night Wishes In Hindi for Wife डाला है। जो आपको बहुत पसंद आएगी।

हमारे द्वारा बताई गई Good Night Wishes In Hindi for Wife आप अपने Friends को भेज सकते है क्युकी हमारे द्वारा बताई गई Good Night Wishes In Hindi for Wife बहुत ही लाजवाब है।

तो चलिए शुरू करते है Good Night Wishes In Hindi for Wife और हम आपसे गुजारिश करते है की आप आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।


Good Night Wishes In Hindi For Wife 2022

Good Night Wishes In Hindi For Wife
Good Night Wishes In Hindi For Wife

अरसे पहले इक रात को तेरी कहानियां सुनाई थीं,
आज हर रात तेरी कहानी कहती है।
शुभ रात्रि जान

हर ख्वाब को मैं झटक देता हूं,श्
जिसमें तेरा होना न हो।
लव यू ऑलवेज, गुड नाइट

कहने को रात काली जरूर है,
पर जिसमें तू हो वो रंग ही नूर है।
गुड नाइट माय एंजल


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes In Hindi For Wife
Good Night Wishes In Hindi For Wife

तेरे इश्क के सिवा कुछ याद नहीं हमको,
ख्वाब भी तेरा ही पैगाम लेकर आते हैं।
गुड नाइट एंड मिस यू हनी

रूठने मनाने के खेल में सब छूट-सा गया,
रह गया तो बस तेरा जिक्र और तेरी फिक्र।
गुड नाइट जान

तुमसे इस कदर मोहब्बत हो गई है
ऐ जान कि अब तुम्हारे खर्राटे भी
लोरियों की तरह सुनाई देते हैं।
गुड नाइट हनी


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes In Hindi For Wife 2021
Good Night Wishes In Hindi For Wife 2021

मैं सिर्फ एक ही तरीके से
तुम्हें स्वीट ड्रीम्स की गारंटी दे
सकता हूं, बशर्ते तुम मेरा सपना देखो।
गुड नाइट जान

मैं आज ही डॉक्टर से मिला था,
उन्होंने नींद न आने पर तुम्हारे
किस की 2 डोज लेने के लिए कहा है।
ऑलवेज लव यू स्वीटहार्ट, गुड नाइट

उसे पता है कि मुझे उसे गले
लगाए बिना नींद नहीं आएगी,
इसलिए हर रोज मुझे चिड़ाने
को रूठकर बिस्तर का दूसरा कोना पकड़ लेती है।
गुड नाइट लव


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes In Hindi For Wife 2021
Good Night Wishes In Hindi For Wife 2021

दुनिया को मुझमें बस ऐब ही नजर आते थे,
तुमने जिंदगी में आकर इस पत्थर को हीरा बना दिया।
स्वीट ड्रीम्स, हेव अ नाइस नाइट हनी

मेरी जिंंदगी में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता,
सिवाय प्यारी-सी नींद के।
गुड नाइट स्वीटहार्ट

हेलो माय लव,
सोचा चैन से सोने से पहले मुझे
बेचैन करने वाली को गुड नाइट कह दूं।
स्वीट ड्रीम्स


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Best Good Night Wishes In Hindi For Wife
Best Good Night Wishes In Hindi For Wife

तुमसे बातें करने का मन हो,
तो मैं सो जाता हूं,
क्योंकि सिर्फ ख्वाबों में ही तुम
मेरी बातें सुना करती हो।
सॉरी, लॉट्स ऑफ लव, गुड नाइट डार्लिंग

प्यार किया है तुमसे दिल खोलकर नहीं की है
कोई चोरी, आज रात पार्टी से लेट हो जाउंगा डियर,
इसलिए पहले से सॉरी। गुड नाइट

गुड नाइट डियर,
हेव अ सॉल्टी ड्रिम्स।
आप डाइट पर हो,
इसलिए नो स्वीट फॉर यू।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Romantic Good Night Wishes In Hindi For Wife
Romantic Good Night Wishes In Hindi For Wife

गुड नाइट हनी,
आज प्लीज मेरे सपनों में….
मत आना।
सॉरी, स्वीट ड्रीम्स

मोहतरमा,
इस नाचीज को अपने किंग साइज
बिस्तर पर प्यादे भर की
जगह देने के लिए शुक्रिया।
शुभ रात्रि

वैसे तो मुझे गॉसिप पसंद नहीं,
लेकिन कसम से रात को तुमसे
मोहल्ले भर की चुगलियां सुनने का अलग ही मजा है।
गुड नाइट जान


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes For Wife In Hindi
Good Night Wishes For Wife In Hindi

मेरे प्यार का अंदाजा बस तुम इससे लगा
लेना कि रात भर ठंड में ठिठुरने के
बावजूद मैं तुमसे अपना कंबल नहीं खींचता।
गुड नाइट लव

रात को बेटे ने बड़ी मासूमी से
पूछा- पापा दिन में तारे नजर आते हैं क्या?
मैं खामोश रहा और तुम्हारे बारे में
सोचकर मन ही मन मुस्कुरा दिया।
सॉरी जान, गुड नाइट

 हेलो जान, सो गई क्या?
मैंने तो बस गुड नाइट बोलने
के लिए मैसेज किया था


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes In Hindi For Wife
Good Night Wishes In Hindi For Wife

गद्देदार बिस्तर, साफ चादर,
सॉफ्ट तकिया सब है मेरे पास,
अब बस चैन की नींद के लिए तुम्हारी जरूरत है।
स्वीटहार्ट, गुड नाइट

गुड नाइट हनी,
आई विश तुम्हारे सपनों में प्यारे से एंजल आएं,
पर इसकी आदत मत बना लेना
क्योंकि मैं रोज़ फ्री नहीं होता।

कहते हैं बीवी के आने से ज़िंदगी
में सबकुछ हाफ-हाफ हो जाता है।
सब धोखा है सोचकर रोज
बिस्तर के 1/4 कोने में सो जाता हूं।
शुभ रात्रि


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes In Hindi For Wife 2021
Good Night Wishes In Hindi For Wife 2021

खबरदार! होशियार! मल्लिका-ए-घर,
हमारी प्यारी अर्धांगिनी गृहलक्ष्मी को
उनके सेवक ने शुभ रात्रि का संदेश भेजा है।

तुम मायके जाती हो,
तो आलम कुछ अजीब-सा होता है,
लगता है शहर अब रात ही को नहीं दिन में भी सोता है।
मिसिंग यू बट एंजोयिंग साइलेंस,
गुड नाइट डियर

नींद आंखों को बंद करने से नहीं
इंटरनेट बंद करने से आती है मोहतरमा।
गुड नाइट हनी


Good Night Wishes In Hindi For Wife

Good Night Wishes For Wife In Hindi
Good Night Wishes For Wife In Hindi

मेरे जिंदगी में आई सबसे खूबसूरत निशानी हो तुम,
बस अगर चिल्लाना थोड़ा कम कर दो तो…
मेरे ख्वाबों से मिलती-जुलती कहानी हो तुम।
गुड नाइट स्वीटहार्ट

कभी-कभी सोचता हूं स्वीटहार्ट पक्का तुम कोई जिन हो,
जो आंखें बंद करूं तो ख्वाबों में पहुंच जाती हो,
जागता हूं तो हकीकत में टकरा जाती हो।
गुड नाइट

ये आंखें तुम्हें गुड नाइट विश किए बिना सोने की
गुस्ताखी कर रही थीं,
जैसे ही तेरी याद आई नींद कोसों दूर भाग गई।
स्वीड ड्रीम्स टू यू, गुड नाइट जान


Good Night Wishes In Hindi For Wife

रात का चांद, चांद-सा तू,
पास भी…दूर भी।
स्वीटहार्ट, गुड नाइट

मैं अक्सर रातों में उठ जाता हूं कि कहीं ये ख्वाब तो नहीं,
फिर तुम्हें पास पाकर दिल को सुकून मिलता है।
गुड नाइट माय लव

पता है मुझे रात का बेसब्री से इंतजार क्यों रहता है,
क्योंकि इस बनावटी दुनिया से
दूर तुम्हारे आगोश में ही इस दिल को सुकून मिलता है।
स्वीट ड्रीम्स लव


Good Night Wishes In Hindi For Wife

तुम्हारी बाहों की गर्माहट में जो सुकून है,
वो दुनिया के किसी मखमली बिस्तर में नहीं।
गुड नाइट माय एंजल

 


Good Night Wishes In Hindi For Wife

प्यारी सी रात हो,
बस एक तू मेरे साथ हो सनम,
बाँहों में तुम ले लो हम को
और मोहब्बत बेशुमार हो सनम।

आँखों से आंखे मिले,
और चांदनी रात हो.
मोहब्बत की हद न हो,
और हाथों में हाथ हो.
हम बस खोये रहे आँखों में तुम्हारी,
और प्यारी सी लम्बी रात हो।

जुनून होगा प्यार का,
और शरारते भी साथ होगी,
हम होंगे आपकी बाँहों में
और मोहब्बत की शुरुआत होगी।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।

सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता ..।

अपने होठों की मीठी मुस्कान भेज दो, अपने नैनों के नशीले जाम भेज दो,
सोने का हो गया हैं वक्त, मेरे लिए प्यार भरा पैग़ाम भेज दो।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

चाँद को बैठाकर पहरे पर, तारों को दिया निगरानी का काम,
कर गई ये रात सुहानी, मेरे प्यार भरे सपने अब आपके नाम।

लगता हैं इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा हैं..।।

छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खाम खां कहती हैं कि तुम मेरे करीब नही।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

उफ़ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बाहो में होते..।।

बस एक बार तुमसे बात हो जाए तो,
रात को दिल कहता है, “आज दिन अच्छा था”

अब तो इन आँखों से भी जलन होती हैं मुझे,
खुली हो तो ख्याल तेरे, बंद हो तो ख़्वाब तेरे।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।

नींद उड़ा कर मेरी कहते हैं वो कि सो जाओ कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए कि कल तक हम क्या करेंगे..।।

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।


Good Night SMS In Hindi For Wife

जो जले थे हमारे लिऐ, बुझ रहे हैं वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें, कुछ उजालों ने धोखे दिये।

मैं उस रात के बाद कभी उठा ही नही
जिस रात तुमने कहा था सुबह होते ही मुझे भूल जाना।

मेरी पलकों का अब नींद से कोई ताल्लुक नही रहा,
मेरा कौन हैं ये सोचने में रात गुज़र जाती हैं..।।।।


Good Night SMS In Hindi For Wife

रात भर चलती रही उँगलियाँ मोबाईल पर,
किताब सीने पर रखकर सोये हुए एक जमाना हो गया।

अगर इन आँसुओ की कुछ कीमत होती,
तो कल रात वाला तकिया अरबों में बिकता।

धडकनो अब शोर ना करो गम की ऱात हैं,
चले जायेंगे इस दुनिया से बस कुछ दिन की बात हैं।


Good Night SMS In Hindi For Wife

तुमने भी हमें बस एक दिए की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया सुबह हुई तो बुझा दिया।

हमने तो सोचा था की अश्कों की किश्तें चुक गयी,
मगर कल रात एक तस्वीर ने फिर से तकाज़ा कर दिया।

ये रात उसका इंतज़ार और नींद का बोझ,
अगर मैं मोहब्बत ना करता तो कब का सो चुका होता।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

कभी खुल कर हुआ करती थी वो दिन रात बातें,
अब हुआ क्या जो मेरी हर चीज खराब तुझे लगने लगी।

दम घुटता हैं अक्सर, वहाँ मोहब्बत का,
रिश्ते जहाँ रोज़, करवट बदल कर सोते हैं।

रोज़ ढलता हुआ सूरज यह कहता हैं मुझे,
आज उसको बेवफा हुए एक और दिन हो गया।


Good Night Wishes In Hindi For Wife

वो एक रात जला तो उसे चिराग कह दिया,
हम बरसो से जल रहे हैं कोई ख़िताब तो दे दे।

इसी क़र्ज़ को अदा करने के वास्ते हम सारी रात नहीं सोते
की शायद कोई जाग रहा हो इस दुनिया में मेरे लिए..।।

बेनकाब तेरा आना गजब हो गया,
चाँद सरमा गया चांदनी सो गयी,
ये तेरा मुस्कुराना गजब हो गया।
 शुभ रात्रि


Good Night Wishes In Hindi For Wife

रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे गम,मीठे सपनों में खो जाओ।

सो जा ऐ दिल कि अब धुन्ध बहुत है तेरे शहर में,
अपने दिखते नहीं और जो दिखते है वो अपने नहीं।
गुड नाईट!
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते।
गुड नाईट!


Good Night Wishes In Hindi For Wife

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
गुड नाईट!
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है।
गुड नाईट!
परियों की आवाज़ तुम्हें आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी खुशियों का ख्याल करे।
गुड नाईट!


Good Night Wishes In Hindi For Wife

चॉंदनी बिखर गयी है सारी…
रब से है ये दुआ हमारी…
जितनी प्‍यारी है तारों की
रोशनी आपकी नींद भी हो इतनी ही प्‍यारी…
!!.. शुभ रात्रि.. !!
रात क्या हुई रोशनी को भूल गये,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गये,
माना कुछ देर हमने आपको MSG नही किया,
तो क्या आप हमे GOOD Night कहना भूल गये|
गुड नाईट!
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आ जा मेरे सपनो में या बुला ले मुझे।
गुड नाईट!


Good Night Wishes In Hindi For Wife

रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे|
गुड नाईट!
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
गुड नाईट!
दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो,
हो गई तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो।
गुड नाईट!


Good Night Wishes For Wife In Hindi 2022

ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं,
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं,
देने वाले ने कोई कमी ना की,
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं|
गुड नाईट!
हर लम्हा सिर्फ तेरा एहसास हो,
तेरे साथ हर दिन हर रात हो,
में चालू तेरा साया बन के संग तेरा,
ओर मेरा हर सफ़र में बस तेरा साथ हो|
गुड नाईट!
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है,
साथ मे तारो की बारात लाया है,
ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको,
मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है।
गुड नाईट!


Good Night Wishes For Wife In Hindi 2022

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा।
गुड नाईट!
चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना,
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।
गुड नाईट!
तेरे बिना कैसे मेरी गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का ग़म कैसे सहेगी ये राते,
बहुत लम्बी है ये घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।
गुड नाईट!


Good Night Wishes In Hindi For Wife

देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।
गुड नाईट!
हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं,
मंजिल नहीं कारवां बदलते है,
जज्‍बा रखो जीतने की,
क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले,
पर वक्‍त जरूर बदलते है।
गुड नाईट!

ऐ पलक तु बन्‍द हो जा,
ख्‍बाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्‍तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
गुड नाईट!


Read More ⇓