नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Facebook Captions in Hindi 2023 जो आपको बहुत पसंद आएंगे। और आप इसे अपनी पोस्ट के कैप्शन में भी दाल सकते है।
हमने इस पोस्ट में बहुत ही अच्छे अच्छे Facebook Captions In Hindi 2023 डाले है। हम आशा करेंगे आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आये। तो चलिए शुरू करते है।
Facebook Captions In Hindi 2023

सिरफिरे लोग इतिहास बदल सकते है,
क्युकी समझदार लोगोंमें
इतिहास बदलने की ज़ुर्रत नही होती.
खुशी से काम करोगे तो ख़ुशी
और सफलता दोनों मिलेगी.
इतिहास स्कूलों के टॉपर नहीं,
बल्कि जिद्दी लोग रचते है.
परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं.
Facebook Captions In Hindi 2023

जीवन मे कुछ लोग जरूर गरीब लगते है.
लेकिन दिलसे बड़े अमीर होते है.
जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो,
तो समझ लेना
दुवाओं ने थाम रखा है.
यह बात मायने नहीं रखती कि
आप कितना धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं.
Facebook Captions In Hindi

हमारे सपने औकात से बड़े है
और उसे पाने के लिए
हम ज़िद पे अड़े है.
मुझे पता है,
मुझे तबतक कोई हरा नही सकेगा
जबतक में अपने आप से नही हार जाता.
मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है.
Facebook Captions In Hindi

जब सपने हमारे है,
फिर तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए,
इसमे दुसरो को क्या दोशी ठैराना.
महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है.
किसी लोंगोकि फ़ितरत है,
ठोकरे खाकर भी इतिहास रचने की.
Facebook Captions In Hindi 2023

कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव.
मैदान में हारा हुवा फ़िरसे जीत की उम्मीद कर सकता है.
लेकिन मन से हारा हुवा उम्मीद हार चुका होता है.
मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं.
Facebook Captions In Hindi

इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
जीतता वही है,
जो बार बार हारने के बाद
एक और बार प्रयास करता है.
बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है.
Facebook Captions In Hindi

इंतजार मत करो,
जिंदगी तुम्हे उतना भगाएगी
जितना तेज़ तुम सोचोगे.
डाली पर बैठे परिंदे को पता है,
कि डाली कमज़ोर है,
फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर भरोसा है.
में अलग पहचान बनाने में विश्वास रखता हूं.
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत रखता हूं.
इसलिए में हमेशा खुश रहता हूं.
Facebook Captions In Hindi

खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न मिले.
असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं बनाते हैं.
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के.
Facebook Captions In Hindi

उड़ान भरने वाले को
गिरने की कोई फिक्र नही होती.
ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं.
कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दूसरोंको सुनना पसंद करते है.
Fb Captions In Hindi 2023
हिम्मत हारने वाले को रास्ते छोटे नजर आते है,
और आखरी दम तक लढने वाले के लिए
रास्ते खत्म नही होते.
जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे पा सकता है.
इंतजार करना बंद करो !
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता.
Facebook Captions In Hindi
जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है.
माना के आज बड़ी तकलीफे है.
पर कल कामयाबी भी बड़ी होगी.
Fb Captions In Hindi
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता है !
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता.
खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं.
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है.
Facebook Captions In Hindi
व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं.
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा.
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा.
एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो.
Fb Captions In Hindi
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो.
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी.
अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे.
Facebook Captions In Hindi
जिसने रातों से है जंग जीती,
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है.
अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
तो उसे आप स्वयं कीजिये.
इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे.
Facebook Captions In Hindi
कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं.
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं.
हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है.
Facebook Captions In Hindi
वो कभी अपनी मजबूरी का डंका नही बजाते.
वह किसी भी परिस्थितियों में चलना पसंद करते है.
लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता.
सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें.
Fb Captions In Hindi 2023
आप अपनी समस्याओं औऱ कठनाईयों से
छुटकारा नही पा सकते जबतक
आप दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हो.
जिनको अपने काम पर भरोसा होता है,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है
वो व्यापार करते हैं.
सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा.
Facebook Status In Hindi 2023
गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरंभ होती है.
रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.
Facebook Captions In Hindi
एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों से.
जिंदगी में कभी हार न मानने
वाले व्यक्ति को हराना मुश्किल है.
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.
Facebook Captions In Hindi
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं होता.
ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है
आपको खेल बनना है या खिलाड़ी.
Facebook Status In Hindi
किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं.
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.
Facebook Captions In Hindi
अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में.
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में इंटरेस्ट नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जितके दिखाओ.
याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.
Facebook Status In Hindi
ज़िन्दगी एक बार मिलती है,
ये बात बिलकुल गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है,
बस मौत एक बार मिलती है.
मेहनत अगर आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !
लगातार मिल रही असफलताओ से निराश नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है.
Facebook Status In Hindi
वो सपने भी क्या काम के जो
तुम्हे नींद से नही जगाते.
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
दुसरो के बारे में उतना ही बोलो
जितना खुद के बारे में सुन सको.
Facebook Status In Hindi
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
फोकस अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं.
अपने सपनो को सफल बनाने के लिए
बातों से नही , रातों से लढना पड़ता है.
ऊपरवाले ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
लेकिन शर्त यह है, की जो घिसेगा वही चमके गा.
Facebook Captions In Hindi
जो मेहनत पे भरोसा करते हैं
वो किस्मत की बात कभी नही करते.
खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाता है.
Captions In Hindi For Instagram
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए.
असल जिंदगी की शुरुआत,
कम्फर्ट झोन से बाहर निकलने से होती है.
Facebook Captions In Hindi
कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.
दोस्त अपने सारे जिगरी है और
मुसीबत के वक्त निभाते साथ बखूभी हैं।
Captions In Hindi For Facebook
हमें घमंड इस चीज का नहीं की हम अमीर हैं,
हमें घमंड इस चीज का है की
हम दिल जितने में सबसे माहिर हैं।
बेटा अगर हमसे होशियारी करेगा तो
सच कह रहा हूँ तू जिन्दा नहीं रहेगा।
अगर तुम शेर हो तो बेटा हम सवा शेर है,
और अगर तुम हरामी हो तो हम महा हरामी हैं।
Facebook Captions In Hindi
पीठ पीछे तो कुत्ते भोकते हैं,
अगर शेर हो तो सामने से बात किया करो मेरी तरह।
सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो,
तो यारों सुनो दिखने में भोली है,
लेकिन बंदूक कि गोली है वो।
जुबां से मेरी हमेशा सच निकलता हैं,
इसलिए हर शक्श मुझसे दूर ही रहना चाहता हैं।
Captions In Hindi For Facebook
लोगो से रिश्ते कम बनाये रखता हूँ
पर जिन से भी रिश्ते बनाता हूँ
उनको कभी धोखा नहीं देता हूँ।
तेरी अकड़ मेरे पैर की धुल के समान है,
तेरे मुँह लगना मेरी औकात से कई बाहर है।
हम बचपन से ही जिद्दी हैं
जो चीज पसंद आ जाये उसे पाए
बगैर चैन से नहीं बैठते।
Facebook Captions In Hindi
करते होंगे तुम पैसो से प्यार,
पर हम पैसो से ज्यादा करते हैं
अपनी इज्जत से प्यार।
पगली मुझे इतना भी मत घूर
वरना अपना दिल दे बैठेगी मुझे,
फिर मत कहियो की बताया नहीं।
अगर तुम्हे लगता हैं की मैं तुम्हारे लायक नहीं,
तो ये तुम्हारी भूल हैं हकीकत नहीं।
Cool Facebook Captions In Hindi
माना की तो बहुत सुंदर हैं,
पर मेरी हैसियत के अंदर नहीं हैं।
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है।
बादशाह तो मैं कही भी बन सकता हूँ पर,
तेरे दिल परहुकूमत करने का मज़ा ही कुछ और है।
Cool Facebook Captions In Hindi
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमेआवारा बना दिया।
गोपियाँ तो आज पट सकती है,
पर मुझे तो मेरी रुठी हुई राधा ही चाहिये…
देखता हूँ जब भी तुझे मन करता है
अपने प्यार का इज़हार कर दूँ,
पर जाते ही पास तेरे न जाने क्यों ये
दिल जोरों से धड़कने लगता है।
Cool Facebook Captions In Hindi
आसमान से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है,
पर आप सेप्यारा कोई नहीं।
मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है।
लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबो में आकर इश्क महकाया न करो।
Facebook Captions In Hindi
ऐसाप्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये,
हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।
नज़र औरनसीब का भी क्या इत्तेफाक है यारों,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नहीं होता।
झुक जाते हैं जो लोग आपके लिए,
किसी भी हद तक वो सिर्फ आपकी,
इज्जत ही नहीं आपसेमोहब्बत भी करते हैं।
Facebook Captions In Hindi
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं।
प्यार की सबसे अच्छी बात अगर चल गई तो ज़िंदगी,
अच्छी कट जायेगी नहीं तो शायरी सवार जायेगी।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं उन्हें हँसकर बिता ले दोस्त,
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।
Attitude Facebook Captions In Hindi
वो अच्छा है तो अच्छा है,
वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में,
यारों के ऐब नहीं देखे जाते।
दोस्ती में दोस्त,
दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है
जब वो जुदा होता है।
हर दूरी मिटानी पड़ती है,
हर बात बतानी पड़ती है,
लगता है दोस्तों के पास वक्त ही नहीं है,
आजकल खुद अपनी याद दिलानी पड़ती है।
Facebook Captions In Hindi
लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता।
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है।
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे,
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
महक अपनी दोस्ती की कम न हो कभी,
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे।
Attitude Facebook Captions In Hindi
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल न चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर दोस्ती जताता है,
कोई कुछ न कहकर दोस्ती निभाता है।
Facebook Captions In Hindi
तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है…!
भले ही अपनेजीगरी दोस्त कम हैं,
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं !
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब…
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता…!
Facebook Captions In Hindi
दोस्ती किसी की रियासत नहीं होती,
और मौत किसी की अमानत नही होती…,
हमारी अदालत मैं कदम जरा सोचकर रखना यारो,
यहां दोस्ती तोड़ने वालों की जमानत नहीं होती !
हम दोस्तों के होतेबुरा टाइम नही आ सकता,
अगर आ भी जाए तो हमारी दोस्ती के आगे नहीटिक सकता।
STATUS कि जरूरत ही नही…
हम भाइयो KE DP देखकर ही
लोगों का BPHIGH हो जाता है !
Facebook Captions In Hindi
दुश्मन कोजलाना और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगानाफितरत है हमारी !
डरता हूँ तुम्हें कहने से कि कितना प्यार है तुमसे ,
मेरी पूरी ज़िन्दगी बदल जाएगी
तुम्हारे इंकार से भी और इक़रार से भी
साइलेंट मोड पर सिर्फ फ़ोन
अच्छे लगते है दोस्त नहीं
Facebook Captions In Hindi
जिनकी बातों में छलके अपनापन,
ज़िन्दगी में ऐसे लोग मिलते बहुत कम
वो कागज़ आज भी महकते हैं
जिसमें हमने कभी मज़ाक में लिखा था
हम तुमसे प्यार करते हैं
इतना भी मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी का सच जानना,
जिस तराज़ू पर लोगों को तौलते हो
कभी खुद उस पर बैठ कर देखिए
Facebook Captions In Hindi
लोग अपनी औकात दिखा ही देते है
चाहे जितनी मर्जी शिद्दत से रिश्ते निभा लो
चलो फिर से मुस्कुराएँ और लोगो
को बिना माचिस फिर से जलाएँ
आजकल लोग अपना ज्यादातर समय अनजान लोगों को
impress करने में और अपनों को ignore करने
में निकाल देते हैं
Facebook Captions In Hindi
आप भी समझ लो मुझको समझाने के बाद..
इंसान मजबूर हो जाता है दिल आने के बाद
हम दुनिया के सामने हाथ नहीं जोड़ते,
वरना काम निकल जाने के बाद
दुनिया वाले हाथ तोड़ देते है
समन्दर में तैरने वाले,
कुओं और तालाबों में डुबकियाँ नहीं लगाया करते
Facebook Captions In Hindi
डरे हुए लोग अकसर
अल्फ़ाज़ों के पीछे छुपते हैं
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल
मैंने किसी से बात नही की ।
भीङ में खङा होना मकसद नहीं हैं मेरा,
बलकि भीङ जिसके लिए खडी है वो बनना है मुझे ॥
Attitude Facebook Captions In Hindi
Dekh Babe, नमक स्वाद अनुसार और
अकड़ औकाद अनुसार ही अच्छी लगती है
हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें!!!
मेरे मिज़ाज को समझने के लिए,
बस इतना ही काफी है,
मैं उसका हरगिज़ नहीं होता…..
जो हर एक का हो जाये।
Facebook Captions In Hindi
सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो…
मेरी मंज़िल तो आसमाँ है..
मुझे रास्ता खुद बनाना है॥
दूसरों के प्रति हमारा व्यवहार ये निश्चित करता हैं
की हमारे प्रति उनका व्यवहार कैसा होगा!!
“बात” उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई “बात” होती है..!
Facebook Captions In Hindi
हम भी दरिया है,
हमे अपना हुनर मालूम हे।
जिस तरफ भी चल पडेंगे,
रास्ता हो जायेगा।
सुधरी हे तो बस मेरी आदते…
वरना मेरे शौक..
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं…!!!
अकड़ती जा रही हैं हर रोज गर्दन की नसें,
आज तक नहीं आया हुनर सर झुकाने का ..
Fb Status In Hindi
पाना है मुक्काम ओ मुक्काम अभी बाकी है
अभी तो जमीन पै आये है
असमान की उडान बाकी है !
सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा, दिल नहीं..!!
सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ..!!
Facebook Captions In Hindi
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!
मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं..!!
हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है,
और करते भी दिल की है..!!
Fb Status In Hindi
ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा
अपनी चली नहीं..!!
इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा
कुछ नहीं उखाड़ पाओगे..!!
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और
भाव में किसी को देता नही..!!
Facebook Captions In Hindi
सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है,
पापा की परियों का नहीं..!!
अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!
लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”,
मैंने कहा – Block..!!
Facebook Captions In Hindi
Status तो तुने हजार पढे होंगे,
लेकिन मेरा Status बार ही पढा होगा,
क्योकि यँहा Status Copy-Paste से नहीं
TYPING से बनते हैं..!!
मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगी..!!
ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही..!!
Facebook Captions In Hindi
ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए..!!
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं,
इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं..!!
आज कल लोग बुरा मत मानना कह कर,
इंसान से बुरी से बुरी बात कह देते है..!!
Facebook Captions In Hindi
एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी,
और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं..!!
तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है..!!
जब हाथ आसमां तक नहीं पहुँचते,
मैं पैर बुज़ुर्गों के छुं लेता हूं..!!
Facebook Captions In Hindi
इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से
रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?
माफ़ी, और हमसे जलने वालो के लिए,
हमारी सेल्फी ही है काफी..!!
चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!!
Facebook Captions In Hindi
नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है..!!
लक्ष्य सही होना चाहिए वरना काम तो दीमक भी करती है,
पर होता विनाश ही है उससे..!!
फ़िज़ूल बातें को भुला कर,
रिश्ता निभाना चाहिए..!!
Facebook Captions In Hindi
उम्मीदें है तो ज़िन्दगी है..!!
बात इतनी मधुर रखो कि,
कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे..!!
मौत सबको आती है,
पर जीना सबको नहीं आता..!!
Facebook Captions In Hindi
दिल की क्युँ सुनें?
दिल में दिमाग होता है क्या?
कुछ चीज़े पैसों से नही मिलती,
और मुझे उन्ही चीजों का शौंक हैं..!!
पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे..!!
Facebook Captions In Hindi
जीना है तो ऐसे जीओ की बाप को भी लगे की,
मैने एक शेर पाला है..!!
अकेला ही चला था अपनी मंजिल के लिये मैं तो,
पर बेरोजगार लोग मिलते गये और
Whatsapp Group बनता गया..!!
आजकल कुछ लोग गुड मॉर्निंग का
मेसेज भेजकर खुद सो जाते हैं,
कृपया ऐसे लोगों के झांसे में आकर
अपनी नींद खराब ना करें..!!
Facebook Captions In Hindi
किसी के साथ गलत कर के अपनी,
बारी का इंन्तजार जरूर करना..!!
जिन्दगी में एक बात तय है,
कि कुछ भी तय नही है..!!
समय के पास इतना समय नही कि,
आपको दुबारा समय दे..!!
Best Facebook Captions In Hindi 2023
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं..!!
शेर की भुख ओर हमारा
लुक दोनो ही जानलेवा हे,
रानी नहीं तो क्या हूआ
यह बादशाह आज भी
लाखों दिलों पर राज करता हैं।
हक़ से दो तो तुम्हारी नफरत भी कबूल हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें।
Read More ⇓