नमस्कार दोस्तों, आज के इस लाजवाब व जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend ,यह Emotional Shayari आप अपनी Girlfriend/GF आदि को भेज सकते है।
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही Unique Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगी।
तो चलिए शुरू करते है Best Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend .
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend 2022

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी।
चाहकर भी आपको कभी भुला ना सकेंगे,
केवल तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़ के भला हम कैसे मुस्कुरा सकेंगे।
जो कहा करता था के तुमसे बात ना करू तो नींद नहीं आती
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं फूल हूँ तेरे गुलशन का,
एक तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नहीं…
Tujhe Khabar Nahi Hum Tujh Ko Kitna Chahte Hai
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

Lo Aaj Sare Aam Kaheta Hoon Tumhe Yaad Kar Ke Rota Hoon
लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो
Had Se Zayda Chaho To Log Matlabi Samjh Lete Hai
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़ …!!
चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क़…!!
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की।
Ke Ye Jitni Sacchi Hoti Hai
Utna Hi Jayada Rulati Hai
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

Hum to behosh yun hi ho jaate, kya jaroorat thi muskurane ki…
अगर कभी हम बिगड़ गए तो ना वो गालियां रहेगी और ना तुम।
तुम्हारी ज़िन्दगी से बहुत दूर
जरा अपने टूटे हुए दिल के
टुकड़े तो उठा लेने दो
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

agar kabhi hum bigad gaye to naa vo galiyaan rahegi aur na tum…
उसी लम्हे मोहब्बत की शुरुआत होती है
फिर उन्ही के ख़यालो में खोए रहते हैं
और ना जाने कब रात से दिन और दिन से रात होती है।
Tumhari Zindagi Se Bahut Door
Jara Apne Toote Huye Dil Ke
Tukde To Utha Lene Do
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

Usi lamhe se mahobat ki shuruaat hoti hai,
Fir unhi ke khayalo me khoye rehte hai,
Aur naa jane kab raat se din aur din se raat hoti hai…
तब से ये दुनिया खूबसूरत हो गई है,
खुदा से रोज़ बस तुम्हें ही मांगती हूँ,
मेरी चाहत अब मेरी इबादत बन गई है..!!
Wo zindagi hi kya jisme mohabbbt nhi,
Wo mohaabat hi kya jisme yadein nhi,
Wo yadein hi kya jis me tum nahi,
Aur wo tum hi kya jis ke sath hum nahi.
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

निकले हम दुनिया की भीड़ में तो पता चला की…
हर वह शख्स अकेला है, जिसने मोहब्बत की है!
हर दर्द का इलाज़ मिलता था जिस बाज़ार में,
मोहब्बत का नाम लिया तो दवाख़ाने बन्द हो गये!!
अभी एक टूटा तारा देखा, बिलकुल मेरे जैसा था,
चाँद को कोई फर्क न पड़ा, बिलकुल तेरे जैसा था।
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

गुज़रता है मेरा हर दिन मगर पूरा नहीं होता
मैं चलता जा रहा हूँ और सफ़र पूरा नहीं होता
लगाना बाग़ तो उसमें मुहब्बत भी ज़रा रखना
परिंदों के बिना कोई शजर पूरा नहीं होता
ख़ुदा भी ख़ूब है भगवान की मूरत भी सुन्दर है
मगर जब माँ नहीं होती तो घर पूरा नहीं होता
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

वो चोटी की बनावट हो कि टोपी की सजावट हो
बिना इन्सानियत के कोई सर पूरा नहीं होता
ये मेरा ख़ालीपन है जो मुझे सैराब करता है
उधर रहता हूँ मैं ख़ुद में जिधर पूरा नहीं होता
तूने चाहा नहीं हालात बदल सकते थे
मेरे आंसू तेरी आँखों से निकल सकते थे
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

तुमने अल्फाज की तासीर को परखा ही नहीं
नर्म लहजे से तो पत्थर भी पिघल सकते थे
तुम तो ठहरे ही रहे झील के पानी की तरह
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे
क्यूँ बताते उन्हें सच्चाई हमारे रहबर
झूठे वादों से भी जो लोग पिघल सकते थे
Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend

होठ सी लेना ही बेहतर था किसी का
लबकुशाई से कई नाम उछल सकते थे
क़त्ल इन्साफ का होता है जहाँ शामो-सहर
ऐसे माहौल में हम किस तरह ढल सकते थे
डर गए हैं जो हवाओं के कसीदे सुनकर
वो दिए तुमने जलाये नहीं, जल सकते थे
Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
हादसे इतने जियादा थे वतन में अपने
खून से छप के भी अख़बार निकल सकते थे
ज़हर ग़म-ऐ-जुदाई का पीला दिया हमे
Tab se ye duniya Khoobsurat si ho gayi hai,
Khuda se roj bas tumhe hi mangti hun,
Meri chahat ab meri ibadat ban gayi hai…
Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
मेरी हर ख़ुशी , हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
एक पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है..!
दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
गम में मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ,
फिर तन्हा लौट के आना कितना मुश्किल है.
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है..!!
Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
मिलना इतिफाक था बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था,
हम उसको देखने के लिए तरसने लगे,
जिस शख्स की हथेली पर हमरा नसीब था..!!
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे हमेशा,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना सारा,
हम तो हमेशा आपके दीवाने रहेंगे..!
मिलना इतिफाक था बिछड़ना नसीब था,
वो उतना ही दूर चला गया जितना वो करीब था,
हम उसको देखने के लिए तरसने लगे,
जिस शख्स की हथेली पर हमरा नसीब था..!!
Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
तोड़ लेती अगर तुम गुलाब होते,
जवाब देती अगर तुम सवाल होते,
सब जानते हैं मैं कभी पीती नहीं,
पी लेती अगर तुम शराब होते।
सैर जन्नत की करा देते है यह इश्क़,
दीवाना सबको बना देता है यह इश्क़,
दिल के मरीज़ हो तो करलो यह कम्बख्त इश्क़,
दिल को धड़कना सीखा देता है यह मासूम इश्क़..!
दिल का दर्द …दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
गम में मुस्कुराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ,
फिर तन्हा लौट के आना कितना मुश्किल है..
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
एक तलवार कि किमत होति है
उसकि धार से,
और इंसान कि किमत होति हैं,
उसके ब्यावहार से ..
पागलपन की हद से ना गुजरे
तो वह प्यार कैसा
होश में तो रिश्ते निभाए जाते है
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी!
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
बहुत खुबसूरत होते है ऐसे रिश्ते,
जिन पर कोई हक़ भी ना हो और शक भी ना हो|
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था ऐ दिलनशी
पर देखी जो तेरी अदा तो नियत ही बदल गयी
खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते है,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है!
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
बारिश की बूंदों में झलकती है उसकी तसवीर
आज फिर भीग बैठे उससे पाने की चाहत में
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ , मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहां हो तुम।
बड़ी अजीब मुलाकाते होती थी हमारी;
वो मतलब से मिलते थे.
और हमें मिलने से मतलब था!
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
नाराज होने से पहले खता बता देना,
आंसू निकलने से पहले हसना सिखा देना;
अगर जिन्दगी में मुझसे दूर जाना है,
तो पहले बिना साँस लिए जिना सिखा देना
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये..
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,
दिल में बसायी है जो वोह आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे।
वादा है तुमसे ।
दिल बनकर तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे
मेरी ज़िन्दगी की ये सबसे बड़ी तमन्ना हैं,
मेरे पास रहो तुम हमेशा मेरी साँस बनके।
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं,
और एक बदनसीब हम हैं,
जो एक ही दुनिया में रहकर भी..
मिलने को तरसते हैं.
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
खुले आसमान में छत पे सोने जैसा तेरा इश्क़ …!!
चांदनी की बाहों में चाँद के होने जैसा तेरा इश्क़…
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास।
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है,
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले नहीं अब सोचने लगे है हम की,
जिंदगी के हर लम्हे में तेरी ज़रूरत सी लगती है
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है|
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
ना सवाल बनके मिला करो,
ना जवाब बनके मिला करो,
मेरी जिंदगी मेरा ख्वाब है,
मुझे ख्वाब बनके मिला करो
कुछ सोचू तो तेरा ख्याल आ जाता है
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊ दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन कब रात होती है
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
Pyar kehte hain… mohabbat kehte hain…
Kuch log isey bandagi kehte hain…
Magar jin pe hain hum marte…
Hum unhe zindagi kehte hain
sharm se aankhe jukh gayi hoti,
agar dard janti samma parwane ka ,
to jalne se pehle bujh gayi hoti.
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
Tere Deedar Ki Hasrat Milegi A Sanam
Jitna Jald Ho Sake Aana Warna
Khamosh Tujhe Teri Mohabbat Milegi.!
Har ek pal samandar nazara aata hai,
Kahan banaoon main ghar sheeshe se,
Har kisi ke hath mein patthar nazar aata hai…!
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किये…
Heart Touching Love Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
सुनना चाहते है एक बार आवाज़ आपकी
मगर बात करने का बहाना नहीं आता!!!
तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज दुनिया की…
सब कुछ काबिल-ए-मरम्मत है…
ऐतबार के सिवा…!!
मोहब्बत ना सही, मुकदमा ही कर दे मुझ पर,
कम से कम तारीख दर तारीख मुलाकात तो होगी…!!
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
Mujhko phir wahi suhana nazara mil gaya,
Nazron ko jo deedar tumhara mil gaya,
Aur kisi cheez ki tamanna kyun karu,
Jab mujhe teri baahon mein sahara mil gaya.
Chand sa chehra dekhne ki ijazat de do,
Mujhe ye sham sajane ke ijazat de do,
Mujhe qaid kar lo apne ishq mein ya fir
Mujhe ishq karne ke ijazat de do…!!
Mujhko phir wahi suhana nazara mil gaya,
Nazron ko jo deedar tumhara mil gaya,
Aur kisi cheez ki tamanna kyun karu,
Jab mujhe teri baahon mein sahara mil gaya
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
Bohot Door Jane Ko Jee Chahta Hai…
Unhe Azmaane Ko Jee Chahta Hai…
Humhe Unse Koi Shikayat Nahin Hai…
Yun hi Rote Jane Ko Jee Chahta Hai……!
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
Emotional Shayari For Girlfriend in Hindi
Emotional Shayari For Girlfriend in Hindi
Emotional Shayari For Girlfriend in Hindi
आज वो मिली थी रास्ते पर पूछ रही थी कहाँ रहते हो आज कल
हमने भी मुस्कुरा के कह दिया नशे में
किसी का दिल तोड़ कर माफ़ी मांगना आसान है
लेकिन अपना दिल टूट जाये तो
किसी को माफ़करना बहुत मुश्किल है
चले जाने दो उसे किसी ओर की बाहों मे
इतनी चाहत के बाद जो मेरी ना हुईवो किसी ओर कि क्या होगी
Emotional Shayari For Girlfriend in Hindi
नींद में भी गिरते हैं मेरी आँख से आंसू
जब भी तुम ख्वाबों में मेरा हाथ छोड़ देते हो
मेरी तन्हाई पुछती हे मुझसे बता आज कौन बिछड गया तुझसे
क्या बताऊँ की मेरा कोई साथी ही नही शायद आज जुदा हो गया हुँ खुद से
ऐसा भी क्या कसूर हमने कर
दिया की आपने इस तरह से गैर हमे कर दिया माफ करना हमारी
गल्तियो को जिनके वजह से आप ने हमे याद करना छोड दिया
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
फिर तू ना कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोंच क्या खुसी मिलेगी,
जान उस पल जीस पल तेरी मांग में,
मेरे नाम का सिन्दूर होगा !!
मेरे दिल में हसरतें है सिर्फ तुम्हें पाने की!
और कोई खवाहिश नहीं है,इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं, खुदा से है,
क्या जरुरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की!!
किसी के पास भरोसे का हुकम हो तो बताना,
हमारे भरोसे के सारे प्यादे
किसी ओर के गुलाम निकले ||
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
विश्वास के डोर से जुड़े रिश्ते,
कभी भी गलतफहमियों के
शिकार नहीं होते..,
उस इंसान के करीब कभी मत जाना,
जो आप से दूरियां चाहते हैं…,
जब कोई रूठ जाए तो समझ लेना वो तुमसे,
उस इंसान को तुमसे आज भी प्यार है
चुप चाप तुम्हारे किसी बात का बुरा ना माने तो
समझ लो सिर्फ रिश्ता बचा है प्यार नहीं।
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
दिलो को बाहर निकालो देखो मौसम क्या छाया है,
लगता है,बादल अपने सनम से रूठ कर आया हैै।
हाथो के रंग कुछ लम्हों में
धुल जाते हैं….
पर नहीं धुलते वो रंग कभी
जो दिलों में घुल जाते हैं….
भूल सी गयी हो तुम मूझे,
समझ नही आ रहा…
हम आम हो गए
या, कोई और खास हो गया||
Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend
तुझ से कुछ और नहीं चाहिए
ए ज़िन्दगी..
बस उस पत्थर दिल से मिला दे जिससे हम
प्यार करते है…
सब कुछ बदला था बरसो बाद मिले…..
हाल भी ना पूछ सके वो इतने पराए से लगे…
देख कर आइना तसल्ली हुई…..
हम को इस घर में जानता है कोई..
क़ैद करता हूँ हसरतें दिल में ,
फिर इन्हें खुदखुशी सिखाता हूँ ….
वो शायर होते हैं
जो शायरी लिखते हैं,
हम तो बदनाम शायर सिर्फ आह भरते है।
छिन लू तुझे दुनिया से……..!!
ये मेरी फितरत मे नहीं है…….!!
तुमसे मिलने की चाहत, तेरी ही खुमारी है,
कोई भी कह देगा इसे इश्क की बीमारी है।
बेमौत मरता है वो सख्स…..
जो हर पल किसी पे मरता है….!!!!!
उसने मुहब्बत की मुझसे ….. और …
निक़ाह में किसी और को क़ुबूल किया…!!
इश्क़ सबकी नजरों में गिरता चला
जाता है, जब किसी के प्यार में मारे
मर मर के जीते नजर आते है।
दर्द भरी इमोशनल शायरी इन हिन्दी
मेरी आँखों का सुकून थे तूम,
हद से ज्यादा रोए तेरी गैरहाजरी में।
जरा सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी…..
तुम्हारे बेरुखी से कहे शब्द बड़े चुभते है…..
आंखे रोती है फिरभी इंतजार होता है ,
बिन इज़हार के भी उनसे प्यार होता है
हम देखते है ऐसे सपने बार बार उन्हें पाने के,
जिनके टूट जाने का मेहबूब को इंतजार होता है।
उसके मोहब्बत में कुछ यूं बहकते गए हम…,
मेरा दिल दफनाया जा रहा था,
फिर भी देखते रह गए हम ….,
अजब सी खामोशी हैं
मेरे अंदर तेरे जाने के बाद….
मै चीखती हु,
चिल्लाती हु मगर शोर नहीं होता!!
कभी आ के चुपके से सौगात रख दे
धड़कते हुए दिल पे तू हाथ रख दे।
सफ़र काट लूँगा मैं इस ज़िन्दगी का
ज़रा सी मुहब्बत मेरे साथ रख दे।
थकन ओढ़ ली उम्र भर की है मैंने
कोई आ के आँखों में अब रात रख दे।
मैं पत्थर सा होने लगा पत्थरों में
मेरे दिल में तू चंद जज़्बात रख दे।
यूं लगने लगेगा सफ़र मुझको आसां
ज़रा दूर तक हाथ में हाथ रख दे।
शजर जिस्म का तू सुलगने से पहले
मेरी ख़ुश्क आँखों में बरसात रख दे।
गुज़रता है मेरा हर दिन मगर पूरा नहीं होता
मैं चलता जा रहा हूँ और सफ़र पूरा नहीं होता
लगाना बाग़ तो उसमें मुहब्बत भी ज़रा रखना
परिंदों के बिना कोई शजर पूरा नहीं होता
ख़ुदा भी ख़ूब है भगवान की मूरत भी सुन्दर है
मगर जब माँ नहीं होती तो घर पूरा नहीं होता
वो चोटी की बनावट हो कि टोपी की सजावट हो
बिना इन्सानियत के कोई सर पूरा नहीं होता
ये मेरा ख़ालीपन है जो मुझे सैराब करता है
उधर रहता हूँ मैं ख़ुद में जिधर पूरा नहीं होता
हम ने काटी है तेरी याद में रातें अक्सर
हम ने काटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर
दिल से गुज़री हैं सितारों की बरातें अक्सर
और तो कौन है जो मुझ को तसल्ली देता
हाथ रख देती हैं दिल पर तिरी बातें अक्सर
हम से इक बार भी जीता है न जीतेगा कोई
वो तो हम जान के खा लेते हैं मातें अक्सर
उन से पूछो कभी चेहरे भी पढ़े हैं तुम ने
जो किताबों की किया करते हैं बातें अक्सर
हम ने उन तेज हवाओं में जलाए हैं चराग़
जिन हवाओं ने उलट दी हैं बिसातें अक्सर
आँखों में बसाकर रखा है उन्हें …!!
जिनका नाम लकीरों में है ही नहीं …!!
हवा चुरा ले गयी मेरी शायरी की किताब
देखो आसमां पढ़ के रो रहा है बेहिसाब आज
कुछ मंजिलों को मुकाम नहीं होते
कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते
पता होते कुछ सवालों के जवाब
तो सब इतने परेशान न होते ||
वो तो अपनी एक आदत भी नहीं बदल सके,…
और हम पागल एक उनके लिए
खुदकी जिंदगी बदल बैठे थे।
इश्क के चांद को अपनी पनाह में रहने दो
.लबों को ना खोलो आंखों को कुछ कहने दो
दूरियां बिलकुल भी मायने नहीं रखती……
जब दोनों दिलो में वफादारी एक सी हो।
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता
किसी के पास भरोसे का हुकम हो तो बताना,
हमारे भरोसे के सारे प्यादे किसी ओर के गुलाम निकले
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना
विश्वास के डोर से जुड़े रिश्ते,
कभी भी गलतफहमियों के शिकार नहीं होते
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
दिल तड़प के रोता है जब वो दिल के करीब होता है
चाह कर भी कुछ कह ना पाऊं उनसे
प्यार के रिश्तों का एहसास अजीब होता है
कुछ इस तरह मेरी कहानी की शुरुआत होती है !
सिर्फ लब्स ही नहीं मेरी दिल के जज्बात होते है।
जब भी उसे देखता हूं ना मानो सब कुछ ठहर सा जाता है
मेरे चारों तरफ सन्नाटा और मन सहम सा जाता है !!!!
रातों को कुछ ऐसे खयाल आते है उसके
कि चाहकर भी मै सोना नहीं चाहता,
मै चाहता तो हूँ उसे पर खोना नहीं चाहता !!
देखा तो तुझे जब पहली बार मैंने,
अपनी आंखों पर न किया था एतबार मैंने,
क्या होता है कोई इतना भी खूबसूरत,
यही पूछा था खुदा से बार-बार मैंने।
तेरे नीले नीले नैनो ने किया था काला जादू मुझ पर,
यूं ही तो नहीं खो दिया था करार मैंने।
यह जो आज हम उजड़े उजड़े फिरते हैं,
हसरतें बहुत थी हमें भी दुनिया बसाने की।
मुझे आज भी तुमसे कोई गिला नहीं है,
दस्तूर ही कहां बचा है मोहब्बत निभाने का।
हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा बताए गयी Emotional Shayari in Hindi For Girlfriend बहुत पसंद आयी होंगी। दोस्तों आपको इन शायरिओ में सबसे ज्यादा अच्छी कोनसी Emotional Shayari लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करे।