Best 199+ Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लाजवाब व जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023. यह Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023आप अपनी Wife, Girlfriend, Crush, boyfriend, Husband, Friends आदि को भेज सकते  है।

इस आर्टिकल में हमने बहुत ही Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023 डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगी।

तो चलिए शुरू करते है Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

दिल में आग है पर आंखों से नहीं आता,
कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है,
पर तुम न समझो तो ये दिल तड़पता रहेगा,
अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।

कैसे कहूँ दिल में क्या है,
कोई भी तो नहीं है यहां पर,
सब कुछ है बस एक सवाल का जवाब नहीं,
कि क्यों तुमने मुझे छोड़ दिया।

मैने तो खुद को समझौता था,
कि तुमसे प्यार करना छोड़ दूंगा,
पर तुमने ऐसा क्या किया की,
अब दिल कहता है कि तुमसे जुड़ा होना चाहिए।

तुम्हारे बिन कुछ भी नहीं है,
दिल तो भर गया तुमसे प्यार कर के,
पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,
जिंदगी भर अकेले रहना पड़ेगा।

तुमने तो दिल को ठुकराया है,
मगर अब दिल कहता है कि तुमसे दूर ना जाओ,
मैं क्या करूं, ये दिल तो मजबूर है,
तुमसे ही तो मेरा प्यार है।

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

मेरी ख्वाहिश थी तुम्हारे साथ रहना,
दिल में थी बस तुम्हारी ही याद,
पर तुमने मुझे छोड़ दिया है,
अब ये दिल भी मजबूर है, तुम्हें भूलना चाहिए।

तुमसे बात करना, तुम्हें देखना,
सब कुछ था मेरी जिंदगी में,
पर अब तुम्हें छोड़ दिया है मुझे,
अब तो सब कुछ बेकार लगता है।

जो पसंद थी मेरी तुम्हें लगता है वह कहीं खो गई तु
म्हें मौसम की तरह बदलते देख जानेमन मुझे अपनी
पसंद से नफरत हो गई घर पर बाहर

सब मालूम था सब खबर थी, फिर भी सब बिन कहे सह गए, तेरे प्यार में इस कदर पड़े कि, तैरना आता था फिर भी इश्क़ की दरिया में बह गए।

कभी कभी ज़िन्दगी से एक शिकायत सी हो जाती है, जब किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो और वो किसी और की हो जाती है।

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

पल पल मुश्किल से कट रहा है, अब तेरी कमी खल रही है, बाहर से शांत हूँ मगर, जुदाई की आग अंदर जल रही है।

तुझे भुलाना अब मेरे बस में नहीं चाहो तो कोई और सजा दे दो, अगर फिर भी नहीं मानता हो तुम्हारा दिल, तो मुझे मरने की दुआ दे दो।

तेरी यादों में जो गुजरे हैं उस पल का मैं हिसाब क्या लिखूं, तुम सब जानकर भी पूछते हो क्या है ये, अब तू ही बता इस सवाल का मैं जवाब क्या लिखूं।

टूट कर बिखरा था मैं, रूठकर चली गयी थी वो, कई सालों का रिश्ता, पलभर में तोड़ गयी थी वो।

अपनी बेवफाई को तुम थोड़ा आसान करते, जाने से पहले अगर तुम इक मुलाकात करते।

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

मन उसने जाने का बना लिया था, किसी और को अपने दिल में बसा लिया था,

उसे रोक कर अब करते भी तो क्या साहब जब रंग हाथों में उसने किसी और के नाम का सजा लिया था।

मांग कर माफ़ी फिर उसने मुझे दिल से लगाया है, आज मुझे फिर उसके ख्वाब ने जगाया है।

लफ़्ज़ों की बातें बहुत हो गई अब कुछ दिल की बात कहते हैं, अब भले ही करलें नफरत मुझसे मगर हम तो आपसे बेइंतेहा प्यार करते हैं।

तुम पत्थर दिल मानोगे मुझको, पर मैं भी यादों में खोया था, अपनों की यादों में अक्सर, मैं भी रातों में रोया था।

गलती तो मेरी थी,

जो हर Waqt तुम्हारी यादों में खोया रहा,रातों को जगा पर हालातों पर सोया रहा,

तुम्हारे आने से पहले तुम्हारा जाना तय था, कुछ इस तरह तुम्हारी Mohabbat में मैं था…

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

हम गम क्यों करें कि
वो हमारे ना हुए,
गम तो वही करेंगे,
जिनके हम नहीं हुए..

अब तुमने जाने का फैसला कर ही लिया है
तो रुकना नहीं
कहीं ये दिल कमजोर ना पड़ जाये

हम इंतज़ार करते हैं
तुम्हें बहुत प्यार करते हैं,
तुम मानो या ना मानो
आज भी तुम्हें हम याद करते हैं..

लोग कहते हैं दोबारा मोहब्बत नहीं हो सकती
झूट कहते हैं वे लोग
दिल तोड़ने के बाद भी कई बार उनसे मोहब्बत हुई है हम

छोड़ दिया सबको बिना
वजह परेशान करना,
जब कोई अपना
समझता ही नहीं तो,
उसे अपनी याद दिलाकर
क्या करना.

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

आज मैंने परछाई से पूछ ही लिया,
क्यों चलती हो मेरे साथ?
उसने भी हँसके कहा,
दूसरा कौन है तेरे साथ.

आईने के सामने खड़े होकर खुद से,
माफ़ी मांग ली मैंने,
सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है,
औरों को खुश करने में .

मुस्कुराने की आदत भी,
कितनी महंगी पड़ी हमको,
उसने छोड़ दिया कहकर,

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

इश्क़ ही नहीं समझी में,हम सब कुछ
गवाह बैठे,उसे ज़रूरत थी यार खिलोने
की और हम तो अपना दिल ही थमा बैठे.

जो पिंजरे काट कर उड़ना जानते है
उन पक्छिउन को आज़ाद क्यों करे
हम तुम्हे जाना था तुम चले गए
अब तुम्हे रोज़ रोज़ याद क्यों करे
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद
रखता हूँ मैं बातें भूल भी जाऊं पर
लहज़े याद रखता हूँ जरा सा हट के
चलता हूँ ज़माने की रवायत से जो
सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद
रखता हूँ.
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

तू मत कर मुझे माफ़ में गुन्हेगार ही
रहना चाहता हूँ  क्युकी में इस बार
रोया और रोना नहीं चाहता हूँ,

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को
तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं.
 जिस दिन आप जमीं पर आये
तब आसमान बी खूब रोया था
आखिर उसका आंसू थमते भी
कैसे उसने हमारे लिए अपना
सबसे प्यारा सितारा जो खोया था.
क्या उदा कर कफ़न अपनी ही लाशः
को कुछ इस तरह लेटया  जाता हूँ की
तुम पहले मुहब्बत तो करो दर्द क्या
होता है तब बताता  हूँ में आपको.
अपने वो होते है है जिन्हे दर्द का
एहसास हो वरना हाल – चाल तो
रस्ते में आने जाने भी पूछ लिए करते है.

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें

वो बिछड़ के हमसे ये दुरिया कर गई
ना जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमें तन्हाईया चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्ना तो पूरी हो गई

दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास कभी तो उससे बात होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी

इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

बिन बात के ही रूठने की आदत है
किसी अपने का साथ पाने की चाहत है
आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ
मुझे तो टूटने की आदत है

अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023
Breakup Shayari For Girlfriend in hindi 2023

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही।

हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।

किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है।

यारो जो कभी हमारी आंखों में
एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी
बहते आंसुओं की बजह है
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार।
 Love For Shayari