नमस्कार दोस्तों, आज के इस लाजवाब व जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Love Shayari For Friends In Hindi . यह Love Shayari For Friends In Hindi आप अपनी Wife, Girlfriend, Crush, boyfriend, Husband, Friends आदि को भेज सकते है।
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही Unique Love Shayari For Friends In Hindi डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगी।
तो चलिए शुरू करते है Best Love Shayari For Friends In Hindi.
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।
तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।
ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
आप जिसके वास्ते मुझसे किनारा कर गए
आपसे बच कर वही मुझको इशारा कर गए।
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

भगवान एक ही दोस्त दे,
लेकिन ऐसा दे जो हमसे ज्यादा,
हमारी खामोशी को समझें..
वक़्त और दोस्त हमें यूँही मिल जाते हैं,
लेकिन इनकी कीमत का पता तब चलता हैं,
जब ये हमसे कही दूर चले जाते है …
अगर मिलती एक दिन की भी बादशाही मुझें,
तो ए मेरे दोस्त इस बादशाही में हमारे सिक्के ही चलते..
99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023
ज़िंदगी में कितनी भी हसीना क्यों न हो,
मगर साथ में एक कमीना यार जरूर होना चाहिए…
समय के साथ सबकुछ बदल जाए,
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता मेरे दोस्त
बस तुम कभी मत बदलना…
बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर अपनी दोस्ती के बीच फासला कभी मत करना….
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है.
ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,
उन पलखो में खुशियों की झलक हो.
जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है.
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023
उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है,
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है,
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है,
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं.
सफर है दोस्ती का,
जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी,
जो कभी खत्म नहीं होता.
आँखों से आँसू क्यों छलक जाते है,
तन्हाइयों में गम क्यों याद आते है,
आँसू पोछ कर कोई ये बता दे हमसे,
ने वाले अक्सर क्यों याद आते है.
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

कौन कहता है यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनियां याद करती है.
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमरी दोस्ती को,
जंग तलवार को लगता है जिगरी यारो को नहीं.
खुदा करे मेरी और
मेरे दोस्त की दोस्ती इतनी खश हो
जब लोग हमें साथ में देखे तो कहे
काश ऐसा दोस्त भी मेरे पास हो
खुदा करे मेरी और
मेरे दोस्त की दोस्ती इतनी खश हो
जब लोग हमें साथ में देखे तो कहे
काश ऐसा दोस्त भी मेरे पास हो
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

दावे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना।
यहाँ क़दम क़दम पर नए फनकार मिलते हैं,
लेकिन क़िस्मत वालों को सच्चे यार मिलते हैं।
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं।
दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा,
सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा।
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023
हम वक्त के साथ शौक.
बदलते हैं दोस्त नहीं.
वो मेरा दोस्त भी है और दुश्मन भी,
वही मेरा दिल भी है और धड़कन भी.
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है।
जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता।
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023
दोस्त ऐसे बनाओ जो दुःख में साथ देता हो,
ख़ुशी में तो हिजड़े भी नाचते हैं.
मेरी हर बात समझ जातें हो तुम,
फिर भी क्युँ मुझे सताते हो तुम
तुम बिन कोई और नहीं मेरा,
शायद इसी बात का फ़ायदा उठाते हो तुम
क्या खूब मजबूरिया थी मेरी भी
अपनी खुशी को छोड़ दिया
उसे खुश देखने के लिए
नही छोड़ी कमी किसी भी
रिश्ते को निभाने में मैंने कभी…
आने वाले को दिल का रास्ता भी दिया
और जाने वाले को रब का वास्ता भी दिया
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

ऐ दोस्त जिदगी भर मुझसे दोस्ती निभाना !
दिल की कोई भी बात हमसे कभी ना छुपाना !
साथ चलना मेरे दुख सुख मे !
भटक जाऊ मै कभी तो सही रास्ता दिखलाना !
टूटे दिल को, संभलने की आस क्या रखिये !
कितना खोया ज़िंदगी में हिसाब क्या रखिये !
अगर बांटनी है तो खुशियाँ बांटो दोस्तों से !
अपने अज़ाब अपने हैं,सब को उदास क्या रखिये !!
दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो !
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना !!
वो बचपन के दिन भी क्या खूब थे !
ना दोस्ती का मतलब पता था ना मतलब की दोस्ती थी !!
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023
दिल खोल कर सारी बातें कर लेते है,
ज़िंदगी के गम को हम मिलकर सह लेते है,
गुज़ार देते है सारा दिन मस्ती-मज़ाक में,
ऐसे ही हम दोस्ती के लम्हो को जी लेते है।
दोस्ती की कद्र करना हर किसी को नही आता,
हर कोई इस दोस्ती के फर्ज को निभा नही पाता,
दोस्ती निभाने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है,
इसकी मेहकती हवाओं में भी बहना पड़ता है।
खुदा का शुक्रिया इतने प्यारे दोस्तों से मिलाने के लिए,
ज़िंदगी के हर लम्हे को इतना खुबसूरत बनाने के लिए,
दोस्त है तो गम को भी खुशियों में बदल देते है,
खुदा का शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
छु ले तू आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले ये जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर भी बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर।
तकदीर लिखने वाले मुझ पे एक एहसान कर दे,
मेरे दोस्तों की तकदीर में एक मुस्कान लिख दे,
न मिले कभी कोई दर्द मेरे दोस्तों को,
तू चाहे तो उनकी किस्मत में मेरी जान लिख दे।
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023

कही अँधेरा तो कहीं शाम होती है,
मेरी हर ख़ुशी दोस्तो के नाम होती है,
यकीन ना हो तो कुछ माँग कर देख मेरे दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होती है।
आपकी हमारी दोस्ती तो सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें हमेशा नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती तो वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
ना मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
अगर तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बाटने के लियें तो हजारो मिलेंगे,
जब ग़म बांटना हो तो इस दोस्त को याद करना।
प्यार से कहो तो ये आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो हमारी मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि ये दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।
हम अपने आप पर कभी गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार हम दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
Best 99 Love Shayari For Friends In Hindi 2023
हमने उस वेबफा से प्यार कर लिया,
सारे गम को अपने अंदर भर लिया,
और हमने जब आप जैसा दोस्त पा लिया,
तो सारे गम को चन्द लम्हो में भुला दिया.
आपसे दोस्ती करने का हमने इरादा किया है,
क्योंकि आपने हमारा हर कदम पर साथ दिया है,
आप हमारे सबसे अज़ीज दोस्त हैं,
इसलिए आपका उम्र भर साथ देने का वादा किया है.
हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना.
रौशनी भी हर पल मिलती ही रहती है,
प्यार की महक भी मिलती ही रहती है,
पर सच्ची दोस्ती बहुत कम ही मिलती रहती है.
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो.
जो जिंदगी को महकाने के लिए होते है,
आपसे दोस्ती हमारी एक प्यारे इत्तेफाक से हुई,
ये इत्तेफाक भी बड़े इत्तफाक से होते है.
शुरू या खत्म हो कोई मायने नही रखती है,
ज़िन्दगी में आप जैसा दोस्त मिल जाये,
तब ये ज़िन्दगी जन्नत से कम नही लगती है.
न हमसे दोस्ती में खफा होने की कोशिश करना,
अगर हो जाये दोस्ती में कोई नादानी,
तो उसे दोस्ती में माफ़ करने की कोशिश करना.
दोस्ती का रिश्ता बख़ूबी निभा लेते हैं,
हम अपने दोस्तों से इतना प्यार करते हैं,
की दुश्मन भी हमसे दोस्ती करने का इरादा बना लेते है.
वो यार ही क्या जिसके लिए हमारे दिल में प्यार न हो,
वैसे तो हम सब कुछ लुटा सकते हैं,
और वो ज़िन्दगी ही क्या जो दोस्त पर जान निसार न हो.