नमस्कार दोस्तों, आज के इस जबरदस्त आर्टिकल में आप जानने वाले हो Romantic Shayari In Hindi For Husband. यह Shayari आप अपनी Husband को भेज सकते है।
इस आर्टिकल में हमने बहुत ही unique Romantic Shayari In Hindi For Husband डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगी।
तो चलिए शुरू करते है Best Romantic Shayari In Hindi For Husband.
Romantic Shayari In Hindi For Husband 2022

कबूल हो गई हर खवाईस हमारी,
पा जो लिया हमने चाहत हमारी,
अब नही दुआ, दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है ज़िन्दगी हमारी .
मेरे दिल में आकर
मुझे पूरा किया तुमने
थाम कर हाथ तुम्हारा
ज़िन्दगी का हर सपना जिया हमने
न जाने क्यों हर जगह
सिर्फ ज़िक्र आपका होता हैं
क्योकि इस दिल को
सबसे जादा फ़िक्र आपका होता हैं
Romantic Shayari In Hindi For Husband

जादू हैं साजन आपकी हर बात में
याद आती हैं आपकी सुबह और रात में
जब जब दूर जाते हो
न जाने क्यों भर आते हैं आसू आख में
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे
सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते है
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं
पर कही न कही आप अनजान हैं
कभी रूठ न जाना हमसे
क्योकि आपके बिना मेरी ज़िन्दगी सुनसान हैं
Romantic Shayari In Hindi For Husband

सच कहू तो जब तक आपसे बात नहीं होती
दिन की शुरुआत नहीं होती
ज़िन्दगी में कभी हम से खफा मत होना
क्योकि आपके बिना इस चेहरे पे मुस्कराहट नहीं होती
भुलाई नही जाती नजरो से सूरत आपकी,
हर रोज याद आती हैं आपकी,
अब तो महसूस ये होता ज़िन्दगी के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
जी करता है आज फिर
आपसे अपने प्यार का इजहार करे
जिस दफा आपसे पहली बार प्यार किया था
आज फिर एक बार करे
Romantic Shayari In Hindi For Husband 2022

नींद उड़ाकर कहते है की सो जाओ
अब कल बात करेंगे
अब वो ही हमें समझाए
आखिर कल तक हम क्या करेंगे
आपसे हर दिन बात करने को दिल चाहता हैं
आपकी बाहों में खो जानो को दिल चाहता हैं
आपके मुस्कुराने का अंदाज़ कुछ ऐसा हैं
की जोकर बन जाने को दिल चाहता हैं
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम
Romantic Shayari In Hindi For Husband

बड़ा ही मीठा नशा है उनकी हर बात में
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है
हर खुशी मिली है मुझे आपसे
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमे
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे आपसे
सिर्फ कुछ ही महीनो में
उनको हमारी आदत हो गयी
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में
उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी
Romantic Shayari In Hindi For Husband

तुमको लेकर मेरे ख्याल नहीं बदलेंगे
तरीके तो बहुत बदलेंगे
पर मेरा प्यार नहीं बदलेगा
आज आपसे दूर होकर ही
हमे एहसास होता हैं
की नजदीकियों की भी
क्या बात होती हैं
जरुरी नहीं हर रिश्ते को
इश्क का नाम दिया जाये
कुछ रिश्तो के जज्बात
इश्क से भी बढ़कर होते है
Romantic Shayari In Hindi For Husband

आँखे बंद करके मैं इजहार करती हु
मैं तुमसे हद से जादा
प्यार करती हु
खोज लेंगे तुम्हे
चाहे छुपकर देखलो
मोहब्बत खुदसे नहीं
तुम्हारी हर खुसबू से है हमे
आपको क्या बताये
कितने खुसनसीब हैं हम
दुआओं में माँगा था जितना
उससे जादा मिला है हमे
Romantic Shayari In Hindi For Husband 2022

न तो मैं आपसे दूर होना चाहती हु
न मैं आपको कभी खोना चाहती हु
मैं तो ज़िन्दगी भर के लिए
आपका होना चाहती हु
डरती थी तुम्हे छूने से
और आज मरती हु तुम्हे छूने को
न जाने कैसा जादू किया हैं
जब जब मौका मिला हैं
मैंने आपको खूब प्यार किया हैं
सिवाए तुम्हे इस दिल ने
किसी को कभी चाह नहीं
अगर चाहो तो
सासों की तलाशी ले लो
Romantic Shayari In Hindi For Husband

थोडी और पिला दे कि नियत अभी भरी नही,
इस सर्द मौसम मे चाय इतनी भी बुरी नही।
तुम मेरे हो ऐसी हम जिद नही करेंगे,
मगर हम तुम्हारे ही रहेंगे ये तो हम हक से कहेंगे।
काश मेरे लफ़्ज़ उसके दिल पर ऐसा असर करें,
वो मेरे करीब आ कर कहें चलो जी भर के इश्क करें।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
कुछ बयां कर देता हूं कुछ छूपा लेता हूं,
मै अपनी मुस्कान से ही खूद को मना लेता हूं।
लिख भी दो अब दो शब्द प्यार के तुम मेरे लिये,
कह दो साथ हो तुम अब जिंदगी भर के लिये।
ज़रूरी नहीं है इश्क में बांहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो,
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब आप हो.
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की,
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं.
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी.
Romantic Shayari In Hindi For Husband 2022
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं.
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं,
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं,
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार,
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं.
यादों की बरसात लिए,
दुआओं का सौगात लिए,
दिल की गहराई से,
चाँद की रौशनी से,
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज…
I Love You
Romantic Shayari In Hindi For Husband
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी.
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता,
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये.
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा.
Romantic Shayari In Hindi For Husband
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं.
रिश्ते बनते रहे, इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे, इतना ही बहुत हैं,
हर कोई हर वक्त, साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे…इतना ही बहुत हैं.
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ !!!
Romantic Shayari In Hindi For Husband
उदास नही होना, क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ.
कोई नही आएगा मेरी जिन्दगी में तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही हैं जिसका मैं वादा नही करती.
मंजर भी बेनूर था और
फिजायें भी बेरंग थी,
बस फिर तुम याद आये
और मौसम सुहान हो गया.
Romantic Shayari In Hindi For Husband
हर किसी को थोड़ी मोहलत मिल जाती है काम से,
मुझे थोड़ी सी भी मोहलत नही मिलती हैं तुम्हारे याद से.
आपकी बहुत याद आती है दूर जाने के बाद,
आपकी याद बहुत सताती हैं दूर जाने के बाद,
कुछ देखना नही चाहती ये निगाहें आपके सिवा
ये चाहत और बढ़ गयी दूर जाने के बाद.
आपको क्या बताएं कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ आपको और आप से ही दूर हैं हम.
Romantic Shayari In Hindi For Husband
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूं
आवाज से तेरी
जब जब सूनी है
कम्बख्त मोहब्बत ही हुई है.
अदा है ख्वाब है तस्कीन है तमाशा है.
मेरी इन आँखों में एक शख्स बेतहाशा है.
मोहब्बत का कोई रंग नहीं
फिर भी वो रंगीन है.
प्यार का कोई चेहरा नहीं
फिर भी वो हसीन हैं
Best Romantic Shayari In Hindi For Husband
अगर तुम्हे पा लेना ही मोहब्बत थी
तो शायद मैंने मोहब्बत की ही नहीं थी
मुझे तो सिर्फ तुम्हारी ख़ुशी चाहिए थी
इसलिए तो जाने दिया तुम्हे बेवफा सनम
किसी के लिए किसी की अहमियत खास होती है
एक के दिल की चाबियां हमेशा दूसरे के पास होती हैं
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर
तेरे सामने आने से ज्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है.
Romantic Shayari In Hindi For Husband
प्यार कभी सूरत से नहीं होती
इश्क तो दिल से होता है;
वो तो अपने आप लगते है प्यारे
जब इज्जत उनकी दिल में होती है।
जो कुछ भी मिला है उसी में खुश हूं
मैं तेरे लिए खुदा से तकरार नहीं करती
पर कुछ तो बात है तेरी फितरत में जालिम
वरना तुझे चाहने की खता बार बार नहीं करते
परवाह कर उसकी जो तेरी परवाह करे
जिन्दगी में जो कभी ना तनहा करे
जान बनके उतरते जा उसकी रूह में
जो जान से भी ज्यादा तुझे वफा करे
Best Romantic Shayari In Hindi For Husband
सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है
हजार रातों में वो एक रात होती है
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ
मेरे लिए वही पल पूरी कायनात होती है
दिल की हसरत जुबां पे आने लगी
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी
यह इश्क की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी
प्यार किया आपसे
दिल दिया आपको
कभी हमसे दूर मत होना
मैंने अपना खुदा माना हैं आपको
Best Romantic Shayari In Hindi For Husband
गुज़र जाते हैं लम्हे
पर यादे कभी मिटती नहीं
इसलिए हर लम्हा
तुम्हारे संग जीकर मिटना चाहते हैं हम
टूट जाते हम भी
पत्थर की तरह
अगर तुम्हारी मोहब्बत ने
हमे सभाला न होता
न जाने कितना ढूंढा
मैंने तुम जैसा कोई
तुम मिले तो
life जन्नत बन गयी
Romantic Shayari In Hindi For Husband
मोहब्बत की कसम
तुम पर बहुत मरते हैं हम
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे
हमने खाई हैं ये कसम
Romantic Shayari In Hindi For Husband
Romantic Shayari In Hindi For Husband
Romantic Shayari For Husband In Hindi
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे !
Romantic Shayari In Hindi For Husband
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए !
मेरी ज़िंदगी आपकी मुस्कुराहट पर निसार रहेगी
दिया है आपने इतना प्यार मुझे
की मर कर भी मेरी ज़िंदगी आपकी कर्ज़दार रहेगी !
Romantic Shayari In Hindi For Husband
दुनियां ने हमेशा पूछा कि तुम्हे क्या हो गया
बेकरार आँखों ने मुस्करा के रह गया
यह भी ना कह सका कि तुमसे प्यार हो गया !
एक रूठे तो रोना दूसरे को पड़ता है !
ईश्वर से ना जमें कोई गिला शिकवे है
ना ही कोई तमन्ना है अब हमारी
जब से हमने आपकों पाया हैं !
Romantic Shayari In Hindi For Husband
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी !
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी !
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो
कभी छूटे ना वो साथ है हम !
Romantic Shayari For Husband In Hindi
ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
हम दोनों का दिल एक ही
चीज के लिए तड़पता है
और वो है प्यार।
हर जगह जिक्र तुम्हारा सुनती हूं,
हर तरफ बस तुम्हें देखती हूं,
दीवानी हूं मैं तुम्हारी कब से,
आज फिर इकरार करती हूं।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
तुम मेरे सूरज हो,
तुम मेरे चांद हो और
मेरे सभी सितारे भी तुम हो।
इस दिल की बस एक ही तमन्ना है
कि बची जिंदगी तेरी बांहों में ही रहकर गुजरे।
तुम कहीं भी जाओ,
मेरा दिल परछाई बन कर साथ रहेगा।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
छाया और आत्मा के बीच कुछ
अंधेरी चीजों से प्यार किया जाना चाहिए,
गुप्त रूप से,
मैं कुछ इसी तरह तुमसे प्यार करती हूं।
मैं तुमसे प्यार करती हूं और
यह शुरुआत है और हर बात का अंत भी।
मेरे पास जो कुछ भी बस तुम्हारा है
और यह तुम्हें पता होना चाहिए।
Romantic Shayari For Husband In Hindi
मैंने पहली बार वो पाया है,
जिससे मुझे सच्चा प्यार है,
मैंने तुम्हें पाया है।
अगर तुम गहराई से समझो,
तो मेरी और तुम्हारी आत्मा एक ही है।
तुम्हारा दिल और मेरा दिल बहुत पुराने दोस्त हैं।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
तुम्हारी खामोशी मेरी जान लेती है,
तुम्हारी मुझसे दूरी जान लेती है,
तुम पास रहो बस,
यही आरजू करती हूं।
मेरे प्यार की गहराई समझनी है,
तो पहले मेरे मौन को समझो।
हम दोनों के बीच में न कोई आएगा और
न ही हमारे सपनों को न कोई नजर लगाएगा।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
बन गई हमारी जोड़ी और हो गई शादी,
पति-पत्नी हुए हम और
नए जीवन की शुरुआत हो गई।
मैं तुम्हें प्यार करती हूं और
यह हक मुझसे तुम भी नहीं छीन सकते।
बहार बन कर तुम आए और
खुशी बनकर मुझ पर छा गए।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
जीवन के हर दर्द में तुम हो मेरे संग पिया,
तुमसे ही सतरंगी दुनिया, तुमसे ही हर रंग पिया।
तुमको पाया जैसे जहान पा लिया,
ख्वाहिशों का सारा संसार पा लिया,
जी लिया मैंने हर लम्हा तेरे संग पिया,
तेरे होने से जैसे मैंने जीवन का सार पा लिया।
अपना लो मेरी मोहब्बत फिर से,
बना लो फिर से अपना एक बार पिया,
बांहों में भरकर फिर जीवन दे दो मुझे,
छेड़ दो मन का हर साज पिया।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
सावन, झूले और तुम,
खुशबू, फूल और तुम,
तुम हर उमंग, तुम हर रंग,
जीवन, सांस और धड़कन तुम।
खुशी है कि तुम हो,
उम्मीद है कि तुम हो,
तुम हो तो सब कुछ पूरा लगता है,
यकीन है क्योंकि तुम हो।
लाइफ की फैंटसी तुम हो,
वाइफ की लाइफ लाइन तुम को,
तुम हो हार्ट बीट और म्यूजिक,
कूल माइंड का सपोर्ट तुम हो।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
जैसे आसमां चांद के बिना अधूरा रहता है ना,
तुम बिन मैं वैसी ही अधूरी हूं,
तुम रहोगे पास तो देखना,
तुम से हो कर फिर मैं पूरी हूं।
पति-पत्नी का रिश्ता ताकत भी है,
और कमजोरी भी लेकिन,
तुम मेरी जरूरत हो और हमेशा रहना,
लव यू जानम।
ना चांद की चाहत करती हूं,
न तारों की फरमाइश करती हूं,
तुम मिलो मुझे हर जन्म,
बस यही फरियाद करती हूं।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
तुमने देखा तो मैं फिदा हो गई,
तुम्हारे प्यार में गिरफ्तार हो गई,
तुमने जो नाम ले लिया मेरा,
हाय! मैं तो बस कुर्बान हो गई।
धड़कते दिल को मेरा सलाम कह देना,
अपने होठों पर मेरा नाम रख लेना,
कर लेना आंखों से आंखों में बातें सनम,
सबके सामने तुम मुझे बस एक बार पुकार लेना।
हमारे प्यार की याद रहेगी,
घर में यह सौगात रहेगी,
दीवारों से लिपटी हमारी यादें पिया,
तुम संग अब मेरी हर सांस रहेगी।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
दिल को तुम साज दे दो,
मन को नीला आकाश दे दो,
दे दो मुझे आज फिर से प्यार का तोहफा,
आंखों को आज फिर कोई नया ख्वाब दे दो।
आंखों के सागर तुम्हारे लिए,
मेरे उजाले तुम्हारे लिए,
तुम्हारे लिए मेरे दोनों जहान,
बांहों के झूले तुम्हारे लिए।
जिंदगी में खुशी तुमसे है,
रातों के उजाले तुमसे हैं,
तुमसे है हर ख्वाब रोशन,
आंखों के उजाले अब तुमसे हैं।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
एक हसीन ख्वाब हो तुम,
मेरे जीवन की फरमाइश हो तुम,
तुम हो मेरा हर अरमां और सुकूं,
मेरे बेटर हाफ हो तुम।
शादी से हम पूरे हुए,
अधूरे सपने भी पूरे हुए,
पूरा हुआ ये जीवन मेरा,
तुम और मैं से अब ‘हम’ हुए।
मोहब्बत का फिर इजहार करती हूं,
तुमसे मैं प्यार करती हूं,
करती हूं अपनी वफा का इकरार सनम,
फिर एक बार, वादा-ए-वफा करती हूं।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
मांग लो फिर हाथ मेरा सनम,
फिर से मुझे दुल्हन बना लो,
सजा लो फिर से चौखट-चौबार,
फिर मुझे अपने दिल की मल्लिका बना लो।
आरजू है तुमको चाहें उम्र भर,
जुस्तजू है तुमको पूजें उम्र भर,
उम्र भर तुमसे लिपटे रहें साए की तरह,
तुम्हारे बिना किसी और को देखें न उम्र भर।
नजरों से नजरें मिली तो,
दिल मिल गए,
हमने तुमको चाहा तो,
तुम मिल गए।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
कहानी बन कर रह जाना है,
हमारा प्यार का फसाना सबको सुनना है,
हमने जो लिखी हैं प्रेम की ताबीरें,
उसे पूरी दुनिया को तुम पढ़ाना।
लव यू।
कहोगे तो दौड़ी चली आउंगी,
तुम्हारे लिए सारे बंधन तोड़ आउंगी,
लौट आउंगी तुम्हारे एक बुलावे पर,
दिल से पुकारोगे, तो हवा बन चली आउंगी।
मिस यू बेबी।
आज फिर तुम पर प्यार आया है,
दिल कहता है बेहिसाब आया है,
बांहों में भर लो, न इंतजार करो,
तुम्हारी अपनी हूं, बीच में क्यों फिर जमाना आया है।
Romantic Shayari In Hindi For Husband
मान जाओ क्यों रूठे हो पिया,
मैं तेरी जोगन तू मेरा जोग पिया,
माफ कर दो अगर गलती हुई है,
तुमसे दूर हो कर कहां जाऊंगी मैं पिया।
मेरी निगाहों में लोग तुम्हें ढूढ़ते हैं,
मुझसे सब तुम्हारा ही पता पूछते हैं,
जानते हैं सभी हम तुम एक हैं,
फिर भी न जाने क्यों लोग ऐसे सवाल पूछते हैं।
तुम मेरी कमी बन गए,
मेरे जीने की वजह बन गए,
मांगती थी जिसे मैं अपने लिए,
वही उम्मीद, वही शख्स तुम बन गए।
Romantic Shayari For Husband
आरजू तुम मेरी पूरी कर दो,
आज फिर मुझे अपना प्यार दे दो,
शाख जैसे टूटकर सूख जाती है पेड़ से,
गले लगा कर फिर से मुझे हरा कर दो।
दिल तुम हो, जिगर तुम हो,
तुम लीवर तुम किडनी हो,
तुम हस्बैंड हो, तुम हो पति,
तुम बेटर हाफ, तुम मेरे लिए सिडनी हो।
लाइफ विदाउट वाइफ अधूरी है,
वाइफ विद हस्बैंड पूरी है,
योर लाइफ की बेटर हाफ मैं हूं,
तुम्हारी वाइफ की फस्ट चॉइस तुम हो।
Read More ⇓
- Romantic Shayari In Hindi For Wife
- Romantic Shayari In Hindi For GirlFriend
- Romantic Shayari In Hindi